भास्कर न्यूज | अमृतसर विभिन्न थानों की पुलिस ने 3 मामलों में 79.05 ग्राम हेरोइन सहित 4 आरोपियों को काबू किया है। थाना भिंडीसैदां की पुलिस ने बताया कि बुधवार को भिंडीऔलख कलां नजदीक दरगाह फुलचक्क में नाकाबंदी के दौरान बाइक सवार युवक रजिंदर सिंह को रोककर तालाशी लेने पर 25 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। थाना राजासांसी की पुलिस ने बताया कि गश्त के दौरान 50.05 ग्राम हेरोइन सहित दो युवकों परमजीत सिंह निवासी हर्षा छीना और विक्की निवासी दालम कॉलोनी को काबू किया गया। थाना ब्यास की पुलिस ने 4 ग्राम हेरोइन सहित अनमोल सिंह निवासी राजपूतां बुताला को काबू किया। संबंधित थानों की पुलिस ने 3 मामलों में पकड़े गए 4 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। भास्कर न्यूज | अमृतसर विभिन्न थानों की पुलिस ने 3 मामलों में 79.05 ग्राम हेरोइन सहित 4 आरोपियों को काबू किया है। थाना भिंडीसैदां की पुलिस ने बताया कि बुधवार को भिंडीऔलख कलां नजदीक दरगाह फुलचक्क में नाकाबंदी के दौरान बाइक सवार युवक रजिंदर सिंह को रोककर तालाशी लेने पर 25 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। थाना राजासांसी की पुलिस ने बताया कि गश्त के दौरान 50.05 ग्राम हेरोइन सहित दो युवकों परमजीत सिंह निवासी हर्षा छीना और विक्की निवासी दालम कॉलोनी को काबू किया गया। थाना ब्यास की पुलिस ने 4 ग्राम हेरोइन सहित अनमोल सिंह निवासी राजपूतां बुताला को काबू किया। संबंधित थानों की पुलिस ने 3 मामलों में पकड़े गए 4 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
बटाला में प्रिंसिपल पर चली गोलियां:बाल-बाल बचे; कार पर लगी गोली, 2 पहले आई थी फिरौती कॉल
बटाला में प्रिंसिपल पर चली गोलियां:बाल-बाल बचे; कार पर लगी गोली, 2 पहले आई थी फिरौती कॉल बटाला के एक प्राइवेट स्कूल के प्रिंसिपल की कार पर दो लोगों ने रविवार रात गोलियां चला दी। गोली कार पर लगी और प्रिंसिपल बाल बाल बच गए, जबकि उन्होंने अपनी लाइसेंस रिवाल्वर से जवाबी फायर भी की, लेकिन हमलावर भागने में सफल रहे। पुलिस ने मौका से जानकारी लेकर जांच शुरू कर दी है। हुवे बटाला के मेरीगोल्ड पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल ह्रपिंदर पाल सिंह संधु ने बताया कि वह अपनी फॉर्च्यूनर से कादिया राजपुतां के पंप से घर पर जा रहे थे। रास्ते में अचानक एक तेज रफ्तार कार उनकी कार के बराबर आ गई और उसमें बैठे एक युवक ने पिस्तौल से उन पर दो गोलियां चला दी। हरपिंदर सिंह ने बताया कि उन्होंने तुरंत कार को ब्रेक लगाई और हमलावरों की कार आगे निकल गई। इसके तुरंत बाद अपनी पिस्तौल से उन पर जवाबी फायर की, लेकिन हमलावर भागने में सफल हो गए। उन्होंने बताया कि फिलहाल हमले की कोई खास वजह समझ नहीं आ रही है, जबकि दो साल पहले उनको 10 लाख की फिरौती के लिए कॉल आई थी, जिसकी पुलिस शिकायत कर दी गई थी, तब प्रशासन ने सुरक्षा भी थी, दूसरा मेरी कई बार रेकी हो चुकी है, जिसमें कुछ समय पहले देर रात मेरे घर के गेट पर एक नकाबपोश युवक हाथ में पिस्तौल लेकर घर के अंदर झांकने की कोशिश कर रहा है, इसकी भी शिकायत पुलिस को दे दी गई थी, इसके अलावा इस जानलेवा हमले का कोई खास कारण फिलहाल समझ नहीं आ रहा है। फिलहाल पुलिस को जानकारी दे दी गई और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
किसानों को डीएपी मुहैया करवाए प्रदेश सरकार : हरिंदर पाल सिंह
