<p>महाराष्ट्र के निलंबित पुलिस अधिकारी सचिन वाजे को बॉम्बे हाई कोर्ट ने बड़ी राहत दी है. भ्रष्टाचार मामले में मंगलवार (22 अक्टूबर) को कोर्ट ने जमानत दे दी.</p> <p>महाराष्ट्र के निलंबित पुलिस अधिकारी सचिन वाजे को बॉम्बे हाई कोर्ट ने बड़ी राहत दी है. भ्रष्टाचार मामले में मंगलवार (22 अक्टूबर) को कोर्ट ने जमानत दे दी.</p> महाराष्ट्र Bihar News: पेपर लीक मास्टरमाइंड संजीव मुखिया के घर EOU की रेड, नालंदा में सर्च वारंट के साथ पहुंची टीम
Related Posts
‘सड़क छाप… लफुआ’, सांसद पप्पू यादव ने दिया खुला चैलेंज तो भड़की BJP, क्या है मामला? जानें
‘सड़क छाप… लफुआ’, सांसद पप्पू यादव ने दिया खुला चैलेंज तो भड़की BJP, क्या है मामला? जानें <p style=”text-align: justify;”><strong>BJP Attacks Pappu Yadav:</strong> मुंबई में एनसीपी (अजित पवार गुट) नेता बाबा सिद्दीकी (Baba Siddiqui) की हत्या के बाद लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) गैंग ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस घटना की जिम्मेदारी ली है. यह खबर सामने आने के बाद अब बिहार में सियासत गरमा गई है. सांसद पप्पू यादव ने रविवार (13 अक्टूबर) को एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि कानून अनुमति दे तो 24 घंटे में इस लारेंस बिश्नोई जैसे दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को खत्म कर दूंगा. उनके इस पोस्ट पर बीजेपी की ओर से प्रतिक्रिया दी गई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बीजेपी नेता और पार्टी के ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव निखिल आनंद ने पप्पू यादव के एक्स पोस्ट को कोट करते हुए हमला बोला. उन्होंने लिखा, “यह कोई सांसद की शरीफ भाषा है क्या? ऐसा लगता है कि कोई सड़क छाप लफुआ ट्वीट कर रहा है. कहीं पप्पू यादव का अकाउंट किसी ने हैक तो नहीं कर लिया है?”</p>
<p style=”text-align: justify;”>निखिल आनंद ने आगे लिखा, “लॉरेंस बिश्नोई तो आज चर्चा में आया है लेकिन दाऊद इब्राहिम का आतंक तो भारत में 90 के दशक से है. पप्पू यादव ने कभी दाऊद इब्राहिम और उसके गैंग को पूरी तरह खत्म करने का दावा पिछले 30-35 सालों में क्यों नहीं किया? लॉरेंस और उसके गैंग को खत्म करने का दम भरने से पहले पब्लिकली घोषणा करो कि दाऊद इब्राहिम गैंग को पूरी तरह से नेस्तनाबूद कर दोगे. लॉरेंस बिश्नोई पर अनर्गल बयान देकर राजनीति चमका रहे हैं तो दाऊद इब्राहिम पर बयान देने से आपकी राजनीति की भद पिटेगी क्या?” </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’सबको पता है ऐसा बोलकर संदेश किसको देना चाहते हैं'</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>सांसद पर निशाना साधते हुए बीजेपी नेता ने कहा कि अगर पप्पू यादव ने ऐसा बोला है तो सबको पता है ऐसा बोलकर संदेश किसको देना चाहते हैं और अपने किस वोट बैंक पर निशाना साध रहे हैं. धर्मनिरपेक्षता के नाम पर मुस्लिम परस्ती और सामाजिक न्याय को कुंद