आज श्रीकृष्ण का 5251वां जन्मोत्सव है। कान्हा 5 हजार छोटे-बड़े मंदिरों में प्रकट हुए। 5000 होटल, लॉज बुक हैं। अभिषेक के बाद श्रीकृष्ण को नवरत्न कंठा, स्वर्ण निर्मित बांसुरी, कंगन, जरी से बना गोटा, मुकुट ब्रज रत्न पहनाया गया। पंजीरी, मेवा पाग का भोग लगा। मथुरा-वृंदावन में करीब 50 लाख श्रद्धालु पहुंचे हैं। दैनिक भास्कर ने ड्रोन के जरिए 1 हजार फीट ऊंचाई से मथुरा के गली और मंदिरों की भव्यता देखी। ऊपर VIDEO में क्लिक करके देखिए आज श्रीकृष्ण का 5251वां जन्मोत्सव है। कान्हा 5 हजार छोटे-बड़े मंदिरों में प्रकट हुए। 5000 होटल, लॉज बुक हैं। अभिषेक के बाद श्रीकृष्ण को नवरत्न कंठा, स्वर्ण निर्मित बांसुरी, कंगन, जरी से बना गोटा, मुकुट ब्रज रत्न पहनाया गया। पंजीरी, मेवा पाग का भोग लगा। मथुरा-वृंदावन में करीब 50 लाख श्रद्धालु पहुंचे हैं। दैनिक भास्कर ने ड्रोन के जरिए 1 हजार फीट ऊंचाई से मथुरा के गली और मंदिरों की भव्यता देखी। ऊपर VIDEO में क्लिक करके देखिए उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
यूपी में श्मशान घाट में बंट रहा था सरकारी राशन, मामला बढ़ता देख सुपरवाइजर ने बताई पूरी कहानी
यूपी में श्मशान घाट में बंट रहा था सरकारी राशन, मामला बढ़ता देख सुपरवाइजर ने बताई पूरी कहानी <p style=”text-align: justify;”><strong>Basti News:</strong> उत्तर प्रदेश के अफसरों के कारनामे ऐसे हैं कि सुन लीजिए तो यकीनन आप अपने दांतो तले उंगली दबाने को मजबूर हो जाएंगे. बस्ती जिले में श्मशान घाट का प्रयोग करने के तरीके ने सारी हदों को पार कर दिया है. क्या आप कभी सुने हैं कि जहां मुर्दे जलाए जाते है, वहां राशन बांटा जाए. श्मशान घाट के अंदर अफसरों ने अपना मजमा लगाया और गांव के लोगों को बुलाकर उन्हें सरकार से मिलने वाला राशन बांटा. इस पूरी घटना का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा तो जिले में बैठे अधिकारियों के हाथ पांव फूलने लगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल यह पूरा मामला गौर ब्लॉक के कोठवा गांव के श्मशान घाट का है, जहां पर बैठकर सुपरवाइजर गीता सिंह आंगनबाड़ी का राशन ग्रामीणों को बुलाकर बांट रही थीं. इस दौरान जब संबंधित जिम्मेदार अधिकारियों से पूछा गया तो उन्होंने कहा उनके गांव में आंगनबाड़ी कक्ष नहीं है, कोटेदार ने उन्हें राशन दिया और कहा आप श्मशान घाट में बैठकर पात्र ग्रामीणों को दे दीजिए. एक जागरूक ग्रामीण ने जब इस मामले का वीडियो बनाया तो सुपरवाइजर गीता सिंह ने सफाई देते हुए कहा कि उनके पास कोई जगह नहीं है जहां आंगनबाड़ी का राशन बांटा जा सके.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्या है नियम </strong><br />आंगनवाड़ी में रजिस्ट्रेशन वाले बच्चों के परिवार को सरकार से कई प्रकार का राशन मिलता है. गांव में आंगनबाड़ी केंद्र या प्राथमिक स्कूल में सरकार ने आंगनबाड़ी कक्ष बनाए जाने की व्यवस्था की है. मगर गौर ब्लॉक के कोठवा गांव में आज तक कहीं भी आंगनबाड़ी कक्ष नही बन सका. जिस वजह से हालत ही है कि श्मशान घाट के अंदर बैठकर ग्रामीण राशन लेने को मजबूर हो रहे है. इस योजना के तहत आंगनबाड़ी केंद्र में रजिस्टर्ड बच्चों के परिजनों को चावल गेहूं दाल दलिया सहित रिफाइंड दिए जाने का नियम