किसानों को डीएपी मुहैया करवाए प्रदेश सरकार : हरिंदर पाल सिंह भास्कर न्यूज | पटियाला अकाली दल सुधार लहर की कार्यकारिणी के सदस्य हरिंदर पाल सिंह टोहड़ा ने पंजाब सरकार से किसानों के मसले तुरंत हल करने की मांग करते हुए डीएपी खाद की किल्लत और कालाबाजारी पर चिंता व्यक्त की है। हरिंदर पाल सिंह ने कहा कि धान की खरीद का मसाला कोई अचानक पैदा हुआ संकट नहीं है, बल्कि इस बारे में पंजाब के शेलर और किसान संगठन काफी देर से सरकार को सुचेत करते आ रहे हैं। बावजूद सरकार ने खरीद का कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किया है। उन्होंने कहा कि पंजाब की सहकारी सभाएं भी पूरी तरह से फेल हो गई हैं।
पटियाला में चोरी कर बनाई आलीशान कोठी:पुलिस ने गिरोह समेत पकड़ा, 6 महीने में 100 वारदात, स्विफट कार से लाता था माल
पटियाला में चोरी कर बनाई आलीशान कोठी:पुलिस ने गिरोह समेत पकड़ा, 6 महीने में 100 वारदात, स्विफट कार से लाता था माल राज्य के अलग-अलग जिलों में रात के समय दुकानों के शटर तोड़कर 100 चोरियां कर आलीशान कोठी तैयार करवा रहा एक आरोपी को गिरोह के तीन अन्य सदस्यों के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। पटियाला में एक महीने से चोरियां करने के बाद यह गिरोह संगरूर निकल गया था, लेकिन वहां पर संगरूर पुलिस ने इन चारों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया। डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर ने सोमवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि गिरोह का हेड रवि फिरोजपुर के अजीत नगर का रहने वाला है। उसने कालोनी के रहने वाले जगसीर सिंह जग्गा, मनी और कर्मवीर राम उर्फ सोनू को गिरोह में शामिल करने के बाद छह महीने में 100 वारदातें कर डाली। चोरी करने के बाद आरोपी रवि अन्य मेंबरों को छह से सात हजार रुपए कैश देता था और दावा करता था कि इन लोगों को घर बनवाकर देगा। स्विफ्ट कार में करते थे वारदातें रवि कुमार के पास स्विफट कार थी, जिसे चोरी में इस्तेमाल किया जाता था। दुकानों के ताले तोड़ने के बाद यहां से उतना ही सामान चोरी करते थे, जितना स्विफ्ट कार में रख सके। एसएसपी संगरूर सरताज सिंह चहल और उनकी टीम ने इस गिरोह से दो स्विफ्ट कार, 70 किलो भारतीय सिक्के, चोरी में यूज होने वाले औजार, नकली नंबर प्लेट्स रिकवर किए हैं। रवि इन चोरी के पैसों से जेल में बंद अपने भाई राजू उर्फ जोनी के नाम पर गोविंद एनक्लेव में आलीशान कोठी तैयार करवा रहा था। आरोपी कर्मवीर 37 साल का पांचवी फेल, जगसीर सिंह 42 साल का अनपढ़ और मनी 25 साल का अनपढ़ है। जिन्होंने पैसों के लालच में रवि का साथ देना शुरू कर दिया था। प्रॉपर्टी सीज के लिए डीसी फिरोजपुर को लेटर लिखा डीआईजी ने कहा कि फिरोजपुर में आरोपी रवि की पत्नी व रवि के नाम पर दो बैंक खाते में मिले हैं। रवि के खातों में दो लाख रुपए थे और सभी बैंक खाते फ्रीज करवा दिए हैं। रवि व उसके भाई के नाम पर बन रही प्रापर्टी को केस के साथ अटैच करने के लिए डीसी फिरोजपुर को लेटर लिखा गया है। इन जिलों में वारदातें की हैआरोपियों ने संगरूर, पटियाला, बठिंडा, बरनाला, मलेरकोटला, खन्ना, फतेहगढ़ साहिब, रूपनगर, नवां शहर, होशियारपुर,कपूरथला,जालंधर में 100 दुकानों में चोरी की वारदात की है। आरोपी रवि के खिलाफ 17 केस, करमवीर के खिलाफ 14, जगसीर के खिलाफ 4 केस दर्ज होने का रिकार्ड मिला है जबकि कर्मवीर आठ केसों में भगौड़ा करार है।