<p style=”text-align: justify;”><a title=”महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/maharashtra-assembly-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव</a>ों के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में पृथ्वीराज चव्हाण और विजय वडेट्टीवार जैसे सीनियर नेताओं के नाम शामिल हैं. पृथ्वीराज चव्हाण को कराड दक्षिण तो वहीं नेता प्रतिपक्ष विजय वडेट्टीवार को ब्रह्मपुरी से टिकट दिया गया है. सकोली ने महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले उम्मीदवार बनाए गए हैं.</p> <p style=”text-align: justify;”><a title=”महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/maharashtra-assembly-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव</a>ों के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में पृथ्वीराज चव्हाण और विजय वडेट्टीवार जैसे सीनियर नेताओं के नाम शामिल हैं. पृथ्वीराज चव्हाण को कराड दक्षिण तो वहीं नेता प्रतिपक्ष विजय वडेट्टीवार को ब्रह्मपुरी से टिकट दिया गया है. सकोली ने महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले उम्मीदवार बनाए गए हैं.</p> महाराष्ट्र छत्तीसगढ़ में भी तूफान ‘दाना’ का असर, इन जिलों में आंधी और बारिश का अलर्ट, 15 ट्रेनें कैंसिल
Related Posts
Ayodhya News: ‘…BJP नेता फोटो सेशन करवाते रहे’, पीड़िता को देर से लखनऊ रेफर करने पर सपा ने उठाया सवाल
Ayodhya News: ‘…BJP नेता फोटो सेशन करवाते रहे’, पीड़िता को देर से लखनऊ रेफर करने पर सपा ने उठाया सवाल <p style=”text-align: justify;”><strong>Ayodhya Gangrape Case News: </strong>अयोध्या गैंगरेप की पीड़िता को देर से लखनऊ हायर सेंटर रेफर किए जाने पर समाजवादी पार्टी की तरफ से सवाल खड़े किए गए हैं. सपा ने कहा कि पार्टी ने पहले ही कहा था कि पीड़िता को लखनऊ में किसी अच्छे अस्पताल में भर्ती कराया जाए. जबकि पीड़िता चार दिन तक अयोध्या के जिला अस्पताल में भर्ती रही और बीजेपी के नेता फोटो सेशन करवाते रहे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>सपा ने अयोध्या के चर्चित गैंगरेप केस को लेकर सवाल खड़े किए है. साथ ही सपा की तरफ से बीजेपी पर जोरदार प्रहार किया गया है. सपा की तरफ से आरोप लगाते हुए कहा गया है कि जब पीड़िता अयोध्या के जिला अस्पताल में भर्ती थी तब बीजेपी के नेता उससे मिलने आते थे और फोटो सेशन करवाते थे, जबकि सपा का कहना है कि उसको लखनऊ के किसी अच्छे अस्पताल में भर्ती करवाया जाए.<span class=”Apple-converted-space”> </span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सपा</strong> <strong>नेता</strong> <strong>का</strong> <strong>बीजेपी</strong> <strong>पर</strong> <strong>हमला</strong><strong><span class=”Apple-converted-space”> </span></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>सपा के पूर्व राज्य मंत्री पवन पांडे ने कहा कि पीड़िता को विलंब से लखनऊ हायर सेंटर रेफर किया गया. बच्ची को पहले ही किसी हायर सेंटर में भर्ती करना चाहिए था ताकि उसका बेहतर इलाज हो सके. सरकार ने इस काम को देर से किया क्योंकि सरकार और बीजेपी का फोटो सेशन चल रहा था.<span class=”Apple-converted-space”> </span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>”</strong><strong>इलाज</strong> <strong>और</strong> <strong>सुरक्षा</strong> <strong>की</strong> <strong>जिम्मेदारी</strong> <strong>सरकार</strong> <strong>की</strong> <strong>है</strong><strong>”</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>पवन पांडेय ने कहा कि यहां पर बीजेपी के नेता बच्ची से हमदर्दी और फोटो खींचाने में लगे थे. मीडिया पर सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए लगे हुए थे, जिस दिन घटना संज्ञान में आई थी उसी दिन बच्ची को लखनऊ हायर सेंटर में बेहतर इलाज के लिए भर्ती कराना चाहिए था. उसकी इलाज और सुरक्षा सरकार की जिम्मेदारी है. 31 जुलाई को पीड़िता जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराई गई. 5 अगस्त को लखनऊ के जीएमयू के लिए रेफर की गई थी.