पंजाब के लुधियाना में लूटपाट के मामले लगातार बढ़ रहे है। अब एक ताजा मामला बीते दिन का सामने आया है। एक होलसेल चावल कारोबारी से 3 बदमाशों ने चाकू की नोक पर अढ़ाई लाख रुपए लूट लिए है। पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। दलाल के कहने पर चावल खरीदने जा रहे थे पिता-पुत्र पुलिस को जानकारी देते हुए अंकुर निवासी आर्दश कालोनी ने बताया कि वह 15 नवंबर को दलाल प्रोम के कहने पर अढ़ाई लाख रुपए लेकर चावल खरीदने के लिए प्रताप नगर चौक अपने पिता के साथ जा रहा था। उसने प्रताप चौक पुल चढ़ने से पहले ही सड़क की तरफ गाड़ी रोक दी। चाकू की नोक पर छीना पैसों से भरा लिफाफा प्रमोद ने उसे फोन किया और उनसे पूछा कि तुम लोग कहां हो। अंकुर मुताबिक जब वह पैसों वाला लिफाफा लेकर गाड़ी से बाहर निकलता तो ग्रेंड पालकी होटल की तरफ से दो युवक पैदल आए। उन बदमाशों ने चाकू की नोक पर उससे पैसों वाला लिफाफा झपट लिया। कुछ दूरी पर प्रमोद बाइक स्टार्ट करके खड़ा था जिसके बाइक पर बैठकर बदमाश फरार हो गए। अंकुर मुताबिक उसने तुरंत थाना डिवीजन नंबर 6 की पुलिस को सूचना दी है। पंजाब के लुधियाना में लूटपाट के मामले लगातार बढ़ रहे है। अब एक ताजा मामला बीते दिन का सामने आया है। एक होलसेल चावल कारोबारी से 3 बदमाशों ने चाकू की नोक पर अढ़ाई लाख रुपए लूट लिए है। पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। दलाल के कहने पर चावल खरीदने जा रहे थे पिता-पुत्र पुलिस को जानकारी देते हुए अंकुर निवासी आर्दश कालोनी ने बताया कि वह 15 नवंबर को दलाल प्रोम के कहने पर अढ़ाई लाख रुपए लेकर चावल खरीदने के लिए प्रताप नगर चौक अपने पिता के साथ जा रहा था। उसने प्रताप चौक पुल चढ़ने से पहले ही सड़क की तरफ गाड़ी रोक दी। चाकू की नोक पर छीना पैसों से भरा लिफाफा प्रमोद ने उसे फोन किया और उनसे पूछा कि तुम लोग कहां हो। अंकुर मुताबिक जब वह पैसों वाला लिफाफा लेकर गाड़ी से बाहर निकलता तो ग्रेंड पालकी होटल की तरफ से दो युवक पैदल आए। उन बदमाशों ने चाकू की नोक पर उससे पैसों वाला लिफाफा झपट लिया। कुछ दूरी पर प्रमोद बाइक स्टार्ट करके खड़ा था जिसके बाइक पर बैठकर बदमाश फरार हो गए। अंकुर मुताबिक उसने तुरंत थाना डिवीजन नंबर 6 की पुलिस को सूचना दी है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
खालिस्तान समर्थक अमृतपाल की सांसद शपथ आज:आर्मी प्लेन में असम से दिल्ली लाया जाएगा; शपथग्रहण के बाद तुरंत डिब्रूगढ़ जेल वापसी
खालिस्तान समर्थक अमृतपाल की सांसद शपथ आज:आर्मी प्लेन में असम से दिल्ली लाया जाएगा; शपथग्रहण के बाद तुरंत डिब्रूगढ़ जेल वापसी पंजाब के खडूर साहिब से लोकसभा चुनाव जीतने वाला खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह आज संसद में शपथ लेगा। इसके लिए अमृतपाल को 4 दिन की पैरोल मिली है, लेकिन पुलिस प्रशासन उसे मात्र शपथ लेने के लिए ही असम की डिब्रूगढ़ जेल से बाहर लाएगा। पैरोल की शर्तों में परिवार से दिल्ली में मुलाकात की मंजूरी दी गई है, लेकिन उन्हें अभी तक कार्यक्रम के बारे में सूचना नहीं दी गई। हालांकि