भास्कर न्यूज | अम्बाला सैनिक विहार जंडली में एएन ज्वेलर की दुकान में चोरी हो गई। चोर दुकान की दीवार तोड़कर अंदर घुसे और गहनों समेत करीब 10 किलो चांदी चुरा ले गए। सैनिक विहार के ज्वैलर अमन कुमार की शिकायत पर सेक्टर-9 थाना में केस दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता के मुताबिक उसने 17 साल से किराये पर दुकान की हुई है। 1 सितंबर को वह साढ़े 8 बजे बंद करके गया था। सोमवार सुबह करीब साढ़े 8 बजे जब दुकान पर आया तो सारा सामान बिखरा पड़ा था। लॉकर तोड़ा हुआ था और चोर पीछे की दीवार तोड़कर अंदर घुसे थे। दुकान के सीसीटीवी चेक किया तो पौने 4 बजे के करीब 2 लोग ताला तोड़कर अंदर घुसते दिखे। जो 3 बजकर 51 मिनट पर चोरी करके निकल गए। ये लोग दुकान से चांदी के सिक्के, चांदी की पायल, चांदी के ब्रेसलेट, इटालियन चांदी का सामान समेत करीब 9 से 10 किलो चांदी का सामान चुरा ले गए थे। भास्कर न्यूज | अम्बाला सैनिक विहार जंडली में एएन ज्वेलर की दुकान में चोरी हो गई। चोर दुकान की दीवार तोड़कर अंदर घुसे और गहनों समेत करीब 10 किलो चांदी चुरा ले गए। सैनिक विहार के ज्वैलर अमन कुमार की शिकायत पर सेक्टर-9 थाना में केस दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता के मुताबिक उसने 17 साल से किराये पर दुकान की हुई है। 1 सितंबर को वह साढ़े 8 बजे बंद करके गया था। सोमवार सुबह करीब साढ़े 8 बजे जब दुकान पर आया तो सारा सामान बिखरा पड़ा था। लॉकर तोड़ा हुआ था और चोर पीछे की दीवार तोड़कर अंदर घुसे थे। दुकान के सीसीटीवी चेक किया तो पौने 4 बजे के करीब 2 लोग ताला तोड़कर अंदर घुसते दिखे। जो 3 बजकर 51 मिनट पर चोरी करके निकल गए। ये लोग दुकान से चांदी के सिक्के, चांदी की पायल, चांदी के ब्रेसलेट, इटालियन चांदी का सामान समेत करीब 9 से 10 किलो चांदी का सामान चुरा ले गए थे। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts

कुरुक्षेत्र में हलवाई हत्या में 1 को उम्रकैद:कोर्ट ने नाबालिग को भी माना दोषी; 21 वर्ष का होने पर मिलेगी सजा
कुरुक्षेत्र में हलवाई हत्या में 1 को उम्रकैद:कोर्ट ने नाबालिग को भी माना दोषी; 21 वर्ष का होने पर मिलेगी सजा हरियाणा के कुरुक्षेत्र की कोर्ट ने हलवाई की हत्या करने के मामले में नाबालिग सहित दो युवकों को दोषी करार दिया है। अभी नाबालिग को सजा नहीं सुनाई है। उसके 21 साल का होने पर सजा सुनाई जाएगी, जबकि दूसरे दोषी आकाशदीप उर्फ निक्की निवासी पिहोवा को उम्र कैद की सजा सुनाई है। अदालत ने आकाशदीप पर 1 लाख रुपए जुर्माना भी लगाया है। पार्क में मिला था खून से लथपथ शव जानकारी अनुसार मान सिंह निवासी पिहोवा ने 8 अगस्त 2019 को थाना पिहोवा में बयान में बताया था कि उसका छोटा भाई ध्यान सिंह गुल्लू हलवाई का काम करता है। 