संभल के शाही जामा मस्जिद केस में हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन को धमकी मिली है। उन्होंने मस्जिद में मंदिर होने का दावा किया है। एक युवती के नाम से “X” पर एक पोस्ट की गई। इसमें लिखा है- मुसलमानों इसका चेहरा अच्छे से पहचान लो…। साइबर थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। यहां पढ़ें पूरी खबर झांसी DM ऑफिस के पास से फॉर्च्यूनर से खेलने पहुंचे जुआ; दरोगा ने घर की कुंदी बंद कर फोर्स बुलाई, 18 अरेस्ट झांसी में जिलाधिकारी के ऑफिस से चंद कदम दूर रसूखदारों का बड़ा जुआ पकड़ा गया। यहां रसूखदार अपनी फॉर्च्यूनर समेत लग्जरी गाड़ियों से जुआ खेलने पहुंचे थे। जब पुलिस ने छापा मारा तो जुआरियों की संख्या ज्यादा थी। ऐसे में दरोगा ने घर की बाहर से कुंदी बंद कर दी और अतिरिक्त फोर्स बुला लिया। इसके बाद पूरे घर की घेराबंदी कर 18 जुआरियों को अरेस्ट किया गया है। फड़ से 6.10 लाख रुपए बरामद हुए हैं। पढ़िए पूरी खबर आजमगढ़ में भीषण सड़क हादसा; महिला श्रद्धालु की मौत, 22 घायल आजमगढ़ में भीषण सड़क हादसा हुआ है। हादसे में एक महिला की मौत हो गई, 22 श्रद्धालु घायल हो गए। घायलों को आजमगढ़ जिले के मंडलीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी अस्पताल पहुंचे। बताया जा रहा है सभी श्रद्धालु गोविंद साहब मेला देखकर वापस लौट रहे थे। उनकी पिकअप गाड़ी कंधरापुर थाना क्षेत्र के NH 233 के पास गन्ने से लदी ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से टक्कर मार दी। पढ़िए पूरी खबर बहराइच कोर्ट ने सुनाया फैसला, 80 हजार जुर्माना भी, नौ साल पहले हुई थी वारदात बहराइच की पॉक्सो कोर्ट ने नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में आरोपी युवक नितिन को दोषी करार देते हुए 10 साल की सजा सुनाई है। साथ ही, अदालत ने 80 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। जुर्माना न चुकाने पर आरोपी को अतिरिक्त 5 महीने की सजा भुगतनी होगी। पढ़िए पूरी खबर वाराणसी में शातिर चोर के साथ पुलिस की मुठभेड़, पैर में लगी गोली वाराणसी के रोहनिया थाना क्षेत्र में मंगलवार की देर रात पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हो गई। दोनों ओर से जवाबी फायरिंग हुई, जिसमें एक गोली बदमाश को लगी। वहीं गोली लगते ही उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। पुलिस ने घायल बदमाश वेदी पटेल को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस को उसके कब्जे से बाइक, तमंचा समेत कारतूस बरामद हुए। पढ़िए पूरी खबर संभल के शाही जामा मस्जिद केस में हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन को धमकी मिली है। उन्होंने मस्जिद में मंदिर होने का दावा किया है। एक युवती के नाम से “X” पर एक पोस्ट की गई। इसमें लिखा है- मुसलमानों इसका चेहरा अच्छे से पहचान लो…। साइबर थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। यहां पढ़ें पूरी खबर झांसी DM ऑफिस के पास से फॉर्च्यूनर से खेलने पहुंचे जुआ; दरोगा ने घर की कुंदी बंद कर फोर्स बुलाई, 18 अरेस्ट झांसी में जिलाधिकारी के ऑफिस से चंद कदम दूर रसूखदारों का बड़ा जुआ पकड़ा गया। यहां रसूखदार अपनी फॉर्च्यूनर समेत लग्जरी गाड़ियों से जुआ खेलने पहुंचे थे। जब पुलिस ने छापा मारा तो जुआरियों की संख्या ज्यादा थी। ऐसे में दरोगा ने घर की बाहर से कुंदी बंद कर दी और अतिरिक्त फोर्स बुला लिया। इसके बाद पूरे घर की घेराबंदी कर 18 जुआरियों को अरेस्ट किया गया है। फड़ से 6.10 लाख रुपए बरामद हुए हैं। पढ़िए पूरी खबर आजमगढ़ में भीषण सड़क हादसा; महिला श्रद्धालु की मौत, 22 घायल आजमगढ़ में भीषण सड़क हादसा हुआ है। हादसे में एक महिला की मौत हो गई, 22 श्रद्धालु घायल हो गए। घायलों को आजमगढ़ जिले के मंडलीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी अस्पताल पहुंचे। बताया जा रहा है सभी श्रद्धालु गोविंद साहब मेला देखकर वापस लौट रहे थे। उनकी पिकअप गाड़ी कंधरापुर थाना क्षेत्र के NH 233 के पास गन्ने से लदी ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से टक्कर मार दी। पढ़िए पूरी खबर बहराइच कोर्ट ने सुनाया फैसला, 80 हजार