फरीदकोट लोकसभा सीट पर मतगणना 8 बजे से शुरू हो जाएगी। जिसके बाद दोपहर 1 बजे तक हार-जीत की स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। पहला रुझान 9 बजे तक आने की उम्मीद है। इस सीट के अधीन फरीदकोट, कोटकपुरा, जैतो, मोगा, निहालसिहंवाला, बाघापुराना, गिद्दड़बाहा, रामपुराफूल व धर्मकोट विधानसभा सीटें हैं। मतगणना के लिए फरीदकोट व मोगा में दो काउंटिंग सेंटर बनाए गए हैं। जिनमें 300 कर्मचारियों की तैनाती की गई है। किसी तरह की गड़बड़ी रोकने के लिए 300 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। यहां से आप कैंडिडेट करमजीत अनमोल, भाजपा प्रत्याशी हंसराज हंस और आजाद उम्मीदवार सरबजीत सिंह खालसा के बीच मुख्य मुकाबला है। इसके अलावा कुल 28 कैंडिडेट चुनाव मैदान में हैं। इस सीट पर इस बार 64 प्रतिशत वोटिंग हुई है। फरीदकोट लोकसभा सीट पर मतगणना 8 बजे से शुरू हो जाएगी। जिसके बाद दोपहर 1 बजे तक हार-जीत की स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। पहला रुझान 9 बजे तक आने की उम्मीद है। इस सीट के अधीन फरीदकोट, कोटकपुरा, जैतो, मोगा, निहालसिहंवाला, बाघापुराना, गिद्दड़बाहा, रामपुराफूल व धर्मकोट विधानसभा सीटें हैं। मतगणना के लिए फरीदकोट व मोगा में दो काउंटिंग सेंटर बनाए गए हैं। जिनमें 300 कर्मचारियों की तैनाती की गई है। किसी तरह की गड़बड़ी रोकने के लिए 300 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। यहां से आप कैंडिडेट करमजीत अनमोल, भाजपा प्रत्याशी हंसराज हंस और आजाद उम्मीदवार सरबजीत सिंह खालसा के बीच मुख्य मुकाबला है। इसके अलावा कुल 28 कैंडिडेट चुनाव मैदान में हैं। इस सीट पर इस बार 64 प्रतिशत वोटिंग हुई है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
नवांशहर से हजूर साहिब गए 5 लोगों की मौत:कार और ट्रक में हुई थी टक्कर, 2 लोगों के शव भेजे विदेश
नवांशहर से हजूर साहिब गए 5 लोगों की मौत:कार और ट्रक में हुई थी टक्कर, 2 लोगों के शव भेजे विदेश नांदेड़ हजूर साहिब महाराष्ट्र दर्शन के लिए जा रहे एक परिवार के चार सदस्यों और ड्राइवर की मौत की खबर जब नवांशहर के झिंगड़ा गांव पहुंची तो उनका परिवार सदमे में आ गया। 2 के शवों का अंतिम संस्कार हेड़ीयां में कर दिया गया। वहीं 2 मृतकों को विदेश भेज दिया गया है। वही उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। ट्रक और कार में हुई थी टक्कर जानकारी के अनुसार यह परिवार नांदेड़ हजूर साहब महाराष्ट्र माथा टेकने जा रहे थे। अचानक आगे जा रहे ट्रक से इनोवा कार नंबर पीबी 11 सीबी 4963 का एक्सीडेंट हो गया। जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई। झिंगड़ा गांव के श्मशान घाट का माहौल भावुक था और हर आंख नम थी। इस दौरान शुगर मिल नवांशहर के पूर्व चेयरमैन रणजीत सिंह झिंगड़ा ने कहा कि आज का दिन पूरे गांव के लिए बड़े सदमे का दिन है। विदेश भेजे गए 2 लोगों के शव उन्होंने बताया कि गांव की जानी-मानी हस्ती सरदारा सिंह के परिवार में बहू बीबी भजन कौर, पोता तजिंदर सिंह और विदेश से आए मासी तथा मासी के बेटे और हेड़ीयां गांव के ड्राइवर की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। जिसमें बीबी भजन कौर और तजिंदर सिंह का आज अंतिम संस्कार कर दिया गया और ड्राइवर का उनके गांव हेड़ीयां में अंतिम संस्कार किया गया। उन्होंने बताया कि दो लोग विदेश से आए थे और उनके शव विदेश भेज दिए गए हैं।
फिरोजपुर में पकड़ा गया पाक नागरिक:भारत-पाकिस्तान सीमा क्रास कर की एंट्री, 363 विदेशी करेंसी बरामद, किया पुलिस के हवाले