7 अगस्त की शाम उसका भाई और उसके जान-पहचान के हरविन्द्र सिंह, हरमीत सिंह, सोमबीर, निशांक व अन्य एक युवक हुडा पार्क पिहोवा में बैठकर शराब पी रहे थे। उसी समय आकाश दीप भी उनके पास आकर बैठ गया था। इस दौरान उसके भाई की आकाश के साथ कहासुनी व गाली-गलौज हुआ था। अगले दिन सुबह उसके भाई की लाश खून से लथपथ पार्क में मिली थी। शिकायत पर थाना पिहोवा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच करते हुए आरोपी आकाश दीप को गिरफ्तार किया था। पौने 4 साल बाद आया फैसला उप जिला न्यायवादी राजकुमार ने बताया कि इस मामले की नियमित सुनवाई स्पेशल कोर्ट में करते हुए अतिरिक्त जिला एवं सेशन न्यायाधीश हेमराज की अदालत ने गवाहों व सबूतों के आधार पर आकाश दीप को दोषी करार देते हुए उम्र कैद और 1 लाख रुपये जुर्माना की सजा सुनाई है। जुर्माना न भरने पर एक साल की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी। वहीं मामले में शामिल दूसरे नाबालिग दोषी को अभिरक्षा में लेकर बाल सुधारगृह मधुबन भेज दिया गया है। उसकी आयु 21 वर्ष पूर्ण होने पर सजा सुनाई जाएगी।

रोहतक में ट्रक से तेल और नकदी चोरी:ब्रेक फेल होने पर खड़ा था, ड्राइवर ऊपर सो गया, नीचे से चोर लेकर फरार
रोहतक में ट्रक से तेल और नकदी चोरी:ब्रेक फेल होने पर खड़ा था, ड्राइवर ऊपर सो गया, नीचे से चोर लेकर फरार रोहतक हिसार रोड पर बीती रात खड़े ट्रक के फेल होने के बाद खड़े ट्रक से तेल और नकदी चोरी होने का मामला सामने आया है। घटना उस समय हुई जब चालक ट्रक के ऊपर सो गया। इसी दौरान अज्ञात चोरों ने नीचे से करीब 200 लीटर तेल और 15 हजार रुपए की नकदी चोरी कर ली। इसका पता चलने पर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। राजस्थान के जिला बाडमेर निवासी मालाराम ने रोहतक के बहुअकबरपुर पुलिस थाने में चोरी की शिकायत दी है। उसने बताया कि वह ट्रक चलाता है और बतौर ट्रक ड्राइवर नौकरी करता है। जब वह रोहतक-हिसार रोड पर ट्रक को लेकर जा रहा था तो रोहतक के गांव मदीना के पास ट्रक के ब्रेक फैल हो गए। जिसके कारण उसने ट्रक को रोहतक-हिसार रोड पर सर्विस लाइन में ट्रक को खड़ा कर दिया। 200 लीटर तेल और 15 हजार कैश चोरी उसने बताया कि वह ट्रक को सर्विस लाइन में खड़ा करके ट्रक के ऊपर जाकर सो गया। जब उठा तो उसने देखा कि उसके ट्रक के डीजल टैंक के नीचे तेल बिखरा हुआ था। चेक किया तो पाया कि उसके ट्रक की टंकी से करीब 200 लीटर तेल चोरी कर लिया। वहीं उसके केबिन में रखे 15000 रुपए भी चोरी कर लिए। किसी अज्ञात व्यक्ति ने इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया। जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दे दी। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी।

हरियाणा में JJP को हर विधानसभा सीट पर झटका:चुनाव में जमानत नहीं बचा पाए कैंडिडेट, इनेलो-बसपा से कम वोट शेयर
हरियाणा में JJP को हर विधानसभा सीट पर झटका:चुनाव में जमानत नहीं बचा पाए कैंडिडेट, इनेलो-बसपा से कम वोट शेयर हरियाणा में इनेलो पार्टी से अलग होकर बनी जननायक जनता पार्टी (JJP) को लोकसभा चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा। एक भी सीट जीतना तो दूर, पार्टी के कैंडिडेट अपनी जमानत भी नहीं बचा पाए। इतना ही नहीं पार्टी 90 विधानसभा में एक भी सीट पर जीत हासिल नहीं कर पाई। जजपा का वोट शेयर 0.87% रहा, जो बसपा और इनेलो से भी कम है। इस साल के लास्ट में हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में पार्टी की टेंशन बढ़ गई है। जजपा के बागी विधायक JJP के विधायक ही उसके खिलाफ
