Revenue department official Sanjay Singh said it would take them at least 2-3 days to reach Devi Kund depending on the weather condition Revenue department official Sanjay Singh said it would take them at least 2-3 days to reach Devi Kund depending on the weather condition cities/dehradun-news Dehradun News, Latest Dehradun News, Dehradun News Today and Headlines | Hindustan Times
Related Posts
दो बच्चों की मां निकली लुटेरी दुल्हन, वैलेंटाइन डे पर रचाई थी शादी और चार दिन बाद हो गई फरार
दो बच्चों की मां निकली लुटेरी दुल्हन, वैलेंटाइन डे पर रचाई थी शादी और चार दिन बाद हो गई फरार <p style=”text-align: justify;”><strong>Bundi Fraud Case: </strong>राजस्थान के बूंदी जिले की रायथल थाना पुलिस ने फरार एक लुटेरी दुल्हन को दो दलालों सहित इंदौर से गिरफ्तार किया है. बूंदी के खटियाडी गांव के रहने वाले महावीर शर्मा ने उसके साथ शादी के नाम पर 3 मार्च 2023 को 2 लाख 20 हजार रुपये की धोखाधड़ी की. फरार दुल्हन ऋतु वर्मा और उसके दो साथियों के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पुलिस ने इंदौर में ढेरा डालकर आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. बूंदी एसपी ने फरार आरोपियों की गिरफ्तारी पर एक एक हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था. आरोपी दुल्हन ऋतु वर्मा शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं.पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>शादी के चार दिन बाद ही फरार हो गई थी दुल्हन</strong><br />एसपी हनुमान प्रसाद ने बताया कि आरोपी सपना शर्मा, सविता चावरे, लखन चौहान द्वारा 14 फरवरी 2023 को ऋतू वर्मा की शादी महावीर शर्मा निवासी खटीयाड़ी के साथ करके 2 लाख 20 हजार रुपये की धोखाधड़ी की गई. उसके बाद दुल्हन ऋतू वर्मा चार दिन में ही फरार हो गई थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>महावीर प्रसाद पुत्र भगवान निवासी ग्राम खटियाडी बूंदी ने रिपोर्ट देकर बताया था कि हमारी रिश्तेदारी में सपना शर्मा ने आरोपी ऋतू वर्मा, सविता चावरे, लखन चौहान निवासी इंदोर के साथ षडयंत्र रच कर रुपये हड़पने की नियत से उसे लालच देकर ऋतू वर्मा की शादी उसके साथ करवाने एवं खर्चे के नाम पर उससे 2 लाख 20 हजार रुपये ले लिये लेकिन पूर्व नियोजित जालसाजी से ऋतू वर्मा चार दिन में ही फरार हो गई. उसके बाद उसने सपना शर्मा और अन्य से पैसे वापस मांगे तो नहीं दिए, इसके बाद मुकदमा दर्ज किया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इंदौर में नाम बदलकर रह रही थी आरोपी दुल्हन</strong><br />थानाधिकारी सुरजीत सिंह ने बताया कि आरोपियों की तकनीकी माध्यम और मुखबिर तंत्र से सूचना मिली कि सभी इंदौर शहर में अलग-अलग स्थानों पर नाम बदलकर रह रहे हैं. बूंदी पुलिस ने इंदौर शहर की आजाद नगर थाना पुलिस की सहायता से सपना को ढूंढ निकाला.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पुलिस सपना को साथ लेकर मुख्य आरोपी ऋतु वर्मा तक पहुंचने में कामयाब हो गई. पुलिस ने सविता चावरे और ऋतू वर्मा को हिरासत में लेकर अन्य आरोपी लखन की तलाश की. जब लखन को लेकर आजाद नगर थाने में जानकारी की तो सामने आया कि इस नाम के व्यक्ति का पुत्र दो दिन पहले मोटरसाइकिल चोरी के मामले में गिरफ्तार हुआ था. पुलिस ने तत्काल उस पते पर जानकारी की तो लखन भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस के गठबंधन पर सचिन पायलट की आई प्रतिक्रिया, कह दी बड़ी बात” href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/sachin-pilot-reaction-on-congress-alliance-with-national-conference-jammu-kashmir-assembly-election-2024-2771303″ target=”_blank” rel=”noopener”>जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस के गठबंधन पर सचिन पायलट की आई प्रतिक्रिया, कह दी बड़ी बात</a></strong></p>
हिमाचल प्रदेश में 45 लोग अब भी लापता, 670 जवानों की टीम सर्च ऑपरेशन में जुटी
हिमाचल प्रदेश में 45 लोग अब भी लापता, 670 जवानों की टीम सर्च ऑपरेशन में जुटी <div id=”:12h” class=”Am aiL Al editable LW-avf tS-tW tS-tY” tabindex=”1″ role=”textbox” spellcheck=”false” aria-label=”Message Body” aria-multiline=”true” aria-owns=”:14w” aria-controls=”:14w” aria-expanded=”false”>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”><strong>Himachal Pradesh Disaster:</strong> हिमाचल प्रदेश में गुरुवार देर रात शुरू हुई तेज बारिश ने जमकर तबाही मचाई. राज्य के तीन अलग-अलग हिस्सों से बादल फटने की घटनाएं सामने आई हैं. इनमें जिला मंडी के टिक्कन, कुल्लू के बागीपुल और शिमला के समेज में बादल फटा है, जिसकी चपेट में 55 लोग आए हैं. </div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”> </div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>कुल्लू, मंडी और रामपुर में हुई बादल फटने की तीनों घटनाओं में अब तक 45 लोग लापता हैं. बागीपुल में 11, समेज में 33 और मंडी के टिक्कन में एक व्यक्ति लापता हैं. वक्त बीतने के साथ लापता लोगों के जीवित मिल पाने की संभावनाएं कम हो रही हैं. रेस्क्यू और सर्च ऑपरेशन के लिए एनडीआरएफ की टीम को तैनात किया गया है.