नंदोत्सव में गूंजा ‘मेरा श्याम बृज में आया, बज उठी शहनाई’

नंदोत्सव में गूंजा ‘मेरा श्याम बृज में आया, बज उठी शहनाई’

भास्कर न्यूज | अमृतसर भक्त मेहर चंद हरिनाम संकीर्तन मंडल की ओर से दुर्ग्याणा तीर्थ के बड़ा श्री हनुमान मंदिर में नंदोत्सव मनाया गया। दुर्ग्याणा कमेटी के तत्वावधान में आयोजित समारोह दौरान सारे मंदिर परिसर का भव्य सजावट करके नंद भवन का रूप दिया गया। जिसमें ठाकुर जी की फूलों से सजी आलौकिक शृंगारित छवि भक्तजनों को मोहित कर रही थी। इसी दौरान परम रसिक नरसी भक्त ने ‘प्रगट भये हैं दोऊ भैया, बिरज में बाजे बजैया’ और ‘मेरा श्याम बृज में आया, बज उठी शहनाई’ भजन गाया तो मंदिर परिसर में बैठे सभी भक्तजन को भाव विभोर हो उठे। जैसे-जैसे भजन गायक भजन गाते रहे तो मंदिर में बैठे भक्तों ने पुष्पवर्षा की। वहीं नरेश राजू ने “स्वागतम कृष्णा, शरणागतम् कृष्णा’ भजन द्वारा पूरे वातावरण को श्यायमय कर दिया। जबकि पंकज अरोड़ा और बांके लाल ने भी पदावलियों के माध्यम से बधाई गीत गाकर ठाकुर जी को रिझाया। इस मौके पर सभी बच्चों को शगुन का लिफाफा, सिरोपा, लंच बॉक्स, टाफियां आदि बांटी गई। जबकि सभी भक्तजनों को भी बधाई, मिठाई, टाफियां, खिलौने और फल आदि बांटे गए। इसी दौरान ठाकुर जी को विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाकर भक्तों में वितरित किया गया। इस मौके पर अनिल उप्पल, विनोद चावला, अजय बाजोरिया, महेंद्र उप्पल, विद्या भूषण शर्मा, डॉ. गुलजारी लाल, शाम सुंदर खन्ना, अरुण उप्पल, लविश, दानिश, देसराज, अशोक कुमार, राजन मेहरा, जुगल पहलवान, मनीष, गोपी, शैलेंद्र, विजय खन्ना, किशन लाल, जुगल, नवीन कुमार, विनोद सिंघल समेत कई भक्तजन मौजूद थे। भास्कर न्यूज | अमृतसर भक्त मेहर चंद हरिनाम संकीर्तन मंडल की ओर से दुर्ग्याणा तीर्थ के बड़ा श्री हनुमान मंदिर में नंदोत्सव मनाया गया। दुर्ग्याणा कमेटी के तत्वावधान में आयोजित समारोह दौरान सारे मंदिर परिसर का भव्य सजावट करके नंद भवन का रूप दिया गया। जिसमें ठाकुर जी की फूलों से सजी आलौकिक शृंगारित छवि भक्तजनों को मोहित कर रही थी। इसी दौरान परम रसिक नरसी भक्त ने ‘प्रगट भये हैं दोऊ भैया, बिरज में बाजे बजैया’ और ‘मेरा श्याम बृज में आया, बज उठी शहनाई’ भजन गाया तो मंदिर परिसर में बैठे सभी भक्तजन को भाव विभोर हो उठे। जैसे-जैसे भजन गायक भजन गाते रहे तो मंदिर में बैठे भक्तों ने पुष्पवर्षा की। वहीं नरेश राजू ने “स्वागतम कृष्णा, शरणागतम् कृष्णा’ भजन द्वारा पूरे वातावरण को श्यायमय कर दिया। जबकि पंकज अरोड़ा और बांके लाल ने भी पदावलियों के माध्यम से बधाई गीत गाकर ठाकुर जी को रिझाया। इस मौके पर सभी बच्चों को शगुन का लिफाफा, सिरोपा, लंच बॉक्स, टाफियां आदि बांटी गई। जबकि सभी भक्तजनों को भी बधाई, मिठाई, टाफियां, खिलौने और फल आदि बांटे गए। इसी दौरान ठाकुर जी को विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाकर भक्तों में वितरित किया गया। इस मौके पर अनिल उप्पल, विनोद चावला, अजय बाजोरिया, महेंद्र उप्पल, विद्या भूषण शर्मा, डॉ. गुलजारी लाल, शाम सुंदर खन्ना, अरुण उप्पल, लविश, दानिश, देसराज, अशोक कुमार, राजन मेहरा, जुगल पहलवान, मनीष, गोपी, शैलेंद्र, विजय खन्ना, किशन लाल, जुगल, नवीन कुमार, विनोद सिंघल समेत कई भक्तजन मौजूद थे।   पंजाब | दैनिक भास्कर