है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्या बोली गौर ब्लॉक की सीडीपीओ</strong><br />गौर ब्लॉक की सीडीपीओ गीता सिंह से जब श्मशान घाट के अंदर राशन बांटने की बात पूछी तो उन्होंने कहा उनका प्राइमरी स्कूल के टीचर से बवाल हो गया था. इसलिए वो राशन लेकर श्मशान घाट में पहुंच गई, मगर उन्हें इस बात की तनिक जानकारी नहीं थी कि वो जहां राशन बांट रही है वो श्मशान घाट है. उन्हें भी ऐसी जगहों में जाने से डर लगता है, जैसे ही जगह के बारे में उन्हें जानकारी हुई तो वो तुरंत प्राइमरी स्कूल पर जाकर राशन का वितरण किया. इस मामले पर सीडीओ सीएस जयदेव से बात करने का काफी प्रयास किया मगर उनसे बात नहीं हो पाई.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/samajwadi-party-will-plant-pda-trees-in-up-every-villages-on-akhilesh-yadav-birthday-ann-2727583″>अखिलेश यादव के जन्मदिन पर सपा की अनोखी पहल, यूपी के हर गांव में कार्यकर्ता लगा रहे PDA पेड़</a></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”> </p>
कौन है लेडी डॉन अन्नू धनखड़? बर्गर किंग रेस्तरां हत्याकांड में नाम आने के बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार
कौन है लेडी डॉन अन्नू धनखड़? बर्गर किंग रेस्तरां हत्याकांड में नाम आने के बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार <p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Burger King Restaurant Murder:</strong> वेस्ट दिल्ली के राजौरी गार्डन में 19 जून 2024 की देर शाम ‘बर्गर किंग’ रेंस्तरां में तीन अज्ञात हमलावरों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. इसकी जिम्मेदारी ढाई लाख रुपये का इनामी बदमाश और गैंगस्टर हिमांशु भाऊ ने ली थी. अब उसी मामले में दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल को बड़ी सफलता हाथ लगी है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>दिल्ली पुलिस ने बर्गर किंग रेस्तरां हत्याकांड मामले में गैंगस्टर हिमांशु भाऊ की कथित गर्लफ्रेंड और लेडी डॉन अन्नू धनखड़ को शुक्रवार (25 अक्टूबर) को भारत-नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार किया. अन्नू धनखड़ बर्गर किंग शूटिंग मामले में मुख्य आरोपी है. इस हत्याकांड में अमन की मौत हुई थी. वह गैंगस्टर हिमांशु भाऊ का हमराज भी है. </p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”>VIDEO | Annu Dhankar, the alleged girlfriend of gangster Himanshu Bhau and an active member of the gang, was arrested from Indo-Nepal Border by Special Cell (NR) of Delhi Police on Friday (Oct 25). She is the prime accused in the Burger King shooting case.<br /><br />(Full video available… <a href=”https://t.co/GqvwfJb0VQ”>pic.twitter.com/GqvwfJb0VQ</a></p>
— Press Trust of India (@PTI_News) <a href=”https://twitter.com/PTI_News/status/1850022770002059447?ref_src=twsrc%5Etfw”>October 26, 2024</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कौन है अन्नू धनखड़? </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल, 19 वर्षीय अन्नू धनखड़ को ‘लेडी डॉन’ के नाम से जाना जाता है. वह राजौरी गार्डन में बर्गर किंग रेस्तरां में एक व्यक्ति की हत्या के बाद सुर्खियों में आई थी. इस मामले में वह मुख्य आरोपी है. पुलिस ने एक दिन पहले उसे यूपी के लखीमपुर खीरी में भारत-नेपाल सीमा के पास से गिरफ्तार किया. </p>
