संकीर्तन कर महाराजा गार्डन से निकली प्रभातफेरी

संकीर्तन कर महाराजा गार्डन से निकली प्रभातफेरी

जालंधर| श्री चैतन्य महाप्रभु राधा माधव मंदिर के प्रबंधकों की ओर से बुधवार को 25वीं प्रभातफेरी चंद्र मोहन वैद, निवास स्थान महाराजा गार्डन से निकाली गई। संकीर्तन का शुभारंभ पुजारी दीनार्ती हर दास प्रभु, केवल कृष्ण, रेवती रमन गुप्ता, कपिल शर्मा व मिंटू कश्यप द्वारा गुरु वंदना, वैष्णव वंदना और पंचतत्व द्वारा किया गया। प्रभातफेरी में सबसे आगे श्री चैतन्य महाप्रभु श्री श्री राधा माधव जी की पालकी के साथ भक्त हाथों में रंग बिरंगे झंडे उठा कर नृत्य संकीर्तन करते हुए चले। मंदिर के महासचिव राजेश शर्मा ने बताया कि 8 नवंबर की प्रभातफेरी जगदीश राज, 417 गुरु तेग बहादुर नगर, नौ नवंबर को गौशाला टांडा रोड व 10 नवंबर की प्रभातफेरी विपिन ठुकराल के निवास स्थान दिलबाग नगर से निकाली जाएगी। इस दौरान सोनू शर्मा, अजय गोयल, योगेश पासी, राजू यादव, संजय कुमार, जगन्नाथ शर्मा, कृष्ण गोपाल, लवलीन कुमार, चेतन शर्मा, विकास ठुकराल, नवल ठुकराल, राजीव ढींगरा व अन्य श्रद्धालु मौजूद रहे। जालंधर| श्री चैतन्य महाप्रभु राधा माधव मंदिर के प्रबंधकों की ओर से बुधवार को 25वीं प्रभातफेरी चंद्र मोहन वैद, निवास स्थान महाराजा गार्डन से निकाली गई। संकीर्तन का शुभारंभ पुजारी दीनार्ती हर दास प्रभु, केवल कृष्ण, रेवती रमन गुप्ता, कपिल शर्मा व मिंटू कश्यप द्वारा गुरु वंदना, वैष्णव वंदना और पंचतत्व द्वारा किया गया। प्रभातफेरी में सबसे आगे श्री चैतन्य महाप्रभु श्री श्री राधा माधव जी की पालकी के साथ भक्त हाथों में रंग बिरंगे झंडे उठा कर नृत्य संकीर्तन करते हुए चले। मंदिर के महासचिव राजेश शर्मा ने बताया कि 8 नवंबर की प्रभातफेरी जगदीश राज, 417 गुरु तेग बहादुर नगर, नौ नवंबर को गौशाला टांडा रोड व 10 नवंबर की प्रभातफेरी विपिन ठुकराल के निवास स्थान दिलबाग नगर से निकाली जाएगी। इस दौरान सोनू शर्मा, अजय गोयल, योगेश पासी, राजू यादव, संजय कुमार, जगन्नाथ शर्मा, कृष्ण गोपाल, लवलीन कुमार, चेतन शर्मा, विकास ठुकराल, नवल ठुकराल, राजीव ढींगरा व अन्य श्रद्धालु मौजूद रहे।   पंजाब | दैनिक भास्कर