मोगा कोट कपूरा रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक के क्लर्क ने खाताधारकों के खाते से लाखों रुपए निकाल लिए। जानकारी के मुताबिक, क्लर्क ने अलग-अलग खाता धारकों के खाते से निकले लाखों रुपए 2022 से 2024 तक निकले। ब्रांच मैनेजर के बयान पर थाना सिटी साउथ में मामला दर्ज हो चुका है। थाना मुखी इकबाल हुसैन ने कहा कि हमारे पास पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर निशांत खोसला ने शिकायत दर्ज करवाई है कि ब्रांच में क्लर्क की जॉब पर तैनात सतपाल सिंह ने 2022 से 2024 तक 69 खाताधारकों के खातों में से 68 लाख 30 हजार के करीब की राशि खुद वाउचर भर निकाल ली। एसएमएस के निर्देशों तहत थाना सिटी में मामला दर्ज कर लिया गया है आरोपी की गिरफ्तारी अभी बाकी है। बैंक मैनेजर ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। मोगा कोट कपूरा रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक के क्लर्क ने खाताधारकों के खाते से लाखों रुपए निकाल लिए। जानकारी के मुताबिक, क्लर्क ने अलग-अलग खाता धारकों के खाते से निकले लाखों रुपए 2022 से 2024 तक निकले। ब्रांच मैनेजर के बयान पर थाना सिटी साउथ में मामला दर्ज हो चुका है। थाना मुखी इकबाल हुसैन ने कहा कि हमारे पास पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर निशांत खोसला ने शिकायत दर्ज करवाई है कि ब्रांच में क्लर्क की जॉब पर तैनात सतपाल सिंह ने 2022 से 2024 तक 69 खाताधारकों के खातों में से 68 लाख 30 हजार के करीब की राशि खुद वाउचर भर निकाल ली। एसएमएस के निर्देशों तहत थाना सिटी में मामला दर्ज कर लिया गया है आरोपी की गिरफ्तारी अभी बाकी है। बैंक मैनेजर ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
पंजाब में रेफरेंडम करवाना चााहता है आतंकी पन्नू:ब्लूस्टॉर ऑपरेशन की बरसी की आड़ में रजिस्ट्रेशन करेगा शुरू; नया वीडियो जारी किया
पंजाब में रेफरेंडम करवाना चााहता है आतंकी पन्नू:ब्लूस्टॉर ऑपरेशन की बरसी की आड़ में रजिस्ट्रेशन करेगा शुरू; नया वीडियो जारी किया लोकसभा चुनाव 2024 से पहले खालिस्तान समर्थक व सिख फॉर जस्टिस के आतंकी गुरपतवंत सिंह ने एक बार फिर पंजाब का माहौल बिगाड़ने के मकसद से नया वीडियो जारी कर दिया है। चुनावों में खलल डालने के लिए आतंकी पन्नू ने ब्लू स्टार ऑपरेशन की 40वीं बरसी का सहारा लिया है। इस संवेदनशील दिन की आड़ में वे पंजाब के लोगों को रेफरेंडम 2020 का हिस्सा बनने को बोल रहा है। आतंकी पन्नू ने अपने नए वीडियो में भारतीय संविधान के अंतर्गत पंजाब को गुलाम बताया है। पन्नू का कहना है कि सिख पंथ की जमीर व पंजाब की जमीनों को भारतीय संविधान के अंतर्गत गुलाम बनाने की वोटें 1 जून को पड़ रही हैं। इस संविधान के अंतर्गत ही जून 84 हुआ और श्री अकाल तख्त को ढहाया गया। 6 जून को इस बार 40 साल होने जा रहे हैं। पंजाब को आजाद करवाने की वोटें खालिस्तान रेफरेंडम के लिए रजिस्ट्रेशन 6 जून को शुरू होने वाली है। ब्लू स्टॉर ऑपरेशन की बरसी की आड़ में आतंक जगाने का प्रयास आतंकी पन्नू हमेशा ही पंजाब का माहौल बिगाड़ने की कोशिशों में जुटा रहा है। कुछ समय पहले उसकी तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे से पहले किसानों को उकसाने का प्रयास किया था, ताकि उनकी यात्रा सफल ना हो सके। इसके बाद उसने भाजपा के प्रत्याशियों बेअंत सिंह के पोते रवनीत सिंह बिट्टू और हंसराज हंस को धमकाने की कोशिशें भी की थी। संसद हमले से पहले भी किया था वीडियो वायरल पंजाब, हरियाणा, हिमाचल और दिल्ली में खालिस्तान पक्ष में नारे लगवाने व झंडे लगाने के कई मामलों के बीच आतंकी पन्नू ने नई बनी संसद में हमले की धमकी का वीडियो पहले ही वायरल कर दिया था। जिसके बाद बीते साल 13 दिसंबर को नई संसद में दो घुसपैठियों द्वारा कलर बम फेंक माहौल खराब करने का भी प्रयास किया गया।
