हरियाणा के फतेहाबाद के टोहाना में संदिग्ध परिस्थितियों में एक प्रवासी युवती का शव रेलवे लाइन के पास पड़ा हुआ मिला है। शव की हालत देखकर हत्या किए जाने का अनुमान लगाया जा रहा है। हालांकि अभी तक पता नहीं चल पाया है कि मौत कैसे हुई। अगर हत्या हुई है तो किसने की। रेलवे पुलिस थाना जाखल की टीम मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रही है। साथ ही टोहाना थाना प्रबंधक देवीलाल भी मौके पर हैं। जानकारी के अनुसार आज तड़के किसी ने डायल 112 पर सूचना दी कि टोहाना के जमालपुर शेखां रेलवे लाइन के पास कच्चे रास्ते पर एक युवती का शव पड़ा है। मामला रेलवे लाइन का होने के चलते जाखल से रेलवे पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। वहीं टोहाना थाना प्रबंधक देवीलाल भी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। छानबीन करने पर युवती की पहचान 30 वर्षीय जैसमीन के रूप में हुई। उसके परिजनों का भी पता लगाया जा रहा है। उसके गले पर निशान है, हालांकि अभी तक चोट आदि के कोई निशान न मिलने की बात सामने आई है। पुलिस को अंदेशा है कि युवती की हत्या की गई है। पुलिस का कहना है कि मामले में तफ्तीश के बाद ही असलियत सामने आएगी। मामला फिलहाल संदिग्ध बना हुआ है। रेलवे पुलिस जाखल मामले की जांच में जुटी हुई है। हरियाणा के फतेहाबाद के टोहाना में संदिग्ध परिस्थितियों में एक प्रवासी युवती का शव रेलवे लाइन के पास पड़ा हुआ मिला है। शव की हालत देखकर हत्या किए जाने का अनुमान लगाया जा रहा है। हालांकि अभी तक पता नहीं चल पाया है कि मौत कैसे हुई। अगर हत्या हुई है तो किसने की। रेलवे पुलिस थाना जाखल की टीम मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रही है। साथ ही टोहाना थाना प्रबंधक देवीलाल भी मौके पर हैं। जानकारी के अनुसार आज तड़के किसी ने डायल 112 पर सूचना दी कि टोहाना के जमालपुर शेखां रेलवे लाइन के पास कच्चे रास्ते पर एक युवती का शव पड़ा है। मामला रेलवे लाइन का होने के चलते जाखल से रेलवे पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। वहीं टोहाना थाना प्रबंधक देवीलाल भी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। छानबीन करने पर युवती की पहचान 30 वर्षीय जैसमीन के रूप में हुई। उसके परिजनों का भी पता लगाया जा रहा है। उसके गले पर निशान है, हालांकि अभी तक चोट आदि के कोई निशान न मिलने की बात सामने आई है। पुलिस को अंदेशा है कि युवती की हत्या की गई है। पुलिस का कहना है कि मामले में तफ्तीश के बाद ही असलियत सामने आएगी। मामला फिलहाल संदिग्ध बना हुआ है। रेलवे पुलिस जाखल मामले की जांच में जुटी हुई है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
हरियाणा के पूर्व कांग्रेसी मंत्री की किरकिरी:अपने गढ़ में राज बब्बर को नहीं जिता पाए; दावा था-मुझे टिकट देते तो 1 लाख वोटों से जीतता
हरियाणा के पूर्व कांग्रेसी मंत्री की किरकिरी:अपने गढ़ में राज बब्बर को नहीं जिता पाए; दावा था-मुझे टिकट देते तो 1 लाख वोटों से जीतता मुझे टिकट दी जाती तो भाजपा उम्मीदवार राव इंद्रजीत सिंह को कम से कम एक लाख वोटों से हराता। जातीय समीकरण को मैं जानता हूं। इसमें राज बब्बर की कोई गलती नहीं है। टिकट दिलाने वालों की चूक है। ये बात 2 दिन पहले कांग्रेस नेता कैप्टन यादव ने कही थी, लेकिन चुनाव के रिजल्ट पर नजर दौड़ाएं तो उनके गढ़ में ही पार्टी का कैंडिडेट हार गया। हरियाणा की गुरुग्राम लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने पूर्व वित्त मंत्री