कर देने की राजनीति ने इस देश का बेड़ा गर्क कर रखा है. जनता है सब जानती है. कहीं का ईंट, कहीं का रोड़ा और भानुमति ने कुनबा जोड़ा. जबरन हर मामले में घुसकर राजनीति चमकाने की पप्पू यादव को आदत है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें- <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-mp-pappu-yadav-controversial-post-on-murder-of-baba-siddiqui-in-mumbai-ann-2802841″>’कानून अनुमति दे तो…’, पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई को बताया दो टके का अपराधी, देश को लेकर कह दी ये बात</a></strong></p>
UP की बड़ी खबरें:राम गोपाल यादव बोले- भाजपा का धर्म का ढोल फट गया, बदरीनाथ-रामेश्वरम में भी हार गई, डिजिटल अटेंडेंस पुलिस में क्यों नहीं
UP की बड़ी खबरें:राम गोपाल यादव बोले- भाजपा का धर्म का ढोल फट गया, बदरीनाथ-रामेश्वरम में भी हार गई, डिजिटल अटेंडेंस पुलिस में क्यों नहीं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रो. राम गोपाल यादव ने भाजपा सरकार हमला बोला है। उन्होंने कहा- सात राज्यों में हुए उप चुनाव के परिणामों में भाजपा का सूपड़ा साफ हो गया है। भाजपा का धर्म का ढोल फट गया है, आगे आने वाले चुनावों में भाजपा सूपड़ा साफ होना तय है। ये डिजिटल अटेंडेंस सिर्फ टीचरों पर ही नहीं पुलिस विभाग में भी लागू होना चाहिए।प्रो राम गोपाल सैफई स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा- भाजपा का फूट का राज जनता समझने लगी है। सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों के उप चुनाव में भाजपा केवल दो ही जीत सकी है। 11 सीटें हारे हैं, यह इस बात का संकेत है कि हरियाणा, महाराष्ट्र में चुनाव हो रहा है अन्य राज्यों में भी जल्दी चुनाव होने वाले हैं हर जगह बीजेपी चुनाव हार रही है। पूरी खबर पढ़ें 12वीं तक के स्कूलों में टीचर्स की बायोमेट्रिक अटेंडेंस अनिवार्य, नहीं लगाई तो सैलरी नहीं मिलेगी यूपी में 12वीं तक के स्कूलों में टीचर्स और कर्मचारियों की बायोमेट्रिक अटेंडेंस को अनिवार्य कर दिया गया है। बायोमेट्रिक अटेंडेंस न लगाने पर सैलरी कटेगी। स्कूल के प्रिंसिपल हर महीने बायोमेट्रिक हाजिरी का डेटा DIOS कार्यालय भेजेंगे। जितने दिन की अटेंडेंस होगी, उतने ही दिन का वेतन मिलेगा। पढ़ें पूरी खबर झांसी में जेठ को बहू से प्यार…छोड़ने को नहीं तैयार, जेठानी की शिकायत पर पकड़े गए
झांसी में जेठ को अपने ममेरे भाई की पत्नी से प्यार हो गया। उनका इश्क इस कदर परवान चढ़ा कि वे एक-दूसरे का साथ छोड़ने को तैयार नहीं है। परिवार की बंदिशों से बचने के लिए वे घर छोड़कर भाग गए और दो माह से उड़ीसा में पति-पत्नी बनकर रहने लगे। मगर, ये सब जेठानी बर्दाश्त नहीं कर पाई और शिकायत लेकर सीधे महिला थाने पहुंच गई। प्रेमी जोड़े को उड़ीसा से झांसी बुलाया गया। अब भी प्रेमिका उसे छोड़ने को तैयार नहीं है। उसने पुलिस से साफ कह दिया कि मैंने इनको पति मान लिया है। अब मैं इन्हीं के साथ रहूंगी। पढ़ें पूरी