लुधियाना| 5वीं कक्षा का छात्र अमन कुमार पिछले पांच दिनों से लापता है। वह घर से ट्यूशन पढ़ने के लिए निकला था, लेकिन उसके बाद से उसका कोई पता नहीं चला। मामले में अमन के पिता शिव कुमार ने बताया, उनका बेटा डॉ. एवीएम स्कूल इस्सा नगरी पुली में पढ़ाई करता है। वह बुधवार ट्यूशन जाने के लिए घर से निकला। जब शाम तक अमन घर नहीं लौटा, तो परिवार ने उसकी तलाश शुरू की। मामले की गंभीरता को देखते हुए शिव कुमार ने थाना डिवीजन नंबर 2 में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर जांच शुरू कर दी है। लुधियाना| 5वीं कक्षा का छात्र अमन कुमार पिछले पांच दिनों से लापता है। वह घर से ट्यूशन पढ़ने के लिए निकला था, लेकिन उसके बाद से उसका कोई पता नहीं चला। मामले में अमन के पिता शिव कुमार ने बताया, उनका बेटा डॉ. एवीएम स्कूल इस्सा नगरी पुली में पढ़ाई करता है। वह बुधवार ट्यूशन जाने के लिए घर से निकला। जब शाम तक अमन घर नहीं लौटा, तो परिवार ने उसकी तलाश शुरू की। मामले की गंभीरता को देखते हुए शिव कुमार ने थाना डिवीजन नंबर 2 में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर जांच शुरू कर दी है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
![मोगा में बेटी के जन्म पर जश्न:लोहड़ी से पहले परिवार में आई नन्ही परी, दादा बोले- लक्ष्मी का आगमन हुआ](https://images.bhaskarassets.com/thumb/1000x1000/web2images/521/2025/01/12/2bd7c083-c6ca-4e0f-9bda-75906b260d69_1736594222650.jpg)
मोगा में बेटी के जन्म पर जश्न:लोहड़ी से पहले परिवार में आई नन्ही परी, दादा बोले- लक्ष्मी का आगमन हुआ
मोगा में बेटी के जन्म पर जश्न:लोहड़ी से पहले परिवार में आई नन्ही परी, दादा बोले- लक्ष्मी का आगमन हुआ मोगा में लोहड़ी से दो दिन पहले एक परिवार ने बेटी के जन्म का जश्न अनूठे अंदाज में मनाया। नवजात बच्ची को जब अस्पताल से घर लाया गया, तो परिवार ने ढोल-नगाड़ों और पटाखों के साथ उसका भव्य स्वागत किया। इस खुशी में न केवल परिवार के लोग, बल्कि पूरे मोहल्ले के लोग शामिल हुए। नवजात की दादा हिम्मत सिंह ने बताया कि एक सप्ताह पहले उनके बड़े बेटे के घर जुड़वां बच्चे (बेटा-बेटी) का जन्म हुआ था। अब छोटे बेटे के घर भी बेटी का जन्म हुआ है। उन्होंने कहा कि दोनों बेटों के घर लक्ष्मी का आगमन हुआ है, जिससे पूरा परिवार बेहद खुश है। हिम्मत सिंह ने स्पष्ट किया कि उनके परिवार में लड़का-लड़की में कोई भेदभाव नहीं किया जाता। आने वाली लोहड़ी पर तीनों बच्चों की पहली लोहड़ी धूमधाम से मनाने की तैयारी है। पोती के जन्म पर संदेश
बच्ची की नानी चरणजीत कौर ने भी अपनी खुशी साझा करते हुए कहा कि उनकी खुद की तीन बेटियां हैं, जो हर सुख-दुख में उनका साथ देती हैं। उन्होंने समाज को संदेश देते हुए कहा कि बेटा-बेटी में भेदभाव करना गलत है, दोनों समान हैं। यह परिवार बेटी के जन्म को लेकर जिस तरह की खुशियां मना रहा है, वह समाज के लिए एक सकारात्मक संदेश है।
![कैप्टन अमरिंदर सिंह गृहमंत्री अमित शाह से मिले:पंजाब के कई मुद्दों पर बनी स्ट्रेटजी; 25 अक्टूबर को खन्ना मंडी में पहुंचे थे](https://images.bhaskarassets.com/thumb/1000x1000/web2images/521/2025/01/06/whatsapp-image-2025-01-06-at-070902_1736127576.jpeg)
कैप्टन अमरिंदर सिंह गृहमंत्री अमित शाह से मिले:पंजाब के कई मुद्दों पर बनी स्ट्रेटजी; 25 अक्टूबर को खन्ना मंडी में पहुंचे थे
