फरीदकोट सीट पर मतगणना:AAP के करमजीत अनमोल, भाजपा के हंसराज और ‌निर्दलीय सरबजीत सिंह खालसा के बीच मुकाबला

फरीदकोट सीट पर मतगणना:AAP के करमजीत अनमोल, भाजपा के हंसराज और ‌निर्दलीय सरबजीत सिंह खालसा के बीच मुकाबला

फरीदकोट लोकसभा सीट पर मतगणना 8 बजे से शुरू हो जाएगी। जिसके बाद दोपहर 1 बजे तक हार-जीत की स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। पहला रुझान 9 बजे तक आने की उम्मीद है। इस सीट के अधीन फरीदकोट, कोटकपुरा, जैतो, मोगा, निहालसिहंवाला, बाघापुराना, गिद्दड़बाहा, रामपुराफूल व धर्मकोट विधानसभा सीटें हैं। मतगणना के लिए फरीदकोट व मोगा में दो काउंटिंग सेंटर बनाए गए हैं। जिनमें 300 कर्मचारियों की तैनाती की गई है। किसी तरह की गड़बड़ी रोकने के लिए 300 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। यहां से आप कैंडिडेट करमजीत अनमोल, भाजपा प्रत्याशी हंसराज हंस और आजाद उम्मीदवार सरबजीत सिंह खालसा के बीच मुख्य मुकाबला है। इसके अलावा कुल 28 कैंडिडेट चुनाव मैदान में हैं। इस सीट पर इस बार 64 प्रतिशत वोटिंग हुई है। फरीदकोट लोकसभा सीट पर मतगणना 8 बजे से शुरू हो जाएगी। जिसके बाद दोपहर 1 बजे तक हार-जीत की स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। पहला रुझान 9 बजे तक आने की उम्मीद है। इस सीट के अधीन फरीदकोट, कोटकपुरा, जैतो, मोगा, निहालसिहंवाला, बाघापुराना, गिद्दड़बाहा, रामपुराफूल व धर्मकोट विधानसभा सीटें हैं। मतगणना के लिए फरीदकोट व मोगा में दो काउंटिंग सेंटर बनाए गए हैं। जिनमें 300 कर्मचारियों की तैनाती की गई है। किसी तरह की गड़बड़ी रोकने के लिए 300 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। यहां से आप कैंडिडेट करमजीत अनमोल, भाजपा प्रत्याशी हंसराज हंस और आजाद उम्मीदवार सरबजीत सिंह खालसा के बीच मुख्य मुकाबला है। इसके अलावा कुल 28 कैंडिडेट चुनाव मैदान में हैं। इस सीट पर इस बार 64 प्रतिशत वोटिंग हुई है।   पंजाब | दैनिक भास्कर