कपूरथला के सब डिवीजन सुल्तानपुर लोधी के गांव मसीता निवासी एक युवक की अमेरिका में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि अमेरिका के फ्लोरिडा में पूल में डूबने से 2 युवकों की मृत्यु हो गई है। जिसमें एक कपूरथला और दूसरा होशियारपुर का रहने वाला है। इस खबर के बाद गांव मसीता में मातम का माहौल बन गया है। जानकारी के अनुसार साहिल प्रीत सिंह बाजवा (21 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय सुरजीत सिंह निवासी गांव मसीता लगभग 5 माह पहले अमेरिका के शहर फ्लोरिडा गया था। बताया जा रहा है कि बीते दिनों साहिल प्रीत सिंह बाजवा और उसके दोस्त फ्लोरिडा में एक स्विमिंग पूल में नहाने गए थे। इसी दौरान उसके दोस्त का पैर फिसल गया और साहिल प्रीत, दोस्त को बचाने के लिए गया तो वह स्विमिंग पूल में डूब गया। जिसमें साहिल और उसके एक साथी अमनदीप सिंह निवासी होशियारपुर की मौत हो गई। 2017 में हुआ था पिता का देहांत बता दें कि, साहिल प्रीत के पिता का वर्ष 2017 में देहांत हो गया था। साहिल की मौत के बाद गांव मसीता और उसके आसपास क्षेत्र में शोक की लहर है। सहलप्रीत अमेरिकी के शहर फ्लोरिडा में एक स्टोर में काम करता था। घर का सारा दारोमदार साहिल पर टिका हुआ था। परिवार के लोगों ने केंद्र सरकार और राज्यसभा सांसद संत सीचेवाल से साहिल प्रीत का शव जल्द भारत वापस लाने की मांग की है। कपूरथला के सब डिवीजन सुल्तानपुर लोधी के गांव मसीता निवासी एक युवक की अमेरिका में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि अमेरिका के फ्लोरिडा में पूल में डूबने से 2 युवकों की मृत्यु हो गई है। जिसमें एक कपूरथला और दूसरा होशियारपुर का रहने वाला है। इस खबर के बाद गांव मसीता में मातम का माहौल बन गया है। जानकारी के अनुसार साहिल प्रीत सिंह बाजवा (21 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय सुरजीत सिंह निवासी गांव मसीता लगभग 5 माह पहले अमेरिका के शहर फ्लोरिडा गया था। बताया जा रहा है कि बीते दिनों साहिल प्रीत सिंह बाजवा और उसके दोस्त फ्लोरिडा में एक स्विमिंग पूल में नहाने गए थे। इसी दौरान उसके दोस्त का पैर फिसल गया और साहिल प्रीत, दोस्त को बचाने के लिए गया तो वह स्विमिंग पूल में डूब गया। जिसमें साहिल और उसके एक साथी अमनदीप सिंह निवासी होशियारपुर की मौत हो गई। 2017 में हुआ था पिता का देहांत बता दें कि, साहिल प्रीत के पिता का वर्ष 2017 में देहांत हो गया था। साहिल की मौत के बाद गांव मसीता और उसके आसपास क्षेत्र में शोक की लहर है। सहलप्रीत अमेरिकी के शहर फ्लोरिडा में एक स्टोर में काम करता था। घर का सारा दारोमदार साहिल पर टिका हुआ था। परिवार के लोगों ने केंद्र सरकार और राज्यसभा सांसद संत सीचेवाल से साहिल प्रीत का शव जल्द भारत वापस लाने की मांग की है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
गुरु पूर्णिमा पर गुरु के साथ मां-बाप की पूजा करें : भाटिया
गुरु पूर्णिमा पर गुरु के साथ मां-बाप की पूजा करें : भाटिया भास्कर न्यूज | अमृतसर स्पोर्ट्स सेल पंजाब के चेयरमैन प्रमोद भाटिया ने गुरु पूर्णिमा पर लोगों से अपील की कि मां बाप का दर्जा भी गुरु के सम्मान होता है, क्योंकि उन्होंने हमें जन्म दिया है। इसलिए सर्वप्रथम हमें गुरु के साथ मां-बाप की पुजा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आजकल देखने को मिलता है कि लोग गुरु का सत्कार तो करते हैं पर मां-बाप को पूछते तक भी नहीं है। यहां तक के काफी मां-बाप अपने बच्चों को कुछ कहने से डरते के कही, वह उनकी बेइज्जती न कर दे। उन्होंने कहा कि काफी हद तक उन मां-बाप से मिलते हैं जो अपनी ही औलाद से बहुत दुखी होते हैं।
