<p style=”text-align: justify;”><strong>Agra Monsoon Update:</strong> ताजनगरी आगरा पहली ही बारिश में जलमग्न हो गई. आगरा में देर रात्रि बादल झमाझम बरसे, जिसके बाद जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई. ताजनगरी में बारिश ने भीषण गर्मी से राहत तो दी पर नगर निगम के दावों की पोल खोल कर रख दी. नगर निगम ने दावा किया था कि बारिश में शहर में पानी जमा नहीं होगा, जिसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है , लगातार नाला सफाई का कार्य कराया था पर पहली ही बारिश में सारे दावे फेल साबित हुए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>आगरा में देर रात्रि बारिश झमाझम हुई, जिसका असर सुबह लोगों को नजर आया. जब सड़कों पर पानी भरा हुआ, बारिश के बाद जलभराव से लोग आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा, उसके बाद नगर निगम की टीम जलभराव वाली जगहों पर जाकर पानी को निकालने का कार्य किया. तब जाकर सड़कों से बारिश का पानी हटा और रास्ता साफ हुआ.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पहली बारिश में ही नगर निगम के दावे फेल </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>नगर निगम पिछले काफी दिनों से नाला सफाई कार्य का दावा कर रहा था पर ये दावा कैसा कि एक बारिश में ही जलभराव हो जाए और वाहन सड़कों पर भरे हुए पानी में से निकलने को मजबूर हो. अभी तो बारिश की शुरुआत है तब शहर का हाल ऐसा है. अभी तो पूरा मानसून आना बाकी है तो फिर शहर मानसून को कैसे झेल पाएग.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>72 घंटे के भीतर होगी नालों की सफाई</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>पहली बारिश के बाद अब आगरा नगर निगम युद्धस्तर पर नाला सफाई कराएगा ताकि आने वाली बारिश में जलभराव न हो और बारिश का पानी सुचारू रूप से निकलता रहे. नगर निगम अब 72 घंटे के भीतर शहर के नाला सफाई का कार्य पूरा करेगा, जिससे जलभराव की परेशानी से राहत मिल सकेगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बारिश ने खोली नगर निगम की पोल </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>आगरा नगर निगम अब शहर जलभराव के विरुद्ध युद्ध स्तर पर नाला सफाई का कार्य करेगा, ताकि बारिश का पानी शहर में जमा न हो. अगले 72 घंटे में नगर निगम द्वारा सफाई से रह गए नालों की सफाई कराएगा. आगरा नगर निगम के अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र यादव ने बताया कि 72 घंटे में भीतर सफाई से रह गए नालों को साफ किया जाएगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कुछ ही देर में बनी जलभराव की स्थिति </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>देर रात्रि हुई बारिश की वजह से कुछ जगह पर थोड़ी देर के लिए पानी जमा हो गया था, जिस पर नगर निगम ने पानी निकासी का कार्य किया गया. कुछ पॉइंट शहर के हैं, जहां पानी जमा हो जाता है. वहां मोटर पंप के जरिए पानी निकासी का कार्य किया जाता है. हमारी कोशिश है कि शहर में बारिश का पानी जमा न हो.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”Noida News: जया किशोरी ने स्टूडेंट्स को दिया सफलता का मंत्र, ‘कामयाबी के लिए जरूरी है…'” href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/jaya-kishori-visit-gniot-institute-of-management-studie-noida-encouraged-students-ann-2725649″ target=”_self”>Noida News: जया किशोरी ने स्टूडेंट्स को दिया सफलता का मंत्र, ‘कामयाबी के लिए जरूरी है…'</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Agra Monsoon Update:</strong> ताजनगरी आगरा पहली ही बारिश में जलमग्न हो गई. आगरा में देर रात्रि बादल झमाझम बरसे, जिसके बाद जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई. ताजनगरी में बारिश ने भीषण गर्मी से राहत तो दी पर नगर निगम के दावों की पोल खोल कर रख दी. नगर निगम ने दावा किया था कि बारिश में शहर में पानी जमा नहीं होगा, जिसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है , लगातार नाला सफाई का कार्य कराया था पर पहली ही बारिश में सारे दावे फेल साबित हुए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>आगरा में देर रात्रि बारिश झमाझम हुई, जिसका असर सुबह लोगों को नजर आया. जब सड़कों पर पानी भरा हुआ, बारिश के बाद जलभराव से लोग आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा, उसके बाद नगर निगम की टीम जलभराव वाली जगहों पर जाकर पानी को निकालने का कार्य किया. तब जाकर सड़कों से बारिश का पानी हटा और रास्ता साफ हुआ.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पहली बारिश में ही नगर निगम के दावे फेल </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>नगर निगम पिछले काफी दिनों से नाला सफाई कार्य का दावा कर रहा था पर ये दावा कैसा कि एक बारिश में ही जलभराव हो जाए और वाहन सड़कों पर भरे हुए पानी में से निकलने को मजबूर हो. अभी तो बारिश की शुरुआत है तब शहर का हाल ऐसा है. अभी तो पूरा मानसून आना बाकी है तो फिर शहर मानसून को कैसे झेल पाएग.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>72 घंटे के भीतर होगी नालों की सफाई</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>पहली बारिश के बाद अब आगरा नगर निगम युद्धस्तर पर नाला सफाई कराएगा ताकि आने वाली बारिश में जलभराव न हो और बारिश का पानी सुचारू रूप से निकलता रहे. नगर निगम अब 72 घंटे के भीतर शहर के नाला सफाई का कार्य पूरा करेगा, जिससे जलभराव की परेशानी से राहत मिल सकेगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बारिश ने खोली नगर निगम की पोल </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>आगरा नगर निगम अब शहर जलभराव के विरुद्ध युद्ध स्तर पर नाला सफाई का कार्य करेगा, ताकि बारिश का पानी शहर में जमा न हो. अगले 72 घंटे में नगर निगम द्वारा सफाई से रह गए नालों की सफाई कराएगा. आगरा नगर निगम के अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र यादव ने बताया कि 72 घंटे में भीतर सफाई से रह गए नालों को साफ किया जाएगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कुछ ही देर में बनी जलभराव की स्थिति </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>देर रात्रि हुई बारिश की वजह से कुछ जगह पर थोड़ी देर के लिए पानी जमा हो गया था, जिस पर नगर निगम ने पानी निकासी का कार्य किया गया. कुछ पॉइंट शहर के हैं, जहां पानी जमा हो जाता है. वहां मोटर पंप के जरिए पानी निकासी का कार्य किया जाता है. हमारी कोशिश है कि शहर में बारिश का पानी जमा न हो.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”Noida News: जया किशोरी ने स्टूडेंट्स को दिया सफलता का मंत्र, ‘कामयाबी के लिए जरूरी है…'” href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/jaya-kishori-visit-gniot-institute-of-management-studie-noida-encouraged-students-ann-2725649″ target=”_self”>Noida News: जया किशोरी ने स्टूडेंट्स को दिया सफलता का मंत्र, ‘कामयाबी के लिए जरूरी है…'</a></strong></p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड Himachal Weather: हिमाचल में झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने 7 जिलों के लिए जारी किया ऑरेंज अलर्ट