यूपी में इस मामले पर मायावती और चंद्रशेखर आजाद आए साथ, सरकार से दाग डाले ये सवाल

यूपी में इस मामले पर मायावती और चंद्रशेखर आजाद आए साथ, सरकार से दाग डाले ये सवाल

<p style=”text-align: justify;”><strong>UP News:</strong> उत्तर प्रदेश के बाराखंबा आगरा रेलवे फाटक के पास स्थित अंबेडकर सामुदायिक भवन पर रेलवे ने अतिक्रमण का नोटिस लगाया है. अब इस मामले पर नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद और बसपा सुप्रीमो मायावती ने सरकार से सवाल पूछे हैं. इतना ही नहीं मायवती ने इतना तक कह दिया है कि क्या यही है सरकार का अम्बेडकर प्रेम?</p>
<p style=”text-align: justify;”>बसपा चीफ मायावती ने एक्स पर पोस्ट कर इस मामले को लेकर लिखा-“यूपी के आगरा में बाराखंबा रेलवे फाटक के पास दशकों से समाज हित व जनकल्याण आदि गतिविधियों से जुड़े &rsquo;अम्बेडकर भवन&rsquo; को अतिक्रमण बताकर उसे हटाने की कार्रवाई से लोगों में काफी रोष व आक्रोश व्याप्त है तथा लोगों का यह भी कहना है कि क्या यही है सरकार का अम्बेडकर प्रेम?&nbsp;</p>
<p><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/lW7IzmJyj9s?si=ItkH1U-2Eqja4Wem” width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
<p style=”text-align: justify;”>मायावती ने आगे लिखा-“ऐसे में केन्द्र सरकार से अनुरोध है कि आगरा के साथ-साथ ऐसी और भी बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर-विरोधी कार्रवाईयों का तत्काल संज्ञान ले और जरूर उचित कार्रवाई भी करे. उम्मीद है कि सरकार जरूर साकारात्म्क कदम उठाएगी.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/rampur-ruckus-between-two-parties-over-playing-dj-fighting-and-stone-pelting-ann-2904710″>रामपुर में होली के बाद दो पक्षों में बवाल, DJ बजाने को लेकर जमकर हुई मारपीट और पथराव</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>UP News:</strong> उत्तर प्रदेश के बाराखंबा आगरा रेलवे फाटक के पास स्थित अंबेडकर सामुदायिक भवन पर रेलवे ने अतिक्रमण का नोटिस लगाया है. अब इस मामले पर नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद और बसपा सुप्रीमो मायावती ने सरकार से सवाल पूछे हैं. इतना ही नहीं मायवती ने इतना तक कह दिया है कि क्या यही है सरकार का अम्बेडकर प्रेम?</p>
<p style=”text-align: justify;”>बसपा चीफ मायावती ने एक्स पर पोस्ट कर इस मामले को लेकर लिखा-“यूपी के आगरा में बाराखंबा रेलवे फाटक के पास दशकों से समाज हित व जनकल्याण आदि गतिविधियों से जुड़े &rsquo;अम्बेडकर भवन&rsquo; को अतिक्रमण बताकर उसे हटाने की कार्रवाई से लोगों में काफी रोष व आक्रोश व्याप्त है तथा लोगों का यह भी कहना है कि क्या यही है सरकार का अम्बेडकर प्रेम?&nbsp;</p>
<p><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/lW7IzmJyj9s?si=ItkH1U-2Eqja4Wem” width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
<p style=”text-align: justify;”>मायावती ने आगे लिखा-“ऐसे में केन्द्र सरकार से अनुरोध है कि आगरा के साथ-साथ ऐसी और भी बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर-विरोधी कार्रवाईयों का तत्काल संज्ञान ले और जरूर उचित कार्रवाई भी करे. उम्मीद है कि सरकार जरूर साकारात्म्क कदम उठाएगी.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/rampur-ruckus-between-two-parties-over-playing-dj-fighting-and-stone-pelting-ann-2904710″>रामपुर में होली के बाद दो पक्षों में बवाल, DJ बजाने को लेकर जमकर हुई मारपीट और पथराव</a></strong></p>  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड Himachal: कांग्रेस नेता बंबर ठाकुर पर फायरिंग की जांच करेगी SIT, अभी तक की पड़ताल में हुआ ये खुलासा