पहलगाम हमले पर गुलाम नबी आजाद की प्रतिक्रिया, ‘मैं पहली बार देख रहा हूं कि मस्जिदों से आतंकियों…’

पहलगाम हमले पर गुलाम नबी आजाद की प्रतिक्रिया, ‘मैं पहली बार देख रहा हूं कि मस्जिदों से आतंकियों…’ <p style=”text-align: justify;”>पहलगाम आतंकी हमले पर पूर्व सीएम और DPAP के चीफ गुलाम नबी आजाद की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि पहले लोग आतंकियों से डरते थे इसलिए उनका विरोध नहीं करते थे. लेकिन आज जम्मू-कश्मीर में कोई ऐसी जगह नहीं है जहां पर दहशतगर्दों का विरोध न हो रहा हो. उन्होंने कहा कि पहली बार ऐसा हो रहा है कि मस्जिदों से इमामों ने आतंकियों को निंदा की है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इस घटना की जितनी निंदा की जाय कम है- गुलाम नबी आजाद</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>गुलाम नबी आजाद ने न्यूज़ एजेंसी ANI से बातचीत में कहा,&nbsp;”सबसे पहले, जो वाकया पहलगाम में हुआ है, उसकी जितनी निंदा की जाए, जितना विरोध किया जाए, जितनी मुखालफत की जाए, वह सब कम है. 1989 से लेकर अब तक, पिछले 35 वर्षों में ऐसे कई घटनाक्रम हुए हैं. जब मैं मुख्यमंत्री नहीं था, बल्कि महाराष्ट्र से सांसद और केंद्रीय मंत्री था, तब भी मैं हर उस जगह पहुंचता था जहां 20-25 लोगों की जान चली जाती थी.”</p>
<blockquote class=”twitter-tweet” data-media-max-width=”560″>
<p dir=”ltr” lang=”hi”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर | डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आज़ाद पार्टी के अध्यक्ष गुलाम नबी आज़ाद ने कहा, ” इस घटना की जितनी निंदा, विरोध की जाए वो कम है…पहले लोग ऐसी घटनाओं की निंदा कम ही करते थे। शायद इसलिए क्योंकि उन्हें डर था कि अगर वे आतंकवादियों के खिलाफ बोलेंगे तो उनकी जान&hellip; <a href=”https://t.co/gnTIYX2PZr”>pic.twitter.com/gnTIYX2PZr</a></p>
&mdash; ANI_HindiNews (@AHindinews) <a href=”https://twitter.com/AHindinews/status/1914971199257416124?ref_src=twsrc%5Etfw”>April 23, 2025</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’लोग डरते थे कि कहीं आतंकी उन्हें मार न दें'</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके आगे उन्होंने कहा, “लेकिन उस समय जनता की ओर से इन घटनाओं की बहुत कम निंदा की जाती थी. इसके कई कारण थे. एक बड़ा कारण यह था कि लोग आतंकवादियों से डरते थे कि यदि हमने उनका विरोध किया, तो कहीं वे हमें मार न दें.&nbsp;कई लोगों में हिम्मत नहीं थी चाहे वे खुश हों या नाखुश लेकिन विभिन्न कारणों से कोई भी सार्वजनिक रूप से आतंकियों की आलोचना नहीं करता था.&nbsp;लेकिन आज के इस हादसे पर पूरा हिंदुस्तान निंदा कर रहा है, पूरा जम्मू-कश्मीर शोक मना रहा है. मैं पहली बार देख रहा हूँ कि जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ हर गांव, हर शहर, हर कस्बे में आवाज उठ रही है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’इमामों ने आतंकियों का साथ न देने की अपील की'</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>पूर्व सीएम ने ये भी कहा, “पहले कुछ मस्जिदों में आतंकियों के समर्थन की बातें होती थीं, लेकिन आज मेरा दिल बाग-बाग होता है यह देखकर कि कई मस्जिदों के इमाम खुद इस जघन्य कृत्य की निंदा कर रहे हैं और आम लोगों से अपील कर रहे हैं कि आतंकियों का साथ न दें.”</p>

Holistic healthcare for women: Why homeopathy might be the next big thing in wellness

Holistic healthcare for women: Why homeopathy might be the next big thing in wellness As the awareness of holistic and personalized healthcare and wellness continues to grow, homeopathy is poised to play a significant role in shaping the future of women’s wellness. With the rapid advancements in AI-driven diagnostics and telemedicine, the accessibility of homeopathy treatment for women will grow.

