डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की मुश्किलें बढ़ गईं हैं। उनसे जुड़े मामले में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में रिवीजन याचिका दाखिल की है। यह धार्मिक भावनाओं को भड़काने से जुड़ा मामला है। इसमें सेशन जज के आदेश को चुनौती दी गई। 7 नवंबर को इस मामले की सुनवाई होगी। ऐसे शुरू हुआ था विवाद 2007 में डेरा मुखी ने श्री गुरु गोबिंद सिंह का स्वांग रचा था। उसके बाद यह मामला श्री अकाल तख्त साहिब तक पहुंचा था। फिर अकाल तख्त ने डेरा मुखी और उनके समर्थकों के बायकाट का आदेश सुनाया था। उस समय SGPC ने धार्मिक भावनाओं को भड़काने संबंधी याचिका दायर की थी। 2015 में बठिंडा जिला अदालत ने समन (याचिका) को खारिज कर दिया था। अब अदालत में SGPC ने याचिका में कहा है कि जब समन रद्द किए थे, उस समय राम रहीम पर रेप और हत्या के दोष नहीं थे। जबकि अब डेरा मुखी अब हत्या और रेप के केस में दोषी करार दिया जा चुका है। ऐसे में सुनवाई होनी चाहिए। अदालत की तरफ से अभी तक इस मामले में किसी को नोटिस जारी नहीं किया है। अदालत द्वारा मामले अगले महीने सुनवाई होगी। इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की मुश्किलें बढ़ गईं हैं। उनसे जुड़े मामले में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में रिवीजन याचिका दाखिल की है। यह धार्मिक भावनाओं को भड़काने से जुड़ा मामला है। इसमें सेशन जज के आदेश को चुनौती दी गई। 7 नवंबर को इस मामले की सुनवाई होगी। ऐसे शुरू हुआ था विवाद 2007 में डेरा मुखी ने श्री गुरु गोबिंद सिंह का स्वांग रचा था। उसके बाद यह मामला श्री अकाल तख्त साहिब तक पहुंचा था। फिर अकाल तख्त ने डेरा मुखी और उनके समर्थकों के बायकाट का आदेश सुनाया था। उस समय SGPC ने धार्मिक भावनाओं को भड़काने संबंधी याचिका दायर की थी। 2015 में बठिंडा जिला अदालत ने समन (याचिका) को खारिज कर दिया था। अब अदालत में SGPC ने याचिका में कहा है कि जब समन रद्द किए थे, उस समय राम रहीम पर रेप और हत्या के दोष नहीं थे। जबकि अब डेरा मुखी अब हत्या और रेप के केस में दोषी करार दिया जा चुका है। ऐसे में सुनवाई होनी चाहिए। अदालत की तरफ से अभी तक इस मामले में किसी को नोटिस जारी नहीं किया है। अदालत द्वारा मामले अगले महीने सुनवाई होगी। इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
गिद्दड़बाहा उपचुनाव में नेताओं के बच्चों ने भरा दम:एकोम, अनु और अर्जुन कर रहे डोर-टू-डोर कैंपेन, पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश
गिद्दड़बाहा उपचुनाव में नेताओं के बच्चों ने भरा दम:एकोम, अनु और अर्जुन कर रहे डोर-टू-डोर कैंपेन, पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश पंजाब में हो रहे उपचुनाव में गिद्दड़बाहा की वीआईपी सीट पर मुकाबला कड़ा होता जा रहा है। इस सियासी मुकाबले में न सिर्फ वरिष्ठ नेता बल्कि उनकी अगली पीढ़ियां भी पूरी ताकत झोंक रही हैं। कांग्रेस प्रत्याशी अमृता वड़िंग, आम आदमी पार्टी प्रत्याशी हरदीप सिंह ‘डिंपी’ ढिल्लों और भाजपा प्रत्याशी मनप्रीत सिंह बादल के बच्चे अपने-अपने माता-पिता की जीत के लिए प्रचार कर रहे हैं। अमृता वड़िंग की बेटी एकोम, डिंपी ढिल्लों की बेटी अनु संधू और मनप्रीत बादल के बेटे अर्जुन सभी रोजाना मतदाताओं से मिल रहे हैं और डोर टू डोर कैंपेन भी कर रहे हैं। तीनों ही अपने माता-पिता के साथ-साथ विधानसभा क्षेत्र का दौरा करते नजर आ रहे हैं। अमृता वड़िंग की बेटी एकोम एकोम अपनी मां के लिए डोर-टू-डोर कैंपेन चला रही हैं। उनका कहना है- मेरी मां मेरी प्रेरणा हैं। मैं हमेशा से उन्हें चुनाव लड़ते देखना चाहती थी और अब वह समय आ गया है। वह महिलाओं के लिए बहुत कुछ करना चाहती हैं। वड़िंग के बेटे अमान भी अपनी मां के साथ पूरे दिन रहते हैं और विधानसभा क्षेत्र में दौरा करते हैं। डिम्पी ढिल्लों की बेटी अनु संधू अनु संधू, जो फाजिल्का जिले में शादीशुदा हैं, अपने पिता के पक्ष में माहौल बनाने की पूरी कोशिश