जुर्माना भी, नौ साल पहले हुई थी वारदात बहराइच की पॉक्सो कोर्ट ने नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में आरोपी युवक नितिन को दोषी करार देते हुए 10 साल की सजा सुनाई है। साथ ही, अदालत ने 80 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। जुर्माना न चुकाने पर आरोपी को अतिरिक्त 5 महीने की सजा भुगतनी होगी। पढ़िए पूरी खबर वाराणसी में शातिर चोर के साथ पुलिस की मुठभेड़, पैर में लगी गोली वाराणसी के रोहनिया थाना क्षेत्र में मंगलवार की देर रात पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हो गई। दोनों ओर से जवाबी फायरिंग हुई, जिसमें एक गोली बदमाश को लगी। वहीं गोली लगते ही उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। पुलिस ने घायल बदमाश वेदी पटेल को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस को उसके कब्जे से बाइक, तमंचा समेत कारतूस बरामद हुए। पढ़िए पूरी खबर उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
Delhi Weather: दिल्ली में आखिरकार बारिश ने दी दस्तक, भीषण गर्मी के बीच लोगों को थोड़ी राहत
Delhi Weather: दिल्ली में आखिरकार बारिश ने दी दस्तक, भीषण गर्मी के बीच लोगों को थोड़ी राहत <p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Weather:</strong> दिल्ली में मौसम का मिजाज बदल गया. तेज हवा और बारिश से लोगों ने राहत की सांस ली है. हल्की बारिश से भी लोगों को काफी राहत मिली है. राष्ट्रीय राजधानी में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी रहने के चलते ‘लू’ लगने से जान गंवाने वाले लोगों और यहां अस्पतालों में इससे पीड़ित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>भीषण गर्मी ने बढ़ाई लोगों की परेशानी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>स्वास्थ्य अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह भी कहा कि लगातार पड़ रही भीषण गर्मी के बीच पिछले 48 घंटों में राष्ट्रीय राजधानी के पांच जिलों में वंचित सामाजिक-आर्थिक पृष्ठभूमि के 26 से अधिक लोगों के शव मिले हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>हालांकि, इन मौतों का कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. अधिकारी ने बताया कि बुधवार को इंडिया गेट के पास चिल्ड्रन पार्क में 55 वर्षीय एक व्यक्ति का शव मिला.उन्होंने बताया कि मौतों के वास्तविक कारण का पता लगाने के लिए शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. बेघर लोगों के लिए काम करने वाले एक गैर सरकारी संगठन ‘सेंटर फॉर होलिस्टिक डेवलपमेंट’ ने दावा किया है कि 11 से 19 जून के बीच दिल्ली में भीषण गर्मी के कारण 192 बेघर लोगों की मौत हुई.</p>
<p style=”text-align: justify;”>केंद्र द्वारा संचालित राममनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल में पिछले दो दिन में 22 मरीज लाए गए.अस्पताल में पांच मौतें हुई हैं और 12 से 13 मरीज जीवनरक्षक प्रणाली पर हैं.अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘पीड़ितों को कोई अन्य बीमारी नहीं थी.जब ऐसे लोग अस्पताल आते हैं, तो उनके शरीर का तापमान दर्ज किया जाता है और यदि यह 105 डिग्री फारेनहाइट से अधिक पाया जाता है तथा कोई अन्य कारण नहीं होता है, तो उन्हें लू से पीड़ित मरीज घोषित कर दिया जाता है.लू के कारण मरने वालों को हीटस्ट्रोक का संदिग्ध मामला घोषित किया जाता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>दिल्ली सरकार की एक समिति है जो बाद में मौतों की पुष्टि करती है.’’ शरीर को तुरंत ठंडा करने के लिए अस्पताल ने अपनी तरह की पहली ‘हीटस्ट्रोक यूनिट’ स्थापित की है.अधिकारी ने कहा, ‘‘इस यूनिट में कूलिंग तकनीक है और मरीजों को बर्फ और पानी से भरे बाथटब में रखा जाता है.जब मरीज के शरीर का तापमान 102 डिग्री फारेनहाइट से नीचे चला जाता है, तो उनकी निगरानी की जाती है.अगर उनकी हालत स्थिर होती है, तो उन्हें वार्ड में शिफ्ट कर दिया जाता है.अन्यथा, उन्हें वेंटिलेटर पर रखा जाता है.भर्ती होने वाले ज्यादातर मरीज मजदूर हैं.’’</p>
