भास्कर न्यूज | अमृतसर पुलिस ने 3 मामलों में दो कार और एक स्कूटी चोरी करने के आरोप में 3 युवकों पर केस किया है। थाना सी-डिवीजन की पुलिस को दी शिकायत में शैली निवासी गिलवाली गेट ने बताया कि बीआर अंबेदकर कॉलोनी के बाहर किसी काम से आई थी, जहां उसने स्कूटी पार्क की थी। जब वापस आई तो उसकी स्कूटी चोरी हो गई थी। थाना सदर की पुलिस ने बताया कि उन्हें दी शिकायत में क्रिसटोफर निवासी मजीठा रोड ने बताया कि 3 सितंबर की रात 9 बजे उसने घर के बाहर अपनी कार खड़ी की थी। जब सुबह घर से बहां आया तो उसकी कार को कोई अज्ञात युवक चोरी करके ले गया था। थाना ए-डिवीजन की पुलिस को दी शिकायत में गौरव डोगरा ने बताया कि क्रिस्टल चौक पर एक जिम में वर्कआउट करने के लिए जाता है। बुधवार सुबह 9 बजे अपनी कार पर सवार होकर वह जिम गया था। वापस आने के लिए जब काउंटर से कार की चाबी मांगी तो नहीं मिली। बाहर जाकर देखा तो कार गायब थी। सीसीटीवी चैक करने पर पता चला कि एक युवक जिम में मेंबरशिप लेने के आया था और वह कार चोरी करके ले गया। उसने अपना नाम हरकवलप्रीत सिंह निवासी गोकुल एवेन्यू लिखवाया था। संबंधित थानों की पुलिस ने तीनों मामलों में कसे दर्ज करके आगे की जांच शुरू कर दी है। अमृतसर| थाना कंबोह पुलिस ने दुकान से 5 हजार चोरी करने के मामले में 2 युवकों के खिलाफ किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान मनदीप सिंह निवासी फतेहगढ़ शुक्रचक्क के रूप में हुई है। जबकि एक अज्ञात युवक भी शामिल है। शिकायतकर्ता जतिंदर कुमार निवासी गांव फतेहगढ़ ने बताया कि उसकी दुकान के गोलक से आरोपी 5 हजार पए चोरी करके फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तलाश कर रहे हैं। भास्कर न्यूज | अमृतसर पुलिस ने 3 मामलों में दो कार और एक स्कूटी चोरी करने के आरोप में 3 युवकों पर केस किया है। थाना सी-डिवीजन की पुलिस को दी शिकायत में शैली निवासी गिलवाली गेट ने बताया कि बीआर अंबेदकर कॉलोनी के बाहर किसी काम से आई थी, जहां उसने स्कूटी पार्क की थी। जब वापस आई तो उसकी स्कूटी चोरी हो गई थी। थाना सदर की पुलिस ने बताया कि उन्हें दी शिकायत में क्रिसटोफर निवासी मजीठा रोड ने बताया कि 3 सितंबर की रात 9 बजे उसने घर के बाहर अपनी कार खड़ी की थी। जब सुबह घर से बहां आया तो उसकी कार को कोई अज्ञात युवक चोरी करके ले गया था। थाना ए-डिवीजन की पुलिस को दी शिकायत में गौरव डोगरा ने बताया कि क्रिस्टल चौक पर एक जिम में वर्कआउट करने के लिए जाता है। बुधवार सुबह 9 बजे अपनी कार पर सवार होकर वह जिम गया था। वापस आने के लिए जब काउंटर से कार की चाबी मांगी तो नहीं मिली। बाहर जाकर देखा तो कार गायब थी। सीसीटीवी चैक करने पर पता चला कि एक युवक जिम में मेंबरशिप लेने के आया था और वह कार चोरी करके ले गया। उसने अपना नाम हरकवलप्रीत सिंह निवासी गोकुल एवेन्यू लिखवाया था। संबंधित थानों की पुलिस ने तीनों मामलों में कसे दर्ज करके आगे की जांच शुरू कर दी है। अमृतसर| थाना कंबोह पुलिस ने दुकान से 5 हजार चोरी करने के मामले में 2 युवकों के खिलाफ किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान मनदीप सिंह निवासी फतेहगढ़ शुक्रचक्क के रूप में हुई है। जबकि एक अज्ञात युवक भी शामिल है। शिकायतकर्ता जतिंदर कुमार निवासी गांव फतेहगढ़ ने बताया कि उसकी दुकान के गोलक से आरोपी 5 हजार पए चोरी करके फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तलाश कर रहे हैं। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
जालंधर में 2 पक्षों में विवाद के बाद पथराव:फिल्लौर के गन्ना पिंड की घटना, वारदात सीसीटीवी में कैद हुई