2019 के विधानसभा चुनाव में पार्टी के 10 विधायक बने थे, लेकिन इसमें से 6 विधायक पार्टी से बगावत कर अलग-अलग पार्टियों को हरियाणा में समर्थन कर रहे हैं। कुछ विधायक तो 2019 में भाजपा के साथ गठबंधन के बाद हुए मंत्रिमंडल विस्तार के बाद नाराज हो गए थे। इसमें दुष्यंत चौटाला डिप्टी सीएम बने थे। दुष्यंत के खिलाफ मोर्चा खोलने वालों में सबसे पहले विधायक नारनौंद के रामकुमार गौतम थे। इसके बाद धीरे-धीरे आधे से ज्यादा विधायक दुष्यंत चौटाला के खिलाफ हो गए। बागी विधायकों में टोहाना से देवेंद्र बबली, बरवाला से जोगीराम सिहाग, गुहला से ईश्वर सिंह, नरवाना से रामनिवास सुरजाखेड़ा, शाहबाद से रामकरण काला है। अब सिर्फ 4 विधायक ही जेजेपी के साथ है। इसमें खुद दुष्यंत चौटाला, उनकी मां नैना चौटाला, उकलाना से अनूप धानक और जुलाना से अमरजीत ढांडा शामिल हैं। 3 महीने पहले सीट शेयरिंग पर टूटा था गठबंधन
लोकसभा चुनाव से पहले हरियाणा में सीट शेयरिंग को लेकर हरियाणा में तकरीबन साढ़े 4 साल से मिलकर सरकार चला रहीं BJP और JJP का गठबंधन टूट गया था। जजपा भाजपा के साथ गठबंधन में रहते हुए लोकसभा की 2 सीटें मांग रही थी, मगर भाजपा खुद के दम पर चुनाव लड़ने के पक्ष में थी। दुष्यंत के सरकार विरोधी तेवर से बढ़ी बगावत
लोकसभा में सीट शेयरिंग पर समझौता न होने के बाद दुष्यंत चौटाला ने गठबंधन टूटने की बात कही। इसके बाद हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर को हटाकर नायब सैनी की अगुआई में नई सरकार बनी। हालांकि असली बात तब बिगड़ी, जब 3 निर्दलीय विधायकों ने भाजपा सरकार से समर्थन वापस ले लिया। इसके बाद दुष्यंत चौटाला ने सरकार को अल्पमत में बता कांग्रेस को सरकार गिराने के बदले समर्थन का ऑफर दे दिया। दुष्यंत ने यह भी कहा कि उनके सभी विधायकों को पार्टी व्हिप का पालन करना होगा। जिसके बाद बागी विधायकों के तेवर सख्त हो गए। चुनाव में जजपा को 0.87 प्रतिशत वोट मिले
लोकसभा चुनाव में पार्टी ने 10 सीटों पर कैंडिडेट उतारे, लेकिन सभी हार गए। जेजेपी को 0.87% ही वोट मिल पाए हैं। सबसे खराब स्थित सोनीपत, अंबाला, रोहतक और कुरुक्षेत्र में रही। यहां JJP कैंडिडेट्स 10 हजार से ऊपर वोट नहीं ले पाए। सबसे कम फरीदाबाद में नलिन हुड्डा को 5361 वोट मिले। वहीं सबसे अधिक वोट हिसार में दुष्यंत चौटाला की मां नैना चौटाला को मिले। नैना चौटाला को 22,032 वोट मिले। इसके अलावा पार्टी तीसरे से लेकर पांचवें स्थान पर रही। वहीं बसपा और इनेलो का प्रदर्शन जजपा से बेहतर रहा। हालांकि बसपा और इनेलो के कैंडिडेट्स की भी जमानत जब्त हुई। एडवोकेट योगेश सिहाग बोले- जजपा को अभी कोई खतरा नहीं
हिसार के वकील व राजनीतिक जानकार एडवोकेट योगेश सिहाग के अनुसार किसी भी पार्टी को स्टेट पार्टी का दर्जा बचाने के लिए 6 प्रतिशत से वोट हासिल करना जरूरी है। नियमों के हिसाब से अभी JJP को किसी तरह का खतरा नहीं है। मगर आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी को प्रदर्शन सुधारना होगा। आगामी लोकसभा चुनाव में मत प्रतिशत 6 प्रतिशत से ऊपर रखना होगा।