<p style=”text-align: justify;”><strong>Hotel Owner Shot Dead:</strong> पटना के सबसे व्यस्तम इलाके में रविवार (20 अक्टूबर) को हत्या की बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है. पटना जंक्शन के समीप भोजनालय होटल के मालिक शकील मलिक उर्फ शकील अहमद की गोली मार कर हत्या कर दी गई. अपराधियों ने शकील को ताबड़तोड़ 5 गोली मारी और फरार हो गए. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. घटना पीरबहोर इलाके की है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>दिनदहाड़े हुई इस हत्या ने इलाके में सनसनी फैला दी है. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. हत्या के पीछे का कारण अभी भी स्पष्ट नहीं हुआ है, लेकिन संदेह है कि यह एक पूर्व नियोजित हमला था. स्थानीय लोग शकील के परिवार के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं. </p>
<blockquote class=”twitter-tweet” data-media-max-width=”560″>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>उक्त घटना एवं अग्रतर कार्रवाई के संबंध में <a href=”https://twitter.com/Dysp_patna_town?ref_src=twsrc%5Etfw”>@Dysp_patna_town</a> <br />द्वारा दी गई बाइट… <a href=”https://t.co/clkEUpFNjb”>https://t.co/clkEUpFNjb</a> <a href=”https://t.co/yEsOCnprmL”>pic.twitter.com/yEsOCnprmL</a></p>
— Patna Police (@PatnaPolice24x7) <a href=”https://twitter.com/PatnaPolice24x7/status/1847987718220857800?ref_src=twsrc%5Etfw”>October 20, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”>बताया जाता है कि शकील अहमद अपने नए मकान को देखने आए थे. इसी दौरान बाइक सवार लोगों ने दिनदहाड़े उन्हें गोलियों से भून डाला. गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से 5 खोखा बरामद किया है, वहीं मृतक के परिवार में कोहराम मचा है. </p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Hotel Owner Shot Dead:</strong> पटना के सबसे व्यस्तम इलाके में रविवार (20 अक्टूबर) को हत्या की बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है. पटना जंक्शन के समीप भोजनालय होटल के मालिक शकील मलिक उर्फ शकील अहमद की गोली मार कर हत्या कर दी गई. अपराधियों ने शकील को ताबड़तोड़ 5 गोली मारी और फरार हो गए. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. घटना पीरबहोर इलाके की है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>दिनदहाड़े हुई इस हत्या ने इलाके में सनसनी फैला दी है. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. हत्या के पीछे का कारण अभी भी स्पष्ट नहीं हुआ है, लेकिन संदेह है कि यह एक पूर्व नियोजित हमला था. स्थानीय लोग शकील के परिवार के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं. </p>
<blockquote class=”twitter-tweet” data-media-max-width=”560″>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>उक्त घटना एवं अग्रतर कार्रवाई के संबंध में <a href=”https://twitter.com/Dysp_patna_town?ref_src=twsrc%5Etfw”>@Dysp_patna_town</a> <br />द्वारा दी गई बाइट… <a href=”https://t.co/clkEUpFNjb”>https://t.co/clkEUpFNjb</a> <a href=”https://t.co/yEsOCnprmL”>pic.twitter.com/yEsOCnprmL</a></p>
— Patna Police (@PatnaPolice24x7) <a href=”https://twitter.com/PatnaPolice24x7/status/1847987718220857800?ref_src=twsrc%5Etfw”>October 20, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”>बताया जाता है कि शकील अहमद अपने नए मकान को देखने आए थे. इसी दौरान बाइक सवार लोगों ने दिनदहाड़े उन्हें गोलियों से भून डाला. गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से 5 खोखा बरामद किया है, वहीं मृतक के परिवार में कोहराम मचा है. </p> बिहार MVA में सीटों पर रार क्या सुलझा पाएंगे शरद पवार? कांग्रेस और उद्धव ठाकरे गुट के नेताओं से की मुलाकात