हरियाणा में कांग्रेस उम्मीदवार ने डिप्टी CM का दावा ठोका:बोले- जब तक भूपेंद्र हुड्‌डा जिंदा, मुख्यमंत्री पद नहीं मागूंगा, ज्यादा लालच नहीं करूंगा

हरियाणा में कांग्रेस उम्मीदवार ने डिप्टी CM का दावा ठोका:बोले- जब तक भूपेंद्र हुड्‌डा जिंदा, मुख्यमंत्री पद नहीं मागूंगा, ज्यादा लालच नहीं करूंगा

हरियाणा चुनाव को लेकर अभी वोटिंग-काउंटिंग होनी है लेकिन कांग्रेस के नेता उससे पहले ही सरकार में पदों का दावा ठोकने लगे हैं। फरीदाबाद NIT से निवर्तमान विधायक नीरज शर्मा ने कांग्रेस सरकार में डिप्टी CM पद पर दावा ठोक दिया है। उनका कहना है कि जब तक भूपेंद्र हुड्‌डा जिंदा हैं, मैं सीएम का पद नहीं मांगूंगा। नीरज शर्मा को कांग्रेस ने फरीदाबाद NIT से दोबारा टिकट दी है। डिप्टी सीएम पद की दावेदारी का उनका वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जवाहर कॉलोनी में सभा में कही बड़ी बात
फरीदाबाद NIT विधानसभा 86 के कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा जवाहर कॉलोनी में चुनाव प्रचार के लिए गए थे। उन्होंने जन सभा में स्टेज पर खड़े होकर लोगों से बातचीत की। इस दौरान नीरज शर्मा ने सरकार बनने से पहले ही अपनी भावना लोगों के सामने रख दी। नीरज शर्मा ने कहा कि आज यहां इतनी संख्या में लोग इकट्ठा हुए हैं, देख कर लगता है कि जैसे मंत्रालय तुम लेकर ही रहोगे। उनका इशारा सीधे सीधे चुनाव में जीत दिलाने का था। अभी पिता (हुड्‌डा) जीवित हैं, उनकी जगह नहीं ले सकते
नीरज शर्मा इस दौरान लोगों से पूछने लगे कि कैबिनेट मिनिस्ट्री लोगे या डिप्टी सीएम। लोगों ने कह दिया सीएम बन जाओ। इतने में नीरज शर्मा ने कहा ‘हुड्डा साहब सीएम ठीक हैं, मैं डिप्टी सीएम ही ठीक हूं’। उन्होंने कहा कि जब तक पिता (भूपेंद्र हुड्‌डा) जिंदा हैं तो पिता की जगह नहीं ली जा सकती, इसीलिए हरियाणा में हुड्डा साहब सीएम बनेंगे। बोले- हम बाहर से आकर बसे, जितना मिल जाए, वो सही
नीरज शर्मा कहने लगे कि हम बाहर से आकर यहां बसे हुए हैं, इसीलिए डिप्टी सीएम ही बन जाएं, इतना ही बहुत है, ज्यादा लालच नहीं करना चाहिए। जितना परमात्मा ने दिया है, उतने में ही संतुष्टि करना चाहिए, क्योंकि लालच करना बुरी बला है। नीरज शर्मा का ये बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लालू यादव के दामाद भी ठोक चुके दावा
इससे पहले कांग्रेस के रेवाड़ी से उम्मीदवार और बिहार के पूर्व CM लालू यादव के दामाद चिरंजीव राव भी डिप्टी सीएम पद पर दावा ठोक चुके हैं। तब तक उन्हें कांग्रेस से औपचारिक तौर पर टिकट भी नहीं मिली थी। कार्यकर्ता मीटिंग के दौरान चिरंजीव राव ने कहा था कि अगर रेवाड़ी की जनता उन्हें इस बार विधायक चुनती है तो वह सरकार बनने पर डिप्टी सीएम के दावेदार होंगे। मीडियाकर्मियों ने जब इसको लेकर चिरंजीव राव से सवाल किया तो उन्होंने कहा था कि महत्वकांक्षा सभी की होती है और महत्वकांक्षा रखना गलत भी नहीं है। ऐसे ही मेरी भी है। सरकार बनने से पहले नौकरियां भी बांट रहे कांग्रेस उम्मीदवार कांग्रेस अध्यक्ष बोले- 5 हजार युवाओं को नौकरी दूंगा
हरियाणा कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वो 5000 युवाओं को नौकरी देने का वादा कर रहे हैं। वायरल वीडियो में वह कह रहे हैं- सरकार हमारी आएगी और उदयभान सरकार के केंद्र में होगा। कम से कम 5000 बंदों को सरकारी नौकरी में लगाएंगे। यह हमारा वादा है। गन्नौर उम्मीदवार बोले- हिस्से से 25-25% ज्यादा देंगे, बेटा बोला- हुड्‌डा तक आवेदन ले जाउंगा
