शिमला के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस कॉलेज संजौली के छात्र संगठन SFI और कॉलेज प्रशासन के बीच तनाव बढ़ गया है। संजौली कॉलेज में छात्र नेताओं निष्कासन पर SFI भड़क गई है। मंगलवार को शिमला शहर के सभी कॉलेज जिसमें RKMV, कोटशेरा, इवनिंग से SFI कार्यकर्ता संजौली गेट के बाहर धरना दे रहे है। बीते 3 घंटों से कॉलेज में प्रदर्शन जारी है। सुबह 10 बजे शुरू हुआ प्रदर्शन SFI कार्यकर्ताओं ने आज सुबह 10 बजे से ही संजौली कॉलेज के बाहर नारेबाजी शुरू कर दी है। प्रदर्शन बीते तीन घंटों से जारी है। SFI 6 छात्र नेताओं के निष्कासन को वापस लेने की मांग कर रही है। सुबह से प्रदर्शन कर रहे छात्र संगठन कार्यकर्ताओं के बीच करीब 11 बजे हल्की नोकझोंक हुई। इस दौरान छात्रों ने कॉलेज के अंदर घुसने का प्रयास किया। जिसके लिए पुलिस को आक्रोशित छात्रों को रोकने के लिए हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। SFI ने दिया कॉलेज प्रशासन को अल्टीमेटम SFI राज्य सचिव दिनित ने कहा कि उन्होंने कॉलेज प्रशासन को अल्टीमेटम दे दिया है कि छात्र संगठन प्रशासन से निष्कासन को लेकर वार्ता करना चाहता है। लेकिन प्रशासन यदि छात्र संगठन को वार्ता के लिए नहीं बुलाता तो छात्र जबरदस्ती गेट और बैरिकेड को पार कर अंदर घुसेंगे। उन्होंने कहा कि कॉलेज प्रशासन यदि अपना अड़ियल रवैया नहीं बदलता तो यह आंदोलन पूरे प्रदेश भर में किया जाएगा और सचिवालय तक का घेराव करेंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें सूचना मिली है कि शिमला के SDM कॉलेज आ रहे है। दिनित ने कहा कि छात्र वार्ता के लिए तैयार है। लेकिन कॉलेज प्रशासन यदि वार्ता नहीं करता तो प्रशासन के खिलाफ पूरे प्रदेश में आंदोलन खड़ा करेगी। प्रिंसिपल बोले- निष्कासन नहीं होगा वापस कॉलेज प्रिंसिपल भारती भांगड़ा ने कहा कि कॉलेज प्रशासन ने छात्रों को कई बार शो कॉज नोटिस जारी किए है। लेकिन छात्र बाज नहीं आए, शिक्षकों के साथ गलत व्यवहार और धमकियां दें रहे है। जिसके बाद प्रशासन ने पूरे स्टाप और वूमेन सेल की सिफारिश पर 6 छात्रों को निष्कासित किया है। उन्होंने कहा कि छात्रों को कई बार नोटिस दिए गए, लेकिन यह छात्र नही गुंडे है, इनका निष्कासन वापस नहीं होगा। कॉलेज परिसर पुलिस छावनी में तब्दील कॉलेज में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए कॉलेज में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है। गेट से लेकर पूरे परिसर में पुलिस व क्यू आरटी के जवान तैनात किए गए है। कॉलेज परिसर में चप्पे पर पुलिस जवान है। पुलिस जवान बच्चों को आई कार्ड चेक करने के बाद ही कॉलेज में एंट्री दे रहे है। कहां से शुरू हुआ विवाद..? बता दें कि वीरवार को कॉलेज की एक छात्रा ने कॉलेज के ही एक छात्र के खिलाफ़ छेड़छाड़ की शिकायत दी थी। जिसको लेकर एसएफआई कॉलेज प्रशासन से वूमेन सेल कमेटी गठित करके मामले की जांच की मांग की थी। दूसरे दिन शुक्रवार को एसएफआई कॉलेज प्रशासन से फिर मिलती है, और मामले में प्रशासन ने क्या कार्रवाई की उसके बारे में जानकारी लेती है। कॉलेज प्रशासन की कार्रवाई से ही असन्तुष्ट होकर छात्र संगठन परिसर में धरने का आवाहन कर देती है। जिसको कॉलेज प्रशासन रोकने का प्रयास किया, जिसके बाद प्रोफेसरों व छात्र कार्यकर्ताओं के बीच बहस हो गई और बात निष्कासन तक पहुंच गई। बाद में कॉलेज प्रशासन 6 एसएफआई कार्यकर्ताओं को निष्कासित कर दिया और गतिरोध बढ़ गया। शिमला