व्यक्ति जिंदा दफनाने मामले में आरोपी की मां का खुलासा:दादरी में बोली-मुख्य आरोपी की सास बीमार थी, खून देने के बहाने साथ ले गया

व्यक्ति जिंदा दफनाने मामले में आरोपी की मां का खुलासा:दादरी में बोली-मुख्य आरोपी की सास बीमार थी, खून देने के बहाने साथ ले गया

हरियाणा के चरखी दादरी जिले के गांव पैंतावास कलां में रोहतक के बाबा मस्तनाथ यूनिवर्सिटी में कार्यरत थेरेपिस्ट का अपहरण कर जिंदा दफनाने के मामले में आरोपी की मां व सरपंच प्रतिनिधि सामने आए हैं। आरोपी हरदीप की मां ने अपने बेटे को बेकसूर बताया। वहीं सरपंच प्रतिनिधि ने मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच हो ताकि कोई बेकसूर ना फंसे। सोमवार को शव किया था बरामद
झज्जर जिले के गांव मांडोठी निवासी करीब 45 वर्षीय जगदीप रोहतक में किराए के मकान में रहता था। 24 दिसंबर को वह लापता हुआ और 3 फरवरी को परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। इसके बाद पुलिस ने मामले में सुराग जुटाते हुए पैंतावास कलां निवासी धर्मपाल व हरदीप को गिरफ्तार किया। जबकि मुख्य आरोपी अभी फरार है। पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर सोमवार देर शाम को पैंतावास कलां के कालूवाला जोहड़ में खुदाई करवा गहरे गड्‌ढे से शव को बरामद किया था। आरोपी की मां आई कैमरे के सामने
पुलिस द्वारा जो दो आरोपी पकड़े गए हैं उनमें एक हरदीप भी शामिल है। बुधवार को आरोपी हरदीप की मां रामरती मीडिया के सामने आई और बेटे को बेकसूर बताया। उसने बताया कि शाम के समय हरदीप घर में भैंस का दूध निकाल रहा था। मुख्य आरोपी राजकरण वहां आया और उसकी सास बीमार होने व उसे खून देने की बात बोलकर उसे अपने साथ ले गया। उसने बताया कि पहले भी हरदीप ने उसकी सास के लिए खून दिया था, जिसके चलते उसने उसकी बात पर विश्वास कर लिया और वह उसके साथ चला गया। चाचा बोले- साथ गया था लेकिन वारदात में शामिल नहीं था
हरदीप के चाचा पारस ने बताया कि मुख्य आरोपी राजकरण हरदीप को झूठ बोलकर ले गया था। बाद में उसने हरदीप को बताया कि उसकी पत्नी के साथ जगदीप के गलत संबंध हैं और वह उसको साथ पैंतावास ले आए थे। जब हरदीप को पता चला कि जगदीप के साथ राजकरण गलत करने वाला है तो वह उसका साथ छोड़ आया था। उसने बताया कि बाद में राजकरण ने अन्य लोगों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया है। गांव पैंतावास कलां के सरपंच प्रतिनिधि अमरजीत सोनी ने कहा कि उनके गांव में जिस प्रकार से जमीन में दबा हुआ शव मिला है। उससे पूरे गांव को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जो दोषी है उनको सजा मिले लेकिन जो बेकसूर हैं उनको न्याय मिलना चाहिए। पुलिस सीसीटीवी डीवीआर ले गई साथ
जगदीप को पैंतावास कलां के कालूवाला जोहड़ के गोरखधाम के समीप दबाया गया था। गोरखधाम पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए है। ग्रामीणों ने बताया कि रोहतक पुलिस बुधवार को धाम पर पहुंची। धाम पर बने कमरे के गेट की चाबी नहीं होने पर ताला तोड़ा गया और सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देख डीवीआर अपने साथ ले गई। हरियाणा के चरखी दादरी जिले के गांव पैंतावास कलां में रोहतक के बाबा मस्तनाथ यूनिवर्सिटी में कार्यरत थेरेपिस्ट का अपहरण कर जिंदा दफनाने के मामले में आरोपी की मां व सरपंच प्रतिनिधि सामने आए हैं। आरोपी हरदीप की मां ने अपने बेटे को बेकसूर बताया। वहीं सरपंच प्रतिनिधि ने मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच हो ताकि कोई बेकसूर ना फंसे। सोमवार को शव किया था बरामद
झज्जर जिले के गांव मांडोठी निवासी करीब 45 वर्षीय जगदीप रोहतक में किराए के मकान में रहता था। 24 दिसंबर को वह लापता हुआ और 3 फरवरी को परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। इसके बाद पुलिस ने मामले में सुराग जुटाते हुए पैंतावास कलां निवासी धर्मपाल व हरदीप को गिरफ्तार किया। जबकि मुख्य आरोपी अभी फरार है। पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर सोमवार देर शाम को पैंतावास कलां के कालूवाला जोहड़ में खुदाई करवा गहरे गड्‌ढे से शव को बरामद किया था। आरोपी की मां आई कैमरे के सामने
पुलिस द्वारा जो दो आरोपी पकड़े गए हैं उनमें एक हरदीप भी शामिल है। बुधवार को आरोपी हरदीप की मां रामरती मीडिया के सामने आई और बेटे को बेकसूर बताया। उसने बताया कि शाम के समय हरदीप घर में भैंस का दूध निकाल रहा था। मुख्य आरोपी राजकरण वहां आया और उसकी सास बीमार होने व उसे खून देने की बात बोलकर उसे अपने साथ ले गया। उसने बताया कि पहले भी हरदीप ने उसकी सास के लिए खून दिया था, जिसके चलते उसने उसकी बात पर विश्वास कर लिया और वह उसके साथ चला गया। चाचा बोले- साथ गया था लेकिन वारदात में शामिल नहीं था
हरदीप के चाचा पारस ने बताया कि मुख्य आरोपी राजकरण हरदीप को झूठ बोलकर ले गया था। बाद में उसने हरदीप को बताया कि उसकी पत्नी के साथ जगदीप के गलत संबंध हैं और वह उसको साथ पैंतावास ले आए थे। जब हरदीप को पता चला कि जगदीप के साथ राजकरण गलत करने वाला है तो वह उसका साथ छोड़ आया था। उसने बताया कि बाद में राजकरण ने अन्य लोगों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया है। गांव पैंतावास कलां के सरपंच प्रतिनिधि अमरजीत सोनी ने कहा कि उनके गांव में जिस प्रकार से जमीन में दबा हुआ शव मिला है। उससे पूरे गांव को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जो दोषी है उनको सजा मिले लेकिन जो बेकसूर हैं उनको न्याय मिलना चाहिए। पुलिस सीसीटीवी डीवीआर ले गई साथ
जगदीप को पैंतावास कलां के कालूवाला जोहड़ के गोरखधाम के समीप दबाया गया था। गोरखधाम पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए है। ग्रामीणों ने बताया कि रोहतक पुलिस बुधवार को धाम पर पहुंची। धाम पर बने कमरे के गेट की चाबी नहीं होने पर ताला तोड़ा गया और सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देख डीवीआर अपने साथ ले गई।   हरियाणा | दैनिक भास्कर