सोलन में पिकअप से लटक रहा युवक नीचे गिरा, मौत:पीछे के टायर से कुचलता गया चालक; CCTV से आरोपी तक पहुंची पुलिस

सोलन में पिकअप से लटक रहा युवक नीचे गिरा, मौत:पीछे के टायर से कुचलता गया चालक; CCTV से आरोपी तक पहुंची पुलिस

सोलन जिले में तेज रफ्तार पिकअप की खिड़की से लटक रहा युवक नीचे गिर गया। जिसके बाद उसी पिकअप का पिछला टायर कुचलता हुआ निकल गया। जिससे उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी पिकअप चालक को गिरफ्तार करते हुए उसके वाहन को भी जब्त कर लिया है। मृतक की पहचान हैप्पी निवासी पुरला गांव के रूप में हुई है। एसपी गौरव सिंह के मुताबिक 11 अगस्त को परवाणू के एक उद्योग के सुरक्षाकर्मी अमर सिंह ने पुलिस थाना परवाणू में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि सायं साढ़े पांच बजे वह अपनी ड्यूटी पर मौजूद था। उसी समय एक सफेद रंग की पिकअप सेब मण्डी की तरफ से बहुत तेज रफ्तार में आई व मुख्य मार्ग सेक्टर-6 की तरफ चली गई । सुरक्षाकर्मी ने पहुंचाया अस्पताल इसी दौरान उसने देखा कि पिकअप की खिड़की से एक व्यक्ति लटका हुआ था। जो देखते ही देखते सड़क पर गिर गया व पिकअप के पिछले टायर के नीचे आ गया। उसका कहना था कि इसके बावजूद पिकअप चालक रुका नहीं उसने वाहन को उसी रफ्तार में चलाना जारी रखा और कुछ ही देरी में आखों से ओझल हो गया। इसके बाद उसने घायल व्यक्ति को लोगों की सहायता से ESI अस्पताल परवाणु पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। CCTV फुटेज की मदद से आरोपी तक पहुंची पुलिस जांच के के दौरान पुलिस थाना परवाणू की टीम ने 14 अगस्त को CCTV फुटेज के आधार पर इस वारदात में संलिप्त आरोपी कांगड़़ा जिले के ज्वाली तहसील के डेहरी गांव निवासी राकेश कुमार(29) को शिमला के फागू से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अपराध में प्रयुक्त पिकअप नंबर TO724HP-2695G को भी जब्त कर लिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि हैप्पी उसके वाहन की खिड़की से क्यों लटका था। सोलन जिले में तेज रफ्तार पिकअप की खिड़की से लटक रहा युवक नीचे गिर गया। जिसके बाद उसी पिकअप का पिछला टायर कुचलता हुआ निकल गया। जिससे उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी पिकअप चालक को गिरफ्तार करते हुए उसके वाहन को भी जब्त कर लिया है। मृतक की पहचान हैप्पी निवासी पुरला गांव के रूप में हुई है। एसपी गौरव सिंह के मुताबिक 11 अगस्त को परवाणू के एक उद्योग के सुरक्षाकर्मी अमर सिंह ने पुलिस थाना परवाणू में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि सायं साढ़े पांच बजे वह अपनी ड्यूटी पर मौजूद था। उसी समय एक सफेद रंग की पिकअप सेब मण्डी की तरफ से बहुत तेज रफ्तार में आई व मुख्य मार्ग सेक्टर-6 की तरफ चली गई । सुरक्षाकर्मी ने पहुंचाया अस्पताल इसी दौरान उसने देखा कि पिकअप की खिड़की से एक व्यक्ति लटका हुआ था। जो देखते ही देखते सड़क पर गिर गया व पिकअप के पिछले टायर के नीचे आ गया। उसका कहना था कि इसके बावजूद पिकअप चालक रुका नहीं उसने वाहन को उसी रफ्तार में चलाना जारी रखा और कुछ ही देरी में आखों से ओझल हो गया। इसके बाद उसने घायल व्यक्ति को लोगों की सहायता से ESI अस्पताल परवाणु पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। CCTV फुटेज की मदद से आरोपी तक पहुंची पुलिस जांच के के दौरान पुलिस थाना परवाणू की टीम ने 14 अगस्त को CCTV फुटेज के आधार पर इस वारदात में संलिप्त आरोपी कांगड़़ा जिले के ज्वाली तहसील के डेहरी गांव निवासी राकेश कुमार(29) को शिमला के फागू से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अपराध में प्रयुक्त पिकअप नंबर TO724HP-2695G को भी जब्त कर लिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि हैप्पी उसके वाहन की खिड़की से क्यों लटका था।   हिमाचल | दैनिक भास्कर