लुधियाना | पिछले दिनों हल्की बारिश से तापमान गिर गया है। प्रदेश में बिजली की अधिकतम मांग 11,204 मेगावाट रिकॉर्ड हुई। पिछले साल इस अवधि में यह आंकड़ा 12,518 मेगावाट था। मांग कम होने से पावरकॉम को राहत मिली है। 3 दिन पहले बिजली की मांग 14 हजार मेगावाट पार चल रही थी। पावरकॉम के अनुसार मंगलवार शाम तक सरकारी और प्राइवेट पावर थर्मल प्लांटों से 5164 मेगावाट बिजली का उत्पादन हुआ है। 6 अक्टूबर तक दिन-रात काफी गर्म थे, जिसके चलते लोड बढ़ गया था। आने वाले दिनों में बिजली की मांग में फिर उछाल आने की संभावना है। कारण दीपावली से पहले घरों-बाजारों में बिजली उपकरणों का ज्यादा इस्तेमाल होगा। मौसम विभाग की मानें तो 1 जून से 30 सितंबर तक 30% मानसून कम बरसा है। लुधियाना | पिछले दिनों हल्की बारिश से तापमान गिर गया है। प्रदेश में बिजली की अधिकतम मांग 11,204 मेगावाट रिकॉर्ड हुई। पिछले साल इस अवधि में यह आंकड़ा 12,518 मेगावाट था। मांग कम होने से पावरकॉम को राहत मिली है। 3 दिन पहले बिजली की मांग 14 हजार मेगावाट पार चल रही थी। पावरकॉम के अनुसार मंगलवार शाम तक सरकारी और प्राइवेट पावर थर्मल प्लांटों से 5164 मेगावाट बिजली का उत्पादन हुआ है। 6 अक्टूबर तक दिन-रात काफी गर्म थे, जिसके चलते लोड बढ़ गया था। आने वाले दिनों में बिजली की मांग में फिर उछाल आने की संभावना है। कारण दीपावली से पहले घरों-बाजारों में बिजली उपकरणों का ज्यादा इस्तेमाल होगा। मौसम विभाग की मानें तो 1 जून से 30 सितंबर तक 30% मानसून कम बरसा है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
नवांशहर डीसी का शराब की दुकान पर स्टिंग ऑपरेशन:551 रुपए की बोतल के मांगे 900 रुपए, बोले ईटीओ- बेची जा सकती है
नवांशहर डीसी का शराब की दुकान पर स्टिंग ऑपरेशन:551 रुपए की बोतल के मांगे 900 रुपए, बोले ईटीओ- बेची जा सकती है नवांशहर जिला प्रशासन को अक्सर शराब पीने वालों की ओर से लगातार यह शिकायत मिल रही थी कि शराब के ठेकेदार बोतल को प्रिंट रेट से ज्यादा पर बेच रहे हैं। इस शिकायत पर डीसी नवांशहर नवजोत पाल सिंह रंधावा ने अपने टीम और मीडिया कर्मी के साथ स्टिंग ऑपरेशन किया। नवांशहर जिले के दो शराब ठेकों पर खुद पहुंचकर BP (ब्लंडर प्राइड) शराब की बोतल खरीदी। बोतल पर रेट 531 रुपए का रेट अंकित था, लेकिन शराब ठेके के करिंदे ने 900 रुपए मांगे। डीसी नवांशहर ने कहा कि, रेट 531 रुपए लिखा हुआ है फिर 900 रुपए क्यों, लेकिन उक्त ठेके वाले ने पूरा पैसा लिया। आखिरकार डीसी नवांशहर ने 1000 रुपए दिए लेकिन तब तक डीसी नवांशहर की कार ठेके के बाहर रुकने पर वह सकपका गया। अब वह 100 देने में आनाकानी करने लगा कि उसके पास 100 रुपए खुले नहीं है, तो डीसी के साथ टीम के व्यक्ति ने तुरंत 100 का नोट दिया और वह 200 का नोट वापस कर दिया है। इसी दौरान डीसी की जो खुद की गाड़ी थी वह ठेके पास आकर रुकी। उसके ड्राइवर ने बोला कि डीसी साहब है फिर ठेकेदार का आदमी 50 रूपए वापस करने लगा, जिसे डीसी और उनकी टीम ने उसे वापस कर दिया लेने से मना कर दिया। 