लखीमपुर खीरी से भाजपा विधायक सौरभ सिंह सोनू पर हुई फायरिंग की जांच पड़ताल करने उनके घर पहुंचे सीओ सिटी पर उनके पिता पूर्व सांसद जुगल किशोर भड़क गए l उन्होंने सीओ पर गुस्सा दिखाते हुए कहा मेरी औकात जान लो। एक एक घंटे में आईजी डीआईजी हटवाए है l सीओ सिटी रमेश तिवारी को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद और पूर्व भाजपा प्रवक्ता जुगल किशोर ने कहा मैं मुख्यमंत्री जी के सामने बात रखता हूं l आप लोग यहां रहने लायक नहीं है, ना आप है, ना आप का इंस्पेक्टर है, ना एसपी है। यहां रहने लायक नहीं है। यहां की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गयी है l दिनदहाड़े डकैती हो रही, चोरी हो रही, मर्डर हो रहा है l विधायक पर गोली चल रही। मायावती दलित नहीं बल्कि दौलत की बेटी-जुगल किशोर लगभग 10 वर्ष पूर्व एक समय था। जब जुगल किशोर का बसपा में दबदबा हुआ करता था। जुगल किशोर मायावती के खास लोगों में गिने जाते थे। बसपा सरकार में ही जुगल किशोर को मायावती ने राज्यसभा भेजा थाl लोकसभा चुनावों के बाद समीकरण बदले और जुगल किशोर को बसपा से निष्कासित कर दिया गया। ऐसे में जुगल किशोर ने अपने बयान में यहां तक कह दिया था, कि मायावती दलित नहीं बल्कि दौलत की बेटी हैं। युवक फायरिंग कर बाइक से भागे बुधवार की रात साढ़े दस बजे कस्ता विधायक सौरभ सिंह सोनू अपने घर के बाहर ब्लॉक प्रमुख पत्नी खुशबू सिंह के साथ टहल रहे थे। जबकि उनका गनर घर पर ही बैठा था। तभी रास्ते में सड़क किनारे शराब के नशे में धुत दो युवक खड़े होकर सिगरेट पीते दिखे। कस्ता विधायक ने उन्हें टोका, जिसके बाद युवकों से नोकझोंक हो गई। शोरगुल सुनकर गनर भी मौके पर पहुंचा। लेकिन दोनों आरोपित युवक फायरिंग कर बाइक से भाग निकले। —————————————– ये भी पढ़ें… 12 साल में 3 गुना बड़ा हुआ महाकुंभ:28 करोड़ ज्यादा श्रद्धालु आएंगे; 200 चार्टर्ड प्लेन उतरेंगे, पहली बार AI से नजर ‘मैं 2013 के महाकुंभ में भी आया था। उस व्यवस्था और आज की व्यवस्था में बहुत अंतर है। सुविधाएं बढ़ गई हैं। पहले हमारे कैंप में 3 शौचालय थे, अबकी बार 11 मिले हैं। पहले हमें 2 नल मिलते थे, अब 6 नल मिले हैं।’ ऐसा मध्य प्रदेश के विदिशा में रहने वाले नवल रघुवंशी का कहना है। नवल हर साल परिवार के साथ मेला क्षेत्र में कल्पवास करने आते हैं। कैंप में 20 परिवार कल्पवास करते हैं। नवल की बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि महाकुंभ 2025 ‘दिव्य’ के साथ बेहद ‘भव्य’ होने जा रहा है। पढ़ें पूरी खबर… लखीमपुर खीरी से भाजपा विधायक सौरभ सिंह सोनू पर हुई फायरिंग की जांच पड़ताल करने उनके घर पहुंचे सीओ सिटी पर उनके पिता पूर्व सांसद जुगल किशोर भड़क गए l उन्होंने सीओ पर गुस्सा दिखाते हुए कहा मेरी औकात जान लो। एक एक घंटे में आईजी डीआईजी हटवाए है l सीओ सिटी रमेश तिवारी को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद और पूर्व भाजपा प्रवक्ता जुगल किशोर ने कहा मैं मुख्यमंत्री जी के सामने बात रखता हूं l आप लोग यहां रहने लायक नहीं है, ना आप है, ना आप का इंस्पेक्टर है, ना एसपी