और 6 बार विधायक रहे कैप्टन अजय सिंह यादव की टिकट काटकर फिल्म स्टार राज बब्बर को चुनावी मैदान में उतारा। टिकट कटने की नाराजगी पर कुछ समय के लिए कैप्टन ने विरोधी सुर भी अपनाए। बाद में राज बब्बर के चुनावी प्रचार में बेटे सहित कूद गए, लेकिन चुनावी परिणाम सामने आए तो कैप्टन के गढ़ रेवाड़ी में राज बब्बर हार गए। रेवाड़ी-बावल दोनों विधानसभा में राज बब्बर को हार का सामना करना पड़ा। जबकि बावल के मुकाबले रेवाड़ी में हार का मार्जिन ज्यादा रहा। यहां से कांग्रेस को सबसे ज्यादा उम्मीद थी, क्योंकि इस सीट पर कैप्टन के बेटे चिरंजीव राव MLA हैं। रेवाड़ी से राव इंद्रजीत को 96,938 वोट और राज बब्बर को 60,409 वोट मिले। बब्बर को सिर्फ नूंह जिले की 3 विधानसभाओं में लीड मिल पाई
वहीं कैप्टन के पैतृक गांव साहरनवास में राज बब्बर दोनों बूथ पर जीते, लेकिन शहर से लगते गांव गोकलगढ़ में 5 में से 4 बूथ पर हार का सामना करना पड़ा। गांव गोकलगढ़ में कैप्टन अजय सिंह यादव का ससुराल है। राज बब्बर को गुरुग्राम लोकसभा में नूंह जिले की तीनों विधानसभा सीट को छोड़कर किसी अन्य विधानसभा में लीड नहीं मिल पाई। हालांकि सोहना से उन्हें जितनी उम्मीद थी, उससे कहीं ज्यादा वोट मिले हैं। बावल में रामपुरा हाउस का दबदबा होने के बावजूद राज बब्बर 63 हजार से ज्यादा वोट लेने में कामयाब रहे। गुरुग्राम सीट पर बीजेपी के राव इंद्रजीत सिंह ने लगातार चौथी बार जीत दर्ज की है। राव इंद्रजीत ने राज बब्बर को इस बार 70 हजार से ज्यादा वोटों से हराया है। पिछला चुनाव कैप्टन ने लड़ा, इस बार कटी टिकट
2019 में गुरुग्राम सीट पर कैप्टन अजय सिंह यादव ने कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ा था, लेकिन राव इंद्रजीत सिंह के सामने कैप्टन बुरी तरह हार गए थे। इस बार भी कैप्टन ने गुरुग्राम सीट पर दावेदारी ठोकी हुई थी। एक साल पहले ही चुनाव की तैयारी भी शुरू कर दी थी, लेकिन चुनाव से ठीक पहले टिकट कटने की आशंका के बीच कैप्टन ने एक तरह से विरोधी सुर अपना लिए थे। कैप्टन को भी अभास हो गया था कि इस बार उन्हें टिकट नहीं मिलेगी। आखिर में कांग्रेस हाईकमान ने कैप्टन की टिकट काटकर राज बब्बर को चुनावी मैदान में उतारा। इसके बाद कैप्टन ने प्रदेश की लीडरशिप पर सवाल खड़ कर दिए। हालांकि राज बब्बर ने खुद कैप्टन अजय को मनाया। कैप्टन भी अपने बेटे विधायक चिरंजीव के साथ प्रचार में उतर गए। रेवाड़ी से 36 हजार से ज्यादा वोटों से हारे
कैप्टन और चिरंजीव राव ने रेवाड़ी विधानसभा सीट पर राज बब्बर के लिए काफी जनसभाएं भी की। इतना ही नहीं प्रचार के अंतिम दौर में अपने गढ़ रेवाड़ी शहर में राज बब्बर का रोड शो भी निकलवाया, लेकिन जिस तरह की उम्मीद कांग्रेस पार्टी को रेवाड़ी सीट से थी, उसके अनुरूप यहां से कांग्रेस कैंडिडेट को बढ़त नहीं मिल पाई। राज बब्बर रेवाड़ी से 36 हजार से ज्यादा वोटों से हार गए।
पानीपत के युवक का असिस्टेंट कमिश्नर में चयन:पहली बार में EPFO में हासिल किया 50वां रैंक; 2 साल कर रहा था मेहनत
