फाजिल्का में नशा तस्कर का घर गिराया:एनडीपीएस एक्ट के कई केस दर्ज, घर छोड़कर हुआ फरार, पुलिस अफसर रहे मौजूद

फाजिल्का में नशा तस्कर का घर गिराया:एनडीपीएस एक्ट के कई केस दर्ज, घर छोड़कर हुआ फरार, पुलिस अफसर रहे मौजूद

पंजाब सरकार के युद्ध नशे के विरुद्ध तहत फाजिल्का पुलिस द्वारा एक बार फिर फाजिल्का जिले में नशा तस्कर के घर पर बुलडोजर कार्रवाई की गई है l आज फाजिल्का के अरनीवाला में एक नशा तस्कर बग्गा सिंह के घर पर जेसीबी चलाकर उसका घर तोड़ दिया गया है l पुलिस का कहना है कि आरोपी पर कई धाराओं के तहत मुकदमे दर्ज हैं l आरोपी पिछले कुछ समय से लापता है l पुलिस थाना अरणीवाला के मंडी अरनीवाला में एक नशा तस्कर बग्गा सिंह के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आज उसके द्वारा बनाए गए घर पर जेसीबी मशीन चलाकर गिरा दिया। मौके पर एसएसपी वरिंदर सिंह बराड़ भी मौजूद रहे l जिन्होंने बताया कि नशा तस्कर बग्गा सिंह और सरोज रानी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत कई मामले नशा तस्करी के दर्ज है l जिनके खिलाफ पुलिस द्वारा यह कार्रवाई करते हुए आज उनके घर को तोड़ा जा रहा है l घर छोड़कर फरार हुआ नशा तस्कर एसएससी वरिंदर सिंह बराड़ ने बताया कि जब से नशे के खिलाफ अभियान शुरू किया गया है l तब से बग्गा सिंह अपने घर को छोड़कर लापता हो चुका है l एसएसपी के मुताबिक जिले में यह दूसरी बुलडोजर कार्रवाई है l इससे पहले अबोहर के सीड फॉर्म में बुलडोजर कार्रवाई की गई थी l उन्होंने कहा कि आम लोग पुलिस का साथ दें l उन्होंने यह भी कहा कि युद्ध नशे के विरुद्ध चलाई जा रहे अभियान के तहत फाजिल्का इलाके में सरहदी क्षेत्र पाकिस्तान और राजस्थान, हरियाणा की सरहद लगती हैं l जहां नशा तस्करी के मामले ज्यादा पाए जाते थे l इनमें अब गिरावट आई है l पंजाब सरकार के युद्ध नशे के विरुद्ध तहत फाजिल्का पुलिस द्वारा एक बार फिर फाजिल्का जिले में नशा तस्कर के घर पर बुलडोजर कार्रवाई की गई है l आज फाजिल्का के अरनीवाला में एक नशा तस्कर बग्गा सिंह के घर पर जेसीबी चलाकर उसका घर तोड़ दिया गया है l पुलिस का कहना है कि आरोपी पर कई धाराओं के तहत मुकदमे दर्ज हैं l आरोपी पिछले कुछ समय से लापता है l पुलिस थाना अरणीवाला के मंडी अरनीवाला में एक नशा तस्कर बग्गा सिंह के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आज उसके द्वारा बनाए गए घर पर जेसीबी मशीन चलाकर गिरा दिया। मौके पर एसएसपी वरिंदर सिंह बराड़ भी मौजूद रहे l जिन्होंने बताया कि नशा तस्कर बग्गा सिंह और सरोज रानी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत कई मामले नशा तस्करी के दर्ज है l जिनके खिलाफ पुलिस द्वारा यह कार्रवाई करते हुए आज उनके घर को तोड़ा जा रहा है l घर छोड़कर फरार हुआ नशा तस्कर एसएससी वरिंदर सिंह बराड़ ने बताया कि जब से नशे के खिलाफ अभियान शुरू किया गया है l तब से बग्गा सिंह अपने घर को छोड़कर लापता हो चुका है l एसएसपी के मुताबिक जिले में यह दूसरी बुलडोजर कार्रवाई है l इससे पहले अबोहर के सीड फॉर्म में बुलडोजर कार्रवाई की गई थी l उन्होंने कहा कि आम लोग पुलिस का साथ दें l उन्होंने यह भी कहा कि युद्ध नशे के विरुद्ध चलाई जा रहे अभियान के तहत फाजिल्का इलाके में सरहदी क्षेत्र पाकिस्तान और राजस्थान, हरियाणा की सरहद लगती हैं l जहां नशा तस्करी के मामले ज्यादा पाए जाते थे l इनमें अब गिरावट आई है l   पंजाब | दैनिक भास्कर