900 में एक बोतल लेकर वापस आ गए। स्टिंग ऑपरेशन नंबर 2 वहीं, डीसी ऑफिस से मात्र 700 गज की दूरी पर शराब ठेका नवांशहर नंबर 1 पर भी डीसी और एक और व्यक्ति ठेके पर गए एक बोतल की मांग की बोतल का रेट 850 रुपया बताया, जबकि डीसी ने कहा कि इसमे तो 531 अंकित है। डीसी ने तब तक मीडिया कर्मी को भी उन्होंने बुला लिया, जो कि गुप्त कैमरे से उसे कैद कर रहा था, उसे पूछा भी गया कि किसका ठेका है तो उन्होंने कहा मोरिंडा वाले का ठेका है। उन्होंने ब्लेंडर प्राइड 850 रुपए से कम नहीं लेंगे। डीसी ने उसे भी 850 रुपए दिए और शराब की बोतल ले कर चले गए। रेट ज्यादा होगा तो कम बिकेगी शराब : ईटीओ जब इस बारे में एक्साइज विभाग के ईटीओ से बात की तो उन्होंने बताया कि शराब के ऊपर एमआरपी नहीं, एमएसपी लिखा होता है।क इसका मतलब मिनिमम सेल प्राइस कम से कम 531 का रेट है। इससे कम आप नहीं बेच सकते हैं। इसे जितना ज्यादा बेच सकते हैं 850-900 रुपए। करोड़ों की ठेका है सरकार की ओर से एक्साइज पॉलिसी है। इसीलिए 531 रुपए की बोतल 900 रुपए में मार्केट में बेचा जा रहा है कि इसका कंज्यूम कम हो। अगर रेट कम होगा तो लोग ज्यादा शराब पिएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई व्यक्ति शराब की पेटी एक खरीदते हुए पकड़ा जाता है तो या कोई जानकारी मिलती है तो उस ठेके वालों पर कारवाई करने का भी प्रावधान है। वहीं उन्होंने कहा कि, शादी ब्याह में जो परमिट बनता है तो उसके लिए ऐसा कोई प्रावधान नहीं है, वह शराब की पेटी ले सकते हैं।
लाडोवाल टोल प्लाजा पांचवें दिन भी फ्री:प्रधान दिलबाग बोले- सरकार नहीं झुकी तो संघर्ष जारी रहेगा, लोगों को मिल रही राहत
लाडोवाल टोल प्लाजा पांचवें दिन भी फ्री:प्रधान दिलबाग बोले- सरकार नहीं झुकी तो संघर्ष जारी रहेगा, लोगों को मिल रही राहत पंजाब का सबसे महंगा टोल प्लाजा लाडोवाल पिछले 4 दिनों से बंद है। डेढ़ लाख से ज्यादा वाहन बिना टोल टैक्स दिए गुजर चुके हैं। एनएचएआई को करीब 4 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। प्रदर्शनकारी किसानों के आगे एनएचएआई बेबस नजर आ रही है। किसान अपनी मांग पर अड़े हैं कि टोल 150 रुपए प्रति वाहन होना चाहिए, लेकिन एनएचएआई के अधिकारी किसानों की मांगों को नजरअंदाज कर रहे हैं। इसके चलते लाडोवाल टोल प्लाजा पर किसानों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है। राजनीतिक रोटियां सेक रहे राजनेता भारतीय किसान मजदूर यूनियन के प्रधान दिलबाग सिंह ने कहा कि लोगों से हो रही लूट के खिलाफ किसान हमेशा आवाज बुलंद करते रहे है। केन्द्र सरकार यदि किसानों की मांग के सामने न झुकी तो संघर्ष लगातार जारी रहेगा। लोगों के साथ हो रही लूट को रोकने के लिए किसान हर कदम उठाएंगे। सरकार को खुद सोचना चाहिए कि आमजन इतना महंगा टोल कैसे दे। टोल प्लाजा के बढ़े दाम करने के लिए लोगों के द्वारा चुने गए नुमाइंदे भी आज लोगों के पक्ष में खड़े नहीं हो रहे। सियासी पार्टियों के नेता सिर्फ राजनीतिक रोटियां सेकते है। यदि कोई मध्यम वर्ग से संबंधी परिवार टोल से गुजरता है तो वह किसानों का धन्यवाद करके जाता है क्योंकि 425 रुपए का टोल उसका बचता। इसी टोल की बचत से वह यात्रा के दौरान अपने बच्चों को खाना आदि खिला देता है। लोगों का किसानों को भरपुर समर्थन मिल रहा है। आज भी अलग-अलग जत्थेबंदियों से किसान धरने को संबोधित करेंगे। बढ़ी हुई दरें 2 जून से लागू लाडोवाल टोल पर कार का पुराना टैक्स एक तरफ का 215 और राउंड ट्रिप का 325 था और मासिक पास 7175 था। नई दर में एक तरफ का किराया एक तरफ का 220 और राउंड ट्रिप का 330 है और मासिक पास 7360 होगा। इसी प्रकार हल्के वाहन का पुराना किराया एक तरफ का 350 और राउंड ट्रिप का 520 था और मासिक पास 11590 था। नई दर में एक तरफ का किराया एक तरफ का 355 और राउंड ट्रिप का 535 है और मासिक पास 11885 होगा। 2 एक्सल वाली बस या ट्रक का पुराना रेट एक तरफ का 730 और राउंड ट्रिप का 1095 था और मासिक पास 24285 था। नई दर में एक तरफ का 745, पीछे का 1120 और मासिक पास 24905 का होगा। तीन एक्सल वाले वाहनों का पुराना रेट एक तरफ का 795 और पीछे का 1190 था और मासिक पास 26490 था। नई दर में एक तरफ का 815 और पीछे का 1225 और मासिक पास 27170 का होगा। भारी निर्माण मशीनरी चार एक्सल वाहनों का पुराना रेट एक तरफ का 1140 और राउंड ट्रिप का 1715 था और मासिक पास 38,085 था। नई दर में एक तरफ का 1170 और पीछे का 1755 होगा और मासिक पास 39055 का होगा। सात और उससे अधिक एक्सल के लिए पुराना रेट एक तरफ का 1390, राउंड ट्रिप 2085 था। नई दर में एक तरफ का किराया 1425, वापस का 2140 और मासिक पास 47 हजार 545 होगा। इसके साथ ही टोल प्लाजा के 20 किलोमीटर के दायरे में रहने वालों के लिए पास का रेट भी 2 जून से 330 से बढ़ाकर 340 कर दिया गया है।
वर्ल्ड टूर पर निकला जापानी टूरिस्ट पटियाला में भटका:एसएसएफ ने की मदद, अकेले ही साइकिल पर निकला विश्व भ्रमण के लिए
वर्ल्ड टूर पर निकला जापानी टूरिस्ट पटियाला में भटका:एसएसएफ ने की मदद, अकेले ही साइकिल पर निकला विश्व भ्रमण के लिए साइकिल लेकर वर्ल्ड टूर पर निकला जापानी टूरिस्ट हरियाणा से पंजाब में दाखिल होने के बाद खनौरी में भटक गया। टूर के दौरान दस्तावेजों की कमी की वजह से हिरोता तातसूया नामक यह टूरिस्ट खनौरी से दुगाल जाने वाली रोड पर भटक रहा था। सड़क सुरक्षा फोर्स (एसएसएफ) की टीम ने इस जापानी टूरिस्ट को परेशान देखकर उससे बात कर दस्तावेजों की फोटो स्टेट करवाकर इसके कागजात पूरे करवाए। ताकि इसके वर्ल्ड टूर में कोई दिक्कत न आए। वियतनाम से निकला था टूर पर हिरोता तातसूया साइकिल पर अकेले ही विश्व भ्रमण करने के लिए निकला है, जो हरियाणा से पंजाब में दाखिल होने के बाद अमृतसर की तरफ जा रहा था। टूरिस्ट हिरोता ने बताया कि उसने अपनी यात्रा वियतनाम हनौई से शुरू की थी और वह जापान का रहने वाला है। वीजा के लिए उसे कुछ दस्तावेजों की जरूरत थी। जिसके लिए वह परेशान हो रहा था। एसएसएफ की टीम ने मदद के बाद बताया कि वह पंजाब के अंदर किसी भी तरह की मुश्किल होने पर 112 नंबर डायल कर पुलिस की मदद हासिल कर सकता है। जिसके बाद जापानी टूरिस्ट पुलिस का धन्यवाद करते हुए आगे निकल गया।