<span class=”Apple-converted-space”> </span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सीएम</strong> <strong>योगी</strong> <strong>ने</strong> <strong>विधानसभा</strong> <strong>में</strong> <strong>उठाया</strong> <strong>था</strong> <strong>मुद्दा</strong><strong><span class=”Apple-converted-space”> </span></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>अयोध्या गैंगरेप से सपा नेता मोईद खान का नाम जुड़ा है. सीएम <a title=”योगी आदित्यनाथ” href=”https://www.abplive.com/topic/yogi-adityanath” data-type=”interlinkingkeywords”>योगी आदित्यनाथ</a> ने इस मुद्दे को विधानसभा में उठाया था और सपा पर जोरदार हमला बोला था. तो वहीं इस मुद्दे को लेकर कैबिनेट मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा कि सारे प्रदेश और देश ने देखा है कि इस घटना का मुख्य मुजरिम समाजवादी पार्टी के सांसद का करीबी है. समाजवादी पार्टी का ऑफिस बेयरर है. इसके बाद भी न अयोध्या से सपा सांसद अवधेश प्रसाद कुछ बोले न सपा ने कुछ बोला. इसका मतलब है कि समाजवादी पार्टी पीड़िता के साथ न होकर अपराधी के साथ है. मेरे ख्याल से समाजवादियों को शर्म करनी चाहिए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये</strong> <strong>भी</strong> <strong>पढ़ें</strong><strong>: </strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/tajmahal-tourism-now-you-will-not-carry-water-bottle-with-you-2754742″><strong>Tajmahal Tourism: </strong><strong>ताजमहल</strong> <strong>घूमने</strong> <strong>जाने</strong> <strong>वालों</strong> <strong>के</strong> <strong>लिए</strong> <strong>बड़ी</strong> <strong>खबर</strong><strong>, </strong><strong>अब</strong> <strong>साथ</strong> <strong>नहीं</strong> <strong>ले</strong> <strong>जा</strong> <strong>सकेंगे</strong> <strong>ये</strong> <strong>सामान</strong><strong>, </strong><strong>सख्त</strong> <strong>आदेश</strong> <strong>जारी</strong></a></p>
बठिंडा सीट पर मतगणना जारी:हरसिमरत कौर बादल 14979 वोटों से आगे, AAP के गुरमीत सिंह पीछे
बठिंडा सीट पर मतगणना जारी:हरसिमरत कौर बादल 14979 वोटों से आगे, AAP के गुरमीत सिंह पीछे बठिंडा लोकसभा सीट पर मतगणना 8 बजे से जारी है। जिसके बाद दोपहर 12 से 1 बजे तक हार-जीत की स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। इस सीट के अधीन 9 विधानसभा सीटें हैं। जिनमें लंबी, बठिंडा शहरी, बठिंडा ग्रामीण, भुच्चो मंडी, मौड़ मंडी, तलवंडी साबो, मानसा, सरदूलगढ़ और बुढलाडा विधानसभा शामिल हैॉ। मतगणना के लिए 1 काउंटिंग सेंटर बनाया गया है। यहां से अकाली दल की हरसिमरत कौर बादल, कांग्रेस के जीत मोहिंदर सिंह सिद्धू और AAP के गुरमीत सिंह खुडि्डयां के बीच मुकाबला है। इसके अलावा भाजपा से परमपाल कौर सिद्धू भी चुनाव मैदान में हैं। इस सीट पर इस बार 69% वोटिंग हुई। जो पिछली बार ये करीब 3 फीसदी कम है।
प्रधान धामी ने बागी अकालियों के आरोपों को किया खारिज
प्रधान धामी ने बागी अकालियों के आरोपों को किया खारिज भास्कर न्यूज | अमृतसर अकाली दल सुप्रीमो सुखबीर मामले को लेकर चल रहे विवाद के बीच अकाली सुधार लहर के बागी अकालियों द्वारा खुद पर लगाए गए आरोपों को एसजीपीसी प्रधान एडवोकेट हरजिंदर िसंह धामी ने सिरे से खारिज किया है। सुखबीर मामले में सिंह साहिबान पर दबाव बनाए जाने वाले आरोपों पर उनका कहना है कि दबाव हम नहीं वह लोग बना रहे हैं। मंगलवार को कार्यकारिणी की पहली बैठक के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए प्रधान धामी ने कहा कि पहले सभी साथ थे और अब अलग हो गए हैं तो विवाद खड़ा कर रहे हैं। गौर हो कि बीते दिनों बागियों ने आरोप लगाया था कि अकाली दल के कार्यकारी प्रधान बलविंदर सिंह भूंदड़ और एसजीपीसी प्रधान धामी सिंह सिंह साहिबान से गुपचुप मिल रहे हैं और सुखबीर के फैसले के लिए दबाव बना रहे हैं। विरोधियों के इस आरोप पर धामी ने कहा कि वह किसी पर बेवजह आरोप नहीं लगाते। रही सिंह साहिबान से मुलाकात की बात तो वह कौम के मुखी हैं और कमेटी मसलों और मुद्दों को लेकर उनसे मुलाकात कर सकती है। उनका कहना है कि विरोधी खुद सुखबीर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का दबाव बना रहे हैं। उनका कहना है कि आज जो खुद को अलग करके आरोप लगा रहे हैं वह लोग भी तो उस दौरान साथ थे। फिलहाल फैसला सिंह साहिबान को करना है।