भास्कर न्यूज | बठिंडा उपभोक्ता की बिजली को लेकर दर्ज कराई शिकायत पर क्या कार्रवाई हुई, कितने समय में शिकायत दूर होगी इसकी सटीक जानकारी मोबाइल फोन पर मिलेगी। इसके लिए पीएसपीसीएल की मोबाइल कंज्यूमर सर्विस एप डाउनलोड करनी होगी। पीएसपीसीएल बठिंडा जोन ने बिजली खपतकारों से कंज्यूमर सर्विस एप का अधिक से अधिक इस्तेमाल करने की अपील की है। अपनी शिकायत दर्ज करवाने के अलावा कोई भी बड़े फाल्ट के दौरान बिजली की बंद सप्लाई के बारे में भी एप से जानकारी ली जा सकती है। सीनियर कार्यकारी इंजी. वितरण मंडल बठिंडा संदीप कुमार गर्ग ने कहा कि उपभोक्ता कंज्यूमर सर्विस मोबाइल एप का अधिक से अधिक इस्तेमाल करें। इन नंबरों पर करें शिकायत कंपलेंट सेंटर वितरण मंडल बठिंडा 96461-15200, 96461-15 202, 96461-15203 नोडल कंपलेंट सेंटर – 96461-16971 उप मंडल अफसर टैक्किनल-1, पावर हाउस रोड़ 96461-14541 उप मंडल अफसर, टैक्निकल-2, सिरकी बाजार 96461-14540 संगत- 96461-14543 गोनियाना- 96461-14561 भास्कर न्यूज | बठिंडा उपभोक्ता की बिजली को लेकर दर्ज कराई शिकायत पर क्या कार्रवाई हुई, कितने समय में शिकायत दूर होगी इसकी सटीक जानकारी मोबाइल फोन पर मिलेगी। इसके लिए पीएसपीसीएल की मोबाइल कंज्यूमर सर्विस एप डाउनलोड करनी होगी। पीएसपीसीएल बठिंडा जोन ने बिजली खपतकारों से कंज्यूमर सर्विस एप का अधिक से अधिक इस्तेमाल करने की अपील की है। अपनी शिकायत दर्ज करवाने के अलावा कोई भी बड़े फाल्ट के दौरान बिजली की बंद सप्लाई के बारे में भी एप से जानकारी ली जा सकती है। सीनियर कार्यकारी इंजी. वितरण मंडल बठिंडा संदीप कुमार गर्ग ने कहा कि उपभोक्ता कंज्यूमर सर्विस मोबाइल एप का अधिक से अधिक इस्तेमाल करें। इन नंबरों पर करें शिकायत कंपलेंट सेंटर वितरण मंडल बठिंडा 96461-15200, 96461-15 202, 96461-15203 नोडल कंपलेंट सेंटर – 96461-16971 उप मंडल अफसर टैक्किनल-1, पावर हाउस रोड़ 96461-14541 उप मंडल अफसर, टैक्निकल-2, सिरकी बाजार 96461-14540 संगत- 96461-14543 गोनियाना- 96461-14561 पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts

फाजिल्का में आया पाकिस्तान से फोन:बोले- सीआईए स्टाफ ने किया तुम्हारा लड़का गिरफ्तार, बेटा कर रहा दुबई में काम
फाजिल्का में आया पाकिस्तान से फोन:बोले- सीआईए स्टाफ ने किया तुम्हारा लड़का गिरफ्तार, बेटा कर रहा दुबई में काम फाजिल्का में पाकिस्तान के नंबरों से लोगों को फोन कॉल आ रहे हैं l जिस दौरान उन्हें धमकाया जा रहा है l आज भी फाजिल्का की दाना मंडी के नजदीक फ्रूट विक्रेता को पाकिस्तान के नंबर से फोन आया l जिसने बोला कि तुम्हारे लड़के को हमने गिरफ्तार कर लिया है l हम सीआईए स्टाफ से बोल रहे हैं l घबराए व्यक्ति ने तुरंत फोन काटकर दुबई में रह रहे अपने बेटे से बात की तो पता चला कि फोन कॉल फेक थी l जानकारी देते हुए विनोद कुमार ने बताया कि वह फाजिल्का की दाना मंडी के गेट के सामने फ्रूट बेचता है l आज उसे अचानक पाकिस्तान के नंबर से व्हाट्सएप कॉल आई। उसने कॉल रिसीव की तो कॉल करने वाला व्यक्ति बोला कि हम सीआईए स्टाफ से बोल रहे हैं l तुम्हारे कितने बच्चे हैं l वह घबरा गए और उन्होंने अपने परिवार की सारी जानकारी उसे दे दी l इसके बाद कॉल करने वाले ने कहा कि आपके बेटे को हमने गिरफ्तार कर लिया है l उन्होंने घबराहट में तुरंत फोन काट अपने बेटे को फोन लगाया l जो दुबई में निजी कंपनी में काम कर रहा है l बेटे से बात के बाद उन्हें पता चला कि यह फर्जी कॉल थीl फिलहाल विनोद ने सरकार व प्रशासन से ऐसी फेक फोन कॉल्स को बंद करवाने की मांग की है l उन्होंने कहा कि अचानक आने वाले ऐसे कॉल की वजह से लोग घबरा जाते हैं l प्रशासन में सरकार को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है l

