पंजाब में जालंधर के वेस्ट हलके में चुनाव को लेकर अब राजनीति तेज हो गई है। 14 जून से शहर में नामांकन भरे जाने थे। मगर अभी तक सभी पार्टियां अपने अपने चेहरों को लेकर मंथन कर रही हैं। मगर इस बीच जालंधर के पूर्व सांसद रहे सुशील कुमार रिंकू ने संकेत दिए हैं कि बीजेपी वेस्ट हलके से शीतल अंगुराल को ही उम्मीदवार बनाएगी। शुक्रवार को लाइव होकर पूर्व सांसद सुशील कुमार रिंकू ने कहा- हमारी पार्टी द्वारा शीतल को उम्मीदवार घोषित करने के बाद उन्हें किसी भी केस में नामजद किया जा सकता है। रिंकू ने कहा- मेरे सूत्रों ने बताया है कि अगर शीतल अंगुराल बीजेपी के उम्मीदवार होते हैं तो उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया जाएगा। रिंकू बोले- आप जॉइन करते ही लगने शुरू हुए आरोप शीतल के आप छोड़ने के बाद से टारगेट किया जा रहा है। जब शीतल अंगुराल आम आदमी पार्टी का हिस्सा था, तब तो किसी भी नेता या पुलिस ने कभी उंगली नहीं उठाई। मगर जब से शीतल ने बीजेपी जॉइन की है, तब से शीतल पर केस दर्ज करने की चर्चाएं भी तेज हो गई। रिंकू ने कहा- शीतल की टिकट अनाउंस होते ही उसे किसी न किसी केस में पुलिस नामजद करने की तैयारी में है। आम आदमी पार्टी पर रिंकू ने उठाए सवाल जालंधर में लोकसभा उप चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी से सांसद बने सुशील कुमार रिंकू (अब बीजेपी में) ने आप की नीतियों पर सवाल खड़े किए। इस लोकसभा चुनाव में रिंकू को हार का सामान करना पड़ा था। रिंकू ने कहा- आज मैं सिर्फ इसलिए लाइव आया हूं, क्योंकि लोगों को पता होना चाहिए कि पंजाब में आम आदमी पार्टी कैसे विपक्ष को टारगेट कर रही है। रिंकू ने आप सिर्फ बदलाखोरी की राजनीति कर रही है। रिंकू ने कहा- मेरा डीजीपी गौरव यादव से अनुरोध है कि वह कोई भी अवैध कार्रवाई किसी पार्टी के दबाव में आकर न करें। पंजाब में जालंधर के वेस्ट हलके में चुनाव को लेकर अब राजनीति तेज हो गई है। 14 जून से शहर में नामांकन भरे जाने थे। मगर अभी तक सभी पार्टियां अपने अपने चेहरों को लेकर मंथन कर रही हैं। मगर इस बीच जालंधर के पूर्व सांसद रहे सुशील कुमार रिंकू ने संकेत दिए हैं कि बीजेपी वेस्ट हलके से शीतल अंगुराल को ही उम्मीदवार बनाएगी। शुक्रवार को लाइव होकर पूर्व सांसद सुशील कुमार रिंकू ने कहा- हमारी पार्टी द्वारा शीतल को उम्मीदवार घोषित करने के बाद उन्हें किसी भी केस में नामजद किया जा सकता है। रिंकू ने कहा- मेरे सूत्रों ने बताया है कि अगर शीतल अंगुराल बीजेपी के उम्मीदवार होते हैं तो उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया जाएगा। रिंकू बोले- आप जॉइन करते ही लगने शुरू हुए आरोप शीतल के आप छोड़ने के बाद से टारगेट किया जा रहा है। जब शीतल अंगुराल आम आदमी पार्टी का हिस्सा था, तब तो किसी भी नेता या पुलिस ने कभी उंगली नहीं उठाई। मगर जब से शीतल ने बीजेपी जॉइन की है, तब से शीतल पर केस दर्ज करने की चर्चाएं भी तेज हो गई। रिंकू ने कहा- शीतल की टिकट अनाउंस होते ही उसे किसी न किसी केस में पुलिस नामजद करने की तैयारी में है। आम आदमी पार्टी पर रिंकू ने उठाए सवाल जालंधर में लोकसभा उप चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी से सांसद बने सुशील कुमार रिंकू (अब बीजेपी में) ने आप की नीतियों पर सवाल खड़े किए। इस लोकसभा चुनाव में रिंकू को हार का सामान करना पड़ा था। रिंकू ने कहा- आज मैं सिर्फ इसलिए लाइव आया हूं, क्योंकि लोगों को पता होना चाहिए कि पंजाब में आम आदमी पार्टी कैसे विपक्ष को टारगेट कर रही है। रिंकू ने आप सिर्फ बदलाखोरी की राजनीति कर रही है। रिंकू ने कहा- मेरा डीजीपी गौरव यादव से अनुरोध है कि वह कोई भी अवैध कार्रवाई किसी पार्टी के दबाव में आकर न करें। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
तरनतारन में नशे की ओवरडोज से युवक की मौत:नशा करने के लिए मां से मांगता था रुपए, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
