छात्रों ने कृष्ण जन्म, रास लीला, द्रोपदी चीर हरण, गीता सार के दृश्य किए पेश

छात्रों ने कृष्ण जन्म, रास लीला, द्रोपदी चीर हरण, गीता सार के दृश्य किए पेश

भास्कर न्यूज | अमृतसर केंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल अमृतसर के कक्षा तीसरी से लेकर 12वीं तक के छात्रों ने कृष्णलीला शीर्षक के अंतर्गत अपना वार्षिक समारोह हर्षोउल्लास से मनाया। इस अवसर पर कुंवर प्रताप सिंह मुख्यातिथि के रूप में और रणजोत सिंह गेस्ट ऑफ आनर के रूप में आमंत्रित थे। कार्यक्रम में युगप्रवर्तक, युगदृष्टा, युगसृष्टा तथा योगेश्वर कृष्ण जी की विभिन्न लीलाओं को नाटक द्वारा प्रदर्शित किया गया। वाद्य यंत्रों की मधुरमय ध्वनि के साथ ज्योति प्रज्ज्वलित कर प्रोग्राम का आगाज किया गया। जहां कृष्ण जन्म, रास लीला, द्रोपदी चीर हरण, गीता सार, गायन तथा क्लासिकल नृत्य पर छात्रों की प्रस्तुति ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। वि‌द्यालय की डायरेक्टर तथा प्रिंसिपल श्वेता अग्रवाल ने विद्यालय की वार्षिक रिर्पोट पढ़ी जिसमें उन्होंने अभिभावकों को वि‌द्यालय की गतिविधियों तथा भावी योजनाओं से अवगत करवाया। उन्होंने संपूर्ण समारोह को संगीतमय बनाने हेतु अध्यापकों तथा छात्रों की सराहना की। छात्रों की वेशभूषा तथा नृत्यकला की सभी ने प्रशंसा की। विद्यालय के डायरेक्टर विनीत अग्रवाल, वंश अग्रवाल तथा संपूर्ण प्रबंधक कमेटी ने समारोह के अंत में अभिभावकों और आयोजन को सफल तथा मनोरंजक बनाने में सहयोग देने वाले प्रत्येक व्यक्ति का धन्यवाद किया। भास्कर न्यूज | अमृतसर केंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल अमृतसर के कक्षा तीसरी से लेकर 12वीं तक के छात्रों ने कृष्णलीला शीर्षक के अंतर्गत अपना वार्षिक समारोह हर्षोउल्लास से मनाया। इस अवसर पर कुंवर प्रताप सिंह मुख्यातिथि के रूप में और रणजोत सिंह गेस्ट ऑफ आनर के रूप में आमंत्रित थे। कार्यक्रम में युगप्रवर्तक, युगदृष्टा, युगसृष्टा तथा योगेश्वर कृष्ण जी की विभिन्न लीलाओं को नाटक द्वारा प्रदर्शित किया गया। वाद्य यंत्रों की मधुरमय ध्वनि के साथ ज्योति प्रज्ज्वलित कर प्रोग्राम का आगाज किया गया। जहां कृष्ण जन्म, रास लीला, द्रोपदी चीर हरण, गीता सार, गायन तथा क्लासिकल नृत्य पर छात्रों की प्रस्तुति ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। वि‌द्यालय की डायरेक्टर तथा प्रिंसिपल श्वेता अग्रवाल ने विद्यालय की वार्षिक रिर्पोट पढ़ी जिसमें उन्होंने अभिभावकों को वि‌द्यालय की गतिविधियों तथा भावी योजनाओं से अवगत करवाया। उन्होंने संपूर्ण समारोह को संगीतमय बनाने हेतु अध्यापकों तथा छात्रों की सराहना की। छात्रों की वेशभूषा तथा नृत्यकला की सभी ने प्रशंसा की। विद्यालय के डायरेक्टर विनीत अग्रवाल, वंश अग्रवाल तथा संपूर्ण प्रबंधक कमेटी ने समारोह के अंत में अभिभावकों और आयोजन को सफल तथा मनोरंजक बनाने में सहयोग देने वाले प्रत्येक व्यक्ति का धन्यवाद किया।   पंजाब | दैनिक भास्कर