पानीपत में कारोबारी लापता:महिला कर्मचारी ब्लैकमेल करती थी, परिजनों से कहा- रुखसाना की वजह से आत्महत्या करूंगा

पानीपत में कारोबारी लापता:महिला कर्मचारी ब्लैकमेल करती थी, परिजनों से कहा- रुखसाना की वजह से आत्महत्या करूंगा

हरियाणा में एक उद्यमी महिला की ब्लैकमेलिंग और धमकियों से परेशान होकर घर से लापता हो गया। वह महिला से बात करने के लिए घर से निकला था। फिर उसने अपने परिजनों को फोन कर बताया कि वह उससे तंग आ चुका है। इसलिए अब वह आत्महत्या कर लेगा। लापता उद्यमी की स्कूटी उसके परिजनों को टोल प्लाजा पर लावारिस हालत में मिली। उद्यमी के परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। 7 साल पहले उद्यमी के गोदाम पर आई थी काम करने सेक्टर 13-17 थाना पुलिस को दी शिकायत में जय नारायण जैन ने बताया कि वह सेक्टर 18 का रहने वाला है। वह सात बच्चों का पिता है। जिनमें पांच बेटियां व दो बेटे हैं। उसका एक बेटा शुभम जैन है व वह सबसे छोटा है। वह भैंसवाल गांव में वेस्ट कपड़े का काम करता है। उसके पास गोदाम में करीब 7 साल पहले एक रुखसाना नाम की महिला काम करने आई थी। उसने कुछ ही समय काम किया था। काम करते-करते उसने शुभम पर झूठे आरोप लगाए, जिसमें बाद में पैसे लेकर रुखसाना ने समझौता कर लिया। पैसे लेकर किया समझौता, फिर शुरू हुई ब्लैकमेलिंग इसके बाद भी वह शुभम को परेशान करती रही और बार-बार पैसे की मांग करती रही। वह उस पर दबाब बनाकर अपने पास बुलाती व पैसे ऐंठते है। 31 जनवरी की शाम करीब साढ़े 6 बजे शुभम घर से यह कह कर गया कि उसे रुखसाना ने काफी परेशान किया हुआ है। वह उससे बात करने जा रहा है। रात करीब सवा 8 बजे शुभम से फोन पर बात हुई तो उसने बताया कि वह रुखसाना से परेशान हो गया है और वह आत्महत्या करेगा। जिसके बाद उसने अपना फोन बंद कर लिया। बेटे की तलाश में निकले परिजनों को उसकी स्कूटी टोल प्लाजा के पास खड़ी मिली। अगर उसका बेटा आत्महत्या करे या वो मरा हुआ पाया तो उसकी जिम्मेदार रुखसाना होगी। हरियाणा में एक उद्यमी महिला की ब्लैकमेलिंग और धमकियों से परेशान होकर घर से लापता हो गया। वह महिला से बात करने के लिए घर से निकला था। फिर उसने अपने परिजनों को फोन कर बताया कि वह उससे तंग आ चुका है। इसलिए अब वह आत्महत्या कर लेगा। लापता उद्यमी की स्कूटी उसके परिजनों को टोल प्लाजा पर लावारिस हालत में मिली। उद्यमी के परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। 7 साल पहले उद्यमी के गोदाम पर आई थी काम करने सेक्टर 13-17 थाना पुलिस को दी शिकायत में जय नारायण जैन ने बताया कि वह सेक्टर 18 का रहने वाला है। वह सात बच्चों का पिता है। जिनमें पांच बेटियां व दो बेटे हैं। उसका एक बेटा शुभम जैन है व वह सबसे छोटा है। वह भैंसवाल गांव में वेस्ट कपड़े का काम करता है। उसके पास गोदाम में करीब 7 साल पहले एक रुखसाना नाम की महिला काम करने आई थी। उसने कुछ ही समय काम किया था। काम करते-करते उसने शुभम पर झूठे आरोप लगाए, जिसमें बाद में पैसे लेकर रुखसाना ने समझौता कर लिया। पैसे लेकर किया समझौता, फिर शुरू हुई ब्लैकमेलिंग इसके बाद भी वह शुभम को परेशान करती रही और बार-बार पैसे की मांग करती रही। वह उस पर दबाब बनाकर अपने पास बुलाती व पैसे ऐंठते है। 31 जनवरी की शाम करीब साढ़े 6 बजे शुभम घर से यह कह कर गया कि उसे रुखसाना ने काफी परेशान किया हुआ है। वह उससे बात करने जा रहा है। रात करीब सवा 8 बजे शुभम से फोन पर बात हुई तो उसने बताया कि वह रुखसाना से परेशान हो गया है और वह आत्महत्या करेगा। जिसके बाद उसने अपना फोन बंद कर लिया। बेटे की तलाश में निकले परिजनों को उसकी स्कूटी टोल प्लाजा के पास खड़ी मिली। अगर उसका बेटा आत्महत्या करे या वो मरा हुआ पाया तो उसकी जिम्मेदार रुखसाना होगी।   हरियाणा | दैनिक भास्कर