<p>दिल्ली के मॉडल टाउन में बेंगलुरू के अतुल सुभाष की आत्महत्या जैसा मामला सामने आया है. पति ने 54 मिनट का वीडियो रिकॉर्ड करने के बाद कथित तौर पर सुसाइड कर लिया. मौके पर पुलिस पहुंची. शख्स का नाम पुनीत खुराना है. परिवार का कहना है कि वह अपनी पत्नी मनिका पाहवा से परेशान था. कपल ने पहले ही डायवोर्स फाइल कर दिया था. अतुल सुभाष ने छोड़ा था 24 पन्नों का सुसाइड.. नोट बता दें कि दिसंबर में ही अतुल सुभाष के मामले ने लोगों को झकझोरकर रख दिया. बेंगलुरू में एआई इंजीनियर के तौर पर काम करने वाले अतुल सुभाष ने आत्महत्या से पहले करीब डेढ़ घंटे का वीडियो रिकॉर्ड किया था. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसमें उन्होंने अपने ससुरालवालों पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था. अतुल ने 24 पन्नों का सुसाइट नोट भी छोड़ था.</p> <p>दिल्ली के मॉडल टाउन में बेंगलुरू के अतुल सुभाष की आत्महत्या जैसा मामला सामने आया है. पति ने 54 मिनट का वीडियो रिकॉर्ड करने के बाद कथित तौर पर सुसाइड कर लिया. मौके पर पुलिस पहुंची. शख्स का नाम पुनीत खुराना है. परिवार का कहना है कि वह अपनी पत्नी मनिका पाहवा से परेशान था. कपल ने पहले ही डायवोर्स फाइल कर दिया था. अतुल सुभाष ने छोड़ा था 24 पन्नों का सुसाइड.. नोट बता दें कि दिसंबर में ही अतुल सुभाष के मामले ने लोगों को झकझोरकर रख दिया. बेंगलुरू में एआई इंजीनियर के तौर पर काम करने वाले अतुल सुभाष ने आत्महत्या से पहले करीब डेढ़ घंटे का वीडियो रिकॉर्ड किया था. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसमें उन्होंने अपने ससुरालवालों पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था. अतुल ने 24 पन्नों का सुसाइट नोट भी छोड़ था.</p> दिल्ली NCR New year 2025: भगवान महाकाल के दरबार में भस्म आरती से नए साल की शुरुआत, जानिए पुजारी ने क्या कहा?
Related Posts

चोरी का आरोप…बच्चों के सिर मुड़वाकर पोती कालिख:चेहरे पर लिखा- चोर, पूरे गांव में घुमाया; तीन गिरफ्तार
चोरी का आरोप…बच्चों के सिर मुड़वाकर पोती कालिख:चेहरे पर लिखा- चोर, पूरे गांव में घुमाया; तीन गिरफ्तार बहराइच के नानपारा इलाके में एक दबंग ने तीन मासूम बच्चों पर अपने फार्म से गेहूं व गंडासे की चोरी का आरोप लगाकर जबरन अपने साथ ले जाकर साथियों के साथ मिल उन्हें जमकर पीटा। उसके बाद सभी का सिर मुड़वा कर चेहरे कालिख पोत दी। इसके बाद उनके हाथ बांधकर पूरे गांव में घुमाया। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। कोतवाली नानपारा क्षेत्र के ताजपुर टेडिया गांव के रहने वाले बरसती पासवान के बेटे अमन (15), बनवारी के पुत्र अनूप कुमार (14) और दुबर का बेटा रोहित (12) को गांव का रहने वाला नाजिम अपने मुर्गी फार्म पर अक्सर काम कराने के लिए लेकर जाता था। पहले देखिए तस्वीरें चोरी का आरोप लगाकर मारपीट, आधा सिर मुंड़वाकर घुमाया
फार्म हाउस से उसका चारा काटने के काम आने वाला गंडासा और गेहूं गायब हो गया, जिसके बाद नाजिम अपने साथी कासिम और इनायत के साथ अनूप, अमन व रोहित को जबरदस्ती अपने साथ मुर्गी फार्म लेकर चले गए। जहां पर सभी ने तीनों पर चोरी का आरोप लगाते हुए पिटाई कर दी। इसके बाद तीनों के मुंह पर कालिख पोत कर उनका आधा सिर मुंड़वा दिया। उसके बाद उनके चेहरे पर चोर लिख दिया। इसके बाद पूरे गांव में घुमाया। तीनों के हाथ बांधते हुए पूरे गांव में उनका जुलूस निकालते हुए घुमाया। पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार
परिजनों को जानकारी होने पर मौके पर पहुंचकर दबंगों के चंगुल से छुड़ाया और कोतवाली लेकर पहुंचे। बरसती पासवान ने नानपारा कोतवाली पहुंचकर नाजिम , कासिम व इनायत के खिलाफ तहरीर दी। इंस्पेक्टर नानपारा प्रदुमन सिंह ने बताया कि चार आरोपियों नाजिम, कासिम, पूर्व प्रधान और इनायत पर एससीएसटी सहित गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। काम छोड़ने पर लगाया चोरी का झूठा आरोप
परिजनों के मुताबिक किशोरों ने मुर्गी फार्म पर एक साल तक काम किया था और पांच दिन पहले ही काम छोड़ दिया था। जिससे नाराज होकर संचालकों ने चोरी का झूठा आरोप लगाते हुए बच्चों के साथ घटना को अंजाम दिया। गांव में एक समुदाय के लोगों ने दुर्गा पंडाल से बच्चों को जबरन उठाकर फार्म पर ले जाकर पीटा और सिर मुंडवाकर उनका जुलूस निकालते हुए पूरे गांव में घुमाने की घटना से परिजनों व ग्रामीणों में काफी रोष है। घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया- आरोपियों ने तीन बच्चों के सिर मुड़वाकर जहां उनके चेहरे पर कालिख पोती तो वहीं एक चौथे बच्चे के चेहरे पर भी कालिख पोती। जिसकी फोटो तीन बच्चों के साथ मौजूद है, लेकिन वह बच्चा और उसके परिजन सामने नहीं आए। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने कुछ भी बताने से मना किया था। मारपीट व जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज
सीओ नानपारा प्रदुमन कुमार सिंह ने बताया- पीड़ितों की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ अनसूचित जाति और अनुसूचित जाति अधिनियम, मारपीट व जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आगे वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। ये भी खबर पढ़ें… लखीमपुर थप्पड़ कांड की पूरी कहानी:भाजपा विधायक बोले- मेरे गिरहबान पर हाथ डाला, भुगतना पड़ेगा; लखनऊ तलब ‘बार संघ अध्यक्ष अवधेश सिंह को बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ेगा। उन्होंने मेरे गिरेबान पर हाथ डाला है…।’ ये दावा लखीमपुर में सदर सीट से भाजपा विधायक योगेश वर्मा ने किया। उन्होंने कहा- मेरे साथ जब घटना हुई, तब प्रशासन एक्टिव हुआ। अवधेश सिंह एंड कंपनी ने लोगों के पर्चे फाड़े। बार संघ के अध्यक्ष होने के बाद भी अवधेश सिंह ऐसी हरकत करते हैं। पढ़ें पूरी खबर…

प्रयागराज में 42.2 KM इंदिरा मैराथन:आर्मी के धावक योगेश शर्मा और सोनिका बने विजेता, पिछली बार की विनर रीनू दूसरे नंबर पर रहीं
प्रयागराज में 42.2 KM इंदिरा मैराथन:आर्मी के धावक योगेश शर्मा और सोनिका बने विजेता, पिछली बार की विनर रीनू दूसरे नंबर पर रहीं प्रयागराज के आनंद भवन चौराहा से आज इंदिरा मैराथन हुई। ये दौड़ 42.2 किमी की थी। प्रयागराज के मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने सुबह में 6 :30 बजे हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना किया। जो मदन मोहन मालवीय स्टेडियम पहुंचकर खत्म हुई। इसमें कुल 290 धावक शामिल हुए। आर्मी के धावकों ने भी इसमें हिस्सा लिया। 2023 में इंदिरा मैराथन की विजेता कुमारी रीनू भी इसमें शामिल हुई। पुरुष वर्ग में योगेश शर्मा और महिला वर्ग में सोनिका पहले स्थान पर रहीं। वहीं पिछली बार की विनर रीनू ने इस बार दूसरा स्थान हासिल किया है।