के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस कॉलेज संजौली के छात्र संगठन SFI और कॉलेज प्रशासन के बीच तनाव बढ़ गया है। संजौली कॉलेज में छात्र नेताओं निष्कासन पर SFI भड़क गई है। मंगलवार को शिमला शहर के सभी कॉलेज जिसमें RKMV, कोटशेरा, इवनिंग से SFI कार्यकर्ता संजौली गेट के बाहर धरना दे रहे है। बीते 3 घंटों से कॉलेज में प्रदर्शन जारी है। सुबह 10 बजे शुरू हुआ प्रदर्शन SFI कार्यकर्ताओं ने आज सुबह 10 बजे से ही संजौली कॉलेज के बाहर नारेबाजी शुरू कर दी है। प्रदर्शन बीते तीन घंटों से जारी है। SFI 6 छात्र नेताओं के निष्कासन को वापस लेने की मांग कर रही है। सुबह से प्रदर्शन कर रहे छात्र संगठन कार्यकर्ताओं के बीच करीब 11 बजे हल्की नोकझोंक हुई। इस दौरान छात्रों ने कॉलेज के अंदर घुसने का प्रयास किया। जिसके लिए पुलिस को आक्रोशित छात्रों को रोकने के लिए हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। SFI ने दिया कॉलेज प्रशासन को अल्टीमेटम SFI राज्य सचिव दिनित ने कहा कि उन्होंने कॉलेज प्रशासन को अल्टीमेटम दे दिया है कि छात्र संगठन प्रशासन से निष्कासन को लेकर वार्ता करना चाहता है। लेकिन प्रशासन यदि छात्र संगठन को वार्ता के लिए नहीं बुलाता तो छात्र जबरदस्ती गेट और बैरिकेड को पार कर अंदर घुसेंगे। उन्होंने कहा कि कॉलेज प्रशासन यदि अपना अड़ियल रवैया नहीं बदलता तो यह आंदोलन पूरे प्रदेश भर में किया जाएगा और सचिवालय तक का घेराव करेंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें सूचना मिली है कि शिमला के SDM कॉलेज आ रहे है। दिनित ने कहा कि छात्र वार्ता के लिए तैयार है। लेकिन कॉलेज प्रशासन यदि वार्ता नहीं करता तो प्रशासन के खिलाफ पूरे प्रदेश में आंदोलन खड़ा करेगी। प्रिंसिपल बोले- निष्कासन नहीं होगा वापस कॉलेज प्रिंसिपल भारती भांगड़ा ने कहा कि कॉलेज प्रशासन ने छात्रों को कई बार शो कॉज नोटिस जारी किए है। लेकिन छात्र बाज नहीं आए, शिक्षकों के साथ गलत व्यवहार और धमकियां दें रहे है। जिसके बाद प्रशासन ने पूरे स्टाप और वूमेन सेल की सिफारिश पर 6 छात्रों को निष्कासित किया है। उन्होंने कहा कि छात्रों को कई बार नोटिस दिए गए, लेकिन यह छात्र नही गुंडे है, इनका निष्कासन वापस नहीं होगा। कॉलेज परिसर पुलिस छावनी में तब्दील कॉलेज में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए कॉलेज में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है। गेट से लेकर पूरे परिसर में पुलिस व क्यू आरटी के जवान तैनात किए गए है। कॉलेज परिसर में चप्पे पर पुलिस जवान है। पुलिस जवान बच्चों को आई कार्ड चेक करने के बाद ही कॉलेज में एंट्री दे रहे है। कहां से शुरू हुआ विवाद..? बता दें कि वीरवार को कॉलेज की एक छात्रा ने कॉलेज के ही एक छात्र के खिलाफ़ छेड़छाड़ की शिकायत दी थी। जिसको लेकर एसएफआई कॉलेज प्रशासन से वूमेन सेल कमेटी गठित करके मामले की जांच की मांग की थी। दूसरे दिन शुक्रवार को एसएफआई कॉलेज प्रशासन से फिर मिलती है, और मामले में प्रशासन ने क्या कार्रवाई की उसके बारे में जानकारी लेती है। कॉलेज प्रशासन की कार्रवाई से ही असन्तुष्ट होकर छात्र संगठन परिसर में धरने का आवाहन कर देती है। जिसको कॉलेज प्रशासन रोकने का प्रयास किया, जिसके बाद प्रोफेसरों व छात्र कार्यकर्ताओं के बीच बहस हो गई और बात निष्कासन तक पहुंच गई। बाद में कॉलेज प्रशासन 6 एसएफआई कार्यकर्ताओं को निष्कासित कर दिया और गतिरोध बढ़ गया। हिमाचल | दैनिक भास्कर