परिवार दिल्ली पहुंच चुका है। अमृतपाल सिंह शपथ लेने के लिए 1 साल 2 महीने 12 दिन के बाद डिब्रूगढ जेल से बाहर आ रहा है और एक दिन बाहर रहने के बाद उसे वापस भेज दिया जाएगा। दरअसल, अमृतपाल सिंह को दी गई पैरोल में 4 दिन का जिक्र किया गया है। इसमें 10 शर्तें भी लगाई गई हैं। सुरक्षा से लेकर उसे लाने, ठहरने व वापस लेकर जाने की जिम्मेदारी अमृतसर रूरल के SSP सतिंदर सिंह को सौंपी गई है। पैरोल को लेकर ये 10 शर्तें… स्पीकर के कमरे में शपथ लेगा
जानकारी के मुताबिक, संसद का सत्र खत्म हो चुका है। ऐसे में अमृतपाल स्पीकर के कमरे में शपथ लेगा। खडूर साहिब सीट से चुनाव जीता था
अमृतसर से करीब 40 किलोमीटर दूर जल्लुपुर खेड़ा गांव के रहने वाला अमृतपाल सिंह वारिस पंजाब दे संगठन का प्रमुख है। कांग्रेस के कुलबीर सिंह जीरा को हराकर वह खडूर साहिब सीट से सांसद बना। 23 फरवरी 2023 को अमृतपाल सिंह के नेतृत्व में हजारों लोगों की भीड़ अमृतसर के अजनाला थाने में घुस गई थी। इसके बाद उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हुआ। 18 मार्च को अमृतपाल घर से फरार हो गया। पुलिस जांच एजेंसियों के साथ मिलकर एक महीने तक उसकी तलाश करती रही। 23 अप्रैल को पंजाब पुलिस ने मोगा से अमृतपाल को गिरफ्तार किया था। तब से अमृतपाल असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद है। खालिस्तानी विचारधारा का समर्थन करने के कारण उस पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) लगाया गया है। अमृतपाल को चुनाव प्रचार के लिए जेल से बाहर आने की इजाजत नहीं मिली, इसके बावजूद उसे 4 लाख से ज्यादा वोट मिले।
टीवी पर फिल्म, बैड पर रिवॉल्वर, साध्वियों की गुमनाम चिट्ठी:पत्र सामने आने के बाद डेरा मैनेजर रणजीत का मर्डर हुआ, जिसमें राम रहीम बरी
टीवी पर फिल्म, बैड पर रिवॉल्वर, साध्वियों की गुमनाम चिट्ठी:पत्र सामने आने के बाद डेरा मैनेजर रणजीत का मर्डर हुआ, जिसमें राम रहीम बरी हरियाणा के सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा के चीफ राम रहीम के साम्राज्य को एक गुमनाम चिट्ठी ने तबाह किया था। यह चिट्ठी डेरे में साध्वियों के यौन शोषणा से जुड़ी हुई थी। यह चिट्ठी 13 मई 2002 को तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को संबोधित कर लिखी गई थी। जिस समय यह गुमनाम चिट्ठी सामने आई थी, उस वक्त डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम इंसां की पंजाब और हरियाणा समेत कई राज्यों में तगड़ी पैठ थी। यह वो समय था जब वोट बैंक के लिए उस समय के बड़े-बड़े राजनेता डेरा सच्चा सौदा में सिर झुकाने पहुंचते थे। इस चिट्ठी के सामने आने के बाद पहले डेरे के मैनेजर रणजीत सिंह का मर्डर हुआ। फिर पत्रकार रामचंद्र छत्रपति की हत्या हुई। इसके बाद इसी मामले में राम रहीम को जेल जाना पड़ा। मंगलवार को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने डेरा मैनेजर रणजीत हत्याकांड में राम रहीम को बरी कर दिया। हालांकि पत्रकार छत्रपति और साध्वियों के यौन शोषण केस में वह अभी रोहतक की सुनारिया जेल में