कैप्टन अमरिंदर सिंह गृहमंत्री अमित शाह से मिले:पंजाब के कई मुद्दों पर बनी स्ट्रेटजी; 25 अक्टूबर को खन्ना मंडी में पहुंचे थे पंजाब भाजपा के सीनियर नेता व पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह कई महीनों बाद फिर राजनीति में एक्टिव हुए हैं। उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की है। यह मुलाकात दिल्ली में हुई। इसकी जानकारी खुद उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट डालकर दी है। उन्होंने लिखा है कि उनकी गृहमंत्री से मुलाकात हुई। इस मुलाकात के दौरान पंजाब के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई है। इन तीन कारणों से यह मुलाकात रही अहम कैप्टन अमरिंदर सिंह की गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात का समय काफी अहम है। सूत्रों की मानें तो मुख्य रूप से तीन बिंदुओं पर चर्चा रही है। एक तो राज्य में इस समय किसान आंदोलन चल रहा है। जिसे कि लगभग एक साल होने वाला है। जगजीत सिंह डल्लेवाल करीब 42 दिनों से मरणव्रत पर चल रहे हैं। उनकी तबीयत नाजुक हैं। ऐसे में उम्मीद है कि यह इश्यू भी मुलाकात में उठा है। दूसरा अहम मुद्दा है पार्टी प्रधान का है। क्योंकि लोकसभा चुनाव के बाद से ही सुनील जाखड़ ने गृहमंत्री को अपना इस्तीफा भेज दिया था। साथ ही खुद को पार्टी की गतिविधियों से अलग कर लिया था। तीसरा राज्य में एक के बाद एक लोकसभा, पंचायत व निकाय चुनाव हुए है। वहीं, अब विधानसभा चुनाव में दो साल रह गए हैं। ऐसे में पार्टी को अब कैसे आगे बढ़ाना है। इस मुद्दे पर चर्चा हुई है। पहले खन्ना अनाज मंडी पहुंचे थे इससे पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह करीब दो महीने छह दिन पहले 25 अक्टूबर को अचानक खन्ना स्थित अनाज मंडी पहुंचे थे। जब किसानों को धान की खरीद में दिक्कत आ रही थी, सवा केंद्र की भाजपा सरकार पर उठ रहे थे। इसके बाद सारी मंडियों में भाजपा नेता पहुंचे थे । भाजपा के एक दल ने पंजाब के गवर्नर गुलाब चंद कटारिया से भी इस मुद्दे को लेकर मुलाकात की थी। हालांकि वह पार्टी होने वाले मीटिंगों से दूर ही रहते हैं। हालांकि उनकी पत्नी पूर्व केंद्रीय मंत्री परनीत कौर व बेटी जय इंदर कौर एक्टिव रहती है। उनकी अगुवाई में पटियाला में नगर निगम चनाव भाजपा ने लड़ा था।
![बठिंडा में चोरी करते दो युवक काबू:ट्रांसफार्मर से चुरा रहे थे तेल, किसानों ने मौके पर पहुंच रंगेहाथ दबोचा, रस्सी से बांधा](https://images.bhaskarassets.com/thumb/1000x1000/web2images/521/2024/08/15/c57ab91f-a1d1-4684-b2a9-4307315f0c161723717489965_1723723082.jpg)
बठिंडा में चोरी करते दो युवक काबू:ट्रांसफार्मर से चुरा रहे थे तेल, किसानों ने मौके पर पहुंच रंगेहाथ दबोचा, रस्सी से बांधा
बठिंडा में चोरी करते दो युवक काबू:ट्रांसफार्मर से चुरा रहे थे तेल, किसानों ने मौके पर पहुंच रंगेहाथ दबोचा, रस्सी से बांधा पंजाब के बठिंडा में बिजली के ट्रांसफार्मर से तेल चोरी कर रहे दो युवकों को किसानों ने रंगेहाथ पकड़ लिया। दोनों को रस्सी से बांध दिया गया। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया गया। बीती रात बठिंडा के गांव गहरी भागी से कोटसमीर सड़क पर खेत में लगे ट्रांसफॉर्म से दो युवक तेल चोरी कर रहे थे। जिसकी सूचना किसानों को मिली तो बड़ी संख्या में किसान मौके पर पहुंच गए और दोनों युवकों को रंगेहाथ पकड़ लिया। दोनों युवकों ने ट्रांसफॉर्मर से लगभग 100 लीटर तेल निकाल रखा था। आरोपी युवकों के पास से किसानों ने ट्रांसफॉर्मर खोलने के औजार और बाइक भी बरामद हुई है। किसानों द्वारा इनको रस्सी से बांधकर कोटसमीर पुलिस चौकी को सूचना दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों आरोपी युवकों को अपनी हिरासत में ले लिया। किसान हरजिंदर सिंह ने बताया कि उनके गांव के खेत में से पिछले तीन दिनों में एक दर्जन के करीब ट्रांसफॉर्मर से तेल चोरी किया जा चुका है। वहीं दूसरी और कोटसमीर पुलिस चौकी के इंचार्ज अमृतपाल सिंह ने बताया कि उनके द्वारा दोनों युवकों से पूछताछ की जा रही है।