Related Posts
हमीरपुर में ट्रक की टक्कर से महिला की मौत:शरीर के 3 टुकड़े हुए; ब्यास पुल पर हादसा, 32 फीट तक घसीटा, ड्राइवर गिरफ्तार
हमीरपुर में ट्रक की टक्कर से महिला की मौत:शरीर के 3 टुकड़े हुए; ब्यास पुल पर हादसा, 32 फीट तक घसीटा, ड्राइवर गिरफ्तार हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के नादौन कस्बे में ब्यास पुल पर मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ। ब्यास पुल पर ट्रक की टक्कर से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। महिला के शरीर के 3 टुकड़े हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने महिला के क्षत विक्षत शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मृतक महिला की पहचानरैल गांव की पूजा देवी (39) के तौर पर हुई है। पूजा देवी अपने पति दुनी चंद के साथ स्कूटी पर अपने रिश्तेदार के घर भड़ोली जा रहे थे। ओवरटेक करने के दौरान मारी टक्कर इस दौरान ब्यास पुल पर पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक न. एचपी 67-4067 ने ओवरटेक करते समय एचपी 23 ए-4999 नंबर स्कूटी को टक्कर मारी। इससे महिला ट्रक के पिछले टायर के नीचे आ गई, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक महिला को लगभग 32 फीट तक घसीटते हुए ले गया, जिससे उसके शरीर के 3 टुकड़े हो गए। सड़क पर बिखरे महिला के शरीर के टुकड़े महिला के शरीर के टुकड़े सड़क पर अलग-अलग जगह बिखरे पड़े थे। पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है। SHO बाबू राम शर्मा ने बताया कि महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और सरकाघाट निवासी आरोपी ट्रक चालक तिलक राज को गिरफ्तार कर लिया है।
कंगना की फिल्म इमरजेंसी पर भड़के सिंगर:जस्सी बोले-तुम्हें पंजाब की नॉलेज नहीं, आपने साबित किया सभी मशहूर लोग समझदार नहीं होते
कंगना की फिल्म इमरजेंसी पर भड़के सिंगर:जस्सी बोले-तुम्हें पंजाब की नॉलेज नहीं, आपने साबित किया सभी मशहूर लोग समझदार नहीं होते बॉलीवुड अभिनेत्री और हिमाचल प्रदेश के मंडी से सांसद कंगना रनोट की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। इस वक्त कंपनी की फिल्म इमरजेंसी पूरे देश में चर्चा का विषय बनी हुई है। क्योंकि फिल्म में सिखों को लेकर कुछ सीन दिखाए गए हैं। जिसे लेकर सिख समुदाय काफी रोष में है। अब कंगना की फिल्म को लेकर पंजाबी सिंगर जसबीर सिंह जस्सी ने उन पर तंज कसा है। जस्सी ने कहा- तुम्हें (कंगना) पंजाब के बारे में कुछ नहीं पता है। जस्सी ने लिखा- आप पंजाबियों के बारे में गलत बोलती हैं पंजाबी सिंगर जसबीर सिंह जस्सी द्वारा शेयर की गई पोस्ट में उन्होंने कहा- कंगना तुम चाहे तुम इंदिरा गांधी पर फिल्म बनाओ या औरंगजेब और हिटलर पर। लेकिन तुम्हें पंजाब के बारे में कुछ नहीं पता। पंजाबियों द्वारा ही तुम्हें फिल्म इंडस्ट्री में लाया गया था, लेकिन आप पंजाबियों के बारे में ही गलत बोलती हैं। इतनी गुनामी अच्छी नहीं, आप साबित कर रही हैं कि सभी मशहूर लोग बुद्धिमान नहीं होते।” कंगना के एयरपोर्ट विवाद पर भी भड़के थे जस्सी बता दें कि कंगना और जसबीर सिंह जस्सी के बीच विवाद कोई नया नहीं है। इससे पहले जब एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ की जवान ने कंगना को थप्पड़ मार दिया था तो इस पर भी दोनों आमने सामने आ गए थे। एयरपोर्ट की इस घटना को आतंकवाद से प्रेरित बताया था। इस पर जस्सी ने कंगना रनोट पर जमकर भड़ास निकाली थी। जिसके बाद से सोशल मीडिया पर दोनों के बीच गहमा-गहमी शुरू हो गई थी।