खबर… IIT कानपुर में दिखा तेंदुआ, सिक्योरिटी गार्ड ने CCTV में टहलते देखा; स्टूडेंट्स में दहशत कानपुर IIT में शुक्रवार रात तेंदुआ दिखने से हड़कंप मच गया। स्टूडेंट्स में दहशत का माहौल है। कैंपस के सिक्योरिटी गार्ड ने कैमरे में तेंदुआ को घूमते हुए देखा तो अधिकारियों को सूचना दी। प्रभारी जिला वन अधिकारी एके द्विवेदी ने बताया- IIT प्रशासन ने तेंदुआ दिखने की सूचना दी थी। टीम को वहां भेजा गया तो नाले के किनारे कुछ पग मार्क्स मिले हैं। हालांकि निशान बहुत स्पष्ट नहीं हैं, इनके आधार पर तेंदुए के बारे में कुछ भी कहना संभव नहीं है। पढ़ें पूरी खबर… यूपी में 11 IAS का ट्रांसफर, अयोध्या डीएम का तबादला यूपी सरकार ने शनिवार देर रात 5 जिलाधिकारियों सहित 11 IAS के ट्रांसफर कर दिए। अयोध्या, देवरिया, बदायूं, औरैया, सोनभद्र के जिलाधिकारी बदले गए। LDA के VC इंद्रमणि त्रिपाठी को औरैया का DM बनाया गया है। चंद्र विजय सिंह को अयोध्या का DM बनाया गया है। बद्रीनाथ सिंह को डीएम सोनभद्र, दिव्या मित्तल को देवरिया का DM बनाया गया है। बदायूं के डीएम मनोज को हटा दिया गया है। उनकी जगह निधि श्रीवास्तव को बदायूं का डीएम बनाया गया। औरैया में स्वीमिंग पुल विवाद से चर्चा में आई औरेया डीएम नेहा प्रकाश का भी तबादला कर दिया गया है। उन्हें निदेश प्रशिक्षण एंव सेवायोजन बनाया गया है। पढ़ें पूरी खबर…
मेरठ मेट्रो में छेड़छाड़ रोकने को स्पेशल अरेंजमेंट:टॉकबैक से सीधे ट्रेन ऑपरेटर से कर सकेंगी कंप्लेन, MD शलभ गोयल बोले- मेट्रो पूरी तरह सुरक्षित
मेरठ मेट्रो में छेड़छाड़ रोकने को स्पेशल अरेंजमेंट:टॉकबैक से सीधे ट्रेन ऑपरेटर से कर सकेंगी कंप्लेन, MD शलभ गोयल बोले- मेट्रो पूरी तरह सुरक्षित मेरठ शहर के अंदर वंदे भारत और रैपिड ट्रेन के बाद अब जल्द मेट्रो ट्रेन दौड़ती नजर आएगी। शनिवार को ट्रेन के मॉडर्न कोच का लुक रिवील किया गया। ये ट्रेन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैश है। इस ट्रेन में महिला सुरक्षा पर खास ध्यान दिया गया है। अगर उन्हें ट्रेन के अंदर कोई छेड़ता है तो वह तुरंत कम्प्यूटर या ट्रेन ऑपरेटर से टॉकबैक सिस्टम के जरिए बात कर सकेंगी। NCRTC के MD शलभ गोयल ने दैनिक भास्कर से बात की। उन्होंने ट्रेन की खासियतों और इसमें मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी शेयर की। सबसे पहले मेरठ मेट्रों की 2 तस्वीरें देखिए… सवाल : मेरठ मेट्रो कैसे होगी?
जवाब : मेरठ मेट्रो का सफर बेहद सुहाना होगा। इसका टार्गेट जून 2025 का है। सवाल: देश की दूसरी मेट्रो से क्या डिफरेंस रहेगा?
जवाब: इसमें टू बाई टू कुशन और लांगटीट्यूट सीटें हैं। लगेज रैक्स दिए हैं। डिसेबल पैसेंजर और पेशेंट के लिए लिफ्ट और स्ट्रेचर से ट्रांसफर करने की सुविधा है। स्पेशल लिफ्ट और व्हीलचेयर्स भी प्रोवाइड कराई जा रही है। टैक्स्टाइल फ्लोरिंग है। स्ट्रेचर और व्हील चेयर को ट्रेन के अंदर ही सिक्योर करने के लिए पैसेज है। सवाल: सेफ्टी, सिक्योरिटी की क्या सुविधा मिलेगी?