फतेहगढ़ साहिब में साढ़े 37 लाख का सोना बरामद:बड़े उद्योगपति के घर से हुआ था चोरी, जानकार ने ही दिया वारदात को अंजाम
फतेहगढ़ साहिब में साढ़े 37 लाख का सोना बरामद:बड़े उद्योगपति के घर से हुआ था चोरी, जानकार ने ही दिया वारदात को अंजाम फतेहगढ़ साहिब पुलिस ने करीब साढ़े 37 लाख रुपए कीमत के सोने के जेवर बरामद किए हैं। यह सोना कुछ महीने पहले एशिया की सबसे बड़ी लोहा नगरी मंडी गोबिंदगढ़ के एक बड़े उद्योगपति के घर से चोरी किया गया था। इस उद्योगपति का नाम बताने से पुलिस ने इनकार किया। इस केस में एक आरोपी को काबू किया गया है। जिसकी पहचान मंडी गोबिंदगढ़ के सुभाष नगर के रहने वाले नरिंदर कुमार उर्फ निखिल कश्यप के तौर पर हुई है। घर का भेदी निकला चोर, सीआईए स्टाफ ने पकड़ा एसपी (आई) राकेश यादव ने बताया कि थाना मंडी गोबिंदगढ़ में 14 जुलाई 2024 को चोरी का केस दर्ज किया गया था। इस केस की जांच सीआईए स्टाफ को संभाली गई थी। सीआईए इंचार्ज नरपिंदर पाल सिंह की टीम ने इस केस में नरिंदर कुमार को गिरफ्तार किया। नरिंदर की निशानदेही पर करीब 50 तोले सोने के जेवरात बरामद किए गए हैं। जांच में सामने आया कि नरिंदर कुमार उद्योगपति के घर का भेदी था। आरोपी उद्योगपति का जानकार था और अक्सर उनके घर पर आता जाता रहता था। इस कारण उसे उद्योगपति के बारे में काफी कुछ जानकारी थी। इसी जानकारी का फायद उठाकर आरोपी ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गया। आरोपी के खिलाफ पहले से चोरी का एक केस भी दर्ज है।
जालंधर में युवती से रेप:पीड़िता की मेडिकल जांच कराई, आरोपी गिरफ्तार; नकोदर की घटना
जालंधर में युवती से रेप:पीड़िता की मेडिकल जांच कराई, आरोपी गिरफ्तार; नकोदर की घटना जालंधर के नकोदर की रहने वाली 28 वर्षीय महिला के साथ एक आरोपी ने जबरदस्ती रेप किया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी कुलवीर सिंह पुत्र साधु राम निवासी फजलपुर के खिलाफ भादंसं की धारा 64/351 (1), (3) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को नकोदर सदर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जल्द ही पुलिस उसे अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लेगी। पुलिस को दिए बयान में पीड़िता ने बताया कि आरोपी कुलवीर सिंह ने उसकी मर्जी के बिना उसके साथ संबंध बनाए। इस बारे में उसने देहात पुलिस को शिकायत की थी। आरोपी ने बीते सोमवार को इस वारदात को अंजाम दिया। जिसके बाद पुलिस ने मंगलवार को मामला दर्ज कर आरोपी को तुरंत ट्रेस कर गिरफ्तार कर लिया। महिला की मेडिकल जांच करवाई गई प्राप्त जानकारी के अनुसार, जब पुलिस को पूरी घटना का पता चला तो महिला कर्मचारियों को भेजकर सबसे पहले पीड़िता की मेडिकल जांच करवाई गई। मेडिकल रिपोर्ट आना अभी बाकी है। ग्रामीण पुलिस के नकोदर सदर थाने के अधिकारी अब मामले की जांच कर रहे हैं। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। आरोपियों को भी जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा।