लखनऊ में बेकाबू क्रेटा कार ने 5 को रौंदा:जो भी सामने आया टक्कर मारी; 1 किमी तक पुलिस-पब्लिक पीछे भागती रही

लखनऊ में बेकाबू क्रेटा कार ने 5 को रौंदा:जो भी सामने आया टक्कर मारी; 1 किमी तक पुलिस-पब्लिक पीछे भागती रही

लखनऊ में क्रेटा कार ने पांच लोगों को रौंद दिया। सबसे पहले सड़क पर खड़े एक व्यक्ति को टक्कर मारी, फिर 1 किलोमीटर तक जो भी सामने आया, उसे टक्कर मारती चली गई। पुलिस और भीड़ कार के पीछे-पीछे दौड़ती और चिल्लाती रही, लेकिन कार चालक नहीं रुका। आखिरी में हुसैनाबाद में कार एक पोल से टकरा गई, जिसके बाद भीड़ ने कार पर हमला कर दिया। पुलिस ने किसी तरह कार चालक को भीड़ से बचाया और थाने ले गई, लेकिन भीड़ ने कार को तोड़ डाला। यह घटना शहर के सबसे बिजी इलाके घंटाघर और रूमी गेट के पास की है। रात का समय होने के कारण भीड़ कम थी, नहीं तो और लोग भी चपेट में आ सकते थे। 5 तस्वीरें देखिए… लोग चिल्लाते रहे, लेकिन कार नहीं रोकी
पुलिस के मुताबिक, रात 12 बजे रूमी गेट पर बेकाबू कार ने सबसे पहले एक व्यक्ति को टक्कर मार दी, लेकिन चालक ने कार नहीं रोकी। इसके बजाय, कार की स्पीड बढ़ा दी। उसके बाद एक बाइक सवार को ठोंक दिया। लोगों ने कार के पीछे-पीछे दौड़ना शुरू कर दिया। चिल्लाकर रोकने की कोशिश की। लेकिन कार चालक रुका नहीं। उसने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। सूचना पर पुलिस कर्मियों ने भी कार का पीछा करना शुरू कर दिया। व्यक्ति और ई-रिक्शा को टक्कर मारने के बाद छोटा इमामबाड़ा और घंटाघर के बीच कार ने 3 लोगों को टक्कर मारी। बेकाबू कार को देखकर कुछ लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। आगे बढ़ने पर एक कार को भी टक्कर मारी। जब भीड़ ने कार को घेरा तो ड्राइवर फिर से बैक कर भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन सफल नहीं हुआ। कार बिजली के खंभे में टकरा गई। भीड़ ने आरोपी पर हमला बोला दिया। पुलिस ने उसे जैसे तैसे बचाया और हुसैनाबाद चौकी ले गई। आक्रोशित भीड़ ने ईंट और डंडों से हमला कर कार को क्षतिग्रस्त कर दिया। घंटाघर से हुसैनाबाद चौकी तक 1 किलोमीटर तक पुलिस और लोगों ने कार चालक का पीछा किया। गाड़ी के अंदर शराब की बोतलें मिली हैं। घायलों की तस्वीरें देखें… पुलिस ने लाठी फटकार भीड़ को हटाया
घटना के बाद हुसैनाबाद क्षेत्र में देर रात तक लोगों का जमावड़ा लगा रहा। पुलिस ने लाठी फटकार कर भीड़ को हटाया। ठाकुरगंज इंस्पेक्टर ने कहा- आरोपी ड्राइवर को हिरासत में ले लिया। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया। चालक का नाम आयुष्मान उपाध्याय है। वह राजाजीपुरम का रहने वाला है। गाड़ी किसकी थी, यह सब पता किया जा रहा है। ड्राइविंग देखकर दहशत में लोग