<p style=”text-align: justify;”>सफदरजंग अस्पताल में लू लगने से बीमार होने के कुल 60 मरीज आए, जिनमें से 42 को भर्ती किया गया.अस्पताल ने छह लोगों की मौत की सूचना दी है, जिसमें 60 वर्षीय एक महिला और 50 वर्षीय एक पुरुष शामिल हैं, जिनकी मंगलवार को मौत हो गई.लोकनायक जयप्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल के अधिकारियों के अनुसार, पिछले दो दिन में हीटस्ट्रोक के कारण चार मरीजों की मौत हो गई है.अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘मंगलवार को संदिग्ध हीटस्ट्रोक के कारण दो मौतें हुईं और बुधवार को भी दो लोग हताहत हुए.हीटस्ट्रोक के 16 मरीज भर्ती हैं.’’</p>
<p style=”text-align: justify;”>पीड़ितों में से एक की 15 जून को इलाज के दौरान मौत हो गई. उसकी उम्र करीब 39 साल थी, वह एक मोटर मैकेनिक था, जो जनकपुरी में अपनी दुकान पर काम करते समय बेहोश हो गया था.जब उसे अस्पताल लाया गया था तो वह तेज बुखार से जूझ रहा था.हीटस्ट्रोक के लक्षणों पर बात करते हुए अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मरीज शरीर में पानी की मात्रा घटने के कारण कभी-कभी बेहोश हो जाते हैं.उन्होंने कहा कि उन्हें बहुत तेज बुखार भी होता है, जिससे शरीर का तापमान 106 से 107 डिग्री फारेनहाइट तक पहुंच जाता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में प्रतिदिन बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) में हीटस्ट्रोक के 30 से 35 मामले सामने आ रहे हैं.अस्पताल के आंतरिक चिकित्सा विभाग के अध्यक्ष डॉ. अतुल कक्कड़ ने कहा, ‘‘ओपीडी में, चिकित्सा सुविधाएं गर्मी से होने वाली बीमारियों से संबंधित साप्ताहिक 30 से 35 मामलों की रिपोर्ट कर रही हैं.इनमें मांसपेशियों में ऐंठन और थकावट जैसी स्थितियां शामिल हैं.’’ भीषण गर्मी के कारण ल्यूपस का प्रकोप बढ़ रहा है जो त्वचा, जोड़ों और गुर्दे के अलावा अन्य अंगों को भी प्रभावित करता है. ल्यूपस से पीड़ित लोगों को अक्सर तापमान बढ़ने के साथ ही लक्षण बढ़ने लगते हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”>मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में बुधवार को 12 वर्षों में सबसे गर्म रात रही और न्यूनतम तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से आठ डिग्री अधिक था. इस बीच, पुलिस ने कहा कि उसे सुरक्षा गार्डों, भिखारियों या वंचित वर्ग के लोगों की अस्वभाविक मौतों के संबंध में फोन पर सूचना मिल रही है.</p>
Watch: राजस्थान के सवाई माधोपुर में अचानक टूटी पुलिया, नाले में गिरी स्कूल बस
Watch: राजस्थान के सवाई माधोपुर में अचानक टूटी पुलिया, नाले में गिरी स्कूल बस <p style=”text-align: justify;”><strong>School Bus Fell Into Drain In Sawai Madhopur:</strong> राजस्थान के कई हिस्सों में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. बाढ़ और बारिश के बीच सवाई माधोपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है. यहां स्थित लटिया नाले की पुलिया टूट गई, जिससे एक स्कूल बस नाले में गिर गई. इस पुलिया के टूटने से चार लोगों के बहने की भी सूचना है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>सवाई माधोपुर में पुलिया के टूटने के बाद स्कूल बस के नाले में बहने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ तौर से देखा जा सकता है कि अचानक लटिया नाले की पुलिया टूट जाती है और स्कूल बस नाले में बह जाती है.</p>
<blockquote class=”instagram-media” style=”background: #FFF; border: 0; border-radius: 3px; box-shadow: 0 0 1px 0 rgba(0,0,0,0.5),0 1px 10px 0 rgba(0,0,0,0.15); margin: 1px; max-width: 540px; min-width: 326px; padding: 0; width: calc(100% – 2px);” data-instgrm-captioned=”” data-instgrm-permalink=”https://www.instagram.com/reel/C_2bhGFImoF/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading” data-instgrm-version=”14″>
<div style=”padding: 16px;”>
<div style=”display: flex; flex-direction: row; align-items: center;”>
<div style=”background-color: #f4f4f4; border-radius: 50%; flex-grow: 0; height: 40px; margin-right: 14px; width: 40px;”> </div>
