फरीदाबाद में फर्जी SHO गिरफ्तार:कॉल कर बोला- दवाई का ऑर्डर नहीं लिया, 1.20 लाख ठगे; तीन आरोपी पकड़े

फरीदाबाद में फर्जी SHO गिरफ्तार:कॉल कर बोला- दवाई का ऑर्डर नहीं लिया, 1.20 लाख ठगे; तीन आरोपी पकड़े

फरीदाबाद में साइबर ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया है। साइबर थाना बल्लभगढ़ की टीम ने फर्जी एसएचओ बनकर 1.20 लाख की ठगी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामला गांव मच्छगर का है, जहां एक व्यक्ति को 26 दिसंबर को एक अनजान नंबर से फोन आया। कॉलर ने खुद को थाना सेक्टर 58 का एसएचओ बताया। उसने पीड़ित को बताया कि उसके खिलाफ एक सरकारी कंपनी ने शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित ने डर कर वापस कॉल किया। आरोपी ने कहा कि वह कॉल एसीपी को ट्रांसफर कर रहा है। कुछ देर बाद दूसरे नंबर से कॉल आई। कॉलर ने कहा कि पीड़ित ने जुलाई में दवाई ऑर्डर की थी और डिलीवरी के समय फोन नहीं उठाया। इसी को लेकर सेक्टर 58 थाने में शिकायत दर्ज है। 9 अलग-अलग ट्रांजैक्शन के जरिए 1.20 लाख ठगे
इसके बाद ठगों ने पीड़ित को एक क्यूआर कोड भेजा। नौ अलग-अलग ट्रांजैक्शन के जरिए उन्होंने 1,20,210 रुपए की ठगी कर ली। पीड़ित की शिकायत पर साइबर थाना बल्लभगढ़ में मामला दर्ज किया गया।पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सुमित को पटौदी (गुरुग्राम) से, सोनिद्रं भाटी को नोएडा से और रवि को गुरुग्राम से पकड़ा गया। पूछताछ में पता चला कि सुमित और सोनिद्रं नोएडा की एक मॉडलिंग कंपनी में कैमरामैन और मैनेजर हैं। रवि गुरुग्राम में एक सीए के यहां काम करता है। रवि और सुमित पहले एक मेडिसिन कंपनी में सेल्स में काम करते थे, जहां से उन्होंने कॉलिंग सीखी थी। फरीदाबाद में साइबर ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया है। साइबर थाना बल्लभगढ़ की टीम ने फर्जी एसएचओ बनकर 1.20 लाख की ठगी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामला गांव मच्छगर का है, जहां एक व्यक्ति को 26 दिसंबर को एक अनजान नंबर से फोन आया। कॉलर ने खुद को थाना सेक्टर 58 का एसएचओ बताया। उसने पीड़ित को बताया कि उसके खिलाफ एक सरकारी कंपनी ने शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित ने डर कर वापस कॉल किया। आरोपी ने कहा कि वह कॉल एसीपी को ट्रांसफर कर रहा है। कुछ देर बाद दूसरे नंबर से कॉल आई। कॉलर ने कहा कि पीड़ित ने जुलाई में दवाई ऑर्डर की थी और डिलीवरी के समय फोन नहीं उठाया। इसी को लेकर सेक्टर 58 थाने में शिकायत दर्ज है। 9 अलग-अलग ट्रांजैक्शन के जरिए 1.20 लाख ठगे
इसके बाद ठगों ने पीड़ित को एक क्यूआर कोड भेजा। नौ अलग-अलग ट्रांजैक्शन के जरिए उन्होंने 1,20,210 रुपए की ठगी कर ली। पीड़ित की शिकायत पर साइबर थाना बल्लभगढ़ में मामला दर्ज किया गया।पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सुमित को पटौदी (गुरुग्राम) से, सोनिद्रं भाटी को नोएडा से और रवि को गुरुग्राम से पकड़ा गया। पूछताछ में पता चला कि सुमित और सोनिद्रं नोएडा की एक मॉडलिंग कंपनी में कैमरामैन और मैनेजर हैं। रवि गुरुग्राम में एक सीए के यहां काम करता है। रवि और सुमित पहले एक मेडिसिन कंपनी में सेल्स में काम करते थे, जहां से उन्होंने कॉलिंग सीखी थी।   हरियाणा | दैनिक भास्कर