फाजिल्का में दो हत्यारों को उम्रकैद की सजा:ताश खेलते समय ईंट से हमला कर हत्या की; 10 हजार का जुर्माना भी लगा

फाजिल्का में दो हत्यारों को उम्रकैद की सजा:ताश खेलते समय ईंट से हमला कर हत्या की; 10 हजार का जुर्माना भी लगा

फाजिल्का में जिला और सेशन जज मैडम जतिंदर कौर की अदालत ने कत्ल के एक केस में दो दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है l 4 फरवरी 2019 को धारा 302 का पर्चा दर्ज हुआ था l काठगढ़ गांव ​​​में ताश खेल रहे नौजवानों में किसी बात को लेकर हुई तू तू मैं मैं के बाद हुए झगड़े दौरान ईंट से वार कर जगदीश सिंह नामक लड़के की हत्या कर दी गई थी l जानकारी के मुताबिक केस में थाना वेरोका में एफआईआर नंबर 15 तारीख 4 फरवरी 2019 अधीन धारा 302 आईपीसी दर्ज की गई थी l जिसके अनुसार दोषी हरजिंदर सिंह और हरमीत सिंह निवासी गांव काठगढ़ तहसील जलालाबाद जिला फाजिल्का ने गांव के ही जगदीश सिंह नाम के लड़के को मार दिया था l सबूत के आधार पर मानयोग जिला और सेशन जज जतिंदर कौर की अदालत ने दोषियों को उम्र कैद की सजा और 10 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है l जुर्माना अदा न करने पर 1 साल और जेल में रहना होगा l गांव में नौजवान ताश खेल रहे थे l जिस दौरान आपस में किसी बात को लेकर तू तू मैं मैं हो गई l जिसके बाद झगड़ा हो गया था l तो दोनों दोषियों द्वारा ईंट से वार कर जगदीश सिंह की हत्या कर दी गई थी l फाजिल्का में जिला और सेशन जज मैडम जतिंदर कौर की अदालत ने कत्ल के एक केस में दो दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है l 4 फरवरी 2019 को धारा 302 का पर्चा दर्ज हुआ था l काठगढ़ गांव ​​​में ताश खेल रहे नौजवानों में किसी बात को लेकर हुई तू तू मैं मैं के बाद हुए झगड़े दौरान ईंट से वार कर जगदीश सिंह नामक लड़के की हत्या कर दी गई थी l जानकारी के मुताबिक केस में थाना वेरोका में एफआईआर नंबर 15 तारीख 4 फरवरी 2019 अधीन धारा 302 आईपीसी दर्ज की गई थी l जिसके अनुसार दोषी हरजिंदर सिंह और हरमीत सिंह निवासी गांव काठगढ़ तहसील जलालाबाद जिला फाजिल्का ने गांव के ही जगदीश सिंह नाम के लड़के को मार दिया था l सबूत के आधार पर मानयोग जिला और सेशन जज जतिंदर कौर की अदालत ने दोषियों को उम्र कैद की सजा और 10 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है l जुर्माना अदा न करने पर 1 साल और जेल में रहना होगा l गांव में नौजवान ताश खेल रहे थे l जिस दौरान आपस में किसी बात को लेकर तू तू मैं मैं हो गई l जिसके बाद झगड़ा हो गया था l तो दोनों दोषियों द्वारा ईंट से वार कर जगदीश सिंह की हत्या कर दी गई थी l   पंजाब | दैनिक भास्कर