</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”> </div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”><strong>55 लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया </strong></div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”> </div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>गुरुवार को बादल फटने की हुई इस घटना में 55 लोगों को अलग-अलग स्थानों से रेस्क्यू किया गया. इसमें 60 मकान पूरी तरह टूट गए थे, जबकि 35 मकान आंशिक तौर पर क्षतिग्रस्त हो गए. इसके अलावा 19 पशुघरों को भी नुकसान हुआ. बादल फटने की वजह से पांच मोटरेबल ब्रिज और नौ पैदल चलने वाले ब्रिज को नुकसान पहुंचा, जबकि 10 दुकान, चार स्कूल, एक स्वास्थ्य संस्थान और 16 गाड़ियों के साथ तीन फिश फार्म भी इसकी चपेट में आए.</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”> </div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”><strong>मानसून के दौरान अब तक 161 लोगों की मौत</strong></div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”> </div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>शिमला के समेज में 45 लोगों के सर्च ऑपरेशन के लिए नौ एलएनटी मशीन लगाई गई है. 84 जवानों को लापता लोगों को ढूंढने के लिए नदी किनारे तैनात किया गया है. इनमें 33 एनडीआरएफ, 14 एसडीआरएफ, 10 पुलिस, 15 होमगार्ड और 10 वन विभाग के गार्ड शामिल हैं.</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”> </div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>समेज गांव में एनडीआरएफ के 70, होमगार्ड के 135, आईटीबीपी के 62, आर्मी के 120 और सीआईएसएफ के 18 जवान तैनात हैं. हिमाचल प्रदेश में 27 जून से लेकर 5 अगस्त तक मानसून सीजन के दौरान कुल 161 लोगों की मौत हुई. इनमें 87 लोगों की मौत अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में हुई.</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”> </div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”><strong>37 बादल फटने और फ्लैश फ्लड की घटना </strong></div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”> </div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>हिमाचल प्रदेश में 27 जून से लेकर अब तक 37 बादल फटने और फ्लैश फ्लड की घटनाएं हुई हैं. इनमें 11 लोगों की जान गई हैं. घटनाओं में 83 मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और 38 घरों को आंशिक तौर पर नुकसान हुआ. इसके अलावा 14 दुकान, 23 पशुघर और 56 पशु भी इसकी चपेट में आ गए.</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”> </div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>वहीं, बात अगर भूस्खलन की घटनाओं की करें, तो 27 जून से लेकर 5 अगस्त तक 18 भूस्खलन की घटनाएं हुई. भूस्खलन की घटनाओं में एक व्यक्ति की जान गई. चार लोग घायल हुए और एक मकान को पूरी तरह नुकसान पहुंचा.</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”> </div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़े: <a title=”हिमाचल विधानसभा का मानसून सत्र 27 अगस्त से शुरू, जानिए क्यों हंगामेदार होने के हैं आसार?” href=”https://www.abplive.com/states/himachal-pradesh/himachal-assembly-monsoon-session-starts-on-27-august-governor-shiv-pratap-shukla-notification-ann-2754887″ target=”_self”>हिमाचल विधानसभा का मानसून सत्र 27 अगस्त से शुरू, जानिए क्यों हंगामेदार होने के हैं आसार?</a></strong></div>
</div>
बिलासपुर में पलटा सेब से भरा ट्रक:ड्राइवर की मौत, हैल्पर गंभीर घायल, दीवार में टकराने पर हुआ हादसा
बिलासपुर में पलटा सेब से भरा ट्रक:ड्राइवर की मौत, हैल्पर गंभीर घायल, दीवार में टकराने पर हुआ हादसा बिलासपुर जिले में पंजाब हिमाचल सीमा पर किरतपुर-नेरचौक फोर लेन पर गरामौडा के पास रविवार सुबह लगभग 3 बजे एक तेज रफ्तार ट्रक सड़क पर पलट गया। ट्रक सेब से भरा हुआ था और हादसे में ड्राइवर की मौत हो गई है। जबकि हैल्पर गंभीर रूप से घायल हो गया है। दोनों को तुरंत इलाज के लिए बिलासपुर एम्स अस्पताल पहुंचाया गया था। लेकिन डॉक्टरों ने ड्राइवर को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं दूसरे का इलाज किया जा रहा है। अभी ट्रक ड्राइवर और हैल्पर की पहचान नहीं हो सकी है। दीवार से टकराने के बाद हुआ हादसा यह हादसा उस समय हुआ जब बिलासपुर की तरफ से एक ट्रक सेब भरकर पंजाब की तरफ जा रहा था। पहले ट्रक सड़क की दीवार से टकराया और फिर काफी दूरी तक जाने के बाद सड़क पर पलट गया। ट्रक में लदी सेब की पेटियां इधर उधर बिखर गई है। गनीमत यह रही कि ट्रक क्रैश बैरियर से टकराकर सड़क पर ही पलट गया, वरना खाई में गिर सकता था। मौके पर पहुंचे एनएचएआई की 1033 एम्बुलेंस सेवा ने घायल अवस्था में ड्राइवर और कंडक्टर को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। हादसे की खबर मिलते ही पुलिस और अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और जांच शुरू कर दी है।