जवाब: स्टेशन पर हमने यूपी पुलिस की स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स के साथ हमने एमओयू किया है उनके जवान मुस्तैदी से इसे गार्ड करेंगे। एएफसी लगे हैं, बिना टिकट के लोग गेट पार नहीं कर पाएंगे। हर कोच में 6 सीसीटीवी कैमरा हैं। स्टेशन पर भी सीसीटीवी कैमरा लगे हुए हैं। जो सेंट्रलाइज सिस्टम से जुड़े हैं। इसकी फीड सीधे कंट्रोल रूम में जाती है। लगातार इसकी मॉनिटरिंग होती है। ट्रेन में टॉकबैक सिस्टम भी है। अगर किसी महिला को ट्रेन के अंदर कोई परेशान करता है तो महिला टॉक बैक सिस्टम की हेल्प ले सकती है। इसकी मदद से वो कंप्यूटर ऑपरेटर और ट्रेन ऑपरेटर से बात कर सकती हैं। सीसीटीवी कैमरा हर लोकेशन, हर डायरेक्शन को कवर करते हुए लगे हुए हैं। सवाल: पार्किंग के लिए एनसीआरटीसी ने क्या प्लान किया है?
जवाब: अमूमन ये देखा गया है कि डेवलपमेंट तो हो जाता है लेकिन पार्किंग पीछे छूट जाती है। पूरे कॉरिडोर मोदीपुरम से सराय काले खां तक 8 हजार गाड़ियों की पार्किंग रहेगी। मेरठ मेट्रो के 13 स्टेशन पर 3 हजार वाहनों की पार्किंग की सुविधा रहेगी। 2500 दो पहिया और 500 कार पार्क हो सकेंगी। सवाल: रैपिड के कॉरिडोर पर मेट्रो चलेगी दोनों में क्या अंतर रहेगा?
जवाब: ये मेट्रो को इंटीग्रेटेड कॉरिडोर है। आरआरटीएस के साथ है। ये सोची समझी प्लानिंग है। स्टेशन पर हमारी चारी लाइनें रहेंगी। दो स्टेशन के बीच में दो लाइनें रहेंगी। दोनों ट्रेनों का टाइम टेबल अलग रहेगा। दोनों ट्रेनों की रफ्तार अलग रहेगी। टाइम टेबल पर हम लोग काम कर रहे हैं। सेम इन्फ्रास्ट्रक्चर को हमने ऑप्टिमल यूज करने का प्रयास है। सवाल- मेट्रो की स्पीड क्या रहेगी?
जवाब- मेट्रो की ऑपरेशनल स्पीड 120 किमी होगी। सवाल- मेट्रो का किराया कितना रहेगा?
जवाब- किराया कितना रखा जाए, इसका सर्वे किया जा रहा है। जहां भी ये ट्रेन चलेगी वहां आसपास के एरिया में लोगों की क्या कैपेसिटी है। क्या उनकी डिमांड है उसके अनुसार हम किराया तय करेंगे। लोग क्या पे कर सकते हैं उसके अनुसार किराया तय कर पाएंगे। ये खबर भी पढ़ें… मेरठ मेट्रो का फर्स्ट लुक… VIDEO:पुश बटन से खुलेगा डोर… स्ट्रेचर की सुविधा; 700 लोग करेंगे सफर मेरठ मेट्रो ट्रेन का मॉडर्न लुक आज सबके सामने आया। गाजियाबाद के दुहाई स्टेशन पर रिवीलिंग सेरेमनी हुई। लोगों को मेट्रो के लुक और उसकी खासियत से रू-ब-रू कराया गया। NCRTC (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन) के अनुसार, जून 2025 में मेरठ में मेट्रो चलेगी। पढ़ें पूरी खबर