पलवल के हथीन में पूर्व MLA की झोपड़ी जली:इसमें लोगों की शिकायतें सुनते थे जलेब खान; पास में विधायक इसराइल का दफ्तर

पलवल के हथीन में पूर्व MLA की झोपड़ी जली:इसमें लोगों की शिकायतें सुनते थे जलेब खान; पास में विधायक इसराइल का दफ्तर पलवल जिले के हथीन में बुधवार को आग की बड़ी घटना सामने आई। कांग्रेस विधायक मोहम्मद इसराइल के कार्यालय के पास स्थित एक झोपड़ी में अचानक आग लग गई। यह झोपड़ी पूर्व विधायक जलेब खान की थी, जहां वे लोगों की शिकायतें सुना करते थे। आग लगने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने बाल्टियों से पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन गर्मी और लू के कारण आग तेजी से फैलती गई। स्थिति को देखते हुए पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने तुरंत दमकल विभाग को सूचित किया। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। प्रारंभिक जांच में आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन झोपड़ी में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। स्थानीय लोगों के अनुसार, सबसे पहले झोपड़ी से धुआं निकलता दिखा और फिर अचानक आग की लपटें उठने लगीं। पानी की उचित व्यवस्था न होने के कारण आग को शुरुआत में ही नहीं रोका जा सका। फॉयर बिग्रेड की गाड़ी जब तक मौके पर पहुंच कर आग को बुझाती तब तक झोपडी में रका पूरा सामान जलकर राख हो चुका था। आग बुझा रहे लोगों का कहना था कि पास ही बिजली का ट्रांसफॉर्मर था, जिसके कारण आग पर पानी फेंकते समय भी लोगों में भय था कि कहीं बिजली का करंट न लग जाए। लेकिन आग में किसी के झुलसने की सूचना नहीं है।

Shah Rukh Khan and Salman Khan condemn Pahalgam terror attack: ‘Ek innocent ko marna…’

Shah Rukh Khan and Salman Khan condemn Pahalgam terror attack: ‘Ek innocent ko marna…’ Several Bollywood actors have strongly condemned the recent terror attack that occurred on April 22 in Pahalgam, Jammu and Kashmir. The tragic incident claimed the lives of 26 people and left many others injured. Bollywood stars, including Akshay Kumar, Sanjay Dutt, Anupam Kher, and Raveena Tandon, have expressed their grief and outrage over the horrifying act of violence.