हमीरपुर में CM के नारे का फिर फूला दम:3 में से 2 उपचुनाव हारे; कमजोर नेताओं के भरोसे मुख्यमंत्री, संगठन का ढांचा कमजोर
हमीरपुर में CM के नारे का फिर फूला दम:3 में से 2 उपचुनाव हारे; कमजोर नेताओं के भरोसे मुख्यमंत्री, संगठन का ढांचा कमजोर सूबे की राजनीति में राज्यसभा चुनाव के बाद सियासी घमासान के बाद सुक्खू के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार फिर से 40 पहुंच गई है। मगर मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू की अपने गृह जिला हमीरपुर में ही पार्टी की ‘चूलें’ पूरी तरह हिल चुकी हैं। सीएम के नारे का यहां बार बार दम क्यों फूल रहा है। पहले हमीरपुर लोकसभा और बड़सर विधानसभा उप चुनाव में हार हुई। अब हमीरपुर विधानसभा उपचुनाव में भी मुख्यमंत्री का नारा काम नहीं आया। पार्टी की जिला में तीन सीटों में से दो पर हार हुई। क्या मुख्यमंत्री और उनके सिपा सलाहकार इस पर मंथन करने की जहमत उठाएंगे? इस यक्ष प्रश्न पर कांग्रेस के भीतर चर्चा शुरू हो गई है। राजनीति के जानकारों की माने तो जिन लोगों के सहारे मुख्यमंत्री सुक्खू हमीरपुर जिला में पार्टी को मजबूत करने का दम भर रहे थे। उनकी मौजूदगी से पार्टी को फायदा नहीं मिल रहा। क्योंकि इनमें कई तो पिटे हुए चेहरे हैं और जिन पर सीएम भरोसा कर भी रहे हैं, उनका जनता के बीच प्रभाव नजर नहीं आ रहा है, छवि असरदार नहीं है। बता दें कि सीएम सुक्खू ने अपने जिला से संबंध रखने वाले कुछ नेताओं को सरकार में महत्वपूर्ण पदों पर तैनाती दे रखी है। पार्टी नेताओं को ऐसे नेताओं की तैनाती खटकने लगी है। हमीरपुर में कमजोर रहा कांग्रेस का संगठनात्मक ढांचा हमीरपुर जिला की राजनीति में संगठनात्मक ढांचा कांग्रेस का हमेशा ही बेहद कमजोर रहा है। उस पर कभी भी कांग्रेस के नेताओं ने ध्यान नहीं दिया। बदली हुई परिस्थितियों में भी इसे मजबूत करने की जहमत किसी ने नहीं उठाई। भाजपा के भीतरघात के भरोसे रही कांग्रेस राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि भाजपा के भीतरघात के सहारे कब तक नैया पार होगी। इसका आभास तो सत्ता में बैठे लोगों को हो ही गया होगा। अभी भी यदि यूं ही ‘अकड़’ में रहेंगे? तो फिर यही समझा जाएगा कि हमीरपुर को कांग्रेस मजबूत करने की दिशा में दिलचस्पी ही नहीं है। कांग्रेस को हमीरपुर में संगठन को मजबूत करने की जरूरत है। कांग्रेस के नेता यदि इसे समझ लेंगे, तो फिर यहां का मायूस वर्कर शायद अपने चेहरे की झुर्रियों को मिटाने में कुछ कामयाब हो सके। कांग्रेस के कई नेताओं की करनी और भरनी इस उपचुनाव में संदेह के दायरे में रही है। इसीलिए उन पर भी गाज गिरनी यकीनी मानी जा रही है। मगर क्या इसकी हिम्मत जुटा पाएंगे, खुद मुख्यमंत्री? इसका इंतजार रहेगा। हमीरपुर के नाराज MLA के कारण ही सरकार पर आया था संकट राज्यसभा चुनाव के दौरान प्रदेश सरकार पर संकट भी हमरीपुर जिला और इसी संसदीय क्षेत्र के नाराज विधायकों के कारण आया था। हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के 6 विधायकों ने कांग्रेस प्रत्याशी के बजाय बीजेपी के हर्ष महाजन को वोट किया था। बागी विधायक भी उठाते रहे सवाल कांग्रेस के जिन बागी विधायकों ने बगावत की थी, उन्होंने भी अनेकों बार यही बात कही कि चुने हुए विधायकों को नहीं पूछा जा रहा, बल्कि सीएम सुक्खू के मित्रों को ही इस सरकार में तवज्जो मिल रही है।