हिमाचल CM को फिर मिली धमकी:मनाली के विधायक गौड़ को आया कॉल; पतलीकूहल में मामला दर्ज, DGP बोले- सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

हिमाचल CM को फिर मिली धमकी:मनाली के विधायक गौड़ को आया कॉल; पतलीकूहल में मामला दर्ज, DGP बोले- सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को मिल रही धमकियों के बीच सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है। पुलिस महानिदेशक (DGP) अतुल वर्मा ने बताया, प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से मिल रही सूचनाओं और स्वतंत्रता दिवस समारोह को देखते हुए​​​​​ ​​सुरक्षा को सुरक्षा चाक-चौबंद किया गया है। CM सुक्खू को स्वतंत्रता दिवस पर झंडा नहीं फहराने की धमकी अलग अलग लोगों के माध्यम से मिल रही है। विधायकों, अफसरों और पत्रकारों को फोन आ रहे हैं। गगरेट के विधायक राकेश कालिया के बाद ऐसा ही एक कॉल मनाली से विधायक भुवनेश्वर गौड़ को भी आया है। गौड़ ने भी पतलीकूहल थाना में एफआईआर दर्ज करवाई है। भुवनेश्वर गौड़ ने बताया कि उन्हें एक रिकॉर्डिड कॉल आया है, जिसमें बोला गया कि हिमाचल के सीएम को जान से मारा जाए और हिमाचल को खालिस्तान का हिस्सा बनाया जाए। उन्होंने पतलीकूहल थाना में एफआईआर करवा दी है। कल गगरेट के विधायक को आया था फोन बीते मंगलवार को गगरेट के विधायक राकेश कालिया को भी ऐसा कॉल आया, जिसमें हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू और विधायक को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। कहा, गया कि यह हमारा तुम भारतीयों और तुम्हारे देश के खिलाफ युद्ध का आगाज होगा। राकेश कालिया ने ऊना के अंब थाने में FIR दर्ज करवाई है। यह धमकी उन्हें सिख फॉर जस्टिस संस्था की ओर से दी गई है। आज देहरा जा रहे सीएम सुक्खू इस बीच हिमाचल के मुख्यमंत्री सुक्खू कुछ देर में शिमला से कांगड़ा के देहरा रवाना होंगे, जहां पर मुख्यमंत्री कल शहीद भुवनेश डोगरा ग्राउंड देहरा में तिरंगा झंडा फहराएंगे। देहरा में राज्य स्तरीय कार्यक्रम के दृष्टिगत पुलिस ने सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। पहले भी कई बार मिली धमकी अलगाववादी संगठन प्रमुख गुरवतवंत पन्नू की ओर से लोगों के मोबाइल पर धमकी वाले फोन आ रहे हैं। उपायुक्त कांगड़ा और एसडीएम को भी ऐसे ही कॉल चुके हैं। इससे पहले भी यह संगठन कई बार धमकियां दे चुका है। बीते साल भी सीएम सुक्खू और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को भी रिज पर तिरंगा नहीं फहराने की धमकी मिली थी। हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को मिल रही धमकियों के बीच सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है। पुलिस महानिदेशक (DGP) अतुल वर्मा ने बताया, प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से मिल रही सूचनाओं और स्वतंत्रता दिवस समारोह को देखते हुए​​​​​ ​​सुरक्षा को सुरक्षा चाक-चौबंद किया गया है। CM सुक्खू को स्वतंत्रता दिवस पर झंडा नहीं फहराने की धमकी अलग अलग लोगों के माध्यम से मिल रही है। विधायकों, अफसरों और पत्रकारों को फोन आ रहे हैं। गगरेट के विधायक राकेश कालिया के बाद ऐसा ही एक कॉल मनाली से विधायक भुवनेश्वर गौड़ को भी आया है। गौड़ ने भी पतलीकूहल थाना में एफआईआर दर्ज करवाई है। भुवनेश्वर गौड़ ने बताया कि उन्हें एक रिकॉर्डिड कॉल आया है, जिसमें बोला गया कि हिमाचल के सीएम को जान से मारा जाए और हिमाचल को खालिस्तान का हिस्सा बनाया जाए। उन्होंने पतलीकूहल थाना में एफआईआर करवा दी है। कल गगरेट के विधायक को आया था फोन बीते मंगलवार को गगरेट के विधायक राकेश कालिया को भी ऐसा कॉल आया, जिसमें हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू और विधायक को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। कहा, गया कि यह हमारा तुम भारतीयों और तुम्हारे देश के खिलाफ युद्ध का आगाज होगा। राकेश कालिया ने ऊना के अंब थाने में FIR दर्ज करवाई है। यह धमकी उन्हें सिख फॉर जस्टिस संस्था की ओर से दी गई है। आज देहरा जा रहे सीएम सुक्खू इस बीच हिमाचल के मुख्यमंत्री सुक्खू कुछ देर में शिमला से कांगड़ा के देहरा रवाना होंगे, जहां पर मुख्यमंत्री कल शहीद भुवनेश डोगरा ग्राउंड देहरा में तिरंगा झंडा फहराएंगे। देहरा में राज्य स्तरीय कार्यक्रम के दृष्टिगत पुलिस ने सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। पहले भी कई बार मिली धमकी अलगाववादी संगठन प्रमुख गुरवतवंत पन्नू की ओर से लोगों के मोबाइल पर धमकी वाले फोन आ रहे हैं। उपायुक्त कांगड़ा और एसडीएम को भी ऐसे ही कॉल चुके हैं। इससे पहले भी यह संगठन कई बार धमकियां दे चुका है। बीते साल भी सीएम सुक्खू और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को भी रिज पर तिरंगा नहीं फहराने की धमकी मिली थी।   हिमाचल | दैनिक भास्कर