हरियाणा की हिसार लोकसभा सीट में आने वाले गांव दुर्जनपुर के व्यक्ति को BJP से प्यार महंगा पड़ गया। शख्स ने शर्त लगा रखी थी अगर हिसार लोकसभा से भाजपा कैंडिडेट रणजीत चौटाला हार जाएंगे तो वह अपनी आधी मूंछ मुंडवा लेगा। व्यक्ति ने गांव की चौपाल पर बैठकर शर्त लगाई थी, लेकिन 4 जून का आए रिजल्ट में कांग्रेस उम्मीदवार जयप्रकाश जीत गए। भाजपा के रणजीत चौटाला चुनाव हार गए। इसके बाद गांव के लोगों ने व्यक्ति को शर्त याद दिलाई। गांव में ही चौपाल पर नाई को बुलाया गया। इस दौरान शर्त लगाए व्यक्ति ने नाई से कहा कि उसकी आधी मूंछ काट दी जाए। नाई ने उस्तरा निकाला और आधी मूंछ काट दी। व्यक्ति का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। हिसार में रणजीत और जयप्रकाश के बीच थी टक्कर
हिसार सीट पर रणजीत चौटाला और जयप्रकाश के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिला। भाजपा की टिकट से खड़े रणजीत चौटाला कांग्रेस उम्मीदवार से 60 हजार से अधिक वोटों से हार गए। हालांकि कुछ लोगों को उम्मीद थी इस चुनाव में रणजीत चौटाला आसानी से जीत जाएंगे। मगर बवानीखेड़ा, आदमपुर, नारनौंद, उचाना, नलवा और उकलाना से चुनाव परिणाम वैसे नहीं आए, जैसी उम्मीद खुद रणजीत चौटाला ने लगाई हुई थी। रणजीत चौटाला को 63,381 वोटों से हारे
जयप्रकाश को 48.58 प्रतिशत वोट मिले, जबकि रणजीत चौटाला को 43.19 फीसदी ही वोट मिल पाए हैं। भाजपा का वोट प्रतिशत पिछली बार की तुलना में 7.81 प्रतिशत घट गया है। 2019 में भाजपा को 51.13 प्रतिशत वोट मिले थे। वहीं कांग्रेस को 2019 में 15.63 प्रतिशत वोट मिले थे, इस बार वोट प्रतिशत बढ़कर 48.58% हो गया। जयप्रकाश जेपी ने चुनाव जीतकर 20 साल का सूखा खत्म कर लिया है। जयप्रकाश जेपी को हिसार लोकसभा के 9 हलकों में से 6 हलकों में जीत मिली है, जबकि रणजीत चौटाला 3 हलकों में ही जीत पाए। इससे पहले भी हरियाणा में लग चुकी हैं ऐसी शर्त
इससे पहले रेवाड़ी के गांव गोठड़ा निवासी ओम प्रकाश सैन और मनेठी निवासी देसराज ने एम्स का शिलान्यास न होने तक दाढ़ी नहीं कटवाने का प्रण लिया था। करीब 4 महीने पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एम्स का शिलान्यास किया। इसके बाद दोनों दोनों ने 19 फरवरी को मनेठी पंचायत में दाढ़ी कटवाई। पंजाब में खडूर साहिब सीट पर पुलिसकर्मियों ने लगाई थी शर्त पंजाब की सबसे रोचक सीट बनकर उभरी खडूर साहिब पर पुलिस वालों ने भी शर्त लगाई थी। खालिस्तान समर्थक व गर्मख्याली अमृतपाल सिंह की जीत के बाद पुलिस वालों के पैसे देने का वीडियो वायरल हो रहा है। गौरतलब है कि अमृतपाल सिंह ने जेल में रह कर चुनाव लड़ते हुए इस सीट पर पंजाब के सबसे बड़े अंतर से जीत हासिल की है। वायरल वीडियो में 7 से 8 पुलिसकर्मी ड्रेस व सिविल कपड़ों में दिख रहे हैं। पैसों का लेन-देन करने वाले दोनों ही ASI रैंक के अधिकारी हैं और वीडियो बनाने वाला इस शर्त के बारे में विस्तृत जानकारी भी देता है। (पूरी खबर पढ़ें) हरियाणा की हिसार लोकसभा सीट में आने वाले गांव दुर्जनपुर के व्यक्ति को BJP से प्यार महंगा पड़ गया। शख्स ने शर्त लगा रखी थी अगर हिसार लोकसभा से भाजपा कैंडिडेट रणजीत चौटाला हार जाएंगे तो वह अपनी आधी मूंछ मुंडवा लेगा। व्यक्ति ने गांव की चौपाल पर बैठकर शर्त लगाई थी, लेकिन 4 जून का आए रिजल्ट में कांग्रेस उम्मीदवार जयप्रकाश जीत गए। भाजपा के रणजीत चौटाला चुनाव हार गए। इसके बाद गांव के लोगों ने व्यक्ति को शर्त याद दिलाई। गांव में ही चौपाल पर नाई को बुलाया गया। इस दौरान शर्त लगाए व्यक्ति ने नाई से कहा कि उसकी आधी मूंछ काट दी जाए। नाई ने उस्तरा निकाला और आधी मूंछ काट दी। व्यक्ति का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। हिसार में रणजीत और जयप्रकाश के बीच थी टक्कर
हिसार सीट पर रणजीत चौटाला और जयप्रकाश के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिला। भाजपा की टिकट से खड़े रणजीत चौटाला कांग्रेस उम्मीदवार से 60 हजार से अधिक वोटों से हार गए। हालांकि कुछ लोगों को उम्मीद थी इस चुनाव में रणजीत चौटाला आसानी से जीत जाएंगे। मगर बवानीखेड़ा, आदमपुर, नारनौंद, उचाना, नलवा और उकलाना से चुनाव परिणाम वैसे नहीं आए, जैसी उम्मीद खुद रणजीत चौटाला ने लगाई हुई थी। रणजीत चौटाला को 63,381 वोटों से हारे
जयप्रकाश को 48.58 प्रतिशत वोट मिले, जबकि रणजीत चौटाला को 43.19 फीसदी ही वोट मिल पाए हैं। भाजपा का वोट प्रतिशत पिछली बार की तुलना में 7.81 प्रतिशत घट गया है। 2019 में भाजपा को 51.13 प्रतिशत वोट मिले थे। वहीं कांग्रेस को 2019 में 15.63 प्रतिशत वोट मिले थे, इस बार वोट प्रतिशत बढ़कर 48.58% हो गया। जयप्रकाश जेपी ने चुनाव जीतकर 20 साल का सूखा खत्म कर लिया है। जयप्रकाश जेपी को हिसार लोकसभा के 9 हलकों में से 6 हलकों में जीत मिली है, जबकि रणजीत चौटाला 3 हलकों में ही जीत पाए। इससे पहले भी हरियाणा में लग चुकी हैं ऐसी शर्त
इससे पहले रेवाड़ी के गांव गोठड़ा निवासी ओम प्रकाश सैन और मनेठी निवासी देसराज ने एम्स का शिलान्यास न होने तक दाढ़ी नहीं कटवाने का प्रण लिया था। करीब 4 महीने पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एम्स का शिलान्यास किया। इसके बाद दोनों दोनों ने 19 फरवरी को मनेठी पंचायत में दाढ़ी कटवाई। पंजाब में खडूर साहिब सीट पर पुलिसकर्मियों ने लगाई थी शर्त पंजाब की सबसे रोचक सीट बनकर उभरी खडूर साहिब पर पुलिस वालों ने भी शर्त लगाई थी। खालिस्तान समर्थक व गर्मख्याली अमृतपाल सिंह की जीत के बाद पुलिस वालों के पैसे देने का वीडियो वायरल हो रहा है। गौरतलब है कि अमृतपाल सिंह ने जेल में रह कर चुनाव लड़ते हुए इस सीट पर पंजाब के सबसे बड़े अंतर से जीत हासिल की है। वायरल वीडियो में 7 से 8 पुलिसकर्मी ड्रेस व सिविल कपड़ों में दिख रहे हैं। पैसों का लेन-देन करने वाले दोनों ही ASI रैंक के अधिकारी हैं और वीडियो बनाने वाला इस शर्त के बारे में विस्तृत जानकारी भी देता है। (पूरी खबर पढ़ें) हरियाणा | दैनिक भास्कर