कर रही हैं। वे अधिकतर समय गिद्दड़बाहा में ही निकाल रही हैं। उनका कहना है- मेरे पिता एकमात्र योग्य उम्मीदवार हैं क्योंकि वह गिद्दड़बाहा के निवासी हैं। इसके अलावा, सत्ताधारी AAP अगर यहां जीतती है तो कई विकास कार्य करवाए जा सकते हैं। डिम्पी के बेटे पावी ढिल्लों और भतीजे अभय ढिल्लों भी इस उपचुनाव में अपना पसीना बहा रहे हैं। मनप्रीत बादल के बेटे अर्जुन मनप्रीत बादल के बेटे अर्जुन ने भी अब अपने पिता के लिए अभियान शुरू कर दिया है। वे अपनी जनसभाओं में विशेष रूप से राजा वड़िंग पर निशाना साध रहे हैं। भाजपा कार्यकर्ताओं से बिना किसी डर के मैदान में काम करने की अपील कर रहे हैं। उनका कहना है- आप लोग राजा वड़िंग के बारे में बहुत कुछ नहीं जानते। अगर उन्होंने अपनी हरकतें नहीं बदलीं, तो मुझे उसकी पोल खोलनी पड़ेगी। ऐसा अर्जुन ने डोडा गांव में लोगों को संबोधित करते हुए कहा।
जगराओं में बीच सड़कर पर दो पक्षों में मारपीट:जमकर हुई तलवारबाजी, ईंट-पत्थर भी चले; कई युवक घायल
जगराओं में बीच सड़कर पर दो पक्षों में मारपीट:जमकर हुई तलवारबाजी, ईंट-पत्थर भी चले; कई युवक घायल लुधियाना जिले में जगराओं क्षेत्र के रायकोट में दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद इतना गहरा हुआ कि दोनों पक्षों में जमकर मारपीट और तलवारबाजी हुई। दोनों पक्षों के युवकों ने एक दूसरे पर जानलेवा हमला किया। जिसमें कई युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। नूरा माही बस अड्डे के पास गुरुवार को गुंडागर्दी का खूनी खेल खेला गया। इस दौरान दो पक्षों के बीच सड़क पर जमकर तलवारें और ईंट पत्थर चले। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो मौके पर मौजूद लोगों ने इस घटना की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जानकारी के अनुसार रायकोट नूरा माही बस अड्डे के पास उस समय दहशत का माहौल बन गया जब दो पक्षों के युवक हाथों में हथियार लिये एक दूसरे के आमने-सामने खड़े हो गए। जिसके बाद बिना इधर उधर देखे एक दूसरे पर हमला करना शुरू कर दिया युवकों की लड़ाई देख कर वहां खड़े लोग अपनी जान बचाने के लिये इधर उधर भागने लगे। क्योंकि तलवारों के साथ साथ ईंट पत्थर भी जमकर चले। कई युवक पुलिस की हिरासत में मामले की सूचना मिलने पर मौके पर थाना सिटी की पुलिस ने कई युवकों को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस मामले सबंधी थाना सिटी के इंचार्ज दविंदर सिंह ने बताया कि पुलिस शहर में गुंडागर्दी बर्दाश्त नही करेगी। उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।
लुधियाना में युवक पर लुटेरों ने किया हमला:काम से वापस लौट रहा था घर,दातर मार फाड़ सिर,मोबाइल छीना, 20 टांकें लगे
लुधियाना में युवक पर लुटेरों ने किया हमला:काम से वापस लौट रहा था घर,दातर मार फाड़ सिर,मोबाइल छीना, 20 टांकें लगे पंजाब के लुधियाना में देर रात काम से घर वापस लौट रहे साइकिल सवार युवक को बाइक सवार लुटेरों ने घेर लिया। उस पर बदमाशों ने दातर से हमला किया है। युवक ने बदमाशों के विरोध किया तो उन लोगों ने उसके सिर पर दातर मारा और मोबाइल छीन लिया। खून से लथपथ हालत में उसे सिविल अस्पताल उसके साथी लेकर आए। दो जगह से फटा सिर,20 से अधिक टांके घायल का सिर दो जगह से फटा है। उसके सिर पर 20 से अधिक टांके लगे है जानकारी घायल दीपू के जीजा रीपू ने कहा कि वह लोग समराला चौक में लक्कड़ का काम करता है। बीती रात करीब पौने 9 बजे काम से वापस घर जा रहे थे। दीपू उनसे आगे साइकिल पर था। कुछ दूरी से बाइक सवार बदमाश उनके पीछे लग गए। उन लोगों ने घोड़ा छाप रोड नजदीक चीमा चौक पुल के पास दीपू को घेर लिया। उसने विरोध किया तो उन लोगों ने उस पर दातर से हमला कर दिया। उन्होंने बदमाशों से दीपू को बचाने की कोशिश की लेकिन उन लोगों ने उस पर भी दातर चला हाथ चोटिल कर दिया। दीपू के सिर की एमआरआई करवाने के लिए डाक्टरों ने कहा है। अभी उसके सिर पर टांगे लगाए है। इस मामले संबंधी पुलिस को शिकायत देंगे।