प्रत्यक्षदर्शी मेराज ने बताया- मैं मेडिकल स्टोर पर दवा ले रहा था। लोगों के चीखने की आवाज सुनी। पलटकर देखा तो पब्लिक रोको-रोको चिल्ला रही थी। आगे तेज कार जा रही थी। उसके पीछे पब्लिक और पुलिस दौड़ रही थी। ऐसा लग रहा था कि जैसे कोई फिल्म की शूटिंग हो रही हो। इतनी रफ ड्राइविंग को देखकर लोगों के अंदर दहशत बैठ गई। आगे खंभे में टकराने के बाद कार रुक गई। ड्राइवर की हालत बता रही थी कि वह नशे में धुत है। हादसे में एक परिवार के 3 लोग घायल​​​​​​
जुबेर अहमद ने बताया- हादसे में घायल होने वालों में तीन उनके परिवार के लोग हैं। उनका भाई और अन्य रिश्तेदार घायल हैं। ड्राइवर पूरी तरीके से नशे में धुत था। उसकी रफ ड्राइविंग की वजह से लोग मौत और जिंदगी के बीच जूझ रहे हैं। हमारी मांग है कि तत्काल ड्राइवर की गाड़ी को सीज कर लाइसेंस को निरस्त किया जाए। सख्त कार्रवाई किया जाए। जितने लोग भी हादसे में जख्मी हुए हैं, उनके इलाज का पूरा खर्चा भी आरोपी ड्राइवर से वसूला जाए। आरोपी के खिलाफ ठाकुरगंज थाने में तहरीर दी। यह भी पढ़ें… लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में महिला डॉक्टर को पीटा:बाल खींचकर घसीटा, बवाल काटा, बिना डिस्चार्ज कराए मरीज को ले गए लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात एक महिला डॉक्टर को मरीज के तीमरदारों ने बुरी तरह से पीटा। अस्पताल में महिला का बाल खींचकर घसीटा, गालियां दीं। करीब 30 मिनट तक बवाल करती रहीं। पिटाई करने वालों में एक मरीज के साथ आईं कुछ महिलाएं थीं। वो बिना डिस्चार्ज कराए ही मरीज को वहां से उठा ले गईं। पीड़ित डॉक्टर की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। ​​​पढ़ें पूरी खबर… लखनऊ में क्रेटा कार ने पांच लोगों को रौंद दिया। सबसे पहले सड़क पर खड़े एक व्यक्ति को टक्कर मारी, फिर 1 किलोमीटर तक जो भी सामने आया, उसे टक्कर मारती चली गई। पुलिस और भीड़ कार के पीछे-पीछे दौड़ती और चिल्लाती रही, लेकिन कार चालक नहीं रुका। आखिरी में हुसैनाबाद में कार एक पोल से टकरा गई, जिसके बाद भीड़ ने कार पर हमला कर दिया। पुलिस ने किसी तरह कार चालक को भीड़ से बचाया और थाने ले गई, लेकिन भीड़ ने कार को तोड़ डाला। यह घटना शहर के सबसे बिजी इलाके घंटाघर और रूमी गेट के पास की है। रात का समय होने के कारण भीड़ कम थी, नहीं तो और लोग भी चपेट में आ सकते थे। 5 तस्वीरें देखिए… लोग चिल्लाते रहे, लेकिन कार नहीं रोकी
पुलिस के मुताबिक, रात 12 बजे रूमी गेट पर बेकाबू कार ने सबसे पहले एक व्यक्ति को टक्कर मार दी, लेकिन चालक ने कार नहीं रोकी। इसके बजाय, कार की स्पीड बढ़ा दी। उसके बाद एक बाइक सवार को ठोंक दिया। लोगों ने कार के पीछे-पीछे दौड़ना शुरू कर दिया। चिल्लाकर रोकने की कोशिश की। लेकिन कार चालक रुका नहीं। उसने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। सूचना पर पुलिस कर्मियों ने भी कार का पीछा करना शुरू कर दिया। व्यक्ति और ई-रिक्शा को टक्कर मारने के बाद छोटा इमामबाड़ा और घंटाघर के बीच कार ने 3 लोगों को टक्कर मारी। बेकाबू कार को देखकर कुछ लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। आगे बढ़ने पर एक कार को भी टक्कर मारी। जब भीड़ ने कार को घेरा तो ड्राइवर फिर से बैक कर भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन सफल नहीं हुआ। कार बिजली के खंभे में टकरा गई। भीड़ ने आरोपी पर हमला बोला दिया। पुलिस ने उसे जैसे तैसे बचाया और हुसैनाबाद चौकी ले गई। आक्रोशित भीड़ ने ईंट और डंडों से हमला कर कार को क्षतिग्रस्त कर दिया। घंटाघर से हुसैनाबाद चौकी तक 1 किलोमीटर तक पुलिस और लोगों ने कार चालक का पीछा किया। गाड़ी के अंदर शराब की बोतलें मिली हैं। घायलों की तस्वीरें देखें… पुलिस ने लाठी फटकार भीड़ को हटाया
घटना के बाद हुसैनाबाद क्षेत्र में देर रात तक लोगों का जमावड़ा लगा रहा। पुलिस ने लाठी फटकार कर भीड़ को हटाया। ठाकुरगंज इंस्पेक्टर ने कहा- आरोपी ड्राइवर को हिरासत में ले लिया। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया। चालक का नाम आयुष्मान उपाध्याय है। वह राजाजीपुरम का रहने वाला है। गाड़ी किसकी थी, यह सब पता किया जा रहा है। ड्राइविंग देखकर दहशत में लोग
प्रत्यक्षदर्शी मेराज ने बताया- मैं मेडिकल स्टोर पर दवा ले रहा था। लोगों के चीखने की आवाज सुनी। पलटकर देखा तो पब्लिक रोको-रोको चिल्ला रही थी। आगे तेज कार जा रही थी। उसके पीछे पब्लिक और पुलिस दौड़ रही थी। ऐसा लग रहा था कि जैसे कोई फिल्म की शूटिंग हो रही हो। इतनी रफ ड्राइविंग को देखकर लोगों के अंदर दहशत बैठ गई। आगे खंभे में टकराने के बाद कार रुक गई। ड्राइवर की हालत बता रही थी कि वह नशे में धुत है। हादसे में एक परिवार के 3 लोग घायल​​​​​​
जुबेर अहमद ने बताया- हादसे में घायल होने वालों में तीन उनके परिवार के लोग हैं। उनका भाई और अन्य रिश्तेदार घायल हैं। ड्राइवर पूरी तरीके से नशे में धुत था। उसकी रफ ड्राइविंग की वजह से लोग मौत और जिंदगी के बीच जूझ रहे हैं। हमारी मांग है कि तत्काल ड्राइवर की गाड़ी को सीज कर लाइसेंस को निरस्त किया जाए। सख्त कार्रवाई किया जाए। जितने लोग भी हादसे में जख्मी हुए हैं, उनके इलाज का पूरा खर्चा भी आरोपी ड्राइवर से वसूला जाए। आरोपी के खिलाफ ठाकुरगंज थाने में तहरीर दी। यह भी पढ़ें… लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में महिला डॉक्टर को पीटा:बाल खींचकर घसीटा, बवाल काटा, बिना डिस्चार्ज कराए मरीज को ले गए लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात एक महिला डॉक्टर को मरीज के तीमरदारों ने बुरी तरह से पीटा। अस्पताल में महिला का बाल खींचकर घसीटा, गालियां दीं। करीब 30 मिनट तक बवाल करती रहीं। पिटाई करने वालों में एक मरीज के साथ आईं कुछ महिलाएं थीं। वो बिना डिस्चार्ज कराए ही मरीज को वहां से उठा ले गईं। पीड़ित डॉक्टर की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। ​​​पढ़ें पूरी खबर…   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर