हरियाणा सरकार का OTT 2023 पर फोकस:पहली बार शिक्षकों के ट्रांसफर की तैयारी, सप्ताह में बनेगा ड्राफ्ट, नए सेशन से पहले तबादले

हरियाणा सरकार का OTT 2023 पर फोकस:पहली बार शिक्षकों के ट्रांसफर की तैयारी, सप्ताह में बनेगा ड्राफ्ट, नए सेशन से पहले तबादले

हरियाणा में नई टीचर ट्रांसफर पॉलिसी 2023 को लेकर सरकार का विशेष फोकस है। इसके तहत पहली बार शिक्षकों के ट्रांसफर करने की तैयारी की जा रही है। इसका सप्ताहभर में ड्राफ्ट तैयार किया जाएगा। वहीं नया शैक्षणिक सत्र शुरू होने से पहले बड़े सत्र पर तबादले करने की तैयारी चल रही है। इसको लेकर माध्यमिक शिक्षा हरियाणा के निदेशक ने विभिन्न अध्यापक संगठनों से सुझाव मांगे। साथ ही सप्ताहभर में ड्राफ्ट तैयार होने की संभावना है। इसके बाद ड्राफ्ट को पब्लिश करके शेड्यूल जारी किया जाएगा। जिसके बाद शिक्षकों से विकल्प मांगे जाएंगे कि वे इस ऑनलाइन ट्रांसफर ड्राइव में भाग लेना चाहते हैं या नहीं। स्कूल चुनने के बाद अध्यापकों का ट्रांसफर होगा। एक सप्ताह में ड्राफ्ट तैयार करने का आश्वासन
राजकीय अध्यापक संघ हरियाणा (RAS) के राज्य प्रधान मनोह सहरावत ने बताया कि अधिकारियों के साथ बैठक में ऑनलाइन ट्रांसफर ड्राइव को लेकर बातचीत हुई। जिसमें सभी संगठनों ने अपने सुझाव रखे। साथ ही अधिकारियों ने भी नई ट्रांसफर पॉलिसी 2023 में सुधार के लिए जो सुझाव दिए, उन पर सहमति जताई। साथ ही एक सप्ताह में इसका ड्राफ्ट तैयार करने का आश्वासन दिया। वहीं सभी संगठनों ने मांग रखी कि नए शैक्षणिक सत्र से पहले ट्रांसफर ड्राइव पूरा किया जाए, जिस पर अधिकारियों ने सहमति जताई और कहा कि पूरा प्रयास किया जाएगा। सभी स्कूल एक साथ ट्रांसफर ड्राइव में शामिल करने की मांग
इसके अलावा मांग की कि सभी स्कूल एक साथ ट्रांसफर ड्राइव में रखा जाए। एक साथ नहीं होने के चलते मॉडल व पीएम श्री स्कूलों से शिक्षक चले जाते हैं और विद्यालयों में अध्यापकों की कमी हो जाती है। जिसके कारण विद्यार्थियों को परेशानी होती है। साथ ही मांग की कि कम से कम पोस्ट कैप्ट की जाएं। वहीं कपल केस में महिला को ही नंबर दिए जाएं, पुरुष को नहीं। सभी पुरुष अध्यापकों को एक समान रखा जाए। स्कूल चॉइस ब्लॉक की बजाय जोन के आधार पर हो
हरियाणा स्टेट लेक्चरर एसोसिएशन (HSLA) के राज्य प्रधान सतपाल सिंधु ने बताया कि सभी संगठनों ने मुख्य रूप से मांग रखी है कि स्कूल की चॉइस ब्लॉक के आधार पर ना देकर जोन के आधार पर दी जाए। साथ ही कोई भी पोस्ट कैप्ट ना की जाए। मेरिट प्वाइंट में सर्विस के प्वाइंट भी एड किए जाए। रिजल्ट के प्वाइंट टीचर को दिए जाएं। एक सेक्शन में विद्यार्थियों की संख्या 35 तक रखें। विज्ञान संकाय वाले विद्यालयों में फिजिक्स, केमेस्ट्री, बायोलॉजी, मैथ का पद एवं वाणिज्य संकाय वाले विद्यालयों में इक्नोमिक्स व मैथ का पद अवश्य दिया जाए। उन्होंने कहा कि बैठक में अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि सभी संगठनों द्वारा दिए गए सुझाव पर अमल करते हुए ड्राफ्ट तैयार किया जाएगा। नई ट्रांसफर नीति 2023 में जो भी बदलाव आवश्यक होंगे, उन्हें किया जाएगा। नई ट्रांसफर नीति 2023 के तहत पहली बार ट्रांसफर करने की तैयारी है। इसको लेकर बैठक की गई थी। दो आधार पर हों ट्रांसफर
हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ (HVAS) ने कहा कि ट्रांसफर के दो ही आधार होने चाहिए एक छात्रों के लिए शिक्षकों की उपलब्धता व दूसरा अध्यापकों की सुविधा व प्रतिवेदन। तबादले नीति के अनुसार नहीं होने के कारण कई विद्यालय शिक्षक विहीन व कई स्कूल एकल शिक्षक के सहारे हैं। शर्तों में दी जाए ढील