ही रहेगा। हालांकि इस फैसले के बाद गुमनाम चिट्ठी फिर सुर्खियों में आ गई है। दोनों ही कत्ल गुमनाम चिट्ठी के बाद हुए रणजीत सिंह: जिस वक्त यह गुमनाम चिट्ठी बाहर आई, उस समय रणजीत सिंह डेरे में मैनेजर था। रणजीत की बहन डेरे में साध्वी थी। CBI ने जांच में दावा किया था कि डेरे को शक था कि रणजीत ने ही अपनी बहन से यह चिट्ठी लिखवाई। जिसके बाद रणजीत की 10 जुलाई 2002 को हत्या कर दी गई। रामचंद्र छत्रपति : सिरसा के पत्रकार रामचंद्र छत्रपति के हाथ यह चिट्ठी लगी तो उन्होंने इसे अपने अखबार में छाप दिया। इसके बाद वह लगातार इसे छापते रहे। फिर 24 अक्टूबर 2002 को पत्रकार छत्रपति को गोलियां मार दी गई। 21 नवंबर को उनकी दिल्ली के प्राइवेट अस्पताल में मौत हो गई। अब पढ़ें वो चिट्ठी, जिसने डेरा प्रमुख के काले कारनामे उजागर किए… सेवा में, माननीय प्रधानमंत्री जी श्री अटल बिहारी वाजपेयी, भारत सरकार विषय : डेरे के महाराज द्वारा सैकड़ों लड़कियों से बलात्कार की जांच करें श्रीमान जी, निवेदन यह है कि मैं पंजाब की रहने वाली हूं और 5 साल से डेरा सच्चा सौदा सिरसा, हरियाणा (धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा) में साधु लड़की के रूप में कार्य कर रही हूं। मेरे साथ यहां सैकड़ों लड़कियां भी डेरे में 16 से 18 घंटे सेवा करती हैं। हमारा यहां शारीरिक शोषण किया जा रहा है। साथ में डेरे के महाराज गुरमीत सिंह द्वारा यौन शोषण (रेप) किया जा रहा है। मैं बीए पास लड़की हूं। मेरे परिवार के सदस्य महाराज के अंध श्रद्धालु हैं, उनकी प्रेरणा से मैं डेरे में साधु बनी थी। साधु बनने के 2 साल बाद एक दिन महाराज गुरमीत की परम शिष्या साधु गुरुजोत ने रात के 10 बजे मुझे बताया कि आपको पिताजी ने गुफा (महाराज के रहने का स्थान) में बुलाया है। मैं क्योंकि पहली बार वहां जा रही थी, मैं बहुत खुश थी। यह जानकर कि आज खुद परमात्मा ने मुझे बुलाया है। गुफा में ऊपर जाकर जब मैंने देखा महाराज बेड पर बैठे हैं। हाथ में रिमोट है, सामने टीवी पर ब्लू फिल्म चल रही है। बेड पर सिराहने की ओर रिवॉल्वर रखा हुआ है। मैं यह सब देखकर हैरान रह गई। मुझे चक्कर आने लगे। मेरे पांव के नीचे की जमीन खिसक गई। यह क्या हो रहा है। महाराज ऐसे होंगे? ऐसा मैंने सपने में भी नहीं सोचा था। महाराज ने टीवी बंद किया व मुझे साथ बैठाकर पानी पिलाया और कहा कि मैंने तुम्हें अपनी खास प्यारी समझकर बुलाया है। मेरा यह पहला दिन था। महाराज ने मेरे को बांहों में लेते हुए कहा कि हम तुझे दिल से चाहते हैं। तुम्हारे साथ प्यार करना चाहते हैं, क्योंकि तुमने हमारे साथ साधु बनते वक्त तन-मन-धन सब सतगुरु के अर्पण करने को कहा था। तो अब ये तन-मन हमारा है। मेरे विरोध करने पर उन्होंने कहा कि इसमें कोई शक नहीं हम ही खुदा हैं। जब मैंने पूछा कि क्या यह खुदा का काम है तो उन्होंने कहा- इस तरह मेरे साथ मुंह काला किया और पिछले तीन महीने में 20-30 दिन बाद किया जा रहा है। आज मुझको पता चला कि मेरे से पहले जो लड़कियां रहती थीं, उन सबके साथ मुंह काला किया गया है। डेरे में मौजूद 35-40 साधु लड़की 