<div style=”display: flex; flex-direction: column; flex-grow: 1; justify-content: center;”>
<div style=”background-color: #f4f4f4; border-radius: 4px; flex-grow: 0; height: 14px; margin-bottom: 6px; width: 100px;”> </div>
<div style=”background-color: #f4f4f4; border-radius: 4px; flex-grow: 0; height: 14px; width: 60px;”> </div>
</div>
</div>
<div style=”padding: 19% 0;”> </div>
<div style=”display: block; height: 50px; margin: 0 auto 12px; width: 50px;”> </div>
<div style=”padding-top: 8px;”>
<div style=”color: #3897f0; font-family: Arial,sans-serif; font-size: 14px; font-style: normal; font-weight: 550; line-height: 18px;”>View this post on Instagram</div>
</div>
<div style=”padding: 12.5% 0;”> </div>
<div style=”display: flex; flex-direction: row; margin-bottom: 14px; align-items: center;”>
<div>
<div style=”background-color: #f4f4f4; border-radius: 50%; height: 12.5px; width: 12.5px; transform: translateX(0px) translateY(7px);”> </div>
<div style=”background-color: #f4f4f4; height: 12.5px; transform: rotate(-45deg) translateX(3px) translateY(1px); width: 12.5px; flex-grow: 0; margin-right: 14px; margin-left: 2px;”> </div>
<div style=”background-color: #f4f4f4; border-radius: 50%; height: 12.5px; width: 12.5px; transform: translateX(9px) translateY(-18px);”> </div>
</div>
<div style=”margin-left: 8px;”>
<div style=”background-color: #f4f4f4; border-radius: 50%; flex-grow: 0; height: 20px; width: 20px;”> </div>
<div style=”width: 0; height: 0; border-top: 2px solid transparent; border-left: 6px solid #f4f4f4; border-bottom: 2px solid transparent; transform: translateX(16px) translateY(-4px) rotate(30deg);”> </div>
</div>
<div style=”margin-left: auto;”>
<div style=”width: 0px; border-top: 8px solid #F4F4F4; border-right: 8px solid transparent; transform: translateY(16px);”> </div>
<div style=”background-color: #f4f4f4; flex-grow: 0; height: 12px; width: 16px; transform: translateY(-4px);”> </div>
<div style=”width: 0; height: 0; border-top: 8px solid #F4F4F4; border-left: 8px solid transparent; transform: translateY(-4px) translateX(8px);”> </div>
</div>
</div>
<div style=”display: flex; flex-direction: column; flex-grow: 1; justify-content: center; margin-bottom: 24px;”>
<div style=”background-color: #f4f4f4; border-radius: 4px; flex-grow: 0; height: 14px; margin-bottom: 6px; width: 224px;”> </div>
<div style=”background-color: #f4f4f4; border-radius: 4px; flex-grow: 0; height: 14px; width: 144px;”> </div>
</div>
<p style=”color: #c9c8cd; font-family: Arial,sans-serif; font-size: 14px; line-height: 17px; margin-bottom: 0; margin-top: 8px; overflow: hidden; padding: 8px 0 7px; text-align: center; text-overflow: ellipsis; white-space: nowrap;”><a style=”color: #c9c8cd; font-family: Arial,sans-serif; font-size: 14px; font-style: normal; font-weight: normal; line-height: 17px; text-decoration: none;” href=”https://www.instagram.com/reel/C_2bhGFImoF/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading” target=”_blank” rel=”noopener”>A post shared by ABP News (@abpnewstv)</a></p>
</div>
</blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”//www.instagram.com/embed.js” async=””></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>राजस्थान में कई जगह नाले उफान पर</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>राजस्थान के कई हिस्सों में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालत बन गए हैं. सड़कें दरिया बन चुकी हैं. नदी-नाले भी उफान पर हैं. चारों तरफ पानी ही पानी दिख रहा है. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान के अनेक इलाकों में बीते चौबीस घंटे में भारी बारिश दर्ज की गई हालांकि मौसम विभाग के अनुसार राज्य के लोगों को अब इससे थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार (13 सितंबर) को सुबह साढ़े आठ बजे तक के 24 घंटों में पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं पर और पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ बारिश हुई. इस दौरान जयपुर, दौसा, सीकर, सवाईमाधोपुर, भरतपुर, कोटा, झालावाड़ तथा बारां जिले में कहीं-कहीं भारी वर्षा दर्ज की गई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सवाई माधोपुर में 93 मिलीमीटर बारिश</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>मौसम विभाग के मुताबिक मित्रपुरा (सवाई माधोपुर) में 93 मिलीमीटर बारिश हुई. इसके अलावा जयपुर के विराटनगर में 83 मिमी., सीकर के पाटन में 78 मिमी., झालावाड़ में 76 मिमी., भरतपुर में 70 मिमी व कोटा के खतौली में 67 मिमी बारिश हुई. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार 13 सितंबर से राज्य में भारी बारिश की गतिविधियों में कमी होने और उत्तर-पूर्वी राजस्थान में मेघ गर्जन के साथ बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”अजमेर: आनासागर और फॉयसागर झील से हटेंगे सभी अतिक्रमण, बदला-बदला दिखेगा सब कुछ” href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/ajmer-anasagar-and-foysagar-lakes-encroachments-will-be-removed-ann-2782274″ target=”_self”>अजमेर: आनासागर और फॉयसागर झील से हटेंगे सभी अतिक्रमण, बदला-बदला दिखेगा सब कुछ</a></strong></p>
पंजाबी सिंगर राज जुझार पर रेप का FIR:कनाडाई महिला बोली- शादीशुदा होते हुए भी बनाए संबंध, बच्चा होने के बाद सच पता चला
पंजाबी सिंगर राज जुझार पर रेप का FIR:कनाडाई महिला बोली- शादीशुदा होते हुए भी बनाए संबंध, बच्चा होने के बाद सच पता चला पंजाब के मशहूर पंजाबी गायक राज सिंह जुझार उर्फ राज जुझार के खिलाफ जालंधर के एनआरआई थाने में रेप की एफआईआर दर्ज की गई है। बलात्कार के साथ-साथ मामले में धोखाधड़ी की धारा भी लगाई गई है। साथ ही महिला पर ब्लैकमेलिंग का भी आरोप लगाया गया है। एनआईआर थाने में करीब एक महीने की जांच के बाद पंजाबी गायक राज जुझार के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 420 और 406 के तहत मामला दर्ज किया गया। यह मामला 30 नवंबर को दर्ज किया गया था। जिसकी एफआईआर अभी सामने आई है। पुलिस आरोपी गायक की तलाश कर रही है। एडीजीपी रैंक के अधिकारी को भेजी थी शिकायत कनाडाई महिला ने 23 अक्टूबर को पंजाब पुलिस की एनआरआई विंग के एडीजीपी को शिकायत भेजी थी। जांच जालंधर एनआरआई थाने को भेजी गई। महिला इंस्पेक्टर गुरविंदर कौर ने मामले की जांच कर रिपोर्ट तैयार की। रिपोर्ट में सिंगर को आरोपी पाया गया। जांच रिपोर्ट में बताया गया है कि वर्ष 2006 में पीड़ित महिला की मुलाकात कनाडा में जुझार सिंह से हुई थी। जिसके बाद दोनों एक-दूसरे के संपर्क में थे। वर्ष 2007 में वह भारत लौट आई। सिंगर ने महिला को धोखा देकर उससे शादी कर ली। उससे उसका एक बच्चा भी है। पीड़ित महिला ने आरोप लगाया कि शादी के बाद उसे पता चला कि जुझार सिंह पहले से शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं। ऐसे में जब महिला ने जुझार से संपर्क किया तो उसे कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला। महिला ने आरोप लगाया कि शादीशुदा होने के बाद भी जुझार उसके साथ संबंध बनाता रहा। पैसे और सोना हड़पने का आरोप पीड़ित महिला ने आरोप लगाया है कि गायक जुझार सिंह ने उसका सोना और पैसा भी हड़प लिया। हालांकि, जब पुलिस ने गायक को जांच में शामिल करने के लिए नोटिस जारी किया तो गायक ने कहा कि उसका उक्त महिला से कोई संबंध नहीं है। जिसके बाद महिला ने पुलिस को सबूत सौंपे, जिसमें जुझार को उक्त महिला के साथ देखा गया। जिसके बाद जांच आगे बढ़ी और मामला दर्ज किया गया। महिला ने आरोप लगाया था कि जुझार ने उससे बिजनेस करने के लिए 30 लाख और बाद में मकान बनाने के लिए 14 लाख रुपये लिए थे। इन पैसों के अलावा भी वह उससे पैसे लेता रहा। महिला ने उस पर ब्लैकमेल करने का भी आरोप लगाया है।