<p style=”text-align: justify;”><strong>BPSC Student Protest:</strong> जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर के आमरण अनशन का शुक्रवार (3 दिसंबर) को दूसरा दिन है. वे पटना के गांधी मैदान में गांधी मूर्ति के सामने अनशन पर बैठे हुए हैं. उनके समर्थक व अभ्यर्थी साथ हैं जमकर नारेबाजी हो रही है. एबीपी न्यूज से बातचीत के दौरान प्रशांत किशोर ने कहा कि मैं FIR से डरने वाला नहीं हूं मैंने नियम कानून नहीं तोड़ा है. शांतिपूर्वक अनशन पर हूं. इसके लिए प्रशासन से अनुमति की जरूरत नहीं है. जब तक मांगें पूरी नहीं होगी, अनशन पर बैठे रहेंगे. गर्दनीबाग धरनास्थल नहीं जाएंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>प्रशांत किशोर ने कहा कि BPSC 70वीं पीटी परीक्षा रद्द हो, रि-एग्जाम हो. डोमिसाइल नीति लागू हो. एक के बाद एक अलग-अलग परीक्षाओं का पेपर लीक हो रहा है. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो. सीएम खुद बताए कि BPSC के मसले पर चुप क्यों हैं?</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>‘हम लोगों को डराया नहीं जा सकता’</strong><br />वहीं प्रशांत किशोर के पास धरने पर बैठे BPSC अभ्यर्थियों का कहना है कि पूरी परीक्षा रद्द होनी चाहिए. प्रशांत किशोर पर FIR दर्ज कर हमारी आवाज दबाने की कोशिश की गई है. हम लोगों को डराया नहीं जा सकता. जब तक पूरी परीक्षा रद्द नहीं होगी, अनशन जारी रहेगा. बिहार के सबसे बड़े परीक्षा केंद्र बापू सेंटर की परीक्षा रद्द की गई थी उस सेंटर की परीक्षा कल दोबारा होगी. 12000 हजार अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे. 22 सेंटर बनाए गए हैं. जब 22 सेंटर पर परीक्षा हो सकती है तो पूरे बिहार में क्यों नहीं, BPSC ही गड़बड़ी करा रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें प्रशांत किशोर के खिलाफ गांधी मैदान थाने में FIR दर्ज की गई है.पटना जिला प्रशासन ने गुरुवार रात नोटिस जारी किया था. इस नोटिस में उनको गांधी मैदान खाली करने की बात कही गई थी. गांधी मैदान खाली न करने की स्थिति में प्रशासन ने उन पर मुकदमा दर्ज करने की चेतावनी दी थी. प्रशासन ने इस पूरे कार्यक्रम को अवैध बताते हुए कहा कि आप लोग गर्दनीबाग धरनास्थल पर चले जाइये.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>पांच मांगों के साथ दूसरे दिन का आमरण अनशन जारी।<br /><br />1. 70वीं बीपीएससी परीक्षा में हुई अनियमितता और भ्रष्टाचार की उच्चस्तरीय जांच और पुनर्परीक्षा कराई जाए<br /><br />2. 2015 में 7 निश्चय के तहत किए वादे के अनुसार 18 से 35 साल के हर बेरोजगार युवा को बेरोजगारी भत्ता दिया जाए<br /><br />3. पिछले 10 वर्षों… <a href=”https://t.co/mKznFPK70c”>pic.twitter.com/mKznFPK70c</a></p>
— Jan Suraaj (@jansuraajonline) <a href=”https://twitter.com/jansuraajonline/status/1875049053731606916?ref_src=twsrc%5Etfw”>January 3, 2025 </a>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
[/tw]</blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं जनसुराज के सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा गया है कि 5 मांगों के साथ दूसरे दिन का आमरण अनशन जारी. जिसमें ये पांच मांगे बताई गई हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>• 70वीं बीपीएससी परीक्षा में हुई अनियमितता और भ्रष्टाचार की उच्चस्तरीय जांच और पुनर्परीक्षा कराई जाए<br />• 2015 में 7 निश्चय के तहत किए वादे के अनुसार 18 से 35 साल के हर बेरोजगार युवा को बेरोजगारी भत्ता दिया जाए<br />• पिछले 10 वर्षों में प्रतियोगी परीक्षाओं में हुई अनियमितताओं और पेपर लीक की जांच एवं दोषियों पर की गई कार्रवाई पर श्वेत पत्र जारी किया जाए<br />• लोकतंत्र की जननी बिहार को लाठीतंत्र बनाने वाले दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए<br />• बिहार की सरकारी नौकरियों में बिहार के युवाओं की कम से कम दो तिहाई हिस्सेदारी सुनिश्चित करने के लिए डोमिसाइल नीति लागू की जाए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”Bihar Bandh: ‘बच्चों की आने वाली जिंदगी नरक…’, BPSC परीक्षा रद्द कराने को लेकर पप्पू यादव का सरकार पर हमला” href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-bandh-mp-pappu-yadav-attacks-nda-government-over-demanding-cancellation-of-bpsc-exam-2855227″ target=”_blank” rel=”noopener”>Bihar Bandh: ‘बच्चों की आने वाली जिंदगी नरक…’, BPSC परीक्षा रद्द कराने को लेकर पप्पू यादव का सरकार पर हमला</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>BPSC