पंजाब के जिला रूपनगर के नूरपुर बेदी ब्लॉक के गांव झज्ज निवासी सेना का जवान बलजीत सिंह मंगलवार को राजौरी सेक्टर में शहीद हो गया। शहीद बलजीत सिंह तथा उसके साथ चार अन्य सैनिकों का स्पेशल सर्च ऑपरेशन के दौरान दुश्मनों की तलाश तहत गश्त पर थे। पारिवारिक सदस्यों के अनुसार, शहीद बलजीत सिंह फोर्स में विशेष वाहन पर मशीनगन पर ड्यूटी निभा रहा था। गश्त के दौरान उनका दुश्मनों से सामना हुआ तथा घटना में उनकी गाड़ी 200 फुट गहरी खाई में जा गिरी। जिसमें बलजीत सिंह की मौके पर मौत हो गई, जबकि उनके चार अन्य साथी गंभीर रुप से घायल हो गए। सैन्य अधिकारियों ने दी सलामी आज सुबह आज उनके पार्थिव शरीर को लेकर फोर्स की स्पेशल टुकड़ी तथा चंडी मंदिर हेड क्वार्टर से जवान गांव पहुंचे तो पूरे परिवार और गांव में शोक की लहर दौड़ गई। शहीद की अंतिम यात्रा नूरपुर बेदी से उनके गांव तक गई। नम आंखों से शहीद बलजीत सिंह अमर रहे के नारे लगाए। सेना के जवानों और अधिकारियों ने शहीद को अंतिम सलामी दी। यहां देखिए फोटो मौसेरे भाई से हुई थी बात बता दें कि, शहीद बलजीत सिंह के पिता संतोख सिंह का करीब एक वर्ष पूर्व स्वर्गवास हो चुका है। शहीद के मौसेरे भाई सरबजीत डूमेवाले ने बताया कि एक दिन पहले ही बलजीत सिंह से हमारी बात हुई थी। उन्होंने बताया कि अधिकारियों द्वारा हेवी ड्यूटी कंप्लीट करने पर लाइट ड्यूटी के दिए ऑफर के बजाय इसी दुर्गम क्षेत्र में ड्यूटी करने पर डटा रहा। बलजीत सिंह की शादी को अभी एक वर्ष पूरा हुआ है। उसकी पत्नी अमनदीप कौर शादी के बाद भी पढ़ाई कर रही थी। पंजाब के जिला रूपनगर के नूरपुर बेदी ब्लॉक के गांव झज्ज निवासी सेना का जवान बलजीत सिंह मंगलवार को राजौरी सेक्टर में शहीद हो गया। शहीद बलजीत सिंह तथा उसके साथ चार अन्य सैनिकों का स्पेशल सर्च ऑपरेशन के दौरान दुश्मनों की तलाश तहत गश्त पर थे। पारिवारिक सदस्यों के अनुसार, शहीद बलजीत सिंह फोर्स में विशेष वाहन पर मशीनगन पर ड्यूटी निभा रहा था। गश्त के दौरान उनका दुश्मनों से सामना हुआ तथा घटना में उनकी गाड़ी 200 फुट गहरी खाई में जा गिरी। जिसमें बलजीत सिंह की मौके पर मौत हो गई, जबकि उनके चार अन्य साथी गंभीर रुप से घायल हो गए। सैन्य अधिकारियों ने दी सलामी आज सुबह आज उनके पार्थिव शरीर को लेकर फोर्स की स्पेशल टुकड़ी तथा चंडी मंदिर हेड क्वार्टर से जवान गांव पहुंचे तो पूरे परिवार और गांव में शोक की लहर दौड़ गई। शहीद की अंतिम यात्रा नूरपुर बेदी से उनके गांव तक गई। नम आंखों से शहीद बलजीत सिंह अमर रहे के नारे लगाए। सेना के जवानों और अधिकारियों ने शहीद को अंतिम सलामी दी। यहां देखिए फोटो मौसेरे भाई से हुई थी बात बता दें कि, शहीद बलजीत सिंह के पिता संतोख सिंह का करीब एक वर्ष पूर्व स्वर्गवास हो चुका है। शहीद के मौसेरे भाई सरबजीत डूमेवाले ने बताया कि एक दिन पहले ही बलजीत सिंह से हमारी बात हुई थी। उन्होंने बताया कि अधिकारियों द्वारा हेवी ड्यूटी कंप्लीट करने पर लाइट ड्यूटी के दिए ऑफर के बजाय इसी दुर्गम क्षेत्र में ड्यूटी करने पर डटा रहा। बलजीत सिंह की शादी को अभी एक वर्ष पूरा हुआ है। उसकी पत्नी अमनदीप कौर शादी के बाद भी पढ़ाई कर रही थी। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
अबोहर में महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या:मानसिक रूप से थी परेशान, मृतका की है 4 बेटियां
अबोहर में महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या:मानसिक रूप से थी परेशान, मृतका की है 4 बेटियां पंजाब के अबोहर के गांव वरियामखेड़ा निवासी एक महिला ने रविवार अल सुबह घर के ही कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। घटना का पता चलते ही चौकी पटीसदीक पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मृतक के शव को सरकारी अस्पताल पहुंचाया और परिजनों के बयान पर अगली कार्रवाई शुरू कर दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा प्राप्त जानकारी के अनुसार वरियामखेड़ा निवासी करीब 35 वर्षीय सुमन पत्नी सुभाष चंद्र ने आज सुबह अपने घर में ही फांसी लगा ली। जिसका पता चलते ही परिजनों ने उसे नीचे उतारा और पुलिस के सहयोग से सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। महिला चार बेटियों व एक बेटे की मां थी। पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
