महाकुंभ से BJP के विरोधियों को क्या संदेश दे गए अखिलेश यादव? भेज दिया अपना पैगाम

महाकुंभ से BJP के विरोधियों को क्या संदेश दे गए अखिलेश यादव? भेज दिया अपना पैगाम

<p style=”text-align: justify;”><strong>Mahakumbh 2025:</strong> समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने रविवार को महाकुंभ में जाकर पवित्र डुबकी लगाई और उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. सपा प्रमुख रविवार की सुबह करीब 12 बजे प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचे और वहां से सीधे संगम में जाकर डुबकी लगाई. इसके बाद उन्होंने बीजेपी पर जमकर जुबानी हमले किए. हालांकि इसे विपक्ष के लिए संदेश के तौर पर भी देखा जा रहा है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>अखिलेश यादव ने पवित्र स्नान करने के बाद कहा, ‘मैं आज महाकुंभ में स्नान करके जा रहा हूं. मैंने 11 डुबकियां लगाई हैं. आज महाकुंभ का सकारात्मक संदेश होना चाहिए. मैंने पहले हरिद्वार में स्नान किया था और आज मुझे संगम में स्नान करने का मौका मिला है. हमारा संकल्प यही है कि सद्भावना और सहनशीलता बनी रहे और स्नान सहनशीलता के साथ होना चाहिए.'</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्या बोले बीजेपी नेता</strong><br />वहीं उत्तर प्रदेश महिला आयोग की उपाध्यक्ष और बीजेपी नेता अपर्णा बिष्ट यादव ने महाकुंभ 2025 पर कहा, “महाकुंभ में हर सनातन व्यक्ति को जरूर स्नान करना चाहिए. यह हमारी संस्कृति, सभ्यता और सनातन का प्रतीकात्मक चिह्न है. मैं कल खुद महाकुंभ गई थी और मेरे साथ करीब 70 लोग थे जिनमें ज्यादातर महिलाएं थी. हमें महाकुंभ में किसी प्रकार की समस्या नहीं हुई.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>जबकि उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, ‘देर से आए लेकिन दुरुस्त आए. आस्था का पूरा सैलाब देश-दुनिया से प्रयागराज आ रहा है. वह यहां पर आए और संगम में स्नान किया. ये बहुत अच्छी बात है.’ दरअसल, अखिलेश यादव विपक्ष के पहले बड़े नेता हैं जिन्होंने महाकुंभ में जाकर संगम तट पर स्नान किया है. ऐसे में बीजेपी की हिंदुत्व वाली राजनीति के लिए यह जवाब के तौर पर देखा जा रहा है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/uttarakhand-nikary-chunav-result-2025-bjp-win-10-out-of-11-mayor-seats-congress-lose-all-2871177″>उत्तराखंड निकाय चुनाव रिजल्ट 2025: BJP ने दिखाई धाक, मेयर की 11 सीट में से 10 सीटें जीती, कांग्रेस साफ</a><br /></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>11 पैगाम दे गए सपा प्रमुख&nbsp;</strong><br />हालांकि इन सबके बीच अखिलेश यादव ने 11 डुबकी को अपने 11 संदेश से सोशल मीडिया के जरिए जोड़ दिया. उन्होंने लिखा, ‘महाकुंभ के पावन अवसर पर &lsquo;संगम&rsquo; में एक डुबकी माँ त्रिवेणी को प्रणाम की, आत्म-ध्यान की, सर्व कल्याण की, सबके उत्थान की, सबके मान की, सबके सम्मान की, सर्व समाधान की, दर्द से निदान की, प्रेम के आह्वान की, देश के निर्माण की और एकता के पैगाम की.'</p>