जालंधर में 2 पक्षों में विवाद के बाद पथराव:फिल्लौर के गन्ना पिंड की घटना, वारदात सीसीटीवी में कैद हुई पंजाब में जालंधर के कस्बा फिल्लौर में विवाद हो गया, जिसके बाद दोनों परिवारों ने देर रात एक दूसरे पर पथराव कर दिया। इस मामले को लेकर दोनों पक्षों द्वारा थाना फिल्लौर की पुलिस को लिखित में शिकायत दी गई है। पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। बता दें कि ये घटना फिल्लौर के सबसे चर्चित गांव गन्ना पिंड की है। गन्ना पिंड नशे को लेकर काफी चर्चित गांव है। दोनों पक्षों में हुए पथराव में कुछ लोगों को मामूली चोटें आई थी। पहला पक्ष बोला- हमें सोशल मीडिया पर दी जान से मारनी की धमकी पहले पक्ष सचिन ने कहा- हमारे घर के सामने रहने वाले एक युवक ने हमें सोशल मीडिया पर गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दी थी। बीती रात उन्होंने बाहर से लड़कों को बुलाया और हम पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया और दरवाजे, खिड़कियां और अन्य घरेलू सामान तोड़ दिए। सामने वाले घर वाले हम पर आरोप लगा रहे हैं कि उनके बेटे ने एक लड़की से कोर्ट मैरिज कर ली है। हमारे परिवार का इस परिवार से कोई लेना-देना नहीं है। यह परिवार हमें धमकी दे रहा है और हम पर हमला कर रहा है। दूसरा पक्ष बोला- हमसे रंजिश रखता है परिवार दूसरे पक्ष के मंजीत ने कहा- जिस लड़की से मेरे बेटे ने कोर्ट मैरिज की है, वह इस परिवार की दूर की रिश्तेदारी में है। इसलिए वे लोग हमारे साथ मारपीट करते हैं। इस मारपीट की पूरी घटना घर के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई थी। बता दें कि दोनों परिवार द्वारा मामले की शिकायत दी गई है। थाना फिल्लौर जसविंदर सिंह ने दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है।
पंजाब में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की रैली:फतेहगढ़ साहिब में भाजपा उम्मीदवार के लिए वोट मांगेंगे, किसानों को पुलिस ने रोका
पंजाब में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की रैली:फतेहगढ़ साहिब में भाजपा उम्मीदवार के लिए वोट मांगेंगे, किसानों को पुलिस ने रोका रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रविवार को पंजाब के खन्ना में एक रैली को संबोधित करेंगे। यहां वे फतेहगढ़ साहिब लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार गेजा राम के लिए वोट मांगेंगे। संयुक्त किसान मोर्चा ने पंजाब में भाजपा के बहिष्कार का ऐलान किया है। किसान भाजपा के खिलाफ रोजाना ही रोष प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसके चलते राजनाथ सिंह के खन्ना दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से चौकस है। पंजाब पुलिस के अलावा अन्य फोर्सेज को भी तैनात किया गया है। रैली स्थल से करीब 2 किलोमीटर दूर भट्टियां में खेल के मैदान अंदर हेलीपैड बनाया गया है। वहां से रक्षा मंत्री की गाड़ियों का काफ़िला रैली में जाएगा।
दाद-दादी की वेशभूषा में बच्चों ने रैंप वॉक किया
दाद-दादी की वेशभूषा में बच्चों ने रैंप वॉक किया लुधियाना| बीसीएम स्कूल फोकल पॉइंट में किंडरगार्डन विभाग द्वारा ग्रेंड पेरेंट्स डे का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों ने ग्रेंड पेरेंट्स के लिए विभिन्न प्रकार के नृत्य, गीत और कविताएं पेश की गई। बच्चे नाना-नानी, दादी-दादी की वेशभूषा में आए और स्टेज पर रैंप वॉक की। ऐसे कार्यक्रम आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों का अपने दादा-दादी के प्रति स्नेह और उनसे जुड़े रहने के भावों को दर्शाता है। प्रिंसिपल नीरू कौड़ा ने कार्यक्रम की सराहना की।