गन्नौर विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार कुलदीप शर्मा और उनके बेटे चाणक्य ने सरकारी नौकरियों को लेकर विवादित बयान दिया है। प्रचार के दौरान कुलदीप शर्मा ने एक सभा में कहा, ‘इस बार हुड्‌डा 2 लाख सरकारी नौकरी लेकर आ रहे हैं, इसमें जो भी तुम्हारा हिस्सा होगा उससे 20-25% ज्यादा दे देंगे’। तो वहीं उनके बेटे चाणक्य का भी एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो एक जनसभा में भाषण देते हुए कह रहे हैं- मैं आपको अपना नंबर देकर जाउंगा और आप अपना सिर्फ रोल नंबर लेकर मेरे पास आना, चौधरी भूपेंद्र हुड्‌डा के पास आपका आवेदन लेकर मैं जाउंगा”। नीरज शर्मा भी कह चुके- 50 वोट पर एक नौकरी देंगे
फरीदाबाद एनआईटी से पूर्व कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा का भी इस बारे में बयान सामने आ चुका है। दरअसल एक जनसभा के दौरान नीरज शर्मा ने अपने समर्थकों से कहा था, ‘ भैया सबकी आज्ञा ले ली, भाई ने खुला चैलेंज कर दिया है। हुड्डा साहब को 2 लाख नौकरी देनी है, मुझे जिता कर भेज दो 2 हजार का कोटा मिलेगा और 50 वोट पर एक नौकरी मिलेगी’। इसके साथ ही उन्होंने मंच से कहा था, ‘जिस गांव में ज्यादा डब्बा भरेगा, उस गांव में ज्यादा नौकरी मिलेगी। यह मेरा फैसला नहीं है, यह सबका फैसला है। कल को मेरे ऊपर मत थोपना’। गोगी बोले- पहले अपना घर भरेंगे
असंध विधानसभा से पूर्व विधायक और इस बार कांग्रेस के उम्मीदवार शमशेर गोगी के बयान का भी वीडियो वायरल हो चुका है। एक पब्लिक मीटिंग के दौरान उन्होंने कहा था, ‘सरकार में सबका हिस्सा होगा, तो सरकार में अपने रिश्तेदारों को भी खुश करेंगे। जो बाहर से आ रहे हैं, भाईचारे में उन्हें भी सेट करेंगे। अपना घर भी भरेंगे। तो इसलिए सरकार में बनने के लिए इलेक्शन जीतना जरूरी है’। हरियाणा चुनाव को लेकर अभी वोटिंग-काउंटिंग होनी है लेकिन कांग्रेस के नेता उससे पहले ही सरकार में पदों का दावा ठोकने लगे हैं। फरीदाबाद NIT से निवर्तमान विधायक नीरज शर्मा ने कांग्रेस सरकार में डिप्टी CM पद पर दावा ठोक दिया है। उनका कहना है कि जब तक भूपेंद्र हुड्‌डा जिंदा हैं, मैं सीएम का पद नहीं मांगूंगा। नीरज शर्मा को कांग्रेस ने फरीदाबाद NIT से दोबारा टिकट दी है। डिप्टी सीएम पद की दावेदारी का उनका वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जवाहर कॉलोनी में सभा में कही बड़ी बात
फरीदाबाद NIT विधानसभा 86 के कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा जवाहर कॉलोनी में चुनाव प्रचार के लिए गए थे। उन्होंने जन सभा में स्टेज पर खड़े होकर लोगों से बातचीत की। इस दौरान नीरज शर्मा ने सरकार बनने से पहले ही अपनी भावना लोगों के सामने रख दी। नीरज शर्मा ने कहा कि आज यहां इतनी संख्या में लोग इकट्ठा हुए हैं, देख कर लगता है कि जैसे मंत्रालय तुम लेकर ही रहोगे। उनका इशारा सीधे सीधे चुनाव में जीत दिलाने का था। अभी पिता (हुड्‌डा) जीवित हैं, उनकी जगह नहीं ले सकते
नीरज शर्मा इस दौरान लोगों से पूछने लगे कि कैबिनेट मिनिस्ट्री लोगे या डिप्टी सीएम। लोगों ने कह दिया सीएम बन जाओ। इतने में नीरज शर्मा ने कहा ‘हुड्डा साहब सीएम ठीक हैं, मैं डिप्टी सीएम ही ठीक हूं’। उन्होंने कहा कि जब तक पिता (भूपेंद्र हुड्‌डा) जिंदा हैं तो पिता की जगह नहीं ली जा सकती, इसीलिए हरियाणा में हुड्डा साहब सीएम बनेंगे। बोले- हम बाहर से आकर बसे, जितना मिल जाए, वो सही