<p style=”text-align: justify;”>लेडी डॉन अन्नू धनखड़ एक घोषित अपराधी है. 18 जून 2024 की घटना के बाद से फरार चल रही थी. दिल्ली पुलिस उसकी तलाश में तभी से थी. </p>
<p style=”text-align: justify;”>दिल्ली पुलिस उपायुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) अमित कौशिक के अनुसार अन्नू धनखड़ हरियाणा के रोहतक जिले की रहने वाली है. वह कुख्यात गैंगस्टर हिमांशु भाऊ गैंग से जुड़ी है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”दिल्ली कांग्रेस का ‘संघर्ष करो बूथ जीतो’ अभियान शुरू, देवेंद्र यादव बोले- ‘चुनाव जीतने के लिए करें ये काम'” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-congress-sangharsh-karo-booth-jeeto-campaign-begins-devender-yadav-2811040″ target=”_blank” rel=”noopener”>दिल्ली कांग्रेस का ‘संघर्ष करो बूथ जीतो’ अभियान शुरू, देवेंद्र यादव बोले- ‘चुनाव जीतने के लिए करें ये काम'</a></strong></p>
बच्चों में ब्रेन ट्यूमर से बढ़ा कैंसर:जहां इंडस्ट्रीज वहां ज्यादा खतरा, सालाना 50 हजार चपेट में; लखनऊ के एक्सपर्ट भी हैरान
बच्चों में ब्रेन ट्यूमर से बढ़ा कैंसर:जहां इंडस्ट्रीज वहां ज्यादा खतरा, सालाना 50 हजार चपेट में; लखनऊ के एक्सपर्ट भी हैरान कैंसर…तेजी से बच्चों को अपनी जद में ले रहा है। हर साल करीब 50 हजार बच्चे कैंसर की चपेट में आ रहे हैं। इनमें सबसे ज्यादा ब्लड और ब्रेन कैंसर के केस हैं। ब्लड कैंसर ज्यादातर 3 से 6 साल की उम्र के बच्चों को हो रहा है। कैंपस@लखनऊ सीरीज के 22वें ऐपिसोड में KGMU की पीडियाट्रिक ऑन्कोलॉजी विभाग की पूर्व प्रमुख और 30 सालों से बच्चों के कैंसर की विशेषज्ञ डॉ. अर्चना कुमार से खास बातचीत… डॉ. अर्चना कुमार कहती है कि बच्चों में ब्लड कैंसर के बाद दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा होने वाले कैंसर का कारण ब्रेन ट्यूमर है। इसके चलते हर साल बड़ी संख्या में बच्चों को ब्रेन कैंसर हो रहा है। इनमें कई अलग-अलग उम्र के बच्चे हैं। ब्लड कैंसर और ब्रेन कैंसर के अलावा भी कई तरह के कैंसर बच्चों में हो रहे हैं। डॉ. अर्चना कहती हैं कि कैंसर उन इलाकों में तेजी से फैला, जहां इंडस्ट्रीलाइज़ेशन ने रफ्तार पकड़ी। दुनिया के कई देशों में इसके प्रमाण मिले हैं। बच्चों में कई तरह के कैंसर हो रहे हैं। शहरों से लेकर ग्रामीण इलाकों के बच्चों में कैंसर पाया जा रहा है। 50 साल में हुआ बड़ा बदलाव डॉ. अर्चना कुमार कहती हैं कि राहत की बात ये है कि समय रहते यदि इलाज किया जाए तो 80% तक बच्चे कैंसर से रिकवर भी हो रहे हैं। पर एक समय ऐसा था कि ये आंकड़ा महज 20% तक था। 1970 के दशक में कैंसर होने पर बड़ी संख्या में बच्चे दम तोड़ देते थे। क्यों होता है कैंसर, नहीं पता चला सका कारण बच्चों में कैंसर होने के पीछे क्या कारण हैं? सवाल पर डॉ. अर्चना कहती है कि ये अभी भी शोध का विषय है कि बच्चों में कैंसर होता क्यों हैं। क्योंकि अभी तक कैंसर होने के पीछे का सटीक कारण सामने नहीं आ सका है। हालांकि दुनियाभर में इसके लिए शोध जरूर हो रहे हैं।