बाल ठाकरे की जयंती पर उद्धव ठाकरे का BJP पर निशाना, ‘महाराष्ट्र में जय श्रीराम की जगह…’
बाल ठाकरे की जयंती पर उद्धव ठाकरे का BJP पर निशाना, ‘महाराष्ट्र में जय श्रीराम की जगह…’ <p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra News:</strong> शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे की जयंती (23 जनवरी) पर उनके बेटे उद्धव ठाकरे ने छत्रपती शिवाजी महाराज स्टेडियम में एक सभा को संबोधित किया. भाषण शुरू करते ही उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अमित शाह कहते हैं कि महानगरपालिका के चुनाव में उद्धव की जगह दिखाएंगे, हम भी अपनी ताकत दिखाएंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>दगाबाजी करने वाले आपके साथ हैं, BJP पर भड़के उद्धव</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बीजेपी पर निशाना जारी रखते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि लोगों ने जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी का ‘अश्वमेध यज्ञ’ <a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> में रोका, उसका धक्का अभी तक उनके दिल पर है. ये कहते है कि शरद पावर ने दगाबाजी की, दगाबाजी करने वाले तो आपके साथ हैं और मंत्री हैं. गद्दारों की भी आज एक सभा है. उनके हाथों में चाकू देकर महाराष्ट्र के लोगों का वध कार्य हो रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’नवाज शरीफ का केक मैंने नहीं खाया'</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>शिवसेना यूबीटी प्रमुख ने कहा, “कहते हैं उद्धव ठाकरे ने हिंदू धर्म छोड़ दिया. कहते हैं मैंने माफी मांगी. जब मैंने माफी मांगी तो मैंने 1993 के दंगों के लिए माफी मांगी. अटल बिहारी वाजपेयी ने माफ़ी मांगी. आडवाणी ने कहा ये भयंकर गलती थी. आडवाणी अभी भी हैं, उनसे पूछिए. नवाज शरीफ का केक मैंने नहीं खाया, मोदी ने खाया. मोहन भागवत मस्जिद गए थे. <a title=”अमित शाह” href=”https://www.abplive.com/topic/amit-shah” data-type=”interlinkingkeywords”>अमित शाह</a> बीजेपी के झंडे से हरा रंग हटाएं.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’महाराष्ट्र में जय श्रीराम की जगह जय शिवराय बोलने की जरूरत'</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके साथ ही उन्होंने पूछा कि 1987 के उपचुनाव में आपने शिवसेना का समर्थन क्यों नहीं किया. जिस तरह से आप जय श्री राम बोलते हो, महाराष्ट्र में जय श्रीराम की जगह जय शिवराय बोलने की जरूरत है. जो आपके सामने जय श्री राम बोले, उसके सामने बोलिए. <strong>(इनपुट: राजेश त्रिपाठी)</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”महाराष्ट्र में होगा बड़ा सियासी खेल? उद्धव गुट को लेकर शिंदे गुट ने दे दिया ऐसा बयान, मची खलबली” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/eknath-shinde-deputy-cm-shiv-sena-attack-on-uddhav-thackeray-ubt-2869212″ target=”_blank” rel=”noopener”>महाराष्ट्र में होगा बड़ा सियासी खेल? उद्धव गुट को लेकर शिंदे गुट ने दे दिया ऐसा बयान, मची खलबली</a></strong></p>