UP News: 1999 में हत्या करके दिल्ली भाग गया आरोपी, 26 साल बाद पुलिस ने ऐसे दबोचा

UP News: 1999 में हत्या करके दिल्ली भाग गया आरोपी, 26 साल बाद पुलिस ने ऐसे दबोचा <p style=”text-align: justify;”><strong>UP News:</strong> उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 26 साल पहले हुई एक हत्या के मामले में वांछित एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. यह अभियुक्त हत्या करने के बाद पिछले 26 साल से गिरफ्तारी से बचने के लिए छुप रहा था. एसटीएफ ने मंगलवार रात एक बयान में बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान सिद्धार्थनगर जिले के भवानीगंज थाना क्षेत्र के परसाहेतीम गांव के निवासी विनोद कुमार के रूप में हुई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कई धाराओं में दर्ज था मामला</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>विनोद कुमार को एसटीएफ की टीम और महाराष्ट्र पुलिस के संयुक्त अभियान में मंगलवार दोपहर उसी के गांव से गिरफ्तार किया गया. कुमार के खिलाफ महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवानी शहर पुलिस थाने में भारतीय दंड विधान की धारा 302 (हत्या की सजा), 363 (अपहरण की सजा), 387 (जबरन वसूली के लिए किसी को मौत या गंभीर चोट पहुंचाने का डर दिखाना), 397 (लूट या डकैती, जिसमें मौत या गंभीर चोट पहुंचाने की कोशिश हो), 120बी (आपराधिक साजिश की सजा) और 34 (साझा इरादे से कई लोगों के किए गए कृत्य) के तहत मामला दर्ज किया गया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बेहोशी का इंजेक्शन लगाकर रेत दिया गला</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बयान के मुताबिक, पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि 28 मई 1999 को रात करीब 11 बजे उसने और उसके साथियों राजू मेहता तथा कमलेश ने कपड़ा फैक्ट्री के मालिक जिगर महेंद्र मेहता को बिजली आपूर्ति से जुड़ी समस्या का हवाला देकर फैक्ट्री में बुलाया. आरोपी के मुताबिक, इसके बाद उन्होंने उसके साथ मारपीट की और उसके परिजनों से 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बयान में आरोपी के हवाले से कहा गया है कि पैसे न मिलने पर विनोद कुमार ने मेहता को बेहोशी का इंजेक्शन लगाया, फिर उसका गला रेत कर उसका सामान लूट लिया. इसके बाद वे मेहता के शव को स्कूटर पर ले गए और पाइपलाइन पर फेंक दिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong> दिल्ली में रिश्तेदारों के साथ रह रहा था आरोपी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>विनोद कुमार ने पुलिस को यह भी बताया कि (अपराध करने के बाद) वह मुंबई से भाग गया था और दिल्ली में अपने रिश्तेदारों के साथ रह रहा था. जब उसे लगा कि पुलिस ने उसकी तलाश बंद कर दी है तो उसने पिछले कुछ दिनों से अपने गांव के पास एक दवा की दुकान चलाना शुरू किया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें -</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/pahalgam-terrorist-attack-saurabh-dwivedi-brother-shubham-dwivedi-gave-statement-2930589″>’भईया को सिर में गोली मार दी…’ पहलगाम में मारे गए कानपुर के शुभम द्विवेदी के भाई ने बताई दर्दनाक कहानी</a></strong></p>

फतेहगढ़ साहिब में बेटी की मौत के बाद अंगदान:3 लोगों को दी नई जिंदगी, पिता बोले- बेटी पर गर्व, अब मैंने भी लिया अंगदान का संकल्प

फतेहगढ़ साहिब में बेटी की मौत के बाद अंगदान:3 लोगों को दी नई जिंदगी, पिता बोले- बेटी पर गर्व, अब मैंने भी लिया अंगदान का संकल्प फतेहगढ़ साहिब के बस्सी पठाना में एक परिवार ने मानवता की अनूठी मिसाल पेश की है। बीसीए की छात्रा हरप्रीत कौर की छत से गिरने के बाद मौत हो गई। परिवार ने उसके अंगों को दान करने का निर्णय लिया। हरप्रीत कौर अपने परिवार की सबसे बड़ी संतान थी। उनके पिता सुरिंदर सिंह मोटर मैकेनिक हैं। कुछ दिन पहले छत पर कपड़े उतारते समय हरप्रीत की दुर्घटनावश गिरने से हालत गंभीर हो गई। पीजीआई चंडीगढ़ में भर्ती कराया गया, जहां उनका ब्रेन डेड हो गया। पहले ही तय किया, बेटी नहीं बची तो अंगों का दान करेंगे चिकित्सकों के प्रयासों के बावजूद हरप्रीत को बचाया नहीं जा सका। परिवार ने पहले ही तय कर लिया था कि अगर बेटी नहीं बची तो उसके अंगों का दान करेंगे। इस निर्णय के बाद हरप्रीत की दो किडनी और लिवर का दान किया गया। इन अंगों से तीन लोगों को नई जीवन मिला है। सुरिंदर सिंह ने कहा कि उन्हें अपनी बेटी के इस महादान पर गर्व है। उन्होंने खुद भी अपनी मृत्यु के बाद अंगदान करने का संकल्प लिया है। इस पहल की समाज में चारों ओर सराहना हो रही है।

पहलगाम आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर के डिप्टी CM की बड़ी मांग, ‘पाकिस्तान के खिलाफ…’