35-40 वर्ष की उम्र से अधिक हैं जो शादी की उम्र से निकल चुकी हैं। जिन्होंने परिस्थितियों से समझौता कर लिया है, इनमें ज़्यादातर लड़कियां बीए, एमए, बीएड, एमफिल पास हैं मगर घरवालों के अंधविश्वासी होने के कारण नरक का जीवन जी रही हैं। हमें सफेद कपड़े पहनना, सिर पर चुन्नी रखना, किसी आदमी की तरफ आंख न उठाकर देखना, आदमी से 5-10 फुट की दूरी पर रहना महाराज का आदेश है। दिखने में देवी हैं, मगर हमारी हालत वेश्याओं जैसी है। मैंने एक बार अपने परिवार वालों को बताया कि डेरे में सब कुछ ठीक नहीं है तो मेरे घर वाले गुस्से में होते हुए कहने लगे कि अगर भगवान के पास रहते हुए ठीक नहीं है तो ठीक कहां है। तेरे मन में बुरे विचार आने लग गए हैं। सतगुरु का सिमरन किया कर। मैं मजबूर हूं। यहां सतगुरु का आदेश मानना पड़ता है। यहां कोई भी दो लड़कियां आपस में बात नहीं कर सकतीं। घरवालों को टेलीफोन मिलाकर बात नहीं कर सकतीं। घरवालों का हमारे नाम फोन आए तो हमें बात करने का महाराज के आदेशानुसार हुक्म नहीं है। यदि कोई लड़की डेरे की इस सच्चाई के बारे में बात करती है तो महाराज का हुक्म है कि उसका मुंह बंद कर दो। पिछले दिनों बठिंडा की लड़की साधु ने जब महाराज की काली करतूतों का सभी लड़कियों के सामने पर्दाफाश किया तो कई साधु लड़कियों ने मिलकर उसे पीटा। जो आज भी घर पर इस मार के कारण बिस्तर पर पड़ी है। जिसका पिता ने सेवादारों से नाम कटवाकर चुपचाप घर बैठा दिया है। जो चाहते हुए भी बदनामी और महाराज के डर से किसी को कुछ नहीं बता रही। कुरुक्षेत्र जिले की एक साधु लड़की जो घर आ गई है, उसने अपने घर वालों को सब कुछ सच बता दिया है। उसका भाई बड़ा सेवादार था, जो कि सेवा छोड़कर डेरे से नाता तोड़ चुका है। संगरूर जिले की एक लड़की जिसने घर आकर पड़ोसियों को डेरे की काली करतूतों के बारे में बताया तो डेरे के सेवादार/गुंडे बंदूकों से लैस लड़की के घर आ गए। घर के अंदर से कुंडी लगाकर जान से मारने की धमकी दी व भविष्य में किसी से कुछ भी नहीं बताने को कहा। इसी प्रकार कई लड़कियां, जैसे कि जिला मानसा (पंजाब), फिरोजपुर, पटियाला, लुधियाना की हैं, जो घर जाकर भी चुप हैं क्योंकि उन्हें जान का खतरा है। इसी प्रकार जिला सिरसा, हिसार, फतेहबाद, हनुमानगढ़, मेरठ की कई लड़कियां जो कि डेरे की गुंडागर्दी के आगे कुछ नहीं बोल रहीं। इन सब लड़कियों के साथ-साथ मुझे भी मेरे परिवार के साथ जान से मार दिया जाएगा अगर मैं इसमें अपना नाम-पता लिखूंगी, क्योंकि मैं चुप नहीं रह सकती और न ही मरना चाहती हूं। जनता के सामने सच्चाई लाना चाहती हूं। अगर आप प्रेस के माध्यम से किसी भी एजेंसी से जांच करवाएं तो डेरे में मौजूद 40-45 लड़कियां, जो कि भय और डर में हैं, पूरा विश्वास दिलाने के बाद सच्चाई बताने को तैयार हैं। हमारा डॉक्टरी मुआयना किया जाए ताकि हमारे अभिभावकों व आपको पता चल जाएगा कि हम कुंवारी देवी साधु हैं या नहीं। हमारी मेडिकल रिपोर्ट ये साफ बता देगी कि हमारी ज़िंदगी डेरा सच्चा सौदा के महाराज गुरमीत राम रहीम सिंह जी संत के द्वारा तबाह की गई है। प्रार्थी एक