फिरोजपुर में पकड़ा गया पाक नागरिक:भारत-पाकिस्तान सीमा क्रास कर की एंट्री, 363 विदेशी करेंसी बरामद, किया पुलिस के हवाले फिरोजपुर बॉर्डर रेंज के अंतर्गत गांव पल्ला मेघा के पास एक पाकिस्तानी नागरिक भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा क्रास कर भारतीय सीमा में घुसता हुआ दिखाई दिया, जिसके बाद बीएसएफ के जवानों ने पाक नागरिक को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े जाने से पहले आरोपी ने पाकिस्तान की ओर भागने का प्रयास किया था, परंतु बीएसएफ के जवानों ने उसे पकड़ लिया। पूछताछ करने पर पकड़े गए व्यक्ति के पाकिस्तानी नागरिक होने का पता चला है। पकड़ा गया व्यक्ति किशोर है। फिरोजपुर जिले के पल्ला मेघा गांव से सटे अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करने के उसके इरादे के बारे में जानने के लिए बीएसएफ और अन्य सहयोगी एजेंसियों द्वारा पूछताछ की जा रही है। पकड़े गए पाकिस्तानी किशोर के पास से 363 रुपए पाकिस्तानी करेंसी बरामद हुई है। बीएसएफ 116 बटालियन के कमांडर राजेश कुमार ने बताया कि पाकिस्तानी किशोर को फिरोजपुर सदर पुलिस के हवाले किया जा रहा है। पिछले कुछ समय से पाकिस्तान की ओर से भारतीय सीमा में लगातार ड्रोन गतिविधियां बढ़ी है। आए दिन फिरोजपुर बॉर्डर रेंज के हिस्से से ड्रोन व ड्रोन के साथ हेरोइ व हथियारों की बरामदगी हो रही है, जो कि बीएसएफ के साथ भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के लिए चिंता की बात है।
अमृतसर में वीडियो वायरल होने के बाद विधायक का यू-टर्न:बोले- मैं सरकार नहीं, सिस्टम के खिलाफ, जो पुरानी सरकारों के कारण ऐसा बना
अमृतसर में वीडियो वायरल होने के बाद विधायक का यू-टर्न:बोले- मैं सरकार नहीं, सिस्टम के खिलाफ, जो पुरानी सरकारों के कारण ऐसा बना आम आदमी पार्टी के अमृतसर सेंट्रल हलके से विधायक डॉ. अजय गुप्ता ने अपनी वीडियो वायरल होने के बाद यू-टर्न ले लिया है। उन्होंने अपना नया वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपनी सफाई दी है। उन्होंने अपने वीडियो में कही बातों को पुरानी सरकारों पर थोप दिया है और अपनी सरकार को उनके कामों को सुधारने वाली करार दिया है। दरअसल, अजय गुप्ता की वीडियो वायरल होने के बाद राजनीति गर्मा गई। उन्होंने कहा कि वह विपक्ष को बताना चाहते हैं कि जो नशे और भ्रष्टाचार को रोकने की उन्होंने बात की थी, वह पुरानी सरकारों को लेकर थी। पुरानी सरकारों ने जो गांठें बांध रखी हैं, AAP सरकार को उन्हें खोलने में समय लग रहा है। उन्होंने कहा कि नशे को खत्म करने के लिए AAP सरकार दिन रात मेहनत कर रही है। नशा और भ्रष्टाचार पंजाब की जड़ों में जा चुका है, जिसे खत्म करने में समय लगेगा। वीडियो AAP पार्टी के खिलाफ नहीं थी डॉ. अजय गुप्ता ने कहा कि बीते दिन जो वीडियो जारी हुई, उसमें उन्होंने ना तो अपनी पार्टी को लेकर कहा था और ना ही आम आदमी पार्टी के किसी नेता के खिलाफ बोले। वह खराब हुए इस सिस्टम के खिलाफ ही बोले है। इस सिस्टम को कैसे खत्म किया जाना है, इसके लिए वह सीएम भगंवत मान के साथ बैठकर विचार करेंगे। डॉ. गुप्ता ने कहा कि राज्य को दोबारा रंगला पंजाब बनाना चाहते हैं। जो लोग इस वीडियो को तोड़-मरोड़ कर पेश करना चाहते हैं, वह उन्हें बताना चाहते हैं कि वे मान सरकार के साथ है। जानें क्या था पहली वीडियो में बता दें कि, पहली वीडियो में AAP विधायक अजय गुप्ता मंत्री से सवाल करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा था कि मंत्री AAP के बदलाव का नारा देते थे। बदला क्या है। आप खुद ही बता दें कि पंजाब में कहां नशा बंद हुआ है। नशा बंद होने की जगह उलटा बढ़ गया है। बात करें यदि भ्रष्टाचार की तो भ्रष्टाचार बढ़ गया है। मेरा एक दोस्त है उससे किसी काम के 1 लाख रुपए रिश्वत मांगी गई थी। जब उसने किसी विधायक का फोन करवा दिया तो रिश्वत बढ़ कर 5 लाख रुपए हो गई। सवा दो साल पहले पुलिस प्रशासन पर सरकार सख्ती रखती तो आज हमारी ये हालत न होती। वॉलंटियर बताते हैं कि आज भी थानों में कांग्रेस और अकाली दल के नेता डेरे जमा कर बैठे हैं। उन्हीं के थानों में काम हो रहे है। सरकार की कमजोरियों के कारण ही आज ये हालात बने है। यदि अधिकारियों सो विधायक फोन भी करते थे तो अधिकारी सिर्फ यही कहते थे कि सर काम हो जाएगा लेकिन किसी का काम नहीं होता था। वालंटियरों को अधिकारी बेइज्जत करते है। यदि हालात न बदले तो सरकार भूल जाए कि 2027 में सरकार बनेगी।