जालंधर में हाईटेंशन तार की चपेट में आया बच्चा:छत पर खेलते समय हुआ हादसा, डंडे से मारकर बचाया, हालत गंभीर
जालंधर में हाईटेंशन तार की चपेट में आया बच्चा:छत पर खेलते समय हुआ हादसा, डंडे से मारकर बचाया, हालत गंभीर जालंधर के बस्ती दानिशमंदा के पास एक 12 साल का बच्चा हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया। घटना में वह बुरी तरह झुलस गया। घटना के वक्त बच्चा घर की छत पर था, तभी यह सब हुआ। बच्चे को परिजनों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। बस्ती दानिशमंदा निवासी दीपक यादव ने बताया- हमारे मोहल्ले में घरों के ऊपर से हाई वोल्टेज तार गुजरते हैं। 12 साल का बच्चा जब छत पर चढ़ा तो अचानक तारों ने बच्चे को अपनी ओर खींच लिया। जब घरों के मीटर जलने लगे तो घटना का पता चला और परिवार के सभी सदस्य बाहर आ गए। दीपक ने कहा- बच्चे को डंडे से मारकर तारों से हटाया दीपक ने बताया कि बच्चे के कपड़े और शरीर का काफी हिस्सा बुरी तरह जल गया था। बच्चे के घरवालों ने डंडे से मारकर किसी तरह उसे वहां से छुड़ाया। दीपक ने आगे कहा- मोहल्ले में तार काफी नीचे हैं, इस बारे में कई बार शिकायत की गई, लेकिन कुछ नहीं हुआ। इस घटना के बाद मोहल्ले के कई लोगों के घरों को काफी नुकसान हुआ। किसी के घरों में एलईडी खराब हो गई तो किसी के घरों में कुछ और सामान सड़ गया। कुछ साल पहले भी ऐसी ही घटना हुई थी। उसमें भी एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। लेकिन फिर भी कोई समाधान नहीं निकला। फिलहाल बच्चे की हालत काफी खराब है। बच्चे को ऑटो में अस्पताल ले जाया गया।

भास्कर अपडेट्स:पंजाब के गवर्नर बने गुलाब चंद कटारिया, चंडीगढ़ एडमिनिस्ट्रेटर की भी जिम्मेदारी मिली
भास्कर अपडेट्स:पंजाब के गवर्नर बने गुलाब चंद कटारिया, चंडीगढ़ एडमिनिस्ट्रेटर की भी जिम्मेदारी मिली राजस्थान सरकार के पूर्व गृहमंत्री व भाजपा के दिग्गज नेता गुलाब चंद कटारिया को पंजाब का राज्यपाल बनाया गया है। इसके साथ ही वह चंडीगढ़ के एडमिनिस्ट्रेटर का पद भी संभालेंगे। इससे पहले उन्हें फरवरी 2023 में असम का राज्यपाल नियुक्त किया गया था। बतौर राज्यपाल यह उनकी दूसरी नियुक्ति है। वहीं, पूर्व गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित के इस्तीफे को राष्ट्रपति ने मंजूर कर लिया है। प्राइवेट स्कूल में टीचर के तौर पर अपना जीवन चलाने वाले कटारिया ने पहली बार 1977 में चुनाव लड़ा था। वह उदयपुर शहर सीट से विधायक चुने गए थे। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़ कर नहीं देखा। कहा जाता है कि उन्होंने अपने जीवन काल में कुल 11 चुनाव लड़े, जिनमें से 9 में वे जीते। पूरी खबर पढ़ें