है। यहां रहने लायक नहीं है। यहां की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गयी है l दिनदहाड़े डकैती हो रही, चोरी हो रही, मर्डर हो रहा है l विधायक पर गोली चल रही। मायावती दलित नहीं बल्कि दौलत की बेटी-जुगल किशोर लगभग 10 वर्ष पूर्व एक समय था। जब जुगल किशोर का बसपा में दबदबा हुआ करता था। जुगल किशोर मायावती के खास लोगों में गिने जाते थे। बसपा सरकार में ही जुगल किशोर को मायावती ने राज्यसभा भेजा थाl लोकसभा चुनावों के बाद समीकरण बदले और जुगल किशोर को बसपा से निष्कासित कर दिया गया। ऐसे में जुगल किशोर ने अपने बयान में यहां तक कह दिया था, कि मायावती दलित नहीं बल्कि दौलत की बेटी हैं। युवक फायरिंग कर बाइक से भागे बुधवार की रात साढ़े दस बजे कस्ता विधायक सौरभ सिंह सोनू अपने घर के बाहर ब्लॉक प्रमुख पत्नी खुशबू सिंह के साथ टहल रहे थे। जबकि उनका गनर घर पर ही बैठा था। तभी रास्ते में सड़क किनारे शराब के नशे में धुत दो युवक खड़े होकर सिगरेट पीते दिखे। कस्ता विधायक ने उन्हें टोका, जिसके बाद युवकों से नोकझोंक हो गई। शोरगुल सुनकर गनर भी मौके पर पहुंचा। लेकिन दोनों आरोपित युवक फायरिंग कर बाइक से भाग निकले। —————————————– ये भी पढ़ें… 12 साल में 3 गुना बड़ा हुआ महाकुंभ:28 करोड़ ज्यादा श्रद्धालु आएंगे; 200 चार्टर्ड प्लेन उतरेंगे, पहली बार AI से नजर ‘मैं 2013 के महाकुंभ में भी आया था। उस व्यवस्था और आज की व्यवस्था में बहुत अंतर है। सुविधाएं बढ़ गई हैं। पहले हमारे कैंप में 3 शौचालय थे, अबकी बार 11 मिले हैं। पहले हमें 2 नल मिलते थे, अब 6 नल मिले हैं।’ ऐसा मध्य प्रदेश के विदिशा में रहने वाले नवल रघुवंशी का कहना है। नवल हर साल परिवार के साथ मेला क्षेत्र में कल्पवास करने आते हैं। कैंप में 20 परिवार कल्पवास करते हैं। नवल की बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि महाकुंभ 2025 ‘दिव्य’ के साथ बेहद ‘भव्य’ होने जा रहा है। पढ़ें पूरी खबर… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
सहारनपुर में पुलिस मुठभेड़ में एक अरेस्ट…एक अरेस्ट:पुलिस को देखते ही बदमाशों ने चला दी गोली, महिला से लूट के मामले में था फरार
सहारनपुर में पुलिस मुठभेड़ में एक अरेस्ट…एक अरेस्ट:पुलिस को देखते ही बदमाशों ने चला दी गोली, महिला से लूट के मामले में था फरार सहारनपुर में पुलिस और दो बदमाशों की आमने-सामने की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने एक बदमाश को अरेस्ट कर लिया है। जबकि दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया है। थाना सदर बाजार क्षेत्र का मामला है। थाना सदर बाजार पुलिस 7 जुलाई को सुबह तीन बजे मिनी बाइपास चौराहे पर चेकिंग कर रही थी। पुलिस को मवी खुर्द की ओर से बाइक पर दो संदिग्ध आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने दोनों को रोकने का प्रयास किया। पुलिस को देखकर दोनों बदमाशों ने गोलियां चलाना शुरू कर दिया। बदमाश बाइक से चुनहेटी की ओर भागने लगे। पुलिस ने दोनों बदमाशों का पीछा किया। पुलिस ने बदमाशों को सरेंडर करने को कहा। तभी बदमाशों