मांग की कि तबादलों से पूर्व सभी विषयों व वर्गों की पदोन्नति सूचियां जारी की जाएं। पदों के वैज्ञानिकीकरण की सूची सार्वजनिक की जाए। मेवात कैडर के शिक्षकों के ऑप्शन मेवात में ही खुलें। 2023 की टीचर्स ट्रांसफर नीति के तहत पहली बार तबादले हो रहे हैं, सभी शर्तों में ढील दी जाए। सामान्य ट्रांसफर ड्राइव से पूर्व जिला कैडर के शिक्षकों के अंतरजिला तबादले किए जाएं। सी एंड वी या टीजीटी अध्यापकों को एक बार जिला अलॉट कर उन्हें वि‌द्यालय कॉमन मेरिट पर अलॉट हों। हरियाणा में नई टीचर ट्रांसफर पॉलिसी 2023 को लेकर सरकार का विशेष फोकस है। इसके तहत पहली बार शिक्षकों के ट्रांसफर करने की तैयारी की जा रही है। इसका सप्ताहभर में ड्राफ्ट तैयार किया जाएगा। वहीं नया शैक्षणिक सत्र शुरू होने से पहले बड़े सत्र पर तबादले करने की तैयारी चल रही है। इसको लेकर माध्यमिक शिक्षा हरियाणा के निदेशक ने विभिन्न अध्यापक संगठनों से सुझाव मांगे। साथ ही सप्ताहभर में ड्राफ्ट तैयार होने की संभावना है। इसके बाद ड्राफ्ट को पब्लिश करके शेड्यूल जारी किया जाएगा। जिसके बाद शिक्षकों से विकल्प मांगे जाएंगे कि वे इस ऑनलाइन ट्रांसफर ड्राइव में भाग लेना चाहते हैं या नहीं। स्कूल चुनने के बाद अध्यापकों का ट्रांसफर होगा। एक सप्ताह में ड्राफ्ट तैयार करने का आश्वासन
राजकीय अध्यापक संघ हरियाणा (RAS) के राज्य प्रधान मनोह सहरावत ने बताया कि अधिकारियों के साथ बैठक में ऑनलाइन ट्रांसफर ड्राइव को लेकर बातचीत हुई। जिसमें सभी संगठनों ने अपने सुझाव रखे। साथ ही अधिकारियों ने भी नई ट्रांसफर पॉलिसी 2023 में सुधार के लिए जो सुझाव दिए, उन पर सहमति जताई। साथ ही एक सप्ताह में इसका ड्राफ्ट तैयार करने का आश्वासन दिया। वहीं सभी संगठनों ने मांग रखी कि नए शैक्षणिक सत्र से पहले ट्रांसफर ड्राइव पूरा किया जाए, जिस पर अधिकारियों ने सहमति जताई और कहा कि पूरा प्रयास किया जाएगा। सभी स्कूल एक साथ ट्रांसफर ड्राइव में शामिल करने की मांग
इसके अलावा मांग की कि सभी स्कूल एक साथ ट्रांसफर ड्राइव में रखा जाए। एक साथ नहीं होने के चलते मॉडल व पीएम श्री स्कूलों से शिक्षक चले जाते हैं और विद्यालयों में अध्यापकों की कमी हो जाती है। जिसके कारण विद्यार्थियों को परेशानी होती है। साथ ही मांग की कि कम से कम पोस्ट कैप्ट की जाएं। वहीं कपल केस में महिला को ही नंबर दिए जाएं, पुरुष को नहीं। सभी पुरुष अध्यापकों को एक समान रखा जाए। स्कूल चॉइस ब्लॉक की बजाय जोन के आधार पर हो
हरियाणा स्टेट लेक्चरर एसोसिएशन (HSLA) के राज्य प्रधान सतपाल सिंधु ने बताया कि सभी संगठनों ने मुख्य रूप से मांग रखी है कि स्कूल की चॉइस ब्लॉक के आधार पर ना देकर जोन के आधार पर दी जाए। साथ ही कोई भी पोस्ट कैप्ट ना की जाए। मेरिट प्वाइंट में सर्विस के प्वाइंट भी एड किए जाए। रिजल्ट के प्वाइंट टीचर को दिए जाएं। एक सेक्शन में विद्यार्थियों की संख्या 35 तक रखें। विज्ञान संकाय वाले विद्यालयों में फिजिक्स, केमेस्ट्री, बायोलॉजी, मैथ का पद एवं वाणिज्य संकाय वाले विद्यालयों में इक्नोमिक्स व मैथ का पद अवश्य दिया जाए। उन्होंने कहा कि बैठक में अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि सभी संगठनों द्वारा दिए गए सुझाव पर अमल करते हुए ड्राफ्ट तैयार किया जाएगा। नई ट्रांसफर नीति 2023 में जो भी बदलाव आवश्यक होंगे, उन्हें किया जाएगा। नई ट्रांसफर नीति 2023 के तहत पहली बार ट्रांसफर करने की तैयारी है। इसको लेकर बैठक की गई थी। दो आधार पर हों ट्रांसफर
हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ (HVAS) ने कहा कि ट्रांसफर के दो ही आधार होने चाहिए एक छात्रों के लिए शिक्षकों की उपलब्धता व दूसरा अध्यापकों की सुविधा व प्रतिवेदन। तबादले नीति के अनुसार नहीं होने के कारण कई विद्यालय शिक्षक विहीन व कई स्कूल एकल शिक्षक के सहारे हैं। शर्तों में दी जाए ढील
मांग की कि तबादलों से पूर्व सभी विषयों व वर्गों की पदोन्नति सूचियां जारी की जाएं। पदों के वैज्ञानिकीकरण की सूची सार्वजनिक की जाए। मेवात कैडर के शिक्षकों के ऑप्शन मेवात में ही खुलें। 2023 की टीचर्स ट्रांसफर नीति के तहत पहली बार तबादले हो रहे हैं, सभी शर्तों में ढील दी जाए। सामान्य ट्रांसफर ड्राइव से पूर्व जिला कैडर के शिक्षकों के अंतरजिला तबादले किए जाएं। सी एंड वी या टीजीटी अध्यापकों को एक बार जिला अलॉट कर उन्हें वि‌द्यालय कॉमन मेरिट पर अलॉट हों।   हरियाणा | दैनिक भास्कर