पानीपत के युवक का असिस्टेंट कमिश्नर में चयन:पहली बार में EPFO में हासिल किया 50वां रैंक; 2 साल कर रहा था मेहनत संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने ईपीएफओ में सहायक भविष्य निधि आयुक्त के 159 पदों पर सोमवार शाम को फाइनल रिजल्ट घोषित किया है। UPSC EPFO में AIR में 50वां रैंक हरियाणा के पानीपत के छौरे ने हासिल किया है। अपने पहले ही एग्जाम में इतनी बड़ी उपलब्धि पाने वाले 27 वर्षीय अंकित राठी ने कहा कि मेरी खुशी ऐसी है कि मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता। क्योंकि ये मेरा पहला ही प्रयास था। मुझे अच्छे परिणाम की उम्मीद तो जरूर थी, लेकिन इतना बेहतर परिणाम अप्रत्याशित था। IAS परीक्षा के लिए मैंने जो तैयारी की थी, उस अनुभव ने मुझे इस परीक्षा में मदद की। इस परीक्षा के लिए मैंने कड़ी मेहनत की ताकि देश के विकास में योगदान दे सकूं। अंकित राठी ने कहा कि परीक्षा के पहले चरण में सब्जेटिव एग्जाम था, उसके बाद इंटरव्यू था। मुझे 2 साल की मेहनत का अच्छा परिणाम मिला है। इसके सफलता के पीछे मेरे घर का आशीर्वाद रहा। खासतौर से मेरे पापा और मम्मी ने मुझे हमेशा प्रेरित किया। 2022 में हो गया था हताश, मां ने किया मोटिवेट
अंकित बतातें हैं कि वे 2019 से UPSC की तैयारी कर रहे हैं। वे 4 बार प्री एग्जाम क्लियर कर चुके हैं। लेकिन हर बार मेंन्स में असफल होते रहे। 2022 में आए परिणाम में फिर असफल होने पर उनका मनोबल टूट गया था। तब किया था कि यहां से बैकफुट पर जाऊं। मैंने हर बार की तरह अपनी मां नीना राठी से बात शेयर की। जिस दौरान मां ने मोटिवेट किया। वहीं, मां नीना का कहना है कि वे अपने भाई सतीश से बात शेयर करती हैं। सतीश, हर बार नए तरीके से उनका हौंसला बढ़ाते हैं। इसके बाद वे बेटे का भी वैसा ही मनोबल बढ़ाते रहे। ये है फैमली बैकग्राउंड
अंकित के पिता सुरेंद्र राठी हैं। जोकि शुगर मिल पानीपत में ANE अकाउटेंट हैं। वहीं मां नीना राठी मार्किट कमेटी में AR पद हैं। बड़ा भाई अक्षित राठी(30) है, जोकि कनाडा की एक कंपनी में एसोसिएट हैं। मामा सतीश हैं, जोकि शामड़ी के सरकारी स्कूल में प्रिंसिपल हैं।
जींद में पति-पत्नी की हत्या, बेटी की हालत गंभीर:रात को सोते समय तेजधार हथियार से काटा; मामला लड़की के लव ट्राइएंगल का
जींद में पति-पत्नी की हत्या, बेटी की हालत गंभीर:रात को सोते समय तेजधार हथियार से काटा; मामला लड़की के लव ट्राइएंगल का हरियाणा के जींद में बीती रात को घर में सो रहे परिवार पर तेजधार हथियार से वार किए गए। इसमें पति-पत्नी की मौत हो गई, जबकि इनकी बेटी की हालत गंभीर है। डबल मर्डर का ये मामला एक विवाहित युवती के लिव इन (लव ट्राइएंगल) से जुड़ा बताया जा रहा है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में रखा गया है। दंपती की बेटी की घायल बेटी की हालत गंभीर है और उसे रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है। गांव बिशनपुरा निवासी करण सिंह, उसकी पत्नी सुनीता व उसकी बेटी अंजू बुधवार रात को अपने घर में सोए हुए थे। उसी दौरान बिरौली निवासी नवीन उर्फ मोनू उनके घर में घुस गया। उसने सो रहे परिवार पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया। इसमें करण सिंह, सुनीता व अंजू तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। चीख पुकार सुन कर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। तीनों को लहूलुहान हालत में इलाज के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया। बेटी रोहतक PGI रेफर अस्पताल में जांच के बाद डॉक्टरों ने करण सिंह व उसकी पत्नी सुनीता को मृत घोषित कर दिया। जबकि बेटी अंजू की हालत गंभीर देख पीजीआईएमएस रोहतक रेफर कर दिया। घटना को अंजाम देकर नवीन मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए मौके से सबूत जुटाए। सदर थाना पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में ले नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवाया गया है। मामला लव ट्राइएंगल का भी हो सकता है।