पहलगाम आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर के डिप्टी CM की बड़ी मांग, ‘पाकिस्तान के खिलाफ…’ <p style=”text-align: justify;”><strong>Pahalgam Terror Attack:</strong> जम्मू कश्मीर सरकार ने पहलगाम हमले में पाकिस्तान के रोल पर सवाल उठाते हुए उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. पहलगाम हमले पर उमर अब्दुल्ला ने आज (23 अप्रैल) शाम कैबिनेट बैठक भी बुलाई है. एबीपी न्यूज़ से एक्सक्लूसिव बात करते हुए जम्मू कश्मीर के उपमुख्यमंत्री सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि जब यह हादसा हुआ तब वो एक बैठक में थे और उन्हें इसकी सूचना मिली, तो उन्हें समझ नहीं आया कि वो क्या बोलें.</p>
<p style=”text-align: justify;”>डिप्टी सीएम ने कहा, “मुझे मीडिया के सामने इस हमले पर बोलने के लिए शब्द इकट्ठे करने में दिक्कत हो रही थी कि मैं निंदनीय हमले को कैसे लफ्जों में बयां करूं.” सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि इस हमले में मारे गए या घायल पर्यटक हमारे मेहमान थे और यह उन पर जुल्म है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’जम्मू-कश्मीर की इकॉनमी पर अटैक'</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके साथ ही उन्होंने कहा किजम्मू कश्मीर की मेहमाननवाजी इस देश में नहीं बल्कि दुनिया में जानी जाती है. आज तक हमने मेहमानों के साथ ऐसा जुल्म नहीं देखा. यह सिर्फ मेहमानों के ऊपर अटैक नहीं है बल्कि जिन लोगों ने मारा वो हिंदुस्तान के हमदर्द नहीं हैं और ना ही जम्मू कश्मीर के हमदर्द हैं. यह जम्मू कश्मीर की इकोनॉमी पर अटैक है क्योंकि जम्मू कश्मीर एक पर्यटक स्थल है और यहां जो भी आमदनी है वह पर्यटकों पर ही आधारित है. जब मैं कश्मीर गया था तो मैंने देखा था कि वहां बड़ी संख्या में पर्यटक आ रहे थे और अब जब यह हमला हुआ है तो इसका असर इकोनॉमी पर हुआ है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’हम घबराने वाले नहीं हैं'</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>उपमुख्यमंत्री ने ये भी कहा<strong>, “</strong>जितनी कड़े से कड़े लफ्जों में हम इसकी निंदा करें वह कम है. हम केंद्र शासित प्रदेश में हैं और यहां पर लॉ एंड ऑर्डर उमर सरकार के पास नहीं है. इसके बावजूद उमर सरकार सामने खड़ी है और इन ताकतों का मुकाबला करेंगे. जो लोग सोचते हैं कि ऐसे करके हम जम्मू-कश्मीर या हिंदुस्तान को कमजोर करेंगे वह इन चीजों में कामयाब नहीं होंगे. पहले भी हमने इन चीजों का मुकाबला किया है और आगे भी करेंगे. जम्मू कश्मीर आने वाले पर्यटकों से अपील करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जो पर्यटक जम्मू कश्मीर में आना चाहते हैं, उन्हें घबराना नहीं चाहिए.”&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पाकिस्तान पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए- डिप्टी सीएम</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि उमर अब्दुल्ला सरकार उनकी सुरक्षा के लिए खड़ी है और अगर वो हिम्मत हारेंगे और आप आना बंद कर देंगे तो जम्मू कश्मीर को नुकसान होगा. पाकिस्तान के रोल पर उन्होंने कहा कि फारूक अब्दुल्ला बड़ी बात पाकिस्तान के लिए बहुत कुछ कह चुके हैं. पाकिस्तान कभी नहीं सुधरेगा. इस पर भारत सरकार को फैसला लेना है. आतंकवाद सिर्फ जम्मू कश्मीर का नहीं बल्कि दुनिया का मामला है और इसको खत्म करने की जरूरत है. पाकिस्तान से करीब से कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले पर जो राजनीतिक कर रहे हैं लोगों की लाशों पर सियासत नहीं करनी चाहिए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>&nbsp;इसके आगे उन्होंने कहा, “सरकार बहुत चिंता में है लेकिन जो लोग राजनीति कर रहे हैं मैं उन लोगों को चेतावनी देता हूं कि यह राजनीतिक का मसला नहीं बल्कि हमदर्दी का मसला है”. सीएम उमर अब्दुल्ला ने इस मामले पर शाम 6 बजे मीटिंग बुलाई है और इसका एजेंडा पहलगाम है.</p>