<p style=”text-align: justify;”>दूसरी ओर बीजेपी के साथ ही यह विपक्षी दलों के लिए भी संदेश हैं. अभी तक कोई विपक्ष का बड़ा चेहरा महाकुंभ में नजर नहीं आया है. बीजेपी और उसके सहयोगी इसपर तमाम सवाल खड़े कर रहे हैं. लेकिन महाकुंभ की व्यवस्थाओं पर सवाल उठा रहे विपक्षी नेता वहां जाने के सवालों पर मौन नजर आ रहे हैं. लेकिन अखिलेश यादव इन सबके बीच में बाजी मारते हुए नजर आ रहे हैं.</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Mahakumbh 2025:</strong> समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने रविवार को महाकुंभ में जाकर पवित्र डुबकी लगाई और उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. सपा प्रमुख रविवार की सुबह करीब 12 बजे प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचे और वहां से सीधे संगम में जाकर डुबकी लगाई. इसके बाद उन्होंने बीजेपी पर जमकर जुबानी हमले किए. हालांकि इसे विपक्ष के लिए संदेश के तौर पर भी देखा जा रहा है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>अखिलेश यादव ने पवित्र स्नान करने के बाद कहा, ‘मैं आज महाकुंभ में स्नान करके जा रहा हूं. मैंने 11 डुबकियां लगाई हैं. आज महाकुंभ का सकारात्मक संदेश होना चाहिए. मैंने पहले हरिद्वार में स्नान किया था और आज मुझे संगम में स्नान करने का मौका मिला है. हमारा संकल्प यही है कि सद्भावना और सहनशीलता बनी रहे और स्नान सहनशीलता के साथ होना चाहिए.'</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्या बोले बीजेपी नेता</strong><br />वहीं उत्तर प्रदेश महिला आयोग की उपाध्यक्ष और बीजेपी नेता अपर्णा बिष्ट यादव ने महाकुंभ 2025 पर कहा, “महाकुंभ में हर सनातन व्यक्ति को जरूर स्नान करना चाहिए. यह हमारी संस्कृति, सभ्यता और सनातन का प्रतीकात्मक चिह्न है. मैं कल खुद महाकुंभ गई थी और मेरे साथ करीब 70 लोग थे जिनमें ज्यादातर महिलाएं थी. हमें महाकुंभ में किसी प्रकार की समस्या नहीं हुई.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>जबकि उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, ‘देर से आए लेकिन दुरुस्त आए. आस्था का पूरा सैलाब देश-दुनिया से प्रयागराज आ रहा है. वह यहां पर आए और संगम में स्नान किया. ये बहुत अच्छी बात है.’ दरअसल, अखिलेश यादव विपक्ष के पहले बड़े नेता हैं जिन्होंने महाकुंभ में जाकर संगम तट पर स्नान किया है. ऐसे में बीजेपी की हिंदुत्व वाली राजनीति के लिए यह जवाब के तौर पर देखा जा रहा है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/uttarakhand-nikary-chunav-result-2025-bjp-win-10-out-of-11-mayor-seats-congress-lose-all-2871177″>उत्तराखंड निकाय चुनाव रिजल्ट 2025: BJP ने दिखाई धाक, मेयर की 11 सीट में से 10 सीटें जीती, कांग्रेस साफ</a><br /></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>11 पैगाम दे गए सपा प्रमुख&nbsp;</strong><br />हालांकि इन सबके बीच अखिलेश यादव ने 11 डुबकी को अपने 11 संदेश से सोशल मीडिया के जरिए जोड़ दिया. उन्होंने लिखा, ‘महाकुंभ के पावन अवसर पर &lsquo;संगम&rsquo; में एक डुबकी माँ त्रिवेणी को प्रणाम की, आत्म-ध्यान की, सर्व कल्याण की, सबके उत्थान की, सबके मान की, सबके सम्मान की, सर्व समाधान की, दर्द से निदान की, प्रेम के आह्वान की, देश के निर्माण की और एकता के पैगाम की.'</p>
<p style=”text-align: justify;”>दूसरी ओर बीजेपी के साथ ही यह विपक्षी दलों के लिए भी संदेश हैं. अभी तक कोई विपक्ष का बड़ा चेहरा महाकुंभ में नजर नहीं आया है. बीजेपी और उसके सहयोगी इसपर तमाम सवाल खड़े कर रहे हैं. लेकिन महाकुंभ की व्यवस्थाओं पर सवाल उठा रहे विपक्षी नेता वहां जाने के सवालों पर मौन नजर आ रहे हैं. लेकिन अखिलेश यादव इन सबके बीच में बाजी मारते हुए नजर आ रहे हैं.</p>  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड UCC: आज समान नागरिक संहिता लागू करने वाला देश का पहला राज्य बनेगा उत्तराखंड, चुनावी वादा होगा पूरा