गुरदासपुर में भारतीय सीमा में घुसा पाकिस्तानी ड्रोन:बीएसएफ ने की फायरिंग और दागे इलू बम, सर्च अभियान में नहीं मिला संदिग्ध सामान
गुरदासपुर में भारतीय सीमा में घुसा पाकिस्तानी ड्रोन:बीएसएफ ने की फायरिंग और दागे इलू बम, सर्च अभियान में नहीं मिला संदिग्ध सामान गुरदासपुर में भारत-पाक सीमा पर एक बार फिर से पाकिस्तानी ड्रोन देखे जाने का मामले सामने आया है। हालांकि सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन पर फायरिंग और ईलू बम दागे। इसके बाद पाक ड्रोन वापिस पाकिस्तान की तरफ चला गया। पाकिस्तानी ड्रोन पर की फायरिंग जानकारी के मुताबिक बीएसएफ के सेक्टर गुरदासपुर के तहत आती बीएसएफ की 113 बटालियन की बीओपी डीबीन रोड पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने मंगलवार की रात को भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर रहे पाकिस्तानी ड्रोन पर फायरिंग की। जवानों ने 3 फायर करने के अलावा दो इलु बम दागे। मामले की सूचना मिलते ही बीएसएफ के उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे। बुधवार को बीएसएफ और पुलिस जवानों ने इलाके में सर्च अभियान चलाया, मगर इस दौरान कोई संदिग्ध वस्तु हाथ नहीं लगी। क्या बोले डीआईजी ? बीएसएफ सेक्टर गुरदासपुर के डीआईजी युवराज दुबे ने बताया कि देश विरोधी ताकतों की ओर से अपने नापाक हरकतें की जा रही है। हालांकि सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवान इन इरादों के नेस्तनाबूद किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बीएसएफ के जवान दिन और रात के समय अपनी डयूटी को तनदेही से निभा रहे है।
ध्रुव ने अपनी भक्ति भाव के आधार पर किया था भगवान को प्रसन्न: भारद्वाज
ध्रुव ने अपनी भक्ति भाव के आधार पर किया था भगवान को प्रसन्न: भारद्वाज भास्कर न्यूज | जालंधर मां बगलामुखी धाम, गुलमोहर सिटी में भक्तों ने मां बगलामुखी जी का हवन किया। सर्व प्रथम ब्राह्मणों ने मुख्य यजमान चेतन अरोड़ा से विधिवत वैदिक रिती के अनुसार पंचोपचार , षोडशोपचार, नवग्रह पूजन कराया। इसके बाद हवन कुंड में आहुतियां डलवाईं। धाम के संस्थापक नवजीत भारद्वाज ने कहा कि अधिकतर लोग भगवान को तभी याद करते हैं, जब वे मुसीबत में होते हैं, लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए। भगवान की भक्ति हर पल करनी चाहिए। दुख में ही नहीं, सुख के दिनों में भी प्रार्थना करनी चाहिए। भक्त के भाव पवित्र होने चाहिए, तभी भगवान की कृपा मिल सकती है। भक्ति कैसी होनी चाहिए, ये हम भक्त ध्रुव की कथा से समझ सकते हैं। ध्रुव के पिता की दो पत्नियां थीं। एक दिन एक सभा के दौरान ध्रुव अपने पिता की गोद में बैठने के लिए आगे बढ़ा तो सौतेली मां ने उसे रोक दिया। उस समय ध्रुव पांच साल का ही था। वह रोने लगा। सौतेली मां की डांट खाकर रोते हुए ध्रुव अपनी मां के पास पहुंचे तो ध्रुव की मां ने प्रेरणा दी कि वे संसार के पालनहार भगवान की गोद में बैठने के लिए तपस्या करें। वह जंगल गए और पेड़ के नीचे बैठकर ध्रुव ने ध्यान लगाया। उस समय वहां नारदजी पहुंचे और उन्होंने बालक ध्रुव को गुरु मंत्र दिया। बालक ध्रुव मन से भगवान को पुकारने लगा। बच्चे का निर्दोष भावों से भगवान विष्णु भी पिघल गए। वे प्रकट हुए और वर मांगने के लिए कहा। पांच साल के ध्रुव ने सिर्फ भावों से ही भगवान को प्रसन्न कर लिया था। इस मौके पर राकेश प्रभाकर, बलजिंदर सिंह, जगदीश डोगरा, अमरेंद्र कुमार शर्मा, अजीत कुमार, रिंकू सैनी, नरिंदर मौजूद रहे।