तरनतारन में नशे की ओवरडोज से युवक की मौत:नशा करने के लिए मां से मांगता था रुपए, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार तरनतारन में नशे की ओवरडोज लिए जाने से 21 वर्षीय युवक की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, नशा मृतक को नशा बेचने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। तरनतारन के थाना सदर क्षेत्र के गांव कोट जसपत में नशे का टीका लगाने के बाद 21 वर्ष से थॉमस की मौत हो गई। थॉमस की मौत के बाद उसका परिवार सदमे में है। बताया जाता है कि मृतक थॉमस के माता-पिता और खुद थॉमस मजदूरी करता था। मात्र 400 मजदूरी मिलती थी । थॉमस की मां का कहना है कि उन्हें थॉमस कहता था कि अब नशे की डोज 400 में भी नहीं मिलती है, इसलिए कभी कभार वह अपनी मां से पैसे मांगता था लेकिन वह उसे नहीं देती थी। थॉमस की मां ने बताया कि उनका बेटा मेला देखने के लिए उनसे 100 मांग रहा था, लेकिन उन्होंने नहीं दिए इसके बाद थॉमस घर से चला गया और फिर जिंदा नहीं लौटा। थाना सदर प्रभारी रानी कौर के मुताबिक थामस को जिसने नशा बेचा उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि थॉमस की मौत नशे के कारण हुई है। आपको बता दें कि, नशे से मरने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। पुलिस रोजाना दो से तीन केस एनडीपीएस एक्ट के दर्ज कर रहीं है और नशा बेचने वालों की गिरफ्तारी भी हो रही है। इसके बावजूद नशे में की गिरफ्त में आए युवक अपनी जिंदगी गवां रहे हैं।
लुधियाना में संदिग्ध परिस्थितियों में किशोर की मौत:भाई ने पंखे से लटकी लाश देखी, साइकिल फैक्ट्री में करता था काम
लुधियाना में संदिग्ध परिस्थितियों में किशोर की मौत:भाई ने पंखे से लटकी लाश देखी, साइकिल फैक्ट्री में करता था काम लुधियाना में बीती रात एक किशोर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव पंखे के साथ लटकता मिला। 3 साल पहले वह जिला हरदोई उत्तरप्रदेश से यहां काम करने आया था। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। जानकारी मुताबिक ढंडारी के मक्कड़ कॉलोनी में किशोर का शव पंखे से लटकता मिला। मामले का पता तब चला जब देर शाम फैक्टरी से मृतक का बड़ा भाई काम कर घर वापिस लौटा, जो कमरे का दरवाजा खुला देख अंदर दाखिल हुआ। जहां उसने देखा कि उसका छोटा भाई पंखे के साथ परना बांधकर लटका हुआ था। बड़े भाई ने शोर मचा आस-पड़ोस के लोगो को एकत्रित किया। लोगों ने थाना साहनेवाल की पुलिस को सूचित किया। आज होगा किशोर का पोस्टमॉर्टम आज किशोर का पोस्टमॉर्टम करवाकर अगली करवाया जाएगा। मृतक युवक की पहचान 15 वर्षीय सचिन कुमार के रूप में हुई। मृतक के बड़े भाई सूरज ने बताया कि वह मूलरुप से गांव कमलापुर जिला हरदोई यूपी के रहने वाले है। उसका छोटा भाई सचिन करीब तीन साल पहले ही लुधियाना में आया था। वह यहां ढंडारी के इलाके में साइकिल पार्टस बनाने वाली फैक्ट्री में काम करता था। शुक्रवार की शाम जब वह काम से घर वापस लौटा, तो उसने सचिन को पंखे के साथ लटकते हुए देख पुलिस को सूचित किया। इस संबंध में चौकी कंगनवाल के जांच अधिकारी हैड कॉन्स्टेबल रजिंदर सिंह ने बताया कि फिलहाल शव को सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। शनिवार को शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर अगली करवाई की जाएगी।
मुक्तसर में पूर्व पार्षद और महिला पर हमला:चुनावी रैली को लेकर थी दुश्मनी, हालत गंभीर, रेफर
मुक्तसर में पूर्व पार्षद और महिला पर हमला:चुनावी रैली को लेकर थी दुश्मनी, हालत गंभीर, रेफर पंजाब के मुक्तसर जिले के मलोट विधानसभा क्षेत्र में एक व्यक्ति ने पूर्व पार्षद और घर के बाहर कपड़े धो रही एक महिला पर तेजधार हथियारों से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। दोनों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें बठिंडा रेफर कर दिया गया है। इस घटना को अंजाम देने के बाद उक्त आरोपी मौके से फरार हो गया। जानकारी के मुताबिक, शिरोमणि अकाली दल के वार्ड नंबर 17 से पार्षद विजय कुमार उर्फ दंदरू जब किसी काम से घर से बाहर निकले ही थे, तभी घर के बाहर पहले से इंतजार कर रहे शख्स ने उन पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। विजय की पत्नी समझकर हमला कर दिया उक्त जानकारी देते हुए पूर्व पार्षद धनराज के भाई ने बताया कि जब उन्होंने गली में शोर सुना तो बाहर आये। इस पर उसने देखा कि हमलावर के हाथ में कापा था और उसने उसके भाई विजय को घायल करने के बाद उनके पड़ोस में रहने वाली महिला सीमा रानी जो गली में कपड़े धो रही थी, को विजय की पत्नी समझकर उस पर भी कापा से हमला कर घायल कर दिया और भाग गए। खून से लथपथ दोनों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से दोनों को बठिंडा रेफर कर दिया गया। वहीं इस हमले को लेकर शिरोमणि अकाली दल के शहरी प्रधान अशोक कुमार बजाज ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि शिरोमणि अकाली दल के नेता और पूर्व पार्षद विजय कुमार उर्फ दांदरू पर हुआ हमला राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता का नतीजा है।