भोपाल में डीएसपी ने गाड़ी रोक कर सब्जी वाले सलमान भाई को लगाया गले, बोले- ‘मुझे पहचानते हो’

भोपाल में डीएसपी ने गाड़ी रोक कर सब्जी वाले सलमान भाई को लगाया गले, बोले- ‘मुझे पहचानते हो’

<p style=”text-align: justify;”><strong>MP News:</strong> भोपाल के अप्सरा टॉकीज इलाके में सलमान सब्जी की दुकान लगाते हैं, रोजाना की तरह बाजार चल रहा था, इस बीच मध्य प्रदेश पुलिस के बड़े अधिकारी की गाड़ी सब्जी के ठेले के पास आकर रुकी और गाड़ी में बैठे पुलिस अधिकारी ने सब्जी वाले को सलमान भाई कहकर पुकारा और गाड़ी से उतरकर गले से लगा लिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>डीएसपी संतोष पटेल ने X पर शेयर किया वीडियो&nbsp;</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बात 9 नवंबर की रात 8 बजे की है. डीएसपी संतोष पटेल ने अपने X अकाउंट पर इस मुलाकात का वीडियो शेयर किया था, दरसअल संतोष पटेल 14 साल पहले जब भोपाल में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे तब वे सलमान से मिले थे.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>सलमान ख़ान से भोपाल में इंजीनियरिंग की पढ़ाई के समय मुलाक़ात हुई थी। ये हमारी भावनाओं को समझकर फ्री में सब्ज़ी दे दिया करते थे।14 साल बाद जब अचानक मिले तो दोनों बहुत खुश हुए।बुरे समय में साथ निभाने वाले को भूल जाना किसी पाप से कम नहीं।बंदे में एक दोष न हो, बंदा ऐहसान फ़रामोश न हो <a href=”https://t.co/FMTdOW5cBH”>pic.twitter.com/FMTdOW5cBH</a></p>
&mdash; Santosh Patel DSP (@Santoshpateldsp) <a href=”https://twitter.com/Santoshpateldsp/status/1855550902821670994?ref_src=twsrc%5Etfw”>November 10, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सब्जी वाले सलमान भाई की दरियादिली की डीएसपी ने की तारीफ&nbsp;</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर डीएसपी संतोष पटेल ने सब्जी वाले सलमान भाई की तारीफ की, बात दरसअल ये है कि संतोष पटेल 14 साल पहले भोपाल में पढ़ाई कर रहे थे, तब सलमान के पास रोजाना सब्जी लेने आते थे. दोनों में इतनी अच्छी दोस्ती हो गई थी कि सलमान संतोष पटेल के पास पैसे ना होने पर फ्री में सब्जियां तक दे दिया करते थे, संतोष पटेल ने वीडियो में सलमान के उनपर एहसान का जिक्र किया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>डीएसपी संतोष पटेल और सब्जी वाले सलमान भाई की मुलाकात का यह वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है. डीएसपी संतोष इन दिनों ग्वालियर में पोस्टेड हैं. संतोष गरीब पृष्ठभूमि से आते हैं और उन्होंने काफी संघर्ष करके अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई और एमपी पब्लिक सर्विस कमिशन की तैयारी की है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इसे भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/madhya-pradesh/dakshin-bharat-darshan-yatra-train-to-depart-from-indore-on-december-16-in-mp-2823254″>16 दिसंबर को दक्षिण भारत दर्शन यात्रा के ल&zwj;िए रवाना होगी ट्रेन, इन तीर्थस्थलों का कर सकेंगे भ्रमण</a></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>(रिपोर्ट- अंबूज कुमार पांडे)</strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>MP News:</strong> भोपाल के अप्सरा टॉकीज इलाके में सलमान सब्जी की दुकान लगाते हैं, रोजाना की तरह बाजार चल रहा था, इस बीच मध्य प्रदेश पुलिस के बड़े अधिकारी की गाड़ी सब्जी के ठेले के पास आकर रुकी और गाड़ी में बैठे पुलिस अधिकारी ने सब्जी वाले को सलमान भाई कहकर पुकारा और गाड़ी से उतरकर गले से लगा लिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>डीएसपी संतोष पटेल ने X पर शेयर किया वीडियो&nbsp;</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बात 9 नवंबर की रात 8 बजे की है. डीएसपी संतोष पटेल ने अपने X अकाउंट पर इस मुलाकात का वीडियो शेयर किया था, दरसअल संतोष पटेल 14 साल पहले जब भोपाल में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे तब वे सलमान से मिले थे.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>सलमान ख़ान से भोपाल में इंजीनियरिंग की पढ़ाई के समय मुलाक़ात हुई थी। ये हमारी भावनाओं को समझकर फ्री में सब्ज़ी दे दिया करते थे।14 साल बाद जब अचानक मिले तो दोनों बहुत खुश हुए।बुरे समय में साथ निभाने वाले को भूल जाना किसी पाप से कम नहीं।बंदे में एक दोष न हो, बंदा ऐहसान फ़रामोश न हो <a href=”https://t.co/FMTdOW5cBH”>pic.twitter.com/FMTdOW5cBH</a></p>
&mdash; Santosh Patel DSP (@Santoshpateldsp) <a href=”https://twitter.com/Santoshpateldsp/status/1855550902821670994?ref_src=twsrc%5Etfw”>November 10, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सब्जी वाले सलमान भाई की दरियादिली की डीएसपी ने की तारीफ&nbsp;</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर डीएसपी संतोष पटेल ने सब्जी वाले सलमान भाई की तारीफ की, बात दरसअल ये है कि संतोष पटेल 14 साल पहले भोपाल में पढ़ाई कर रहे थे, तब सलमान के पास रोजाना सब्जी लेने आते थे. दोनों में इतनी अच्छी दोस्ती हो गई थी कि सलमान संतोष पटेल के पास पैसे ना होने पर फ्री में सब्जियां तक दे दिया करते थे, संतोष पटेल ने वीडियो में सलमान के उनपर एहसान का जिक्र किया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>डीएसपी संतोष पटेल और सब्जी वाले सलमान भाई की मुलाकात का यह वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है. डीएसपी संतोष इन दिनों ग्वालियर में पोस्टेड हैं. संतोष गरीब पृष्ठभूमि से आते हैं और उन्होंने काफी संघर्ष करके अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई और एमपी पब्लिक सर्विस कमिशन की तैयारी की है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इसे भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/madhya-pradesh/dakshin-bharat-darshan-yatra-train-to-depart-from-indore-on-december-16-in-mp-2823254″>16 दिसंबर को दक्षिण भारत दर्शन यात्रा के ल&zwj;िए रवाना होगी ट्रेन, इन तीर्थस्थलों का कर सकेंगे भ्रमण</a></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>(रिपोर्ट- अंबूज कुमार पांडे)</strong></p>  मध्य प्रदेश Maharashtra Election: शरद पवार का महायुति पर निशाना, ‘महाराष्ट्र कभी नंबर वन था लेकिन…’