हरियाणा BJP कार्यालय में रखी जाएगी सुझाव पेटी:मेनिफेस्टो कमेटी की बैठक के बाद CM ने की प्रेस वार्ता

हरियाणा BJP कार्यालय में रखी जाएगी सुझाव पेटी:मेनिफेस्टो कमेटी की बैठक के बाद CM ने की प्रेस वार्ता

हरियाणा के मुख्यमंत्री ने मेनिफेस्टो कमेटी की पहली बैठक के बाद आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि 2024 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों के तहत यह महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। उन्होंने बताया कि बैठक के दौरान कई अहम फैसले लिए गए हैं, जिनमें सुझाव पेटी की स्थापना का निर्णय भी शामिल है। 22 जिलों में भी स्थापित की जाएगी सुझाव पेटी मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि बीजेपी कार्यालय में सुझाव पेटी रखी जाएगी, जहां जनता अपने सुझाव दे सकेगी। इसके अलावा, 22 जिलों में भी सुझाव पेटी स्थापित की जाएगी। इसके साथ ही एक मिस कॉल नंबर के माध्यम से लिंक भेजकर भी सुझाव दिए जा सकेंगे। उन्होंने घोषणा की कि आज संकल्प पत्र वैन को रवाना किया जाएगा, जो जनता के बीच जाकर उनके विचारों को संकलित करेगी। 29 अगस्त को आयोजित होगी दूसरी बैठक मुख्यमंत्री ने पिछले चुनावों के संकल्प पत्र को लेकर भी चर्चा की और बताया कि उनकी सरकार ने सभी संकल्पों को पूरा किया है। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष केवल झूठी घोषणाएं करता है और उसे पूरा नहीं कर पाता। “हम जो संकल्प पत्र में वादा करते हैं, उसे पूरा करते हैं,” मुख्यमंत्री ने कहा। मुख्यमंत्री ने आगे बताया कि 29 अगस्त को कमेटी की दूसरी बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें संकल्प पत्र के सुझावों की स्क्रूटनी की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि हरियाणा के तेज़ विकास के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है। हरियाणा के मुख्यमंत्री ने मेनिफेस्टो कमेटी की पहली बैठक के बाद आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि 2024 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों के तहत यह महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। उन्होंने बताया कि बैठक के दौरान कई अहम फैसले लिए गए हैं, जिनमें सुझाव पेटी की स्थापना का निर्णय भी शामिल है। 22 जिलों में भी स्थापित की जाएगी सुझाव पेटी मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि बीजेपी कार्यालय में सुझाव पेटी रखी जाएगी, जहां जनता अपने सुझाव दे सकेगी। इसके अलावा, 22 जिलों में भी सुझाव पेटी स्थापित की जाएगी। इसके साथ ही एक मिस कॉल नंबर के माध्यम से लिंक भेजकर भी सुझाव दिए जा सकेंगे। उन्होंने घोषणा की कि आज संकल्प पत्र वैन को रवाना किया जाएगा, जो जनता के बीच जाकर उनके विचारों को संकलित करेगी। 29 अगस्त को आयोजित होगी दूसरी बैठक मुख्यमंत्री ने पिछले चुनावों के संकल्प पत्र को लेकर भी चर्चा की और बताया कि उनकी सरकार ने सभी संकल्पों को पूरा किया है। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष केवल झूठी घोषणाएं करता है और उसे पूरा नहीं कर पाता। “हम जो संकल्प पत्र में वादा करते हैं, उसे पूरा करते हैं,” मुख्यमंत्री ने कहा। मुख्यमंत्री ने आगे बताया कि 29 अगस्त को कमेटी की दूसरी बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें संकल्प पत्र के सुझावों की स्क्रूटनी की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि हरियाणा के तेज़ विकास के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर