हिमाचल में HRTC ड्राइवर ने निगला जहरीला पदार्थ:मौत से पहले बनाया वीडियो, कहा-रीजनल मैनेजर ने 4 महीने से रोकी सैलरी​, निकालने की धमकी दी​​​​​​

हिमाचल में HRTC ड्राइवर ने निगला जहरीला पदार्थ:मौत से पहले बनाया वीडियो, कहा-रीजनल मैनेजर ने 4 महीने से रोकी सैलरी​, निकालने की धमकी दी​​​​​​

हिमाचल प्रदेश में हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) के एक ड्राइवर ने जहरीला पदार्थ निगलकर आत्महत्या कर ली। मृतक ने मरने से पहले एक वीडियो रिकॉर्ड किया। जिसमें उसने रीजनल मैनेजर (RM) धर्मपुर विनोद पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मृतक ड्राइवर का नाम संजय था, जो HRTC में ड्राइवर के पद पर तैनात और मूल रूप से हिमाचल के कुल्लू जिले का रहने वाला था। वीडियो में ड्राइवर ने बताया कि RM ने पिछले चार महीनों से उसका वेतन रोक रखा था और उसे लगातार नौकरी से निकालने की धमकियां दी जा रही थी। इन्हीं कारणों से परेशान होकर उसने यह कदम उठाया। सूत्रों के अनुसार, उक्त RM द्वारा अन्य कई ड्राइवरों को भी प्रताड़ित किया जा रहा था। DM मंडी को दिए जांच के आदेश- MD मामले की गंभीरता को देखते हुए HRTC के प्रबंध निदेशक (MD) रोहन चंद ठाकुर ने बताया कि मामले की सूचना मिलते ही उन्होंने डिवीजनल मैनेजर (DM) मंडी को जांच के आदेश दे दिए हैं। हालांकि, MD ने कहा कि पूरा मामला अभी उनके संज्ञान में नहीं था। लेकिन प्रारंभिक जानकारी मिलते ही उन्होंने जांच के निर्देश जारी कर दिए। हिमाचल प्रदेश में हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) के एक ड्राइवर ने जहरीला पदार्थ निगलकर आत्महत्या कर ली। मृतक ने मरने से पहले एक वीडियो रिकॉर्ड किया। जिसमें उसने रीजनल मैनेजर (RM) धर्मपुर विनोद पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मृतक ड्राइवर का नाम संजय था, जो HRTC में ड्राइवर के पद पर तैनात और मूल रूप से हिमाचल के कुल्लू जिले का रहने वाला था। वीडियो में ड्राइवर ने बताया कि RM ने पिछले चार महीनों से उसका वेतन रोक रखा था और उसे लगातार नौकरी से निकालने की धमकियां दी जा रही थी। इन्हीं कारणों से परेशान होकर उसने यह कदम उठाया। सूत्रों के अनुसार, उक्त RM द्वारा अन्य कई ड्राइवरों को भी प्रताड़ित किया जा रहा था। DM मंडी को दिए जांच के आदेश- MD मामले की गंभीरता को देखते हुए HRTC के प्रबंध निदेशक (MD) रोहन चंद ठाकुर ने बताया कि मामले की सूचना मिलते ही उन्होंने डिवीजनल मैनेजर (DM) मंडी को जांच के आदेश दे दिए हैं। हालांकि, MD ने कहा कि पूरा मामला अभी उनके संज्ञान में नहीं था। लेकिन प्रारंभिक जानकारी मिलते ही उन्होंने जांच के निर्देश जारी कर दिए।   हिमाचल | दैनिक भास्कर