<p style=”text-align: justify;”><strong>Naxalite Barse Masa Was Killed in Bastar:</strong> छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों ने अपने ही पूर्व साथी को मौत के घाट उतार दिया. जानकारी के मुताबिक दक्षिण बस्तर किस्टाराम एरिया कमेटी के एसी मेंबर रहे 5 लाख रुपये इनामी नक्सली बारसे मासा को माओवादियों ने हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि शनिवार (6 जुलाई) को देर रात बारसे मासा को नक्सलियों ने धारदार हथियार से हमला करके जान ले ली.</p>
<p style=”text-align: justify;”>नक्सली बारसे मासा ने आंध्रप्रदेश के विशाखापटनम में अपनी पत्नी समेत सरेंडर किया था. जानकारी के मुताबिक सरेंडर करने के बाद वो वापस सुकमा लौटा था. नक्सली दंपति बीते 8 दिन पहले ही दोनों सुकमा शहर से अपने गृह ग्राम सुन्नमपेंटा आया था. माओवादियों ने बारसे मासा की हत्या कर मौके पर पर्चे भी फेंके. PLGA ने हत्या की जिम्मेदारी ली है.</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Naxalite Barse Masa Was Killed in Bastar:</strong> छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों ने अपने ही पूर्व साथी को मौत के घाट उतार दिया. जानकारी के मुताबिक दक्षिण बस्तर किस्टाराम एरिया कमेटी के एसी मेंबर रहे 5 लाख रुपये इनामी नक्सली बारसे मासा को माओवादियों ने हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि शनिवार (6 जुलाई) को देर रात बारसे मासा को नक्सलियों ने धारदार हथियार से हमला करके जान ले ली.</p>
<p style=”text-align: justify;”>नक्सली बारसे मासा ने आंध्रप्रदेश के विशाखापटनम में अपनी पत्नी समेत सरेंडर किया था. जानकारी के मुताबिक सरेंडर करने के बाद वो वापस सुकमा लौटा था. नक्सली दंपति बीते 8 दिन पहले ही दोनों सुकमा शहर से अपने गृह ग्राम सुन्नमपेंटा आया था. माओवादियों ने बारसे मासा की हत्या कर मौके पर पर्चे भी फेंके. PLGA ने हत्या की जिम्मेदारी ली है.</p> छत्तीसगढ़ Nanded News: नांदेड़ में ऑटो रिक्शा और ट्रक की टक्कर में ड्राइवर समेत तीन की दर्दनाक मौत, चार घायल