लुधियाना में क्रेटा कार चकनाचूर:शादी समारोह से लौट रहे दूध कारोबारी की सड़क हादसे में मौत, बहु व बच्चे घायल
लुधियाना में क्रेटा कार चकनाचूर:शादी समारोह से लौट रहे दूध कारोबारी की सड़क हादसे में मौत, बहु व बच्चे घायल पंजाब के लुधियाना में बीती रात करीब 11 बजे कोचर मार्केट के पास एक क्रेटा कार चालक द्वारा रॉन्ग साइड से आ रही सेंटरों कार से खुद का बचाव करने की कोशिश की लेकिन वह खंभे से टकरा गया। हादसा इतना भयावक था कि क्रेटा कार बुरी तरह से चकनाचूर हो गई। कार की छत्त फट गई। लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद कार ड्राइव कर रहे व्यक्ति और उसके परिवार के सदस्यों को बाहर निकाला। कार में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक का नाम सतपाल छाबड़ा (58) निवासी न्यू मॉडल टाउन है। सतपाल दूध कारोबारी है। हंबड़ा रोड पर डेयरी चलाते है। शादी समारोह से आ रहे थे वापस जानकारी देते हुए राकेश कालड़ा और रमेश कालड़ा ने कहा कि उनके मामा सतपाल छाबड़ा परिवार के साथ किसी शादी समारोह में गए हुए थे। समारोह से वापस आते समय उनकी कार गलत साइड से आ रही एक अन्य कार से बचाव करते समय खंभे से टकरा गई। लोगों ने उनके मामा, बहु और बच्चों को डीएमसी पहुंचाया। रमेश मुताबिक उन्हें अस्पताल से सूचना मिली है कि सतपाल छाबड़ा की मौत हो गई है। वहीं सेंटरों कार चालक अभी फरार है। हादसे के बाद पूरी तरह से पलट गई कार इलाका निवासी मानव ने कहा कि क्रेट कार में दो महिलाएं और बच्चे सवार थे। गाड़ी पूरी तरह से पलट गई थी। लोगों की मदद से गाड़ी को सीधा किया। जिसके बाद ड्राइवर सीट पर स्टीयरिंग के बीच फसे सतपाल छाबड़ा को बाहर निकाला। हादसे के समय कार का बेलून (एयरबेग) नहीं खुला। सीसीटीवी से पता चलेगा कैसे हुए एक्सीडेंट- SHO विजय कुमार लोगों ने मामले की सूचना थाना डिवीजन नंबर 5 की पुलिस को दी। घटना स्थल पर SHO विजय कुमार पहुंचे। जिन्होंने कहा कि दिन के समय हादसे की सीसीटीवी चैक करवाई जाएगी। उसके बाद एक्सीडेंट के असल कारणों का पता चल पाएगा। फिलहाल दोनों कारों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।
जलालाबाद में बाइक पर मौत का खेल:युवक ट्रैक्टर, ट्रक से टकराने से बचा, अनियंत्रित होकर झाड़ियों में गिरा, नशे में होने की आशंका
जलालाबाद में बाइक पर मौत का खेल:युवक ट्रैक्टर, ट्रक से टकराने से बचा, अनियंत्रित होकर झाड़ियों में गिरा, नशे में होने की आशंका जलालाबाद में बाइक सवार नौजवान किस तरह से मौत का खेल, खेल रहा है इसका एक वीडियो सामने आया है l जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि बाइक सवार नौजवान का बाइक बेकाबू होते हुए पहले सामने से आ रहे ट्रक, फिर ट्रैक्टर ट्राली और फिर मोटरसाइकल चालक के बीच टक्कर करने से बच जाता है और सड़क किनारे झाड़ियों में गिर जाता है l आपको बता दें कि यह वीडियो जलालाबाद फाजिल्का हाईवे पर पड़ते टिवाना मोड़ के नजदीक का है l जहां बाइक सवार नौजवान बेकाबू होता हुआ तीन बार हादसे का शिकार होने से बचते हुए सड़क किनारे झाड़ियों में जा गिराl सड़क से गुजर रहे कार सवार व्यक्ति द्वारा इस घटना का वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया। जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है l जा सकती थी नौजवान की जान हालांकि लोगों द्वारा बाइक सवार नौजवान के इस हादसे की वीडियो को नशे के साथ जोड़ा जा रहा है l अनुमान लगाया जा रहा है कि उक्त नौजवान ने नशा किया हुआ है और इसी के चलते वह बाइक चलाते हुए बेकाबू होता जा रहा था l जिसकी जान भी जा सकती थी l