<p style=”text-align: justify;”><strong>Pawan Singh Worshiped Lord Bhaskar:</strong> बिहार के काराकाट <a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> के प्रत्याशी रहे पावर स्टार पवन सिंह चुनाव में शिकस्त पाने के बाद भी अपने प्रशंसकों के बीच प्रसिद्ध हैं. उनकी एक झलक पाने के लिए युवा बेताब रहते हैं. इसकी बानगी तब देखने को मिली, जब पावर स्टार ने शुक्रवार की शाम भगवान भास्कर की नगरी देव स्थित श्री मंदिर औरंगाबाद पहुंचे और पूजा अर्चना की.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>देव मंदिर के गर्भगृह में की पूजा अर्चना </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>चार दिवसीय छठ को लेकर जिला प्रशासन ने मंदिर के गर्भगृह की बैरिकेडिंग कर दी गई है और पावर स्टार एक बच्चे की तरह अपने सहयोगियों के साथ बांस की बल्ली को कूदकर भगवान के गर्भगृह में पहुंचे. बता दें कि कल मंगलवार से छठ पूजा नहाय खाय के साथ शुरू हो रही है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>मंदिर के मुख्य पुजारी राजेश पाठक ने उन्हें पूजा कराई और भगवान सूर्य का मंत्रोच्चार कराया. इस दौरान मंदिर परिसर के अंदर और बाहर पावर स्टार के समर्थकों की भीड़ लगी रही. मंदिर में पूजा अर्चना के बाद पावर स्टार ने मंदिर परिसर में अपने प्रशंसकों का हाथ जोड़कर अभिवादन किया. इस दौरान मंदिर परिसर एवं बाहर उमड़ी भीड़ ने भगवान भास्कर का जोरदार जयकारा लगाया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>गौरतलब है कि चार दिवसीय छठ पर्व के अनुष्ठान को लेकर जिला प्रशासन ने देव में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं. लेकिन पवन सिंह के आगमन की जानकारी मिलते ही दो किलोमीटर पहले से ही उनकी एक झलक पाने के लिए हजारों समर्थक सड़कों पर पलके बिछाए खड़े रहे और जैसे ही पावर स्टार का काफिला पहुंचा वैसे ही भीड़ ने उनका जबरदस्त स्वागत किया. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इस नए एल्बम का किया ऐलान</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>सूर्य दर्शन के बाद पावर स्टार मीडिया के जरिए किए जाने वाले राजनीतिक सवालों से बचते नजर आए, लेकिन उन्होंने इतना जरूर कहा कि भगवान भास्कर की उन पर कृपा रही है. इसलिए जल्द ही सूर्य मंदिर पर उनका एक नया एल्बम आएगा. पूजा अर्चना के बाद पावर स्टार काराकाट लोकसभा क्षेत्र के नबीनगर विधानसभा रवाना हो गए, लेकिन राजनीतिक हलकों में यह चर्चा जोरों पर रही कि वर्ष 2025 के विधानसभा चुनाव में भी उनका जलवा बरकरार रहेगा. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ेंः <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-four-day-chhath-festival-2024-vegetable-price-hick-nahai-khaye-ann-2816605″>Chhath 2024: बिहार में छठ पर नया आलू 100 रुपये तो अगस्त का फूल 800 रुपये किलो, खरीदने में छूठ रहे पसीने</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Pawan Singh Worshiped Lord Bhaskar:</strong> बिहार के काराकाट <a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> के प्रत्याशी रहे पावर स्टार पवन सिंह चुनाव में शिकस्त पाने के बाद भी अपने प्रशंसकों के बीच प्रसिद्ध हैं. उनकी एक झलक पाने के लिए युवा बेताब रहते हैं. इसकी बानगी तब देखने को मिली, जब पावर स्टार ने शुक्रवार की शाम भगवान भास्कर की नगरी देव स्थित श्री मंदिर औरंगाबाद पहुंचे और पूजा अर्चना की.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>देव मंदिर के गर्भगृह में की पूजा अर्चना </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>चार दिवसीय छठ को लेकर जिला प्रशासन ने मंदिर के गर्भगृह की बैरिकेडिंग कर दी गई है और पावर स्टार एक बच्चे की तरह अपने सहयोगियों के साथ बांस की बल्ली को कूदकर भगवान के गर्भगृह में पहुंचे. बता दें कि कल मंगलवार से छठ पूजा नहाय खाय के साथ शुरू हो रही है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>मंदिर के मुख्य पुजारी राजेश पाठक ने उन्हें पूजा कराई और भगवान सूर्य का मंत्रोच्चार कराया. इस दौरान मंदिर परिसर के अंदर और बाहर पावर स्टार के समर्थकों की भीड़ लगी रही. मंदिर में पूजा अर्चना के बाद पावर स्टार ने मंदिर परिसर में अपने प्रशंसकों का हाथ जोड़कर अभिवादन किया. इस दौरान मंदिर परिसर एवं बाहर उमड़ी भीड़ ने भगवान भास्कर का जोरदार जयकारा लगाया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>गौरतलब है कि चार दिवसीय छठ पर्व के अनुष्ठान को लेकर जिला प्रशासन ने देव में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं. लेकिन पवन सिंह के आगमन की जानकारी मिलते ही दो किलोमीटर पहले से ही उनकी एक झलक पाने के लिए हजारों समर्थक सड़कों पर पलके बिछाए खड़े रहे और जैसे ही पावर स्टार का काफिला पहुंचा वैसे ही भीड़ ने उनका जबरदस्त स्वागत किया. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इस नए एल्बम का किया ऐलान</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>सूर्य दर्शन के बाद पावर स्टार मीडिया के जरिए किए जाने वाले राजनीतिक सवालों से बचते नजर आए, लेकिन उन्होंने इतना जरूर कहा कि भगवान भास्कर की उन पर कृपा रही है. इसलिए जल्द ही सूर्य मंदिर पर उनका एक नया एल्बम आएगा. पूजा अर्चना के बाद पावर स्टार काराकाट लोकसभा क्षेत्र के नबीनगर विधानसभा रवाना हो गए, लेकिन राजनीतिक हलकों में यह चर्चा जोरों पर रही कि वर्ष 2025 के विधानसभा चुनाव में भी उनका जलवा बरकरार रहेगा. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ेंः <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-four-day-chhath-festival-2024-vegetable-price-hick-nahai-khaye-ann-2816605″>Chhath 2024: बिहार में छठ पर नया आलू 100 रुपये तो अगस्त का फूल 800 रुपये किलो, खरीदने में छूठ रहे पसीने</a></strong></p> बिहार UP News: योगी कैबिनेट की बड़ी सौगात, 27 प्रस्तावों को मंजूरी, शिक्षकों के लिए हुआ ये फैसला