मतलौडा में बाइक एक्सीडेंट में व्यक्ति की मौत:जमाई के साथ मंडी जा रहा था; रास्ते में इको गाड़ी ने मारी साइड

मतलौडा में बाइक एक्सीडेंट में व्यक्ति की मौत:जमाई के साथ मंडी जा रहा था; रास्ते में इको गाड़ी ने मारी साइड

हरियाणा के पानीपत के मतलौडा क्षेत्र में एक मोटरसाइकिल को इको गाड़ी ने टक्कर मार दी। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसका जमाई घायल हो गया। दोनों बाइक सवार गांव कालखा से किसी काम के लिए मतलौड़ा ​​​​​​जा रहे थे। ससुर को रात को ज्यादा पीड़ा हुई तो उसे प्राइवेट अस्पमताल पहुंचाया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बची। पानीपत के गांव उझा निवासी सोनू ने बताया कि वह किसी काम से अपनी ससुराल गांव कालखा आया हुआ था। कल शाम को उसके ससुर पालेराम ने उसे किसी काम के लिए मतलौड़ा मंडी में जाने को कहा। उसने शाम को सस़ुर को रोका भी था, लेकिन वह जरूरी काम से जाने की कहने ला। वह ससुर को अपनी मोटरसाइकिल पर बैठा कर गांव से निकल पड़ा। उसने बताया कि वह टैगोर पब्लिक स्कूल के पास पहुंचा था कि पीछे से एक इको गाड़ी आ रही थी। उसने अचानक कट मारा और मोटरसाइकिल के अगले टायर में टक्कर लगी। इससे ससुर व जमाई दोनों ही रोड पर गिर गए। वह कच्चे में जा गिरा, जबकि उसका ससुर का गिरने के बाद रोड पर सिर जा लगा। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उसने गाड़ी का नंबर नोट किया। उसने बताया कि इसके बाद वह अपने ससुर उठा करके वापस घर ले आया। उसकी घर पर ही मरहम पट्टी की गई। रात के समय अचानक ससुर को दर्द होने लगा। वे उसको पानीपत के प्राइवेट हॉस्पिटल में ले आए। वहां पर डॉक्टरों ने मेडिकल चेकअप के बाद उसके ससुर को मृत घोषित कर दिया। थाना इसराना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसके ससुर पालेराम के शव को पानीपत सिविल हॉस्पिटल पहुंचाया। मंगलवार को परिजनों के बयान दर्ज होने के बाद शव को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। हरियाणा के पानीपत के मतलौडा क्षेत्र में एक मोटरसाइकिल को इको गाड़ी ने टक्कर मार दी। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसका जमाई घायल हो गया। दोनों बाइक सवार गांव कालखा से किसी काम के लिए मतलौड़ा ​​​​​​जा रहे थे। ससुर को रात को ज्यादा पीड़ा हुई तो उसे प्राइवेट अस्पमताल पहुंचाया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बची। पानीपत के गांव उझा निवासी सोनू ने बताया कि वह किसी काम से अपनी ससुराल गांव कालखा आया हुआ था। कल शाम को उसके ससुर पालेराम ने उसे किसी काम के लिए मतलौड़ा मंडी में जाने को कहा। उसने शाम को सस़ुर को रोका भी था, लेकिन वह जरूरी काम से जाने की कहने ला। वह ससुर को अपनी मोटरसाइकिल पर बैठा कर गांव से निकल पड़ा। उसने बताया कि वह टैगोर पब्लिक स्कूल के पास पहुंचा था कि पीछे से एक इको गाड़ी आ रही थी। उसने अचानक कट मारा और मोटरसाइकिल के अगले टायर में टक्कर लगी। इससे ससुर व जमाई दोनों ही रोड पर गिर गए। वह कच्चे में जा गिरा, जबकि उसका ससुर का गिरने के बाद रोड पर सिर जा लगा। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उसने गाड़ी का नंबर नोट किया। उसने बताया कि इसके बाद वह अपने ससुर उठा करके वापस घर ले आया। उसकी घर पर ही मरहम पट्टी की गई। रात के समय अचानक ससुर को दर्द होने लगा। वे उसको पानीपत के प्राइवेट हॉस्पिटल में ले आए। वहां पर डॉक्टरों ने मेडिकल चेकअप के बाद उसके ससुर को मृत घोषित कर दिया। थाना इसराना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसके ससुर पालेराम के शव को पानीपत सिविल हॉस्पिटल पहुंचाया। मंगलवार को परिजनों के बयान दर्ज होने के बाद शव को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया।   हरियाणा | दैनिक भास्कर