नीरज शर्मा कहने लगे कि हम बाहर से आकर यहां बसे हुए हैं, इसीलिए डिप्टी सीएम ही बन जाएं, इतना ही बहुत है, ज्यादा लालच नहीं करना चाहिए। जितना परमात्मा ने दिया है, उतने में ही संतुष्टि करना चाहिए, क्योंकि लालच करना बुरी बला है। नीरज शर्मा का ये बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लालू यादव के दामाद भी ठोक चुके दावा
इससे पहले कांग्रेस के रेवाड़ी से उम्मीदवार और बिहार के पूर्व CM लालू यादव के दामाद चिरंजीव राव भी डिप्टी सीएम पद पर दावा ठोक चुके हैं। तब तक उन्हें कांग्रेस से औपचारिक तौर पर टिकट भी नहीं मिली थी। कार्यकर्ता मीटिंग के दौरान चिरंजीव राव ने कहा था कि अगर रेवाड़ी की जनता उन्हें इस बार विधायक चुनती है तो वह सरकार बनने पर डिप्टी सीएम के दावेदार होंगे। मीडियाकर्मियों ने जब इसको लेकर चिरंजीव राव से सवाल किया तो उन्होंने कहा था कि महत्वकांक्षा सभी की होती है और महत्वकांक्षा रखना गलत भी नहीं है। ऐसे ही मेरी भी है। सरकार बनने से पहले नौकरियां भी बांट रहे कांग्रेस उम्मीदवार कांग्रेस अध्यक्ष बोले- 5 हजार युवाओं को नौकरी दूंगा
हरियाणा कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वो 5000 युवाओं को नौकरी देने का वादा कर रहे हैं। वायरल वीडियो में वह कह रहे हैं- सरकार हमारी आएगी और उदयभान सरकार के केंद्र में होगा। कम से कम 5000 बंदों को सरकारी नौकरी में लगाएंगे। यह हमारा वादा है। गन्नौर उम्मीदवार बोले- हिस्से से 25-25% ज्यादा देंगे, बेटा बोला- हुड्‌डा तक आवेदन ले जाउंगा
गन्नौर विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार कुलदीप शर्मा और उनके बेटे चाणक्य ने सरकारी नौकरियों को लेकर विवादित बयान दिया है। प्रचार के दौरान कुलदीप शर्मा ने एक सभा में कहा, ‘इस बार हुड्‌डा 2 लाख सरकारी नौकरी लेकर आ रहे हैं, इसमें जो भी तुम्हारा हिस्सा होगा उससे 20-25% ज्यादा दे देंगे’। तो वहीं उनके बेटे चाणक्य का भी एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो एक जनसभा में भाषण देते हुए कह रहे हैं- मैं आपको अपना नंबर देकर जाउंगा और आप अपना सिर्फ रोल नंबर लेकर मेरे पास आना, चौधरी भूपेंद्र हुड्‌डा के पास आपका आवेदन लेकर मैं जाउंगा”। नीरज शर्मा भी कह चुके- 50 वोट पर एक नौकरी देंगे
फरीदाबाद एनआईटी से पूर्व कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा का भी इस बारे में बयान सामने आ चुका है। दरअसल एक जनसभा के दौरान नीरज शर्मा ने अपने समर्थकों से कहा था, ‘ भैया सबकी आज्ञा ले ली, भाई ने खुला चैलेंज कर दिया है। हुड्डा साहब को 2 लाख नौकरी देनी है, मुझे जिता कर भेज दो 2 हजार का कोटा मिलेगा और 50 वोट पर एक नौकरी मिलेगी’। इसके साथ ही उन्होंने मंच से कहा था, ‘जिस गांव में ज्यादा डब्बा भरेगा, उस गांव में ज्यादा नौकरी मिलेगी। यह मेरा फैसला नहीं है, यह सबका फैसला है। कल को मेरे ऊपर मत थोपना’। गोगी बोले- पहले अपना घर भरेंगे
असंध विधानसभा से पूर्व विधायक और इस बार कांग्रेस के उम्मीदवार शमशेर गोगी के बयान का भी वीडियो वायरल हो चुका है। एक पब्लिक मीटिंग के दौरान उन्होंने कहा था, ‘सरकार में सबका हिस्सा होगा, तो सरकार में अपने रिश्तेदारों को भी खुश करेंगे। जो बाहर से आ रहे हैं, भाईचारे में उन्हें भी सेट करेंगे। अपना घर भी भरेंगे। तो इसलिए सरकार में बनने के लिए इलेक्शन जीतना जरूरी है’।   हरियाणा | दैनिक भास्कर