Student Protest:</strong> जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर के आमरण अनशन का शुक्रवार (3 दिसंबर) को दूसरा दिन है. वे पटना के गांधी मैदान में गांधी मूर्ति के सामने अनशन पर बैठे हुए हैं. उनके समर्थक व अभ्यर्थी साथ हैं जमकर नारेबाजी हो रही है. एबीपी न्यूज से बातचीत के दौरान प्रशांत किशोर ने कहा कि मैं FIR से डरने वाला नहीं हूं मैंने नियम कानून नहीं तोड़ा है. शांतिपूर्वक अनशन पर हूं. इसके लिए प्रशासन से अनुमति की जरूरत नहीं है. जब तक मांगें पूरी नहीं होगी, अनशन पर बैठे रहेंगे. गर्दनीबाग धरनास्थल नहीं जाएंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>प्रशांत किशोर ने कहा कि BPSC 70वीं पीटी परीक्षा रद्द हो, रि-एग्जाम हो. डोमिसाइल नीति लागू हो. एक के बाद एक अलग-अलग परीक्षाओं का पेपर लीक हो रहा है. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो. सीएम खुद बताए कि BPSC के मसले पर चुप क्यों हैं?</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>‘हम लोगों को डराया नहीं जा सकता’</strong><br />वहीं प्रशांत किशोर के पास धरने पर बैठे BPSC अभ्यर्थियों का कहना है कि पूरी परीक्षा रद्द होनी चाहिए. प्रशांत किशोर पर FIR दर्ज कर हमारी आवाज दबाने की कोशिश की गई है. हम लोगों को डराया नहीं जा सकता. जब तक पूरी परीक्षा रद्द नहीं होगी, अनशन जारी रहेगा. बिहार के सबसे बड़े परीक्षा केंद्र बापू सेंटर की परीक्षा रद्द की गई थी उस सेंटर की परीक्षा कल दोबारा होगी. 12000 हजार अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे. 22 सेंटर बनाए गए हैं. जब 22 सेंटर पर परीक्षा हो सकती है तो पूरे बिहार में क्यों नहीं, BPSC ही गड़बड़ी करा रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें प्रशांत किशोर के खिलाफ गांधी मैदान थाने में FIR दर्ज की गई है.पटना जिला प्रशासन ने गुरुवार रात नोटिस जारी किया था. इस नोटिस में उनको गांधी मैदान खाली करने की बात कही गई थी. गांधी मैदान खाली न करने की स्थिति में प्रशासन ने उन पर मुकदमा दर्ज करने की चेतावनी दी थी. प्रशासन ने इस पूरे कार्यक्रम को अवैध बताते हुए कहा कि आप लोग गर्दनीबाग धरनास्थल पर चले जाइये.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>पांच मांगों के साथ दूसरे दिन का आमरण अनशन जारी।<br /><br />1. 70वीं बीपीएससी परीक्षा में हुई अनियमितता और भ्रष्टाचार की उच्चस्तरीय जांच और पुनर्परीक्षा कराई जाए<br /><br />2. 2015 में 7 निश्चय के तहत किए वादे के अनुसार 18 से 35 साल के हर बेरोजगार युवा को बेरोजगारी भत्ता दिया जाए<br /><br />3. पिछले 10 वर्षों… <a href=”https://t.co/mKznFPK70c”>pic.twitter.com/mKznFPK70c</a></p>
— Jan Suraaj (@jansuraajonline) <a href=”https://twitter.com/jansuraajonline/status/1875049053731606916?ref_src=twsrc%5Etfw”>January 3, 2025 </a>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
[/tw]</blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं जनसुराज के सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा गया है कि 5 मांगों के साथ दूसरे दिन का आमरण अनशन जारी. जिसमें ये पांच मांगे बताई गई हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>• 70वीं बीपीएससी परीक्षा में हुई अनियमितता और भ्रष्टाचार की उच्चस्तरीय जांच और पुनर्परीक्षा कराई जाए<br />• 2015 में 7 निश्चय के तहत किए वादे के अनुसार 18 से 35 साल के हर बेरोजगार युवा को बेरोजगारी भत्ता दिया जाए<br />• पिछले 10 वर्षों में प्रतियोगी परीक्षाओं में हुई अनियमितताओं और पेपर लीक की जांच एवं दोषियों पर की गई कार्रवाई पर श्वेत पत्र जारी किया जाए<br />• लोकतंत्र की जननी बिहार को लाठीतंत्र बनाने वाले दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए<br />• बिहार की सरकारी नौकरियों में बिहार के युवाओं की कम से कम दो तिहाई हिस्सेदारी सुनिश्चित करने के लिए डोमिसाइल नीति लागू की जाए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”Bihar Bandh: ‘बच्चों की आने वाली जिंदगी नरक…’, BPSC परीक्षा रद्द कराने को लेकर पप्पू यादव का सरकार पर हमला” href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-bandh-mp-pappu-yadav-attacks-nda-government-over-demanding-cancellation-of-bpsc-exam-2855227″ target=”_blank” rel=”noopener”>Bihar Bandh: ‘बच्चों की आने वाली जिंदगी नरक…’, BPSC परीक्षा रद्द कराने को लेकर पप्पू यादव का सरकार पर हमला</a></strong></p> बिहार Jaipur Accident: जयपुर में कीर्तन में अचानक घुसी कार, नाराज लोगों ने इस तरह उतारा गुस्सा