<p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Assembly Election Result 2025:</strong> चांदनी चौक जिले के अंतर्गत आने वाले बल्लीमारान विधानसभा सीट के नतीजे पर खास नजर है, क्योंकि यह निवर्तमान मंत्री इमरान हुसैन की सीट है. यह दिल्ली की वह सीट रही जहां 2020 में सबसे अधिक वोटिंग हुई थी. तब यहां 70 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ था. हालांकि इस बार यह वोटिंग में पिछड़ गया. 2020 इमरान हुसैन अपनी सीट बचा पाते हैं या नहीं यह आज साफ हो जाएगा. उनका मुकाबला बीजेपी के कमल बागड़ी और कांग्रेस के हारून युसूफ से है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बल्लीमारान 1993 से ही कांग्रेस का गढ़ रही है लेकिन इसके दो दशक के ज्यादा के वर्चस्व को आप ने चुनौती दी. आप ने कांग्रेस के गढ़ में सेंध मार दी. 2015 में पहली बार इमरान हुसैन आप के विधायक निर्वाचित हुए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बल्लीमारान का इतिहास</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बल्लीमारान सीट 1993 से 2013 तक कांग्रेस ने जीती. इसके बाद 2015 और 2020 में यह आप के खाते में गई. कांग्रेस 1993 से ही हारून युसूफ पर दांव खेल रही हैं. लगातार पांच चुनाव जीत चुके हारून यूसुफ की रफ्तार पर इमरान हुसैन ने 2015 में ब्रेक लगा दिया. हालांकि फिर भी कांग्रेस ने उन्हें टिकट दिया. रोचक बात यह है कि 2013 में जब हारून युसूफ ने इमरान हुसैन को हराया था, तब इमरान बसपा में थे. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इमरान हुसैन ने पलट दी बाजी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>2015 में जब इमरान ने हारून युसूफ को हराया था तब वह आप में शामिल हो चुके थे. 2015 में हारून युसूफ बल्लीमारान में तीसरे स्थान पर रहे जबकि बीजेपी के श्याम लाल मोरवाल दूसरे स्थान पर रहे. 2020 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने अपना प्रत्याशी बदल दिया लेकिन इससे उसके प्रदर्शन में सुधार नहीं हुआ और इमरान हुसैन ने बीजेपी की लता को बड़े अंतर से मात दी. यहां हारून युसूफ तीसरे स्थान पर रहे और उन्हें 5 हजार से भी कम वोट मिले. अब सवाल यह है कि क्या इमरान हुसैन जीत की हैट्रिक बना पाएंगे या फिर यह सपना रह जाएगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें- <a title=”नतीजों से पहले दिल्ली में हलचल तेज, अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची ACB की टीम” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-assembly-election-2025-acb-team-reached-arvind-kejriwal-house-sanjay-singh-bjp-complained-to-lg-vinai-kumar-saxena-2879303″ target=”_self”>नतीजों से पहले दिल्ली में हलचल तेज, अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची ACB की टीम</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Assembly Election Result 2025:</strong> चांदनी चौक जिले के अंतर्गत आने वाले बल्लीमारान विधानसभा सीट के नतीजे पर खास नजर है, क्योंकि यह निवर्तमान मंत्री इमरान हुसैन की सीट है. यह दिल्ली की वह सीट रही जहां 2020 में सबसे अधिक वोटिंग हुई थी. तब यहां 70 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ था. हालांकि इस बार यह वोटिंग में पिछड़ गया. 2020 इमरान हुसैन अपनी सीट बचा पाते हैं या नहीं यह आज साफ हो जाएगा. उनका मुकाबला बीजेपी के कमल बागड़ी और कांग्रेस के हारून युसूफ से है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बल्लीमारान 1993 से ही कांग्रेस का गढ़ रही है लेकिन इसके दो दशक के ज्यादा के वर्चस्व को आप ने चुनौती दी. आप ने कांग्रेस के गढ़ में सेंध मार दी. 2015 में पहली बार इमरान हुसैन आप के विधायक निर्वाचित हुए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बल्लीमारान का इतिहास</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बल्लीमारान सीट 1993 से 2013 तक कांग्रेस ने जीती. इसके बाद 2015 और 2020 में यह आप के खाते में गई. कांग्रेस 1993 से ही हारून युसूफ पर दांव खेल रही हैं. लगातार पांच चुनाव जीत चुके हारून यूसुफ की रफ्तार पर इमरान हुसैन ने 2015 में ब्रेक लगा दिया. हालांकि फिर भी कांग्रेस ने उन्हें टिकट दिया. रोचक बात यह है कि 2013 में जब हारून युसूफ ने इमरान हुसैन को हराया था, तब इमरान बसपा में थे. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इमरान हुसैन ने पलट दी बाजी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>2015 में जब इमरान ने हारून युसूफ को हराया था तब वह आप में शामिल हो चुके थे. 2015 में हारून युसूफ बल्लीमारान में तीसरे स्थान पर रहे जबकि बीजेपी के श्याम लाल मोरवाल दूसरे स्थान पर रहे. 2020 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने अपना प्रत्याशी बदल दिया लेकिन इससे उसके प्रदर्शन में सुधार नहीं हुआ और इमरान हुसैन ने बीजेपी की लता को बड़े अंतर से मात दी. यहां हारून युसूफ तीसरे स्थान पर रहे और उन्हें 5 हजार से भी कम वोट मिले. अब सवाल यह है कि क्या इमरान हुसैन जीत की हैट्रिक बना पाएंगे या फिर यह सपना रह जाएगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें- <a title=”नतीजों से पहले दिल्ली में हलचल तेज, अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची ACB की टीम” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-assembly-election-2025-acb-team-reached-arvind-kejriwal-house-sanjay-singh-bjp-complained-to-lg-vinai-kumar-saxena-2879303″ target=”_self”>नतीजों से पहले दिल्ली में हलचल तेज, अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची ACB की टीम</a></strong></p> दिल्ली NCR Milkipur Upchunav Result Live: मिल्कीपुर का ‘संग्राम’, आज आएगा परिणाम, दांव पर BJP और सपा की साख