ने पुलिस टीम पर दोबारा से गोली चला दी। पुलिस ने काउंटर फायरिंग की। जिससे एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। जिससे वो नीचे गिर गया। जबकि दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गया। घायल बदमाश की पहचान गलीरा के रहने वाले मोंटी उर्फ अभिषेक के नाम से हुई है। पुलिस ने घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जबकि दूसरे बदमाश की तलाश में काम्बिंग की। लेकिन दूसरा बदमाश पुलिस के हाथ नहीं लगा। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार बदमाश 3 जुलाई को महिला के साथ हुई लूट में शामिल था। पुलिस उसकी तलाश कर रही थी।
होशियारपुर में युवक को चाकू मारकर की लूटपाट:कान में पहनी सोने की बालियां निकलवाई, नकदी और बाइक की चाबी लेकर फरार
होशियारपुर में युवक को चाकू मारकर की लूटपाट:कान में पहनी सोने की बालियां निकलवाई, नकदी और बाइक की चाबी लेकर फरार पंजाब के होशियारपुर में बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे युवक से बाइक सवार तीन बदमाशों ने चाकू मारकर कान में पहनी सोने की जेंट्स बालियां और 1500 की नकदी लूटकर फरार हो गए। बदमाशों ने युवक का मोबाइल भी तोड़ दिया और उसकी बाइक की चाबी भी अपने साथ ले गए। शिवालिक एन्क्लेव निवासी गौरव कालिया ने बताया कि वह होशियारपुर में एक दुकान पर काम करता है। देर रात वह काम खत्म करके अपनी बाइक पर सवार होकर अपने घर वापस लौट रहा था। जब वह धोबीघाट से आदवाल जाने वाले रास्ते पर मंदिर के निकट पहुंचा तो तीन बाइक सवार युवकों ने उसकी बाइक के आगे अपनी बाइक लगाकर रोक लिया। एक युवक ने उसके पीछे चाकू लगा दी और जान से मारने की धमकी देते हुए लूटपाट की। बाइक की चाबी छीनकर फरार हुए बदमाश गौरव ने बताया कि तीनों युवकों ने उसके कान में पहनी सोने की जेंट्स बालियां और 1500 रुपए लूट लिए। बदमाशों ने उसका मोबाइल छीनकर तोड़ दिया और बाइक की चाबी भी छीन ली, ताकि वह बदमाशों का पीछा ना कर सके। गौरव ने बताया कि जाते जाते आरोपी युवक उसके हाथ में चाकू मारकर गए हैं, जिससे वह घायल हो गया। गौरव ने किसी तरह से मामले की जानकारी थाना सदर बाजार पुलिस को दी। लूट की सूचना पाकर डीएसपी सिटी शिवदत्त और एसचओ पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
लखनऊ एयरपोर्ट पर रेडियोएक्टिव मटेरियल लीक होने से 2 कर्मचारी बेहोश, मौके पर पहुंची NDRF की टीम
लखनऊ एयरपोर्ट पर रेडियोएक्टिव मटेरियल लीक होने से 2 कर्मचारी बेहोश, मौके पर पहुंची NDRF की टीम <p style=”text-align: justify;”><strong>Lucknow airport</strong> : लखनऊ स्थित चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर आज उस वक्त अफरा तफरी का माहौल हो गया जब एयरपोर्ट पर रेडियोएक्टिव लीक हुआ. इस दौरान दो-तीन कर्मचारियों के बेहोश होने की खबर सामने आई. इसी अफरा तफरी के माहौल में एयरपोर्ट प्रशासन ने तुरंत NDRF , SDRF ,लोकल पुलिस को सूचित किया . इसके बाद डेढ़ किलोमीटर का एरिया खाली कराया गया और एहतियात के तौर पर लोगों की एंट्री को भी बंद कर दिया गया. तकरीबन 1 घंटे तक हुई जांच पड़ताल के बाद स्थिति के सामान्य होने पर एयरपोर्ट पर संचालन वापस से शुरू कर दिया गया है.<br /><br />लखनऊ एयरपोर्ट के प्रवक्ता रूपेश जानवे ने अपना बयान जारी करते हुए कहा कि कैंसर रोगियों के लिए दवाइयों से भरी एक खेप ने लखनऊ एयरपोर्ट के कार्गो क्षेत्र में रेडियोधर्मी पदार्थ के लिए अलार्म सक्रिय कर दिया. अलार्म के कारण का पता लगाने के लिए बुलाए गए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल ने खेप को सुरक्षित घोषित कर दिया है. मीडिया में अफवाहों के अनुसार कोई हताहत नहीं हुआ है और जान-माल का कोई खतरा नहीं है. एयरपोर्ट पर परिचालन सामान्य रूप से चल रहा है और हवाई यातायात पर कोई असर नहीं पड़ा है.<br /><br /><strong>एयरपोर्ट पर दो कर्मचारी हुए बेहोश</strong><br />आपको बता दें कि लखनऊ एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर एक फ्लाइट जो लखनऊ से गुवाहाटी जा रही थी. उसकी स्क्रीनिंग के दौरान मशीन से बीप की आवाज आने लगी और जब कर्मचारियों ने उस बॉक्स को खोला. जिसमें से बीप की आवाज आ रही थी तो उसमें से तेजी से गैस निकली. जिस कारण वहां एक दो कर्मचारी बेहोश हो गए. कर्मचारियों के बेहोश होते ही वहां भगदड़ मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे. इसके बाद तुरंत एयरपोर्ट प्रशासन ने इलाका खाली करवाया और फिर एसडीआरएफ को सूचना दी गई. एसडीआरएफ को सुबह 9:55 पर सूचना मिली.<br /><br /><strong>क्या बोली रेडिएशन सेफ्टी ऑफिसर</strong><br />रेडिएशन सेफ्टी ऑफिसर सौम्या तिवारी ने अपने बयान में कहा कि एयरपोर्ट की सूचना पर मैं यहां पहुंची हूं. हमे रेडियोएक्टिव की सूचना मिली थी. मौके पर हमने उपकरणों से जांच की तो ऐसा कुछ नही पाया गया. कुछ कैंसर के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाइयां भेजी जा रही थी. कैंसर के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाइयों में रेडिएशन होता है. जांच की गई है और यहां स्थिति पूरी तरीके से सामान्य है. सौम्या तिवारी ने कहा कि यह एक फॉल्स अलार्म था जो अब पूरी तरीके से क्लियर हो गया.<br /><br /><strong>’किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ</strong>'<br />SDRF के कमांडेंट मिथलेश कुमार तिवारी ने कहा कि हमे करीब 9 बजकर 50 मिनट पर सूचना मिली थी. मौके पर हमारी SDRF और NDRF ,स्थानीय पुलिस व फायर की टीमें पहुची. हमने चेक किया पर किसी तरह का कोई लीकेज नही था.हमेशा की तरह कैंसर के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाइया भेजी जा रही थी ,जिसमे फ़्लोरिन का इस्तेमाल होता है. किसी तरह का किसी को कोई नुकसान नही हुआ है. एनडीआरएफ के भी 48 जवान लगे थे, लोकल पुलिस भी मौके पर पहुंची और रेडिएशन सेफ्टी ऑफिसर को भी मौके पर बुलाया गया. </p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/ghaziabad-police-arrested-fraudster-who-cheated-scrap-traders-crores-of-rupees-ann-2763212″>स्क्रैप कारोबारियों से ठगी करने वाला नटवरलाल गिरफ्तार, अब तक करोड़ों रुपये का लगा चुका है चूना</a></strong></p>