<p style=”text-align: justify;”><strong>Lucknow Dilkusha Plaza Mandir: </strong>उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 30 साल से बंद पड़े मंदिर को लेकर छिड़े विवाद के बीच एबीपी न्यूज़ के कैमेरे पर मंदिर खुला मिला और बिल्डिंग से जुड़े हुए तमाम साक्ष्य शाहिद के परिजनों ने दिखाए. बता दें शाहिद के पर ही जमीन कब्जा कर बिल्डिंग बनाने का आरोप है. जिस पर ब्राह्मण संसद के अध्यक्ष अमरनाथ मिश्रा ने कहा कि सभी कागजात जो दिखाए जा रहे हैं वह गलत है और गलत गाटा संख्या से जुड़ी हुई चीज दिखाई जा रही हैं. गुरुवार को उन्होंने इसी क्रम में लखनऊ विकास प्राधिकरण के सचिव से भी मुलाकात की है और वह अपनी लड़ाई जारी रखेंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>लखनऊ में दिलकुशा प्लाजा में पुराने मंदिर होने का दावा किया गया मंदिर करीब डेढ़ सौ वर्ष पुराना बताया जा रहा है. ऐसे में abp न्यूज़ की टीम दिल्कुशा प्लाजा पहुंची जहां पर प्लाजा में मौजूद दुकानदारों से बातचीत की. दिलकुशा प्लाजा के मालिक से भी एबीपी न्यूज़ ने बातचीत की. दिलकुशा प्लाजा के मालिक शाहिद के बेटे वारिस ने कहा कि दिलकुशा प्लाजा के भीतर आज भी मंदिर है. दिलकुशा प्लाजा के मालिक का कहना है कि यहां पर हमेशा से ही यह मंदिर है और यहां पर पूजा अर्चना भी भी होतो आ रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/sambhal-asi-survey-asi-team-surveyed-bhadrakas-teerth-in-sambhal-ann-2850469″><strong>संभल में एएसआई टीम ने एक और तीर्थ का किया दौरा, भद्रकास तीर्थ में खींची तस्वीरें और बनाए वीडियो</strong></a></p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा कि आधे से ज्यादा प्लाजा में जो दुकाने हैं वह हिंदू भाइयों की हैं. उनका कहना है कि हमने LDA और तमाम ऐसे सरकारी तंत्र से जो भी परमिशन नक्शा बनाने से लेकर के व्यवस्था होती हैं वह तमाम चीजों को पूरा किया है. आरोपों को दिलकुशा प्लाजा के मालिक ने पूरी तरीके से निराधार बताया .</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस पर ब्राह्मण संसद के अध्यक्ष अमरनाथ मिश्रा ने कहा कि जो कागजात शाहिद के परिजनों द्वारा दिखाए जा रहे हैं वह गलत हैं. गलत गाटा संख्या के कागज दिखाये जा रहे हैं और वह इस लड़ाई को लड़ते रहेंगे. </p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Lucknow Dilkusha Plaza Mandir: </strong>उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 30 साल से बंद पड़े मंदिर को लेकर छिड़े विवाद के बीच एबीपी न्यूज़ के कैमेरे पर मंदिर खुला मिला और बिल्डिंग से जुड़े हुए तमाम साक्ष्य शाहिद के परिजनों ने दिखाए. बता दें शाहिद के पर ही जमीन कब्जा कर बिल्डिंग बनाने का आरोप है. जिस पर ब्राह्मण संसद के अध्यक्ष अमरनाथ मिश्रा ने कहा कि सभी कागजात जो दिखाए जा रहे हैं वह गलत है और गलत गाटा संख्या से जुड़ी हुई चीज दिखाई जा रही हैं. गुरुवार को उन्होंने इसी क्रम में लखनऊ विकास प्राधिकरण के सचिव से भी मुलाकात की है और वह अपनी लड़ाई जारी रखेंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>लखनऊ में दिलकुशा प्लाजा में पुराने मंदिर होने का दावा किया गया मंदिर करीब डेढ़ सौ वर्ष पुराना बताया जा रहा है. ऐसे में abp न्यूज़ की टीम दिल्कुशा प्लाजा पहुंची जहां पर प्लाजा में मौजूद दुकानदारों से बातचीत की. दिलकुशा प्लाजा के मालिक से भी एबीपी न्यूज़ ने बातचीत की. दिलकुशा प्लाजा के मालिक शाहिद के बेटे वारिस ने कहा कि दिलकुशा प्लाजा के भीतर आज भी मंदिर है. दिलकुशा प्लाजा के मालिक का कहना है कि यहां पर हमेशा से ही यह मंदिर है और यहां पर पूजा अर्चना भी भी होतो आ रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/sambhal-asi-survey-asi-team-surveyed-bhadrakas-teerth-in-sambhal-ann-2850469″><strong>संभल में एएसआई टीम ने एक और तीर्थ का किया दौरा, भद्रकास तीर्थ में खींची तस्वीरें और बनाए वीडियो</strong></a></p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा कि आधे से ज्यादा प्लाजा में जो दुकाने हैं वह हिंदू भाइयों की हैं. उनका कहना है कि हमने LDA और तमाम ऐसे सरकारी तंत्र से जो भी परमिशन नक्शा बनाने से लेकर के व्यवस्था होती हैं वह तमाम चीजों को पूरा किया है. आरोपों को दिलकुशा प्लाजा के मालिक ने पूरी तरीके से निराधार बताया .</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस पर ब्राह्मण संसद के अध्यक्ष अमरनाथ मिश्रा ने कहा कि जो कागजात शाहिद के परिजनों द्वारा दिखाए जा रहे हैं वह गलत हैं. गलत गाटा संख्या के कागज दिखाये जा रहे हैं और वह इस लड़ाई को लड़ते रहेंगे. </p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड 30 दिसंबर को नोएडा कूच करेंगे यूपी के किसान, भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट का ऐलान