निर्दोष जलालत का जीवन जीने को मजबूर (डेरा सच्चा सौदा सिरसा) ये खबर भी पढ़ें… राम रहीम डेरा मैनेजर की हत्या के केस में बरी:हाईकोर्ट ने CBI कोर्ट का फैसला रद्द किया; पत्रकार हत्याकांड और साध्वी रेप केस में जेल में रहेगा पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने डेरा सच्चा सौदा चीफ राम रहीम समेत 5 लोगों को डेरा मैनेजर रणजीत सिंह हत्याकांड में बरी कर दिया है। राम रहीम समेत 5 आरोपियों को CBI कोर्ट ने उम्रकैद की सजा दी थी।राम रहीम इस वक्त रोहतक की सुनारिया जेल में बंद है। उसे 3 मामलों में सजा हुई थी। इनमें रणजीत हत्याकांड के अलावा पत्रकार रामचंद्र छत्रपति की हत्या और साध्वियों के यौन शोषण का केस भी शामिल है। पत्रकार की हत्या में उसे उम्रकैद और यौन शोषण के 2 केसों में 10-10 साल की कैद हुई थी। इस केस में बरी होने के बावजूद राम रहीम को अभी जेल में ही रहना होगा (पूरी खबर पढ़ें)
श्री राणी सती दादी जी का विवाह प्रसंग सुन झूमे भक्त
श्री राणी सती दादी जी का विवाह प्रसंग सुन झूमे भक्त भास्कर न्यूज | अमृतसर श्री मारवाड़ी मंदिर श्री रघुनाथ में चार दिवसीय भादौ अमावस मेले के दूसरे दिन श्रीराणी सती दादी जी का विवाह प्रसंग प्रस्तुत किया गया। मंदिर परिसर में पूणे से पधारी अपर्णा अग्रवाल ने राजस्थानी रीति रिवाजों के साथ दादी जी के विवाह का प्रसंग बड़े ही सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया। जिसे सुनकर सभी भक्तजन नाचने पर विवश हो गए। लाल चूनरी में सजी महिलाओं का नृत्य बड़ा मनोहारी छटा बिखेर रहा था। इसमें सभी महिलाओं को मेहंदी और सिंदूर की डिब्बी बांटी गई। दादी जी के शक्ति प्रसंग पर सभी भक्त भाव विभोर हो उठे और उनके नाम की महिमा का गुणगान करने लगे। इसी दौरान दादी जी को छप्पन भोग लगाकर लक्की ड्रा भी निकाला गया। जिसमें मानिक चंद गोयल, रूचि सिंघानिया, किरण खेमका तथा बबीता सिंघानिया को पुरस्कार दिए गए। आरती के पश्चात दादी जी की रसोई (प्रीति भोजन) का आयोजन किया गया। जिसमें अनेक प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन वितरित किए गए। मेले के दूसरे चरण में 1 सितंबर को सुबह 10 बजे दादीजी के साथ बंगाली थीम पर सिंदूर खेला होगा। जबकि 11 बजे दादी जी की रजत प्रतिमा का शास्त्रोक्त मन्त्रोच्चार के साथ दूध, दही, घी, शहद, चीनी, केसर तथा गुलाब जल आदि से पंचामृत स्नान होगा। इसके बाद मेहंदी उत्सव मनाया जाएगा। दोपहर साढ़े 12 बजे शृंगार आरती होगी। जबकि मुख्य मेला 3 सितंबर को सुबह 8 बजे प्रारम्भ होगा जोकि देर रात दादी इच्छा तक चलेगा। इस अवसर पर भरत सिंघानियां, शिव कुमार खेमका, अशोक कुमार, सुनील गुप्ता, विजय सिंघानियां, अजय बाजोरिया, सिद्ध नाथ खेमका, केदार नाथ, नील कंठ, अजय नेवटिया, शंभु खेमका, राजेश गोयल, प्रेम हरलालका, राजेन्द्र कानोडिया, विनोद बानुड़ा, सुशील बांसल, श्रवण खेमका, तपस्वी शर्मा, सुनील सराफ, सुधीर शर्मा, जय किशन गोयल, सुनील बांसल, कमल खेमका, अभिषेक खेमका, उत्सव नेवटिया, अमन झुन्झुनवाला, नीलकंठ शर्मा सहित भारी संख्या में भक्तजन उपस्थित हुए।